Janani Suraksha Yojana: अनलाइन आवेदन करने पर गर्भवती महिलाओ को मिलेंगे 6000 रुपए

vivekptl87
9 Min Read
Janani Suraksha Yojana

Janani Suraksha Yojana: देश मे हर साल गर्भवती महिलाये गर्भावस्था के समय हो रहे दिक्कत और परेशानियों के वजह से अपना दम तोड़ देती है । इसी समस्या को देखते हुए देश के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने जननी सुरक्षा योजना की शुरुवात की है । इस योजना का शुभआरंभ 12 अप्रैल 2005 को हुआ था ।

Janani Suraksha Yojana (JSY) के तहत गर्भवती महिला की सही ढंग से डिलीवरी करवाने के लिए सरकार उनको आर्थिक सहायता प्रदान करेगी । जिसमे ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओ को 1400 और शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओ को 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ।

JSY के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली गर्भवती महिलाओ को दी जाने वाली रकम जच्चा-बच्चा को पर्याप्त पोषण उपलब्ध करने के हिसाब से दिया जाता है । जननी सुरक्षा योजना मे गर्भवती महिलाओ की डिलीवरी होने पर सीधे उनके बैंक अकाउंट मे 6000 रुपए दे दिए जाते है । इस योजना पर सरकार सलना 1600 रुपए खर्च करती है ।

आज के इस पोस्ट मे हम आपको Janani Surksha Yojana से संबंधित सभी जानकारी जैसे लाभ, पात्रता, उदेश्य, दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन की स्थिति आदि अगर आप JSY की पूरी जानकारी लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढे ।

इसे भी पढे :- PICME

जननी सुरक्षा योजना (JSY in hindi )

JSY in hindi राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत माँ और बच्चे के लिए एक सुरक्षित कार्यक्रम है इस योजना मे गरीब गर्भवती महिलाओ को प्रशिक्षित दाई, डॉक्टर, व नर्स की देख रेख मे इन महिलाओ की डिलीवरी आसानी से कराई जाति है । इस योजना मे बच्चे के जन्म के बाद माँ और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा । जो लाभार्थी के बैंक अकाउंट मे ट्रैन्स्फर कर दिया जाएगा । जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओ को सरकार ने दो श्रेणियों मे रखा गया है जो की इस प्रकार है :-

  1. ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाये :- जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली गर्भवती महिलाओ को डिलीवरी के समय 1400 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है । जिसमे आशा सहयोगी को प्रशव प्रोतशाहन के लिए 300 रुपए दिए जाते है और प्रशव के बाद सेवा करने के लिए 300 दिए जयते है ।
  2. शहरी क्षेत्रों की गर्भवती महिलाये :- JSY के तहत सभी गर्भवती महिलाओ को डिलीवरी के समय 1000 रुपए दिया जाता है । जिसमे आशा सहयोगी को प्रशव प्रोतशाहन के लिए 200 रुपए दिए जाते है और प्रशव के बाद सेवा के लिए  200 रुपए दिए जाते है ।

जननी सुरक्षा योजना महत्वपूर्ण जनकारिया

योजना का नामजननी सुरक्षा योजना
कब शुरू हुआ12 अप्रैल 2005
शुरू किया गया प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
उदेश्यगर्भवती महिलाओ को निःशुल्क प्रशव और आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन मोड
श्रेणीकेंद्र और राज्य सरकारी योजना
सहायता राशिग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिला  – 1400 रुपए शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिलाये – 1000 रुपए
आधिकारिक वेबसाईटnhm .gov.in

जननी सुरक्षा योजना का उदेश्य

Janani Suraksha Yojana का उदेश्य यह है की गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाली गर्भवती महिलाओ को  गर्भावस्था के समय निःशुल्क सभी सुभीड़हाये प्रदान करना है । इस योजना का उदेश्य बच्चों के जन्म के समय एवं नवजात मृत्यु दर को कम करना है ।

