Rajasthan Archives - Yojana India https://yojanaindia.com/category/state-government-yojana/rajasthan/ Yojana India Sat, 23 Mar 2024 08:07:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://yojanaindia.com/wp-content/uploads/2023/07/favicon.ico Rajasthan Archives - Yojana India https://yojanaindia.com/category/state-government-yojana/rajasthan/ 32 32 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 2024: जाने आवेदन प्रक्रिया एवं लाभों कि पूरी जानकारी https://yojanaindia.com/mukhyamantri-chiranjeevi-durghatna-bima-yojana-online-aawedan-kaise-karen/ Sat, 23 Mar 2024 08:01:10 +0000 https://yojanaindia.com/?p=7074 Mukhyamantri Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana:- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने वित्तीय वर्ष 2023 के बजट घोषणा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधित सुरक्षा प्रदान करने का उद्देश्य से किया गया हैं इस योजना के माध्यम से, राज्य के […]

The post मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 2024: जाने आवेदन प्रक्रिया एवं लाभों कि पूरी जानकारी appeared first on Yojana India.

]]>
Mukhyamantri Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana:- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने वित्तीय वर्ष 2023 के बजट घोषणा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधित सुरक्षा प्रदान करने का उद्देश्य से किया गया हैं इस योजना के माध्यम से, राज्य के गरीब और असहाय लोगों को सरकार द्वारा  मुफ्त इलाज कराने का लाभ दिया जाएगा। अगर किसी नागरिक को किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु या उस उसको किसी प्रकार का नुकसान होता है। तो ऐसी प्रस्थिति में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत इसके योग्य नागरिको को 10 लाख तक का निशुल्क दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जायेगा। ताकि राजस्थान के सभी नागरिकों को निशुल्क बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने का अवसर मिल सकें। यह योजना न केवल उनकी आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करेगी, बल्कि साथ ही समाज में समर्थ होने का अहसास भी दिलाएगी। इससे न केवल उनका आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि उन्हें अपनी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से भी राहत मिलेगी।यदि आप भी राजस्थान चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को आपको पूरा अंत तक पढना होगा।

Mukhyamantri Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने वित्तीय वर्ष 2023 के बजट घोषणा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की है।  इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधित सुरक्षा प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। यह योजना राजस्थान के नागरिकों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गरीब नागरिकों को और चिरंजीवी कार्ड धारक परिवार को किसी दुर्घटना में क्षति या मौत होने पर बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य के नागरिकों को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा क्लेम मिलेगा। बीमा क्लेम करने के लिए आवेदक को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद दावे का भुगतान 90 दिन के अंदर किया जाएगा।इस योजना में नागरिकों को निशुल्क बीमा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। यह बीमा न केवल उनके स्वास्थ्य की देखभाल करेगा बल्कि उनके परिवार को भी आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा। इस बीमा योजना के लिए राजस्थान सरकार ने सभी नागरिकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाया है। आवेदक को आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन करना होगा। इससे उन्हें आर्थिक सुरक्षा की सुविधा प्राप्त होगी।

Details of Mukhyamantri Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana

योजना का नाम Mukhyamantri Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana
शुरुआत की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
साल 2024
उद्देश्य दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करना
लाभार्थीराजस्थान के कमजोर वर्ग के नागरिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in/

चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना से होने वाले लाभ

  • यह योजना दुर्घटनाओं के मामले में आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इससे गरीब नागरिकों को अपातकालीन आर्थिक सहारा मिलता है।
  • इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा क्लेम मिलेगा, जो किसी दुर्घटना के मामले में उनके परिवार को सहायता प्रदान करेगा।
  • दुर्घटना बीमा क्लेम का भुगतान प्राप्त करने के लिए चिरंजीवी कार्ड धारक परिवार को जन आधार कार्ड लिंक कराना होगा।
  • इस योजना के तहत आप एक से अधिक क्लेम राशी प्राप्त नही कर सकते हैं।
  • योजना के तहत नागरिकों को सरलता से आवेदन करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकेगी।
  • राजस्थान नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इससे वे अपातकालीन स्थितियों में बिना आर्थिक बोझ के इलाज प्राप्त कर सकेंगे।

