Jan suchna unemployment 2023: राजस्थान जन सूचना पोर्टल मे आवेदन प्रक्रिया , हेल्पलाइन नंबर और शिकायत दर्ज करने की पूरी जानकारी

vivekptl87
10 Min Read
Jan Soochna Portal

Jan suchna unemployment: राजस्थान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के निवासियों को सरकारी योजनाओ की सूचनाओ को प्रदेश के सभी नागरिकों तक पहुँचाया जाता है। Jan Soochna Portal Rajasthan के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 13 सितंबर 2019 को लांच किए थे । इस पोर्टल से जनता सरकारी योजनाओ की सारी जानकारी घर बैठे आसानी से प सकते है । इसमे आवेदन करने के लिए नागरिक को jansoochna.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर करना होगा । जन सूचना पोर्टल राजस्थान के बारे मे पूरी जानकारी जैसे लाभ, उदेश्य, आवेदन प्रक्रिया,ऐसी सभी महत्वपूर्ण जानकारीया जान ने के लिए ह्मरे इस आर्टिकल को पूरा पढे ।

Jan Soochna Portal Rajasthan क्या है ?

Jan Suchna Portal एक तरह का वेब पोर्टल है जो सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओ का जानकारी व सेवाए एक पोर्टल पर उपलब्ध करता है। ऐसे ही राजस्थान सरकार द्वारा jan suchna unemployment 2023 शुरू किया गया है । जिसमे जनता इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जा कर आवेदन करके सभी योजनाओ का सूचना प्राप्त कर सकते है । और पोर्टल के माध्यम से इन सभी सेवाओ का लाभ भी ले सकते है । जैसे:-

  • सरकारी बिभागों द्वारा जारी की गई नवीनतम नीतियों और योजनाओ की जानकारी
  • सरकारी खरीददारी की जानकारी ।
  • सरकारी बिभागों द्वारा संचालित सेवाओ की जानकारी ।
  • सरकारी बजट के बारे मे जानकारी ।
  • सरकारी बिभागों द्वारा जारी की गई जॉब नोटिस और भर्ती जानकारी ।
  • इन सभी सूचनाओ की जानकारी या jan suchna unemployment के माध्यम से जान सकते है ।

Jan Soochna Portal Rajasthan 2023 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारीया

पोर्टल का नामजन सूचना पोर्टल राजस्थान
किसने लांच कियाराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने
कब लांच किया गया13 सितंबर 2019
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान  के निवासी
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
आवेदन मोडOnline
अफिशल वेबसाईटjansoochna.rajasthan.gov.in 

jan suchna unemployment 2023 के मुख्य उदेश्य

Rajasthan Jan Suchna Portal का मुख्य उदेश्य राजस्थान के जनता को सरकार की सभी योजनाओ के बारे मे जानकारी प्रदान करना है । जिसमे जनता पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर सरकार की सभी को सेवाओ की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । इसके अलावा इस पोर्टल पर समाचार, बिज्ञापन, नोटिस, सरकारी दस्तावेज, और राजस्थान से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारीया jan suchna unemployment पर उपलब्ध है ।

Jan Soochna Portal के माध्यम से नागरिक सरकारी सेवाओ के लिए अनलाइन आवेदन भी कर सकते है ।

Rajasthan Jan Suchna Portal के लाभ

  • राज्य सरकार द्वारा जन सूचना पोर्टल राजस्थान को कई विभागों से जोड़ा गया है ।
  • इस पोर्टल के तहत आप राजस्थान के सभी सरकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
  • जन सूचना पोर्टल का लाभ राजस्थान के सभी लोग घर बैठे आसानी से ले सकते है ।
  • पहले किसी भी बिशेष योजनाओ और सेवाओ से जुड़ी सारी जानकारीया आरटीआई के माध्यम से मिलती थी । लेकिन अब Jan Soochna Portal के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है ।

राजस्थान जन सूचना से जूड़े बिभागों के नाम

  • जन जातीय क्षेत्र विकास बिभाग
  • श्रम एवं रोजगार विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • सहकारिता बिभाग
  • ग्रामीण विभाग एवं पंचायती राज्य विभाग
  • समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा बिभाग
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • खान एवं भूविज्ञान बिभाग
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  • आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  • राजस्व विभाग जुड़े है |

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

Jan Suchna Portal Official website Click Here
Jan Suchna Portal Apply Online Any SchemeClick Here
Jan Suchna Portal Yojana BenificiariesClick Here
Jan Suchna Portal योजनाओ के पात्रता देखे Click Here
Jan Suchna Portal योजनाओ की पहुच देखे Click Here
Jan Suchna Portal पर शिकायत दर्ज करे Click Here
Send FeedbackClick Here
योजना से संबंधित अधिकारी का विवरण देखे Click Here
Jan Suchna Portal App Click Here
Join Our Telegram Chanel Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here

