प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना (PMRY) 2023 | Interest Rate, Features & Eligibility, Documents, Online apply in hindi |

vivekptl87
8 Min Read

प्रधानमंत्री रोजगार योजना क्या है ?

What is Prdhan Mantri Rojgar Yojana ?

Prdhan mantri rojgar yojana भारत मे केंद्र सरकार द्वारा दस लाख शिक्षित  बेरोजगार महिलाओ और युवाओं को स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए वर्ष 1993 मे Pradhamantri Rojgar Yojana (PMRY) की शुरुआत की गई | यह योजना विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्रों में स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। pradhan mantri rojgar yojna loan online apply , ,pradhan mantri rojgar yojana Features & Eligibility .

PMRY अनलाइन अप्लाइ कैसे करे ?

When did pradhan mantri rojgar yojana start ?

प्रधान मंत्री रोजगार योजना मे लोन के लिए आवेदन करने के लिए

Step 1: सबसे पहले आपको प्रधान मंत्री रोजगार योजना की official वेबसाईट http://dcmsme.gov.in/schemes/pmry.html पर क्लिक करके विज़िट कर सकते है |

Step 2: प्रधान मंत्री रोजगार योजना की अफिशल वेबसाईट पर विज़िट करने के बाद आपको प्रधान मंत्री रोजगार योजना का आवेदन form का ऑप्शन दिखाई देगा उस पे क्लिक करने पे आपके सामने उसका होम पेज open हो जाएगा |

Step 3: अब आपको इस प्रधान मंत्री रोजगार योजना के आवेदन form मे पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा |

Step 4: सभी जानकारी को भरने के बाद सभी जरुरी doccuments को फॉर्म के साथ submit करने के बाद आप इस फॉर्म के नीचे दिए हुए submit button पर क्लिक कर दे।

Step 5:  अब आपका फॉर्म प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के लिए सफलतापूर्वक submit हो जायेगा। PMRY online loan apply

प्रधान मंत्री रोज़गार योजना की विशेषता और पात्रता

Prdhan mantri rojgar yojana Features & Eligibility

सभी बेरोजगार महिलाओ और युवाओं को जो काम नहीं कर रहे है, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है जिनकी पारिवारिक आय 40000 रु से कम है और जिन्होंने कम से कम 8th ग्रैड पास किया है। आईटीआई मैट्रिक पास बेरोजगार महिलाओ और युवाओं और उन सभी के अलावा जिन्होंने सरकार प्रायोजित तकनीकी पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किए है उन्हें इस योजना के तहत ऋण प्रदान किया जा सकता है |

PMRY Features

  • PMRY केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है
  • उधारकर्ताओं को उनके व्यवसाय की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए 15-20 दिनों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।
  • प्रधान मंत्री रोजगार योजना का प्राथमिक निकाय लघु उद्योग, ग्रामीण और कृषि, उद्योग मंत्रालय के तहत विकास आयुक्त है |
  • हर तिमाही, राज्य स्तरीय PMRY समिति योजना की प्रगति की निगरानी करती है।
  • व्यवसायिक क्षेत्र के लिए 1 लाख रु अन्य गतिविधियों के लिए 2 लाख रु ऋण समग्र प्रकृति का हो। यदि दो या दो से अधिक पात्र व्यक्ति एक साझेदारी में शामिल होते हैं, तो 10 लाख तक की परियोजना को कवर किया जाता है।
  • प्रधान मंत्री रोजगार योजना PMRY के तहत महिलाओं सहित कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी जाती है। योजना में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 22.5% आरक्षण और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 27% की परिकल्पना की गई है। यदि SC / ST / OBC के उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं, तो States / UT सरकार PMRY के तहत उम्मीदवारों की अन्य श्रेणियों पर विचार करने के लिए सक्षम होंगे।

PMRY Eligibility

  • प्रधान मंत्री रोजगार योजना मे आवेदन करने के आवेदनकर्ता की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना मे आवेदन के लिए आवेदक को कम से काम 8 वी कक्षा मे पास होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 3 साल का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • प्रधान मंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत एससी / एसटी वर्ग के लोगों के अलावा महिलाओं, पूर्व सैनिकों और विकलांग आवेदकों को आयु में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी अर्थात यह लोग 35 वर्ष की आयु पूरी करनें के बाद भी आगामी 10 वर्ष तक अप्लाई कर सकते है |  
  • प्रधान मंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 40,000 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक का पहले से किसी बैंक से लोन नहीं होना चाहिए। eligible for PMRY

प्रधान मंत्री रोजगार योजना की दस्तावेज

Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2023 Doccuments

प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं:

  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)

प्रधान मंत्री रोजगार योजना की ब्याज दर

Pradhan Mantra Rojgar Yojana 2023 Intrest Rate

प्रधान मंत्री रोजगार योजना के तहत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग अलग राशि प्रदान की जाती है | जिन क्षेत्र के लिए जितनी धनराशि लोन के रूप मे दी जाती है, उसी अमाउंट के आधार पर अलग-अलग ब्याज दर वसूल की जाती है |

प्रधान मंत्री रोजगार योजना के तहत 25 हजार रुपए पर 12% ब्याज, 25 हजार से 1 लाख रुपए तक 15.5% ब्याज का भुगतान करना होता है, इसका मतलब यह है की जिस प्रकार लोन का अमाउंट बढ़ता जाता है ठीक उसी प्रकार ब्याज दर भी बढ़ता जाएगा | intrest rate PMRY

प्रधान मंत्री रोजगार योजना की लोन राशि

Prdhan Mantri Rojgar Yojana 2023 Loan Ammount 

भारत सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए की शुरू की गयी Prdhan Mantri Rojgar yojana के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के मुताबिक अलग अलग राशि लोन के रूप मे प्रधान की जाती है , जैसे कि उद्योग क्षेत्र (Industry Sector) के लिए 2 लाख रुपए का लोन, कारोबार क्षेत्र (Business Area) के लिए 1 लाख रुपये वहीँ कार्यकारी पूंजी (Working Capital) के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि निर्धारित की जाती है |

प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना का उदेश्य

Prdhan mantri rojgar yojana 2023 purpose

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधान मंत्री रोजगार लोन योजना का मुख्य उदेश्य देश की बेरोजगारी स्तर कम करना है | इसके सतह ही देश के शिक्षित युवा बेरोजगारों को स्वयं का कार्य शुरू करनें के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है| देश मे बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और रोजगार न होने से शिक्षित युवा भी बेरोजगार है ऐसे में सरकार उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें रोजगार दिलाना चाहती है, ताकि देश में बेरोजगारी की दर को कम किया जा सके और देश के युवाओं को उन्नति की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके | purpose of PMRY

और भी पढे : प्रधानमंत्री जन धन योजना || प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना || प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | फ्री सिलाई मशीन योजना 

Share This Article