Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2023 | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना PMUY हेल्पलाइन नंबर

vivekptl87
9 Min Read

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ?

Prdhanmntri Ujjwala Yojana

इस योजना के तहत केंद्र सरकार सभी BPL तथा APL राशन कार्ड धारक परिवार को 1600 रुपये कि आर्थिक मदद कर रही है Prdhanmntri ujjwala yojana 2023 के तहत केंद्र सरकार देश के सभी गरीब परिवारों को LPG गैस वाला कनेक्शन उपलब्ध करना चाहिए भारत सरकार का ये उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आवेदन करने के लिए सभी लाभ उठाने के उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए तभी वह इन सभी योजना का लाभ उठा सकते है | ujjwala yojana

Contents
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ?Prdhanmntri Ujjwala Yojanaप्रधानमंत्री उज्जवला योजना कब लागु हुआ ?When did ujjwala yojana come into force?प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के उद्देश्य Objective of ujjwala yojanaकैसे आवेदन करे इस योजना के लिएHow to apply for this schemeउज्जवला योजना के लिए कौन-कौन पात्र है ?Who is eligible for ujjwala yojana?प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरुरी है ?What are the documents required for ujjwala yojana?प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ?How to online apply for ujjwala yojana?उज्जवला योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है ?Who can take advantage of ujjwala yojana?प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का फायदा आप कैसे उठा सकते है ? How to take advantage of prdhanmntri ujjwala yojana?प्रधानमंत्री उज्जवला योजना PMUY हेल्पलाइन नंबर

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कब लागु हुआ ?

When did ujjwala yojana come into force?

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नेतृत्व में समाज कल्याण योजना – “प्रधानमंत्री उज्जवला योजना” की शुरूआत की है। भारत के गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा | इस योजना में एक गैस ,चुल्हा इत्यादी उपयोग हेतु मिलेगा | जिसका उपयोग  घरेलु औरतें आसानी से कर सकती है|

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के उद्देश्य

Objective of ujjwala yojana

इस योजना के तहत सभी गरीब औरतो को जो एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेगे | जिसके द्वारा गरीब महिलायों को जल्द ही मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल जायेगी | जो बीमारियाँ अशुद्ध इंधन के जलने से होती है जिसका उपयोग हम खाना बनाने के लिए करते है मिटटी का चुल्हा इत्यादि | Ujjwala yojana के लागु हो जाने के ग्रामीण इलाको में जीवाश्म इंधन कि जगह एलपीजी के उपयोग को बढावा देना है| ujjwala yojana objective

कैसे आवेदन करे इस योजना के लिए

How to apply for this scheme

  • PM ujjwala yojana के लिए कैसे आवेदन करे |
  • इस योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही सरल है जो भी इस योजना का लाभ उठाना चाहता है ओ इस योजना का आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी एलपीजी केद्र में जमा करना होता है |
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए कैसे आवेदन करे |
  • इस योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही सरल है जो भी इस योजना का लाभ उठाना चाहता है ओ इस योजना का आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी एलपीजी केद्र में जमा करना होता है |
  • इस योजना का आवेदन पत्र एलपीजी केंद्र से मुफ्त में लिया जा सकता है तथा ऑनलाइन भी डाऊनलोड किया जा सकता है
  • आवेदन पत्र 2 पन्ने कि होती है जिसमे सभी जानकारी दी जाती है जैसे कि नाम , पता , आधार कार्ड नंबर , बैंक खाता संख्या इत्यादी भरना जरुरी होता है |
  • आवेदन पत्र के अंदर ही आवेदक या मांग कर सकता है कि उसे 4 किलो वाला गैस सिलेंडर चाहिए या फिर 5 किलो वाला |
  • आवेदन पत्र हिंदी और अंग्रजी दोनों भाषाओ में में उपलब्ध है|
  • आवेदन फार्म तथा सभी दस्तावेज को भरने के बाद 10 या 15 दिन के अंदर आपका एलपीजी गैस का कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा |
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नंबर से आप और जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

उज्जवला योजना के लिए कौन-कौन पात्र है ?

Who is eligible for ujjwala yojana?