किस तरह की दुर्घटनाओं पर मिलेगा बीमा कवर

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत राज्य के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं पर बीमा कवर प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें अपातकालीन स्थितियों में आर्थिक सहायता मिले। यहां हम इस बीमा कवर के विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे।

  • यदि किसी नागरिक को किसी भी प्रकार की रोड, रेल, या वायु दुर्घटना में क्षति या मौत होती है, तो उन्हें बीमा कवर का लाभ मिलेगा।
  • यदि किसी व्यक्ति को पानी में डूबने की दुर्घटना होती है, तो भी उसे बीमा कवर का लाभ मिलेगा।
  • अगर किसी के मकान की ढहने के कारण किसी को क्षति या मौत होती है, तो भी वह इस बीमा कवर का लाभ उठा सकता है।
  • बिजली के झटके से होने वाली क्षति या मौत होती है, तो भी उसे बीमा कवर का लाभ मिलेगा।

Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana के लिए पात्रता

  • चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक ही इस योजना के पात्र होगें।
  • बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के परिवार का जनाधार कार्ड चिरंजीवी कार्ड धारक होना चाहिए, जो बैंक से लिंक हो।
  • योजना के अनुसार, एक परिवार में दो या दो से अधिक मौत होने की स्थिति में ही 10 लाख रुपए का बीमा लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
  • डॉक्टर की गलती से या शराब या नशीली दवा पीने से होने वाली दुर्घटनाओं पर बीमा कवर का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही, सांप के डसने से होने वाली मौत पर भी बीमा क्लेम के लिए पात्रता नहीं होगी।

Mukhyamantri Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र चिरंजीवी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Mukhyamantri Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana Online Registration कैसे करें ?

यदि आप चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे बताये गए प्रोसेस को पूरा पढ़ें ।

  • सबसे पहले आपको Mukhyamantri Chiranjeevi Durghatna Bima Yojana official website पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको योजना का विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जायेगा।
  • अब इस फार्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया फेसबुक जायेगा जिसमे आपको SSO ID के ऑप्शन पर क्लिक करके नए पेज पर अपनी एसएसओ आईडी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको अंत में रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

The post मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 2024: जाने आवेदन प्रक्रिया एवं लाभों कि पूरी जानकारी appeared first on Yojana India.

]]>
Nrega Job Card List Rajasthan । राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन यहाँ देखें https://yojanaindia.com/check-rajasthan-nrega-job-card-list-online-here/ Tue, 26 Dec 2023 07:26:08 +0000 https://yojanaindia.com/?p=6626 Nrega Rajasthan:-  यदि आप राजस्थान के मूल निवासी हैं। और आपकी आर्थिक स्थिती सही ना होने के कारण आपके पास रोजगार भी नही है। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी कारीगर साबित होगी। राजस्थान सरकार अपने गरीब एवं बेरोजगार जनता के लिए नरेगा राजस्थान के अंतर्गत एक साल में 3 महिना रोजगार की गारंटी देती […]

The post Nrega Job Card List Rajasthan । राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन यहाँ देखें appeared first on Yojana India.

]]>
Nrega Rajasthan:-  यदि आप राजस्थान के मूल निवासी हैं। और आपकी आर्थिक स्थिती सही ना होने के कारण आपके पास रोजगार भी नही है। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी कारीगर साबित होगी। राजस्थान सरकार अपने गरीब एवं बेरोजगार जनता के लिए नरेगा राजस्थान के अंतर्गत एक साल में 3 महिना रोजगार की गारंटी देती हैं। इस योजना के तहत मजदूरों को उनकी मजदूरी सीधे उनके बैंक अकाउंट में दी जाती हैं। बहुत से लोग मनेरेगा राजस्थान योजना के लागु होने के बाद भी इसके बारे में कुछ ज्यादा नही जानते हैं। जिससे उन्हें इस योजना का लाभ नही मिल पता हैं।

राजस्थान नरेगा लिस्ट योजना संछिप्त विवरण

सरकार द्वारा राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कि शुरुआत 2005 में की गयी। और आगे चलकर इसका नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कर दिया गया। इस नियम के तहत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण छेत्रो में गरीब परिवार को रोजगार देने के उद्देश्य से आरंभ किया गया हैं। जिसमे गरीब परिवार के व्यस्क सदस्यों को साल में सौं दिनों के अंदर रोजगार की गांरटी दी जाती हैं।

