Food Packet Yojana: राजस्थान फूड पैकेट योजना गरीब परिवारों को मिलेंगे अब फ्री फूड पैकेट

Food Packet Yojana: राज्य सरकारऔर केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के भरण पोषण के लिए बहुत सारी योजनाए चलाई जा रही है । इसी को देखते हुए अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गरीब परिवारों को खाने के लिए खाने के समान का पैकेट दिया जाएगा ।

राजस्थान सरकार के इस योजना को पूरी तरह से मंजूरी मिल गई है । जिसे Rajasthan Food Packet Yojana के नाम से जाना जा रहा है । इस योजना के माध्यम से राजस्थान के गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगी ।Food Packet के माध्यम से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को खाने का समान फ्री मे दिया जाएगा जिस से उनका कल्याण हो सके ।

इस योजना के तहत राज्य के 1.06 करों गरीब परिवारों को महंगाई के करण हो रहे परेशानियों से राहत मिलेगी । अगर आप राजस्थान के निवासी है और अगर आप भी इस योजना के लीक है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढे ।क्युकी आज हम आपको इस आर्टिकल मे फूड पैकेट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है जैसे लाभ, उदेश्य, विशेषताए, रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़ ऐसी सभी जनकारिया आपको इस पोस्ट मे मिलेगी जिस से आप भी Rajasthan Food का लाभ ले सकते है ।

Food packet 2023

फूड पैकेट का शुभारंभ 14 अप्रैल 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने किया था । इसे Rajathan Food Packet Yojana के नाम से भी जानते है ।Rajasthan Food के माध्यम से राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से अक्षय परिवारों को हर महीने मुफ़्त मे खाने का समान का पैकेट दिया जाएगा । फूड राजस्थान के माध्यम से 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को अपना भरण पोषण के लिए मुफ़्त खाने के समान का पैकेट देकर उनकी सह्यता किया जाएगा । इस योजना मे गरीब परिवारों को मुफ़्त मे खाने का समान के लिए सरकार द्वारा हर महीने 392 करोड़ रुपए करच किया जा रहा है । food packet का लाभ लेने के लिए पत्र व्यक्तियों को पहले इस योजना मे अपना रेजिस्ट्रैशन करना होगा ।

15 अगस्त 2023 से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान फूड शुरू किया जाएगा ।15 अगस्त 2023 को राजस्थान फूड पैकेट योजना के तहत जिनका रजिस्ट्रैशन हुआ है उनको फ्री राशन के साथ फूड पैकेट भी दिया जाएगा ।  इस योजना का लाभ राजस्थान के गरीब और असहाय परिवार को मिलेगा । इसके लिए उन्हे महंगाई राहत कंप मे जाके अपना रजिस्ट्रैशन करवाना पड़ेगा । इस योजना मे लाभार्थियों को सरकार द्वारा हर महीने दाल, चीनी, नमक, तेल, धनिया, मिर्च और हल्दी पाउडर फ्री मे मिलेगा ।

Food packet yojana मे अभी 15 june को सरकार द्वारा बड़ा बदलाव किया गया है । अब इस योजना माध्यम से फूड पैकेट के जगह गरीब परिवारों को पैसे दिए जाएंगे । राजस्था फूड पैकेट योजना के तहत पत्र व्यक्ति को हर महीने 370 रुपए उनके बैंक खाता मे ट्रैन्स्फर कर दिया जाएगा । पहले इसका समय 25 को बताया जा रहा था लेकिन अब टेंडर मे देरी होने के करण यह समय निकाल गया । पहले इस योजना को खाध विभाग के द्वारा संचालित किया जाता था लेकिन अब इसे सहकारी बिभाग के द्वारा संभाल जा रहा है ।

Food Packet के तहत 1 करोड़ 6 लाख लभार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होने वाला था । लेकिन अब सरकार द्वारा लभार्थियों की इस योजना के तहत फूड पैकेट के जगह 370 रुपये दिए जाएंगे । जिस से लाभार्थी अपने आवश्यकता के हिसाब से खाने का समान खरीद सकेंगे ।

Food Packet के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामFood Packet Yojana
शुरू किया गयामुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
शुभारंभ किया गया14 अप्रैल 2023
बिभागफूड बिभाग
लाभार्थीराज्य के गरीब परिवार
उदेशमुफ़्त खाने के समान का पैकेट प्रदान करना
लाभ मिलेगा1.06 करोड़ परिवारों को
मासिक खर्च392 करोड़ रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
राज्यराजस्थान
साल2023

Rajasthan Food Packet का उदेश्य

फूड पैकेट का मुख्य उदेश्य राज्य के गरीब और असहाय परिवारों को हर महीने मे मुफ़्त मे खाने के समान का पैकेट दिया जाना है । जी से इन गरीब परिवारों की स्थिति मे सुधार हो । राज्य के ऐसे सभी नागरिक जो राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत आते है वे लोग राजस्थान फूड का लाभ ले सकते है । इस योजना के तहत 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को सहायता दिया जाएगा ।

Food Packet Yojana मे कौन कौन सी समान होगी

राजस्थान फूड के अंतर्गत1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर खाध तेल तथा 100 ग्राम मिर्ची पाउडर और धनिया पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर जैसी समग्री गरीब परिवारों को दिया जाएगा जिस से वे अपना भरण पोषण करेंगे ।

Food Packet Yojana Registration date

फूड राजस्थान योजना मे जो पत्र परिवार होंगे वे अपना रजिस्ट्रैशन 14 अप्रैल से करवा सकते है । जिसके लिए 14 अप्रैल से महंगाई राहत मे शिविर लगाए जाएंगे । जिसमे मे पत्र परिवार जाकर अपना रजिस्ट्रैशन आसानी से करवा सकते है ।

Food Packet Yojana के लाभ एवं विशेषताए

  • राजस्थान फूड के तहत राज्य के गरीब और असहाय परिवारों को हर महीने NFSA के अंगर्त आने वाले व्यक्तियों को मुफ़्त मे खाने के समग्री वाले पैकेट दिए जाएंगे ।
  • इन packets मे 1 किलो चना दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर तेल, 100 ग्राम मिर्ची पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर, तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर होंगे ।
  • जिसमे 1 पैकेट की लागत 370 रुपए होगी ।
  • फूड पैकेट को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने शुरू किया ।
  • इस योजना के लिए सरकार द्वारा हर महीने 392 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा ।
  • 1 करोड़ 6 लाख गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति मे सुधार के लिए इस योजना के तहत मुफ़्त फूड पैकेट दिए जाएंगे ।
  • इस योजना से गरीब परिवारों को महंगाई से राहत मिलेगी ।

Food Packet के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए ये सभी पत्रताए होने चाहिए जैसे

  • राजस्थान का मूल निवासी
  • निम्न आय वर्ग का व्यक्ति
  • NFSA के अंतर्गत आने वाले परिवार
  • अपना राशन कार्ड

Rajasthan Food के लिए आवश्यक दस्तावेज

फूड पैकेट मे आवेदन के लिए आपके पास ये सभी दस्तावेज होने चाहिए जैसे

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र

और भी पढे :- Janani Suraksha Yojana | Jan Soochna Portal