क्युकी ऐसी महिलाओ की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के करण गर्भावस्था के समय वह अपना इलाज सही से नहीं करवा पाती है । और हर साल गर्भावस्था के समय सही देखभाल न मिलने पर दिक्कतों और बीमारियों के वजह से हर साल 56000 से भी अधिक महिलाओ की मौत हो जाती है ।

लेकिन अब JSY की सहायता से गर्भवती महिलाओ और नवजातों की स्थिति मे सुधार होगी । Janai Suraksha Yojana मे गर्भवती महिलाओ के प्रशव होने के बाद सरकार उनके खातों मे वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी जिस से माँ और बच्चे दोनों को सही आहार और सही पोषण मिलेगा ।

जननी सुरक्षा योजना के लिए पात्रता

  • शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्र की महिलाये इसके पत्र होंगी ।
  • महिला की आयु 19 वर्ष या उस से अधिक होनी चाहिए ।
  • गर्भवती महिला के दो बच्चों के जन्म पर ही उसे इस योजना का लाभ मिलेगा ।
  • देश की BPL श्रेणी व गरीब परिवार की महिलाये ही इस योजना का लाभ ले सकती है ।

Janani Surksha Yojana के दस्तावेज

  • महिला का आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • जननी सुरक्षा कार्ड
  • सरकारी अस्पताल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

Janani Surksha Yojana मे रजिस्ट्रैशन कैसे करे

जो गर्भवती महिलाये Janani Suraksha Yojana का लाभ लेना चाहती है उन्हे सबसे पहले

  • Ministry of health and Family Welfare, Government of India की अफिशल वेबसाईट पर जाना होगा । 
  • उसके बाद जननी सुरक्षा योजना की Applicatio Form PDF Download करना होगा ।
  • Download करने के बाद फार्म मे पूछी गई सभी जानकारी जैसे महिला का नाम, गाव का नाम, पता आदि भरना होगा ।
  • उसके बाद फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज को अटैच करना होगा ।
  • उसके बाद आवेदन फार्म को आंगनबाड़ी या महिला स्वस्थ केंद्र मे ले जाकर जमा कर दे ।

जननी सुरक्षा योजना आवेदन स्टैटस कैसे चेक करे

  • सबसे पहले Janani Suraksha Yojana की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • फिर होम पेज ओपन होगा ।
  • होम पेज पर आवेदन की स्थिति देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद आप अपना refrence नंबर डाले ।
  • फिर सर्च बटन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद आप आसानी से अपने आवेदन स्टैटस देख सकते है ।

जननी सुरक्षा योजना की मुख्य विशेषताए

  • गर्भवती महिलाओ की स्थिति मे सुधार करना ।
  • प्रसव जैसे महिलाओ का ट्रैक करना ।
  • जो गर्भवती महिलाये आंगनबाड़ी या आशा के चिकित्सकों घर पर बच्चे को जन्म देती है ऐसे महिलाओ को 500 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है ।
  • डिलीवरी के बाद 5 साल तक  जच्चा बच्चा के टीकाकरण को लेकर उन्हे जानकारी भेजी जाती है और निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा ।
  • जननी सुरक्षा योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओ को कम से कम दो प्रशव पूर्व जच बिल्कुल मुफ़्त दी जाती है ।

Janani Suraksha Yojana  FAQs:-

Q. जननी सुरक्षा योजना से संबंधित अधिकारी वेबसाईट क्या है ?

Ans. जननी सुरक्षा योजना से संबंधित ढिकरिक वेबसाईट nhm.gov.in है ।

Q. Janani Surksha Yojana क्या है ?

Ans. जननी सुरक्षा योजना के तहत गरीबी रेखा मे जीवन यापन करने वाली गर्भवती महिलाओ को डिलीवरी के समय दी जाने वाली सुबिधाये निःशुल्क मिलती है ।

Q. इस योजना के अंतर्गत कितनी सहायता राशि मिलती है ?

Ans. जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ को डिलीवरी के समय सरकार की तरफ से 1400 रुपए तथा शहरी क्षेत्रों की महिलाओ को डिलीवरी के समय 1000 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है ।

Also Read About: प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है ?

Share This Article