नरेगा राजस्थान के अंतर्गत मजदूरी करने वाले मजदूरों को उनके घर से 5 किलोमीटर की दुरी पर ही उन्हें रोजगार देने का व्यवस्था। इसके मुताबिक मजदूरों को सिचाईं, सड़क, वृछारोपण, बगीचा लगाना आदि जैसे काम के तौर पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराये जाते हैं।

Overview Of Nrega Job Card Rajasthan

योजना का नामNrega Rajasthan
शुरुआत की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्यग्रामीण छेत्रो में रोजगार प्रदान कराना
राज्यराजस्थान
साल2023
लाभार्थीराज्य के सभी जॉब कार्ड रखने वाला नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

MGNrega Rajasthan के लिए योग्यता

  • आवेदक राजस्थान के मूल स्थायी निवासी हो।
  • Mgnrega Rajasthan के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास राशन कार्ड होना जरुरी हैं।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक आयकर दाता ना हो।
  • आवेदककर्ता के पास पहले से किसी भी प्रकार का कोई रोजगार ना हो।
  • बैंक खाता संख्या आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Nrega Job Card Rajasthan के लाभ

महात्मा गाँधी नरेगा राजस्थान अधिनियम के तहत ग्रामीण छेत्र के गरीब परिवार के सदस्य निम्न लाभ उठा सकते हैं।

  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को भी रोजगार मिल सकता हैं।
  • नरेगा राजस्थान के तहत साल में आपको 100 दिनों के अंदर रोजगार मिलने की गांरटी हैं।
  • इस योजना में मजदूरों को उनके घर से 5km के आस पास में ही रोजगार दिया जाता हैं।
  • राजस्थान नरेगा के तहत किये गए काम का पेमेंट सीधे मजदूरों के बैंक अकाउंट में किया जाता हैं।
  • आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर आपको काम नही दिया जाता है तो उस समय में आपको बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

Nrega Job Card Rajasthan के जिलों की सूची

अलवरजोधपुर
उदयपुरझुन्झुनू
करौलीझालावाड
कोटाडूंगरपुर
चुरूदौसा
चित्तौरगढ़धौलपुर
जयपुरनागौर
जैसलमेरप्रतापगढ़
जालौरपाली
टोंकबूंदी
बरनबारमेर
बासवाडाबीकानेर
भरतपुरभीलवारा
सिरोहीश्रीगंगानगर
सीकरसवाई माधोपुर
राजसमंदहनुमानगढ़

Nrega Job Card List Rajasthan Online कैसे देखें ?

यदि आप राजस्थान नरेगा लिस्ट ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप निचे बताये गये स्टेप को पढ़ कर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते हैं।

  • वेबसाइट का होम पेज खुलने पर आपने किस वर्ष में आवेदन दिया था उस Financial Year को सलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपको District, Block और Panchayat को चुनकर Proceed वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिसमे यहाँ पर आपको R1.Job Card/Registration के निचे Job Crad/Employment Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फिर से न्यू पेज खुलेगा जिसमे नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुलकर आ जायेगा।
  • अब आपको इस लिस्ट में अपना नाम ढूँढ़ कर उसके सामने Job Card No पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार से आप आप आसानी से Rajasthan Nrega Job List में अपना नाम देख सकते हैं।

Nrega Muster Roll कैसे देखे ?

यदि आप भी राज्य नरेगा के अंतर्गत अपनी हाजिरी देखना चाहते है तो निचे बताई गयी प्रक्रिया को फालो करें।

  • इसके बाद आपको इस होम पेज पर अपने राज्य को चुनकर उसपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने जिलें, ब्लाक, और पंचायत को चुनना होगा
  • आपके सामने अब अगला न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको R2. Demand Allocation & Musteroll के सेक्शन में जाकर Muster Roll के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • फिर से आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा।
  • इसमें आपको अपना खोज कर उसके सामने Job Card No पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहाँ पर आपको सबसे पहले वित्तीय वर्ष को सेलेक्ट करके कार्य को चुनना होगा।
  • अंत में आपको दायीं तरफ एम एस आर संख्या को सेलेक्ट करना होगा।
  • सेलेक्ट करते ही आपके सामने Muster Roll का सारा डिटेल्स खुल जायेगा।
  • इस तरह से आप Nrega Rajasthan Job Card Attendance देख सकते हैं।

Rajasthan Nrega Job Card Helpline Number

हम इस आर्टिकल में आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करा दी है। यदि आपको इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार समस्या होती है तो आप निचे दिए हेल्पलाइन नंबर के मदद से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Helpline Number – 1800-180-6127

The post Nrega Job Card List Rajasthan । राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन यहाँ देखें appeared first on Yojana India.

