pradhan mantri kaushal vikas yojana courses list | pradhan mantri kaushal vikas yojana registration 2023

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दवारा इस योजना को सौगात दिया गया था  की गरीब और असहाय बच्चों को Skill मिल सके | pradhan mantri kaushal vikash yojana की शुरुआत 2015 के जुलाई मए किया गया था इस योजना के तहत 1.5 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण (TRANING) अभ्यास देने के लिए इस योजना को बनाई गई थी प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना का मुख्य उद्देश्य कम पढे लिखे युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए ही शुरू किया गया था |

प्रधानमंत्री कौशल विकास (PMKVY) योजना का लाभ

जो भारत के नागरिक पढे लिखे नहीं है और बीच में पढ़ाई छोड़ दिए है यानि की बेरोजगार युवा है प्रधान मंत्री कौशल विकाश योजना में हर तरीका का स्किल है और कई लाभ भी है जैसे बेरोजगार नागरिक या छात्र कुछ भी नहीं जनता है वो PM kaushal vikash yojana का लाभ उठा सकता है और काफी skills सिख सकता है जो उसको समझ में आए और रोजगार का अवसर पा सकता है बस इस योजना का मुख्य लाभ यही है जो आपको इस पोस्ट में बताया गया है| benifits of PM kaushal vikash yojana

  • जो युवा 10वीं एवं 12वीं पास कर चुके है या बीच में पढ़ाई छोड़ दी है उन सबको traning प्रशिक्षण दी जाएंगी |
  • अनपढ़ युवा को प्रशिक्षण दे कर उन्हे रोजगार का अवसर प्रदान की जाएंगी |
  • इससे भारत में बेरोजगारी को खतम या कम होगी |
  • हर युवक को उनके योग्ता के अनुसार काम यानि की रोजगार मिलेगी |
  • 50 प्रकार के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएंगी |
  • अब सरकार इसको DIGITAL INDIA के माध्यम से इसको नए तरीकों से संचालित करने जा रही है|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य

PM कौशल विकास योजना के अनुसार देश के बेरोजगार युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशन को निखार कर उनके योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान करना है ।

भारत सरकार ने बढ़ती हुई बेरोजगारि की जनसंख्या को देखते हुए कौशल विकाश योजना को लागू किया जिसका मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवावों को इलेक्ट्रिसियन , कंस्ट्रक्शन , हार्डवेयर , फर्नीचर फिटिंग , फूड प्रोसेसिंग हेडिकरफ्ट ज्वेलर्स और लेदर टेक्नोलोगी जैसे करीब 40 तकनीकीक क्षेत्रों मे इस योजना के तहत ट्रेनिंग देकर युवाओ को अच्छा और उचित सैलरी पे जॉब भी दे रहा है ताकि कोई बेरोजगार ना रहे ।

हमारे देश मे बढ़ती हुई जनसंख्या और गरीबी के करना बेरोजगारी की की समस्या आ रही है जिससे निपटने के लिए भारत सरकार ने इस योजना को लागू किया है बरीबी के कारण बहुत से बच्चे शिक्षा प्राप्त नहीं कर पते है जिसके कारण उनको बेरोजगारी का सामाना करना पड़ता है इस योजना के तहत उन बच्चो के अंदर छिपे कौशल को विकसित करके सही दिशा मे प्रसिक्षित करके उन्हे बेरोजगारी से छुटकारा दिलाना है । objective of the pmkvy

कौशल विकास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

आप सब जानते है की किसी भी फार्म को आवेदन करने मे कुछ दस्तावेज लगते है जिनके बिना फार्म आवेदन नहीं हो सकता है इसी तरह नीचे देए गए स्टेप्स मे हम सब जानेंगे की कौशल विकास योजना मे आवेदन करने के लिए कौन कौन से जरूरी दस्तावेज लगते है ।

  • पैन कार्ड
  • खाता पसबूक
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर आदि

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कितने कोर्स है  ?

