मैं अपने आधार कार्ड के नाम और जन्म तिथि को कैसे बदल सकता हूं?

vivekptl87
7 Min Read

Adhar Card DOB (जन्म तिथि ) Change/Update/Correction 2023 :- आधार कार्ड भारत का विशिष्ठ पहचान बन गया है इसके बिना आप कोई भी डॉक्यूमेंट का सत्यापन नहीं करा सकते है क्यूंकी इसको मुख्य पहेचान का दर्जा भारत सरकार के अफिशल वेब पोर्टल UIDAI (Unique Identification Authority of India) अब correction करने में बहुत विक्लप को अपने अनुसार कर दिया है आधार कार्ड में DATE OF BIRTH कैसे बदल सकते है तो सबसे पहले तो आपको UIDAI ने अपने नियम में बहुत बदलाव कर दिए है और उसका प्रोसेस बहुत कठिन हो गया है क्यूंकी अब आप सिर्फ 1 बार ही अपना जन्म तिथि change यानि बदलवा सकते है और आपको यह भी बता दु की अगर आपके आधार जब बना था और अब तक DOB (जन्म तिथि ) नहीं बदलवाए है तभी आप चेंज करवा सकते है आप अपना DOB दों तरीकों से बदलवा सकते है

Adhar Card (DOB) जन्म तिथि कैसे चेंज

सबसे पहले आपको इस लिंक को किसी ब्राउजर में खोलना है https://ssup.uidai.gov.in/ssup/

उसके बाद आपको 12 अंकों का Adhar नंबर डालना है |

फिर आपको OTP सत्यापन करने के लिए आपको OTP आधार में लिंक मोबाईल नंबर पर आएगा |

Adhar OTP आने के बाद उस पोर्टल पर लॉगिन हो जाए |

अब आपको जो कुछ भी अपने Adhar Card में Correction यानि सुधार करना है उस विकल्प को चयन करें |

आपको एक (Documents) दस्तावेज सुधार करने पर Upload करना होगा अगर डाक्यमेन्ट अपलोड जो गया तो जानकारी Submit कर दें |

अगर घर बैठे आधार जन्म तिथि सुधार नहीं होता है तो आपको अपने नजदीकी Adhar Enrolment Center पर जाना होगा वह आपना Document दिखा करे Update करवा सकते है Update करने के अनुरोध 10 दिन का टाइम लगता है और उसके बाद आपका Update अनुरोध को सत्यापन करके अपडेट कर दिया जाता है फिर आपके वर्तमान पते पर आधार कार्ड को भेज दिया जाता है |

आधार कार्ड में सरनेम बदलवाने का ऑनलाइन प्रक्रिया

सबसे पहले तो आपको आधार के आधिकारिक अफिशल वेब पोर्टल (https://uidai.gov.in) जाना है|

उसके बाद आपको (login) का विक्लप दिखेगा उस पर क्लिक करके लॉगिन हो जाना है|

उसके बाद (NAME CHANGE) का विकल्प को चुन ले फिर अपना सर नेम चेंज करें|

सर नेम को (CHANGE) यानि बदलते समय आधार के तरफ से डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा वो पूरा डॉक्यूमेंट आपको सबमिट करना होगा फिर आपको REGISTER मोबाईल नंबर पर एक otp भेजना है इसके बाद जैसे ही आपके REGISTER मोबाईल नंबर पर OTP प्राप्त होता है ठीक तुरंत आपको OTP वाले विकल्प में उसको भरना है उसके बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें |

सरनेम चेंज ऑफलाइन प्रोसेस

अगर आपको आधार का सर नेम ऑफलाइन अपडेट करवाना चाहते है तो आधार नामांकन सेंटर (Enrolment Centres Search) पर जाना होगा |

उसके बाद आधार नामांकन अधिकारी के बताए गए जरूरी दस्तावेज लेजाना है ताकि वो आगे का प्रोसेस कर सके इसके दौरान अपना बॉइमेट्रिक और आँखों का रेटिना का बॉइमेट्रिक किया जाएगा |

ऑफलाइन अपडेट करवाने के लिए आपको uidai को 50 रुपये की चार्ज देना होगा |

आधार कार्ड में अपना नाम ऑनलाइन कैसे सुधार करें |

आधार कार्ड में अपना नाम अनलाइन कैसे सुधार करें :- आप तो जानते ही  होंगे की आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण हो गया है डिजिटल इंडिया में जैसा की आप सभी जानते ही है की आधार हमारे लिए पहचान पत्र है किसी भी काम तो संपन करने में इसकी बहुत जरूरत पड़ती है इसीलिए भारत सरकार इसको जारी किया और यह भारत के हर नागरिक के पास इस समय मौजूद है कभी कभी आधार कार्ड या और कोई डॉक्यूमेंट बनवाते समय कोई त्रुटि हो जाने के कारण किसी भी दस्तावेज में कुछ गलती जैसा की नाम, जन्म तिथि , पता, पिता का नाम, या सर नेम तो आज हम इस पोस्ट में आधार कार्ड में नाम सुधार करने की जानकारी देंगे आधार कार्ड किसी भी काम को करने में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की भूमिका प्रदान करता है क्या आपके आधार कार्ड में भी नाम सुधार करना है तो आपको इस पोस्ट में दिए गए सभी अवलोकन ध्यान से पढ़ें इस पोस्ट में आपके आधार सुधारने की पूरी जानकारी बताई जाएगी इस अवलोकन को पढ़ कर आपके आधार में हुए परेशानी को सही कर सकते है आपको यह ध्यान देना है की इस पोस्ट में बताए गए सारे विकल्प अनलाइन करना है

अगर आप भी अपने गलत नाम को सुधार करवाना चाहते है तो आधार के अफिशल वेबपोर्टल पर जाना है  

आधार कार्ड के पेज पर UPDATE AADHAR जैसा बहुत विकल्प दिखाई देगा उसमे आपको Update demographics Data Online पर क्लिक करें और  आप अपडेट आधार के पेज पर पहुँच जाएंगे |

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज देखने को मिलेगा उसके बाद Proceed To Update Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना है |

उसके बाद आपको आधार नंबर डालने के बाद register मोबाईल नंबर पर OTP आएगा उसको भर कर लॉगिन कर लेना है|

उसके बाद आपको Update Demographic Data पर क्लिक करके उस विकल्प के पेज में चले जाना है|

अब आपको सुधार करने का विकल्प आएगा जिससे आप सुधार करेंगे अब आपको Name को क्लिक करके Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है

उसके बाद अपना नाम हिन्दी और English में सही से भरे उसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें |

 फिर आप अपना आधार का  सुधार हुआ प्रीव्यू देखे की सब सही है की नहीं उसके बाद सेंद OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें TERMS AND CONDITION को एक्सेप्ट करके सबमिट कर दें |

इसके बाद आपको 50 रुपये का फीस पमेंट करना है पमेंट करने के ठीक बाद एक recipt प्राप्त होगा उसी नंबर के मदद से आप अपने आधार का Status देख सकते है

और भी पढे : प्रधानमंत्री जन धन योजना || प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना | प्रधानमंत्री रोजगार योजना || प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | फ्री सिलाई मशीन योजना

Share This Article