]]>
PayManager: प्री पेमैनेजर login और registration कैसे करे https://yojanaindia.com/pre-paymanager/ Fri, 22 Sep 2023 10:10:00 +0000 https://yojanaindia.com/?p=6342 Paymanager  राजस्थान सरकार द्वारा पारित किया गया राजस्थान योजना के रूप मे एक पोर्टल है। इस पोर्टल के सहायता से किसी भी प्रकार का वेतन बिल तैयार किया जा सकता है। इस पोर्टल को मुख्य रूप से राजस्थान सरकार के पंचायती क्रमचारियों के लिए लागू किया गया है। क्योंकि इस पोर्टल का उपयोग करके सभी […]

The post PayManager: प्री पेमैनेजर login और registration कैसे करे appeared first on Yojana India.

]]>
Paymanager  राजस्थान सरकार द्वारा पारित किया गया राजस्थान योजना के रूप मे एक पोर्टल है। इस पोर्टल के सहायता से किसी भी प्रकार का वेतन बिल तैयार किया जा सकता है। इस पोर्टल को मुख्य रूप से राजस्थान सरकार के पंचायती क्रमचारियों के लिए लागू किया गया है। क्योंकि इस पोर्टल का उपयोग करके सभी क्रमचारियों का सामान्य और एकीकृत वेतन तैयार किया जा सकता है।

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुविधा है क्योंकि Paymanager portal की सुविधा से न केवल वेतन बिल तैयार किया जा सकता है बल्कि बोनस एरियार, डीए एरियार जैसे जटिल कार्यों को भी चुटकियों मे तैयार किया जा सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के क्रमचारी अपने वेतन तथा बोनस से जुड़ी किसी भी प्रकार का इन्फार्मेशन या अपडेट्स अनलाइन पता कर सकते है।  

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Pay Manager के साथ ही Pre Paymanager, paymanager 2 raj nic in तथा Paymanager login के बारे मे भी पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वालें है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने सैलरी और बोनस का जानकारी प्राप्त कर साकते है। जिससे आपके समय की बचत होगी।

यदि आप राजस्थान के क्रमचारी है और आप अपने वेतन से संबंधित जानकारी आनलाइन नहीं देख पा रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढे। क्योंकि इस आर्टिकल मे इस पोर्टल पर लॉगिन करने से लेकर वेतन का स्टेटस देखने तक का पूरा प्रोसेस विस्तृत रूप से बताया गया है।            

Pre PayManager details

पोर्टल का नामPay  Manager
विभाग का नामवित विभाग
किस राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया हैराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराजस्थान राज्य के
वर्ष2023
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://paymanager.rajasthan.gov.in/

PayManager के उदेश्य

Paymanager portal को जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह था की जीतने भी सरकारी क्रमचारी है उन सभी के सैलरी से जुड़ी सभी जानकारी आनलाइन उपलब्ध कर दिया जाए ताकि सभी क्रमचारी अपने-अपने वेतन से जूड़ी सूचना और अपडेट्स को अनलाइन पता कर सके।

इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य सभी कार्यों को पेपरलेस बनाना है। साफ शब्दों मे कहा जाय तो सैलरी और भत्ते की कार्य और जानकारी के लिए ही Paymanager Rajasthan पोर्टल को जारी किया गया है। जो इस समय केवल राजस्थान राज्य ने लागू है।

आने वाले समय मे सभी राज्यों मे इस पोर्टल लागू होने की संभावना है। यह पोर्टल राजस्थान के क्रमचारियों के लिए वरदान के रूप मे सवित हो रहा है। क्योंकि जिस कार्य को करने के लिए उन्हे पहले अपने हेडऑफिस मे जाना पड़ता था वो इस पोर्टल की सहायता से घर बैठे हो जा रहा है।  

