Samagra Portal MP : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित samagra portal मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए उतना ही जरूरी है जितना की उनके लिए आधार कार्ड जरूरी है । जिसे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है । इसके तहत नागरिकों को एक samagra portal id प्राप्त होता है जिसके सहायता से राज्य के सभी नागरिक समग्र पोर्टल पर रेजिस्टर्ड होते है । ताकि सरकार के पास राज्य के सभी निवासियों का डेटाबेस विभाग को मिलता रहे ।
अभी MP सरकार ने सभी सुबिधाये जैसे कमजोर वर्गों, निराश्रित लोगों, और गरीब लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग महिलाओ, विधवाओ और बेघर महिलाओ को संजैक सुरक्षा के लाभों को भी samagra portal id के मदद से दिया जाएगा । अगर आप भी इस पोर्टल मे रेजिस्टर्ड होना चाहते है तो आज के हम अपने इस पोस्ट मे samagra portal mp के जरिए samagra portal mp online रेजिस्ट्रैशन और samagra portal login आदि के बारे मे सभी जानकारी देंगे । इस लिए samagra portal की पूरी जानकारी के लिए हमारे इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ।
Samgra ID पोर्टल का संक्षिप्त विवरण
पोर्टल का नाम | समग्र पोर्टल |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के निवासी |
राज्य | मध्य प्रदेश |
श्रेणी | सरकारी योजना |
लाभ | समग्र पोर्टल मे नागरिकों के लिए समग्र आइडी से संबंधित सभी आइडी |
आधिकारिक वेबसाईट | Samagra.gov.in |
Samgra ID क्या है
Mp samagra portal मे रेजिस्ट्रैशन करने के बाद मिलने वाली 9 अंकों की संख्या समग्र आइडी होती है, जो राज्य के सभी नागरिकों को मिलता है । Samgra ID के माध्यम से राज्य के सभी नागरिक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ और सेवाओ का आसानी से लाभ प्राप्त कर सकते है, जो दो प्रकार की होती है आइए जानते है समग्र आइडी की कौन कौन सी दो प्रकार होती है ।
Samagra ID के प्रकार
samagra portal id दो प्रकार के होते है, जिसमे पहले प्रकार मे अंकों की संख्या 8 होती है, और दूसरे प्रकार के समग्र आइडी मे अंकों की संख्या 9 होती है –
- पारिवारिक समग्र आइडी – यह आइडी पूरे परिवार के लिए जारी होती है जो 8 अंकों की होती है ।
- सदस्य समग्र आइडी – यह आइडी परिवार के उन्ही सदस्य को प्राप्त होती है, जिनका रेजिस्ट्रैशन परिवार के सदस्य के तौर पर किया जाता है, अगर कोई परिवार के किसी सदस्य का रेजिस्ट्रैशन नही करवाया तो उसे यह 9 अंकों की आइडी नहीं प्राप्त होगी ।
Samagra ID का उद्देश्य क्या है
Samagra portal id का मुख्य उदेश्य मध्य प्रदेश के नागरिकों को राज्य मे संचालित होने वाली सभी सेवाओ का लाभ प्रदान करना है । अगर कोई नागरिक समग्र आइडी से रजिस्टर्ड उनका देता राज्य सरकार के पास भी होता है जिसका इस्तेमाल कर के राज्य सरकार राज्य मे नई सेवाये / सुबिधाये / जनकल्याण योजनाए आदि को शुरू करने या उसका आकलन करने मे करती है ।
पहले Mp samagra portal से छात्रवृत्ति, पेंशन, विवाह, सहायक राशि, और खाध्य सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ मिलता था लेकिन अब कमजोर वर्गों, निराश्रित लोगों, और गरीब लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग महिलाओ, विधवाओ और बेघर महिलाओ को संजैक सुरक्षा के लाभों को भी samagra portal id के मदद से दिया जाएगा ।
Samagra ID के लाभ क्या हैं
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित samagra portal id का उपयोग नागरिक राज्य मे कही भी कर सकता है, इस आइडी की सहायता से किसी भी योजना से संबंधित फॉर्म को भरते समय रेजिस्ट्रैशन करने की आवश्यकता नहीं होगी । वह नागरिकों को सिर्फ अपना समग्र आइडी देना होता है जिस से उनकी डिटेल्स सामने आ जाती है । समग्र आइडी एक पहचान आइडी के रूप मे भी कार्य करेगा ।
- Samagra ID के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ का लाभ ले सकते है ।
- इस आइडी के माध्यम से राज्य मे कई प्रकार की प्रमाण पत्र बनती है ।
- सरकारी योजनाओ का फॉर्म भरते समय भी Samagra id की आवश्यकता होती है ।
- राज्य के सभी नागरिक samagra portal mp पर ऑनलाइन माध्यम से अपना Samagra id प्राप्त कर सकते है ।
- और अगर आपको समग्र आइडी मे कुछ अपडेट करना है तो आप spr samagra portal लॉगिन कर के कर सकते है ।
Higher Education Samagra स्कॉलरशिप
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा samagra portal को मुख्य रूप से उन उन घरों और बच्चों को ध्यान मे रखते हुए शुरू किया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के है। क्योंकी इस पोर्टल के तहत पिछड़े गरीब घरों के छात्रों को उनके योग्यता के आधार पर छात्रवृति प्रदान किया जाएगा जिसके सहायता से वे उच्चस्तर के सिक्षा भी ग्रहण कर सकते है। samagra पोर्टल के माध्यम से सभी छात्र और छात्राएं स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