Jan Suchna Portal  की विशेषताए

  • इस पोर्टल पर सभी सेवाए राज्य सरकार के द्वारा संचलित की जाती है जिसके बारे मे आप जन सूचना पोर्टल के माध्यम से जन सकते है ।
  • Jan Soochna Potal के माध्यम से आप योजनाओ की पात्रता, लाभार्थी सूची, आवेदन की स्थिति से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
  • इस पोर्टल का शुरुवात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2019 मे किया था ।

Jan Suchna Portal Mobile App डाउनलोड कैसे करे

Jan Soochna Portal App Download करने के लिए

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर मे जाना होगा ।
  • उसके बाद सर्च बार मे Jan Soochna टाइप करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने जन सूचना पोर्टल एप आ जाएगी ।
  • फिर उसे इंस्टॉल कर के डाउनलोड कर ले ।
  • इंस्टॉल करने के बाद आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते है ।
  • यह हमने आपको Jan Soochna Portal Rajsthan App download का लिंक दिए है यहा से भी आप इसे डाउनलोड कर सकते है ।

Jan Soochna Portal Raajsthan कैसे उपयोग करे

  • सबसे पहले आपको Jan suchna portal Rajasthan की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • फिर होम पेज ओपन होगा ।
jan soochna portal
  • होम पेज पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे – योजनाओ की जानकारी, योजनाओ की पात्रता, तथा योजना के लाभार्थी ।
  • इनमे से जो भी ऑप्शन के बारे मे आप जानना चाहते है उस पर क्लिक कर दे ।
  • फीर उस ऑप्शन का फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • यहाँ आप बिभाग और योजना को सिलेक्ट कर ले ।
  • उसके बाद उस से संबंधित सारी डिटेल्स ओपन हो जाएगा ।

Rajasthan Jan Suchna Portal पर आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
jan soochna portal
  • फिर होम पेज पर स्कीम्स/सर्विसेस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब उस service को सिलेक्ट कर ले जिसमे आपको आवेदन करना होगा ।
  • उसके बाद उस सर्विस का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भर ले ।
  • उसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज फॉर्म से अटैच करे ।
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे ।
  • इस प्रकार आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर आवेदन कर सकते है ।

Rajasthan Jan Suchna Portal पर शिकायत दर्ज कैसे करे

जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए इन स्टेप्स को fallow करे

  • सबसे पहले जन सूचना पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाए ।
  • फिर पोर्टल मे “शिकायत दर्ज करे” के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • फिर शिकायत दर्ज करने के लिए “शिकायत पंजीकरण” पर क्लिक करे ।
  • फिर पंजीकरण फॉर्म मे अपना नाम, ईमेल, मोबाईल नंबर, और पससवर्ड डाले ।
  • फिर अपनी शिकायत दर्ज करे और फॉर्म सबमिट कर दे ।

 Rajasthan Jan Soochna Portal पर शिकायत दर्ज की स्थिति देखे

  • सबसे पहले पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • फिर पोर्टल मे “शिकायत की स्थिति देखे” के लिंक पर क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद उसका फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • फिर आप उसमे रजिस्ट्रैशन नंबर, और पासवर्ड डाले ।
  • इस तरह से आप अपने शिकायत की स्थिति आसानी से देख सकते है ।

Rajasthan Jan Soochna Portal पर आवेदन की स्थिति देखे

Jan Soochna Portal पर आवेदन की स्थिति देखने के लिए इन स्टेप्स को fallow करे

  • सबसे पहले पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • फिर होम पेज पर “योजनाए” के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद सभी योजनाओ की सूची ओपन हो जाएंगे ।
  • अब आप जिस योजना मे आवेदन किए है उस पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है ।

Jan Soochna Portal हेल्पलाइन नंबर

अगर जन सूचना पोर्टल मे आप को कोई भी समस्या या रही है तो आप इस हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या हाल कर सकते है –

  • इसके अलव जन सूचना पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ।
jan soochna portal
  • हेल्प डेस्क की लिस्ट भी देख सकते है ।
  • यहाँ आपको Scheme Wise Nodal Officer List मिल जाएगी । यहाँ से आप अधिकारी की फोन नंबर, नाम, विभाग, ईमेल इन सबकी जानकारी ले सकते है ।

Helpline Number – 18001806127

Email-id – jansoochna@rajasthan.gov.in & rksharma@rajasthan.gov.in

इसे भी पढे :- Prerna Portal up

Share This Article