Pradhan Mantri kaushal vikash yojana के अंतर्गत आने वाले 50 से भी अधिक सेक्टरों में NSQF उच्च गुणवार्ता के अनुसार कोर्स declear किया जाता है की कौन स कोर्स किस सेंटर पर पढ़ना है और युवा अपनी इच्छा अनुसार कोर्स का चयन करके अनुभव प्राप्त कर लेते है | कौशल विकास एक ऐसा Skill है जिससे आप बिना पढे लिखे भारत में कही भी रोजगार प सकते है क्यूंकी इस योजना का मुख्य स्रोत अनुभव करना और रोजगार देना है |

कौशल विकास योजना का पाठ्यकर्म की सूची कैसे देखे

PM कौशल विकास योजना के सम्पूर्ण सम्मिलित पाठ्यक्रम अफिशल वेबसाइट पर सूची आप देख सकते है कोर्स की सूची क्रमबद्ध देखने के लिए इसी पोस्ट में शामिल किया गया है एवं आपको बताई गई सारी प्रक्रिया ध्यान से फॉलो करने पर आप पाठ्यक्रम के सूची देखने के पेज पर पहुच सकते है इसिलिय ध्यान से पढे इस पोस्ट को हमे आशा है की आप इस  पोस्ट को पढ़ने के बाद निश्चित तौर पर सूची देख पाएंगे |

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना हेतु पात्रता

Pradhan mantri kaushal vikash yojana में आवेदन हेतु उस व्यक्ति की आयु 15 वर्ष से 45 वर्ष के बिच होना चाहिए। व्यक्ति को हिन्दी और इंग्लिश दोनों का ज्ञान होना चाहिए |

व्यक्ति जो बेरोजगार है उनके पास आय की कोई साधन नहीं हो ओ व्यक्ति प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के आवेदन हेतु पात्र होंगे |

प्रधान मंत्री कौशन विकास योजना स्कूल से ड्राप आउट छात्रों के लिए है, 10 वी 12 वी तक पढे छात्र भी इसके लिए पत्र होते है | और ये छात्र भारत के मग्रीक होने चाहिए |

प्रधान मंत्री कौशल विकाश योजना ऐसे टारगेट बेरोजगारों के लिए है, जिनके पास रोजगार का कोई भी साधन नहीं है | eligibility

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना का कोर्स

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लगभग 40 सेक्टर मे निर्धारित NSFQ लेवल के अनुसार cources शामिल है | जिसमे agriculture, डायरी, फ़ार्मिंग, मशीनरी, counstraction, electricion, ब्यूटी पार्लर, स्टिचिंग, मेडिकल जैसे सभी कोर्स को शमिलित किया गया है |

  • कृषि
  • परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग
  • मोटर वाहन
  • सौंदर्य और कल्याण
  • बीएफएसआई
  • पूंजीगत माल
  • निर्माण
  • इलेक्ट्रानिक्स
  • खाद्य उद्योग क्षमता और कौशल प्रोत्साहन (FICSI)
  • फर्नीचर और जुड़नार
  • रत्न और आभूषण
  • हस्तशिल्प और कालीन
  • स्वास्थ्य देखभाल
  • भारतीय लोहा और इस्पात
  • भारतीय नलसाजी
  • इंफ्रास्ट्रक्चर उपकरण
  • आईटी/आईटीईएस
  • चमड़ा
  • जीवन विज्ञान
  • रसद
  • मीडिया और मनोरंजन
  • खुदाई
  • शक्ति
  • खुदरा विक्रेता संघ
  • रबर
  • सुरक्षा
  • ग्रीन जॉब्स
  • सुरक्षा
  • ग्रीन जॉब्स
  • खेल
  • कपड़ा
  • पर्यटन और आतिथ्य PMKVY Courses lists

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना मे fee कितना है ?

PM kaushal vikash yojana मे प्रशिक्षण के लिए लाभार्थियों को कोई भी फीस भरने की आवश्यकता नहीं होती है |

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना 2023 के अंतर्गत लाभार्थी इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, फिटिंग, आदि जैसे क्षेत्रों मे कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करे

जो उम्मीदवार प्रधानमंत्री PM कौशल विकास योजना में अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है| हम उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने कि प्रकिरिया बता रहे है | हम इसमें आपको आसान तरीका से बतायेगे कि आप कैसे आवेदन कर सकते है जिसे आपको कोई परशानी नही होगी और आप घर बैठे भी इसका फायदा उठा सकते है | तो चलिए निचे बताये हुए स्टेप को आपको फालो करना होगा |