बीमा कवरेज (Insurance Cover)
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े और कम से कम आय वाले लोगों के लिए बहुत से बीमा योजनाओ की शुरुआत होती रहती है। उन्ही मे से एक यह पोर्टल भी है। इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद इस पोर्टल के तहत रजिस्टर्ड बीमा ग्राहक के परिवार को कवर दिया जाता है। यह पोर्टल आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध हो रहा है।
दिव्यांगो के लिए योजनाएं
दिव्यांग और मानसिक रूप से असफल व्यक्तियों के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित योजनाएं है जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- सामाजिक सुरक्षा सवेंदनशील पेंशन योजना (SSDP)
- मंदबुद्धि बहुविकलांग को आर्थिक सहायता (MRMD)
- इंद्रागान्धी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन योजना (IGNDPS)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन सेवाएं
वरिस्ट नागरिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत भी अनलाइन पोर्टल पे रजिस्ट्रेशन करके भी पेंशन सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है। तथा नीचे दिए गए कुछ योजनाओ सूची है जिनके माध्यम से वरिस्ट नागरिकों को पेंशन प्राप्त हो सकता है।
- सामाजिक सुरक्षा वृद्धास्थ पेंशन योजना (SSOAP)
- इंद्रागान्धी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAP)
- सामाजिक सुरक्षा CWSN पेंशन योजना (SSCWSNP)
महिला कल्याण योजना
भारत सरकार द्वारा महिलाओ के उत्थान के लिए समय समय पर बहुत से योजनाएं आते रहते है इसी तरह मध्यप्रदेश की महिलाओ के लिए एमपी सरकार द्वारा कुछ योजनाओ की शुरुआत हुई है जिसका लाभ Samagra ID के मदत से उठाया जा सकता है। ये योजनाएं निम्नलिखित है।
- कन्या अभिभावक पेंशन योजना (KPS)
- इन्द्रा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (IGNVPS)
- मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना
Food Security स्कीम
मध्यप्रदेश राज्य के ऐसे लोग जो आर्थिक स्थिति से कमजोर और गरीब है जो भोजन, पनि, आश्रय और घरों इत्यादि बुनियादी सुविधाओ की कमी है वे लोग इस पोर्टल के माध्यम से निमलिखित योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- बीपीएल परिवार पंजीकरण और प्रबंधन प्रणाली
- आनपूर्णना योजना / राशन / खाद्य सुरक्षा अधिनियम
MP Samagra Portal ID के लिए जरूरी दस्तावेज
samagra id की पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नगगरिकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- 10वीं की मार्गशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोंटर आईडी
- मोबाइल नंबर
- विकलांगता प्रमाण पत्र
Samagra ID Online Registration कैसे करें?
samagra id के पोर्टल पर मद्यप्रादेश राज्य की कोई भी नागरिक आनलाइन या आफ़लाईंन आवेदन कर सकता है। अगर आफ़लाईंन की बात किया जाय तो समग्र आई.डी एव सदस्या आई.डी प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार को अपने गाँव या सहर के नगर पंचायत / नगर पालिका या नगर निगम के कार्यालयों मे या फिर जिला स्तर के कार्यालय मे संपर्क करके आवेदन कर सकता है।
यदि आप Samagra ID Online Registration करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फलों करें।
- सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in को ओपन करें।
- इसके होम पेज पर आपको समग्र नागरिक सेवा का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने परिवार को पंजीकृत करें का विकल्प देगा। उसपे क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने परिवार समग्र आई.डी पंजीकरण का आवेदन फार्म ओपन हो जाएगा।
- अब अपने आधार कार्ड तथा सभी डॉक्युमेंट्स के अनुसार अपना अपना आवेदन फार्म को सही-सही भरें। उसके बाद नेक्स्ट करें।
- अब अगले स्टेप मे डॉक्युमेंट्स अपलोड करने का आप्शन देगा तो आप अपने सारे डॉक्युमेंट्स और अपना सिग्नेचर अपलोड करें।
- सभी विवरण भरने और अपलोड करने के बाद कैपचा कोड भरें उसके बाद Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP जाएगा उसे दर्ज करें उसके बाद सबमिट के आप्शन पर क्लिक करें।
- सबमिट करते ही आपका फार्म आवेदन हो जाएगा।
Samagra E-Kyc की प्रक्रिया
- यदि आपका Samagra ID पहले से हो बना हुआ है और आप Samagra E-Kyc करना चाहते है तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएं। वहाँ जाते ही आपके सामने एक पॉप आप प्रदर्शित होगा।
- वहाँ पहले हो आप से e-kyc पूरा करने के लिए लिए कहा जाएगा। इसके अलावा वेबसाइट के होमपेज पर दाहिनी कॉर्नर मे मौजूद E-Kyc के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने फार्म ओपन हो जाएगा तो आप फार्म मे पूछे गए सारी जानकारी को सही-साही भरें और भरकर सबमिट कर दें। इस तरह आप अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते है।
Samagra Adhar e-KYC Status कैसे चेक करें?