PM ujjwala yojana के लिए इच्छुक लोगो का पात्र होना आती आवश्यक है | जिसे व् आवेदक पात्र नहीं मिल पाए उन्हें गैस canectionनहीं दिया जाता है पात्रता के लिए मुख्या नियम इस प्रकार है |

  1. आवेदक के द्वारा दी गयी सभी जानकारी को 2011 के डेटा के साथ मिलाया जाता है जिसके बाद यह फैसला लिया जाता है कि आवेदक इस योजना के पात्र है ‘या’ नहीं |
  2. आवेदक कि उम्र 18 साल या उसे अधिक होनी चाहिए |
  3. आवेदक महिला ही होनी चाहिए जो बिपियल परिवार से संबंध रखती हो पुरुष इस योजना के लिए आवेदन नही कर सकता है |
  4. जो आवेदन किया है उसके पास पहचान पत्र तथा बिपियल राशन कार्ड का होना आवश्यक है |
  5. आवेदक द्वारा आवेदन फार्म दी गयी सभी जानकारी सही होनी चाहिए | eligible ujjwala yojana

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरुरी है ?

What are the documents required for ujjwala yojana?

  • पहचान प्रमाण पत्र या आधार कार्ड या वोटर आईडी
  • बिपियल का राशन कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों को का आधार नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ का फोटो
  • निवास प्रमाण पात्र
  • जाती प्रमाण पात्र
  • बैंक खाता संख्या या बैंक पासबुक
  • नगर पालिका या ग्राम प्रधान के द्वारा पहले विपीयल काप्रमाण पत्र ujjwala yojana documents

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ?

How to online apply for ujjwala yojana?

  • सबसे पहले आपको ujjwala yojna कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपके सामने आपको अप्लाई करने के लिए PMUY Conection के विकल्प करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक बाक्स खुल कर आएगा |
  • इस बाक्स में आपको निम्न प्रकार के विकल्प में से किसी एक का चयन करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा |
  • इसके पेज पर आपको अपने बारे में सभी सही-सही जानकारी देनी पड़ेगी जैसे कि आपका नाम , आपका पाता , मोबाइल नंबर , पिन कोड आदि सब दर्ज करनी होगी |
  • अब आपको सभी जरुरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा |
  • इसके बाद आपको Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आप Ujjwala Yojna के तहत आवेदन कर सकेगे | ujjwala yojana online apply

उज्जवला योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है ?

Who can take advantage of ujjwala yojana?

  • महिला का उम्र 18 वर्ष से उपर होनी चाहिए |
  • महिला आवेदक के पास बिपीयल कार्ड और बिपियल राशन कार्ड होना जरुरी है |
  • जो आवेदक है उसका नाम या उसके परिवार में किसी भी सदस्य का नाम एलपीजी कनेक्शन में नही होना चाहिए |
  • यह योजना देश कि गरीबी रेखा से निचे आने वाली महिलायों को दिया जायेगा | ujjwala yojana advantage

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का फायदा आप कैसे उठा सकते है ? 

How to take advantage of prdhanmntri ujjwala yojana?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार जो गरीब परिवार है उसको घरेलु रसोई गैस का कनेक्शन देती है |

केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना से कमजोर वर्ग के परिवारों को अधिकतर महिलायों को बहुत इससे राहत मिली है | इसे 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लाँच किया गया था. ये गरीब परिवार गरीब को घरेलु रसोई गैस एलपीजी का कनेक्शन देती है Prdhanmntri ujjwala yojana केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और मंत्रालय के सहयोग से चलायी जा रही है |

गाव इलाको में खाने बनाने के लिए लकड़ी और अन्य प्रकार के जैसे घास पत्तियों का प्रयोग किया जाता है इससे निकलने वाला धुँआ का ख़राब असर महिलायों के सवास्थ्य पर पड़ता है . जिससे उन्हें कई तरीके कि बीमारी होती थी इसीलिए सरकार द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन कि सुबिधा दिया गया | जिससे उन्हें किसी प्रकार का परेशानियों का सामना ना करना पड़े |

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना PMUY हेल्पलाइन नंबर

24X7
NATIONAL PMUY हेल्पलाइन नंबर 1800 266 6669
HELPLINE NO. 1906 ( एलपीजी एमर्जेंसी हेल्पलाइन नंबर )
1800-233-3555 ( टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर )

Share This Article