Pre PayManager के लाभ क्या क्या है

Pre Paymanager पोर्टल के लाभ बहुत सारे है जैसे –

  • इस पोर्टल पर भत्ते की जानकारी आप भुत आसानी से देख सकते है
  • पहले आपको ये नही पता चलता था की कितना टैक्स कटा और कितना भत्ता मिला लेकिन अब आप आसानी से इन सब की जानकारी इस पोराल के माध्यम से जन सकते है
  • इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के सभी कर्मचारी HOD Registration, Bank registration इन सब का लाभ आसानी से प्राप्त क्र सकते है
  • ये सभी जानकारी आपको ऑनलाइन प्राप्त होगा
  • और ये सभी प्रक्रियाये पेपरलेस होगी
  • Pri paymanager portal के माध्यम से देखि जाने वाली सैलरी स्लिप को आप प्रिंट भी क्र सकते है

PayManager Login कैसे करे

Paymanager ddo.rajasthan. gov.in login करने के लिए निचे बताये गये स्टेप्स को फल्लो करे

  • सबसे पहले Paymanager की अधिकारिक वेबसाइटhttps://pripaymanager.rajasthan.gov.in/ पर जाये
  • उसके बाद राईट साइड में लॉग इन के चार option दिखेगा
  • DDO
  • Employee
  • Department
  • Sub DDO
  • अब इनमे से आपको जिसमे लॉग इन करना है उसे रेडिओ button से सेलेक्ट क्र ले
  • उसके बाद यूजर name और पासवर्ड डाले
  • फिर कैप्चर कोड को डाले
  • उसके बाद “Login” के button पर क्लिक करे
  • इसके बाद आसानी से आप Paymanager ddo login  पर लॉग इन हो जायेंगे

PayManager DDO बैंक registration कैसे करे

Paymanager ddo rajasthan gov in पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे बताये गये स्टेप्स को फालो करे –

  • इसके लिए सबसे पहले Paymanager की अधिकारिक । वेबसाइटhttps://pripaymanager.rajasthan.gov.in/ पर जाये।
  • उसके बाद login button के निचे आपको “Bank Registration” का option होगा उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद एक न्य पेज open होगा
  • इस पेज में पूछी गयी जानकारी जैसे नाम, यूजर नाम, ट्रेजरी या बैंक, ट्रेजरी या बैंक कोड, सब ट्रेजरी कोड, फुल एड्रेस, ई-मेल, फ़ोन नंबर, ऑफिस का नाम, पासवर्ड, इन सभी जानकारी को अछ्चे से भरे
  • फिर आपको “Verify Contact” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप आसानी से अपना PayManager ddo Bank Registration कर सकते है

PayManager 2 forgot password को रेसेट कैसे करे?

यदि आप Paymanger पासवर्ड को रिसेट करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फालो करें

  • सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउजर के सहायता से इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद एक होम पेज खुलेगा जिसमे आपको लॉगिन बटन के निचे “Forgot Password’’ वाले लिंक पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा, उसमे दो विकल्प दिखाई देंगे
  • जिसमे से पहला विकल्प “Password Reset” और दूसरा विकल्प “Mobile Change Request” का होगा
  • जिस ऑप्शन को आप सलेक्ट करना चाहते है तो उसके सामने रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन जैसे Employee Id, Bank Account Number, Date Of Birth, Mobile Number आदि को भरना होगा
  • अब आपको निचे दिए हुए “Submit Details” पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आप आसानी से Paymanager2 Forgot Password को रिसेट कर सकते हैं

Pre PayManager hod रेजिस्ट्रैशन कैसे करे?