समग्र आधार e-KYC स्टेट्स चेक करने के लिए आप हमारे बताये गए स्टेप को फालो करके आसानी से चेक कर सकते हैं ।
- सबसे पहले आपको ऑनलाइन e-KYC का स्टेट्स चेक करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट Samgra.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद एक होम पेज खुल जायेगा जिसमे आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ई-केवायसी स्थिति जाने पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी समग्र आईडी की सम्पूर्ण जानकारी को दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज होने के बाद आपके सामने समग्र आईडी ई-केवायसी की जानकारी Show हो जाएगी।
- इस प्रकार से आप अपनी Samagra Adhar e-KYC स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
SSSM ID कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आपको समग्र आईडी पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद एक होए पेज खुलेगा जिसमे आपको समग्र आईडी जाने पर क्लिक करें।
- अब आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, परिवार आईडी दर्ज करें।
- इस प्रकार आप परिवार आईडी के माध्यम से अपनी समग्र आईडी डाउनलोड कर सकते हैं।
समग्र पोर्टल (Samagra Portal 2023) पर अपना प्रोफाइल कैसे अपडेट करें?
समग्र पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल अपडेट करने के लिए आप निचे दिए गए नियमो को पालन करें।
- सबसे पहले आप समग्र की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
- इसके बाद आप अपने यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
- अब डैशबोर्ड टैब पर क्लिक करें।
- इसमें आप My Profile लिखा हुआ सेक्शन को ढूंढे और फिर Edit बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे की नाम, पता और संपर्क विवरण को अपडेट कर सकेंगे।
- इसके बाद Save बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी सभी अपडेट जानकारी Samagra Portal 2023 पर आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी।
समग्र पोर्टल (Samagra Portal 2023) पर जिलेवार लम्बित रिपोर्ट (Pendency Report) कैसे पाएं?
समग्र पोर्टल पर जिलेवार पेड़ेंसी रिपोर्ट देखने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप को फालो करें।
- सर्वप्रथम समग्र पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- अब खुले हुए होम पेज पर District Wise Pendency report के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक और नया होम पेज खुल जायेगा।
- अब इस पेज पर आप ड्राप-डाउन सूची से जीला, स्थानीय निकाय व गावं का चयन कर कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- फिर Show request बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह से आपके सामने पेड़ेंसी रिपोर्ट की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
Samagra Portal हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यदि आप समग्र आईडी से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो आप निचे दिए गए फोन नंबर या इमेल आईडी के माध्यम से जानकारी के विषय में सुचना प्राप्त कर सकते हैं।
Email Id – mdcmsssm@gmail.com
Phone No – 0755-2558391
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी (Samagra id by name) कैसे पता करें?
- सबसे पहले आप MP Samagra Portal पर जय पर जाएँ।
- ईसके बाद एक होम पेज खुलने खुलेगा जिसमे सदस्य पंजीकृत करें के ऑप्शन को सलेक्ट करें।
- अब e-KYC के माध्यम से नए सदस्य पंजीकृत करें को चुने।
- इसके बाद प्रोफाइल देखिये को चुने ऑप्शन को सलेक्ट कर मोबाइल नंबर द्वारा खोजे पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, आयु आदि भरें और अपने मोबाइल से समग्र आईडी निकालें।
नाम तथा पता आधार से समग्र आईडी कैसे निकालें?
- सर्वप्रथम आप समग्र पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- खुले हुए होमे पेज पर समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करे के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार नंबर खोजे पर जाएँ।
- अब अपना नाम और आधार नंबर दर्ज करें।
- ।इस प्रकार से आप अपनी समग्र आईडी देखें।
Samgra ID Portal से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
परिवार की समग्र आईडी कैसे देखें ?
आप समग्र पोर्टल spr.samagra.gov.in या samagra.gov.in पर जाकर आप अपनी परिवार की किसी भी व्यक्ति का समग्र आईडी जान सकते हैं ।
समग्र आईडी नंबर क्या हैं ?
समग्र आईडी नंबर 8 अंको की एक संख्या हैं, जो मध्यप्रदेश के हर एक परिवार को समग्र पोर्टल पर पंजीकरण के बाद दी जाती हैं।
समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें ?
समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट Samagra.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
समग्र आईडी कैसे अपडेट करें ?
सबसे पहले आप इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, उसके बाद समग्र प्रोफाइल अपडेट करें और फिर अनुभाग में अपनी प्रोफाइल अपडेट करे के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं।
समग्र पोर्टल में लॉगिन कैसे करें ?
SSSM ID लॉगिन करने के लिए आपको SPR Samagra Portal पर जाना होगा और आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।