  • सबसे पहले जो भी उम्मीदवार आवेदन कर कर रहा है ओ सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा आपको लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • आपकी स्क्रीन पर 4 ऑप्शन आ जायेगे आपको एक लिंक दिखेगा स्किल इंडिया जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद स्क्रीन पर स्किल इंडिया का पेज खुल जायेगा उसके बाद आपको कैंडिडेट पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा जिसके बाद आपको रजिस्टर कैंडिडेट पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेगे वैसे ही आपके स्क्रीन पर आवेदन वाला फार्म आ जायेगा |
  • उसमे आपको कुछ प्रोसेस देखने को ,मिलेगे जिसे आपको कुछ दस्तावेज भरना होता है |
  • आपको आवेदन फॉर्म में अपना नाम , जन्मतिथि , अपना ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर , पिनकोड , अपना राज्य , जिला , आधार कार्ड इत्यादि भरना होता है |
  • इसके बाद आपको निचे कैप्चा कोड दिया गया होगा आपको कैप्चा कोड भरना होता है |
  • इसके पश्चात आप सब सही-सही भर कर सबमिट पर क्लिक कर दे |
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेगे आपको स्किल इंडिया के होम पेज पर जाना होगा आपको एक लॉगइन का सेक्शन दिखेगा जिस पर आपको जाकर क्लिक करना होगा |
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना यूजर नाम और एक पासवर्ड दर्ज करना होगा उसके पश्चात आपको लॉगइन बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इस तरह से आपका सब प्रोसेस आसानी से हो जायेगा और उसके बाद आपको अपना दर्ज किये हुए दस्तावेज को एक बार सही से जाँच कर ले
  • इस तरह से आपका प्रधानमंत्री कौसल विकास का आवेदन पूरा हो जायेगा |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोजे ?

यदि आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोई भी स्किल के लिए ट्रेनिंग या अभ्यास लेना चाहते है तो इसके लिए आप अपने आस – पास ट्रेनिंग सेंटर को ऑनलाइन देख सकते है | जिससे आपको ज्यादा परशानियो का सामना ना करना पड़े आप घर बैठे ही ऑनलाइन के द्वारा देख सकते है |

  • ट्रेनिंग सेंटर देखने के लिए आपको सबसे पहले पियम कौसल विकास योजना कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको एक होम पेज खुल कर आएगा जिस पर आपको “find a training centre’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिस पर आपको नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर खोजने के लिए तिन ऑप्शन मिलेगे |
  • पहले में आपको सेंटर का चयन कर अपने आस – पास केंद्र खोज सकते है |
  • दुसरे ऑप्शन में आपको जाब रोल के अनुसार |
  • तीसरा ऑप्शन में लोकेशन के अनुसार |
  • आपको तीनो विकल्प में से किसी एक का चयन करने के बाद आप TP नाम या TC नाम भरना होगा |
  • इसके पश्चात आपको अपने आस – पास के ट्रेनिंग सेंटर दिख जाएगे | जिसे आप आसानी से ट्रेनिंग ले सकते है |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना टोल फ्री नंबर क्या है ?

यदि आप PM कौशल विकास योजना से सबंधित कोई भी आपको समस्या आती है जिसका निवारक आपको करने में परशानी होती है तो आप मंत्रालय द्वारा जारी किये हुए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है और यदि आप कौशल विकास योजना के बारे ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट हेल्पलाइन नंबर या स्मार्ट हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है . जिसे आपकी कोई भी समस्या का समाधान हो सकता है | इसके लिए आप ईमेल भी कर सकते है या अन्य हेल्पलाइन नंबर प्रयोग कर सकते है | निचे आपको हेल्पलाइन नंबर दिए गये है जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते है |

  • Email – pmkvy@nsdcindia.org & pmkvy@nsdcindia.org.
  • टोल फ्री नंबर – 08800055555
  • स्मार्ट हेल्पलाइन नंबर – 1800-123-9626
  • नेशनल स्कील डेवलपमेंट कारपोरेशन (NSDC) – 1800-123-9626  

इससे आप कॉल करने वाले किसी भी डिवाइस से टोल फ्री नंबर डायल कर सकते है : सेल फ़ोन , लैंडलाइन और इन्टरनेट या कोई संचालित डिवाइस | इसे आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है |

और भी पढे : प्रधानमंत्री जन धन योजना || प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना | प्रधानमंत्री रोजगार योजना || प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ||आधार कार्ड के फायदे