Paymanager पोर्टल पर Hod Registration करने के लिए आप निचे बताये गए नियमो का पालन करके आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

  • सर्वप्रथम आप इसके अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  • विजिट करते ही आपको दायें तरफ “Hod Registration” का एक लिंक दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ निम्नलिखित दस्तावेजो को भरना होगा

1. Select Department

2. IFMS User Name

3. IFMS Password

4. Employee Id या Nicuid में से किसी एक बटन पर क्लिक करें

5. Pay Manager Name

6. Pay Manager Email

7. Pay Manager Mobile Number

8. IFMS Name

9. IFMS Email

10. IFMS Mobile Number 

  • इसके बाद आपको निचे दो चेक बॉक्स दिखायी देगा
  • जिसमे आप OTP दर्ज करके HOD Registration कर सकते हैं

paymanager ddo rajasthan gov in का salary slip Download कैसे करे

  • सबसे पहले आप राजस्थान पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा, जिसमे आपको “Empolyee” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आप अपना यूजरनाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” वाले बटन पर क्लिक कर दें
  • लॉगिन होने के बाद आपको उसमे से “Employee Corner” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन लिस्ट खुल जाएगे, उसमे से आप सबसे निचे “Employee Report” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने मिनी लिस्ट के रूप में कुछ ऑप्शन आयेगे, उसमे से आपको “Payslip” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • थोड़ी देर बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमे आप महिना, साल आदि का चयन करके “Submit” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपकी सैलेरी स्लिप आ जायेगी
  • इस प्रकार आप आसानी से सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं

The post PayManager: प्री पेमैनेजर login और registration कैसे करे appeared first on Yojana India.

]]>
Food Packet Yojana: राजस्थान फूड पैकेट योजना गरीब परिवारों को मिलेंगे अब फ्री फूड पैकेट https://yojanaindia.com/food-packet-yojana/ Thu, 17 Aug 2023 08:09:43 +0000 https://yojanaindia.com/?p=5892 Food Packet Yojana: राज्य सरकारऔर केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के भरण पोषण के लिए बहुत सारी योजनाए चलाई जा रही है । इसी को देखते हुए अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गरीब परिवारों को खाने के लिए खाने के समान का पैकेट दिया जाएगा । […]

The post Food Packet Yojana: राजस्थान फूड पैकेट योजना गरीब परिवारों को मिलेंगे अब फ्री फूड पैकेट appeared first on Yojana India.

]]>
Food Packet Yojana: राज्य सरकारऔर केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के भरण पोषण के लिए बहुत सारी योजनाए चलाई जा रही है । इसी को देखते हुए अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गरीब परिवारों को खाने के लिए खाने के समान का पैकेट दिया जाएगा ।

राजस्थान सरकार के इस योजना को पूरी तरह से मंजूरी मिल गई है । जिसे Rajasthan Food Packet Yojana के नाम से जाना जा रहा है । इस योजना के माध्यम से राजस्थान के गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगी ।Food Packet के माध्यम से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को खाने का समान फ्री मे दिया जाएगा जिस से उनका कल्याण हो सके ।

इस योजना के तहत राज्य के 1.06 करों गरीब परिवारों को महंगाई के करण हो रहे परेशानियों से राहत मिलेगी । अगर आप राजस्थान के निवासी है और अगर आप भी इस योजना के लीक है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढे ।क्युकी आज हम आपको इस आर्टिकल मे फूड पैकेट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है जैसे लाभ, उदेश्य, विशेषताए, रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़ ऐसी सभी जनकारिया आपको इस पोस्ट मे मिलेगी जिस से आप भी Rajasthan Food का लाभ ले सकते है ।

Food packet 2023

फूड पैकेट का शुभारंभ 14 अप्रैल 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने किया था । इसे Rajathan Food Packet Yojana के नाम से भी जानते है ।Rajasthan Food के माध्यम से राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से अक्षय परिवारों को हर महीने मुफ़्त मे खाने का समान का पैकेट दिया जाएगा । फूड राजस्थान के माध्यम से 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को अपना भरण पोषण के लिए मुफ़्त खाने के समान का पैकेट देकर उनकी सह्यता किया जाएगा । इस योजना मे गरीब परिवारों को मुफ़्त मे खाने का समान के लिए सरकार द्वारा हर महीने 392 करोड़ रुपए करच किया जा रहा है । food packet का लाभ लेने के लिए पत्र व्यक्तियों को पहले इस योजना मे अपना रेजिस्ट्रैशन करना होगा ।

15 अगस्त 2023 से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान फूड शुरू किया जाएगा ।15 अगस्त 2023 को राजस्थान फूड पैकेट योजना के तहत जिनका रजिस्ट्रैशन हुआ है उनको फ्री राशन के साथ फूड पैकेट भी दिया जाएगा ।  इस योजना का लाभ राजस्थान के गरीब और असहाय परिवार को मिलेगा । इसके लिए उन्हे महंगाई राहत कंप मे जाके अपना रजिस्ट्रैशन करवाना पड़ेगा । इस योजना मे लाभार्थियों को सरकार द्वारा हर महीने दाल, चीनी, नमक, तेल, धनिया, मिर्च और हल्दी पाउडर फ्री मे मिलेगा ।

Food packet yojana मे अभी 15 june को सरकार द्वारा बड़ा बदलाव किया गया है । अब इस योजना माध्यम से फूड पैकेट के जगह गरीब परिवारों को पैसे दिए जाएंगे । राजस्था फूड पैकेट योजना के तहत पत्र व्यक्ति को हर महीने 370 रुपए उनके बैंक खाता मे ट्रैन्स्फर कर दिया जाएगा । पहले इसका समय 25 को बताया जा रहा था लेकिन अब टेंडर मे देरी होने के करण यह समय निकाल गया । पहले इस योजना को खाध विभाग के द्वारा संचालित किया जाता था लेकिन अब इसे सहकारी बिभाग के द्वारा संभाल जा रहा है ।

Food Packet के तहत 1 करोड़ 6 लाख लभार्थियों को इस योजना का लाभ प्राप्त होने वाला था । लेकिन अब सरकार द्वारा लभार्थियों की इस योजना के तहत फूड पैकेट के जगह 370 रुपये दिए जाएंगे । जिस से लाभार्थी अपने आवश्यकता के हिसाब से खाने का समान खरीद सकेंगे ।

Food Packet के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामFood Packet Yojana
शुरू किया गयामुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
शुभारंभ किया गया14 अप्रैल 2023
बिभागफूड बिभाग
लाभार्थीराज्य के गरीब परिवार
उदेशमुफ़्त खाने के समान का पैकेट प्रदान करना
लाभ मिलेगा1.06 करोड़ परिवारों को
मासिक खर्च392 करोड़ रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
राज्यराजस्थान
साल2023

Rajasthan Food Packet का उदेश्य

फूड पैकेट का मुख्य उदेश्य राज्य के गरीब और असहाय परिवारों को हर महीने मे मुफ़्त मे खाने के समान का पैकेट दिया जाना है । जी से इन गरीब परिवारों की स्थिति मे सुधार हो । राज्य के ऐसे सभी नागरिक जो राष्ट्रीय खाध सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत आते है वे लोग राजस्थान फूड का लाभ ले सकते है । इस योजना के तहत 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को सहायता दिया जाएगा ।

Food Packet Yojana मे कौन कौन सी समान होगी

राजस्थान फूड के अंतर्गत1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर खाध तेल तथा 100 ग्राम मिर्ची पाउडर और धनिया पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर जैसी समग्री गरीब परिवारों को दिया जाएगा जिस से वे अपना भरण पोषण करेंगे ।

Food Packet Yojana Registration date

फूड राजस्थान योजना मे जो पत्र परिवार होंगे वे अपना रजिस्ट्रैशन 14 अप्रैल से करवा सकते है । जिसके लिए 14 अप्रैल से महंगाई राहत मे शिविर लगाए जाएंगे । जिसमे मे पत्र परिवार जाकर अपना रजिस्ट्रैशन आसानी से करवा सकते है ।

Food Packet Yojana के लाभ एवं विशेषताए

  • राजस्थान फूड के तहत राज्य के गरीब और असहाय परिवारों को हर महीने NFSA के अंगर्त आने वाले व्यक्तियों को मुफ़्त मे खाने के समग्री वाले पैकेट दिए जाएंगे ।
  • इन packets मे 1 किलो चना दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर तेल, 100 ग्राम मिर्ची पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर, तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर होंगे ।
  • जिसमे 1 पैकेट की लागत 370 रुपए होगी ।
  • फूड पैकेट को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने शुरू किया ।
  • इस योजना के लिए सरकार द्वारा हर महीने 392 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा ।
  • 1 करोड़ 6 लाख गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति मे सुधार के लिए इस योजना के तहत मुफ़्त फूड पैकेट दिए जाएंगे ।
  • इस योजना से गरीब परिवारों को महंगाई से राहत मिलेगी ।

Food Packet के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए ये सभी पत्रताए होने चाहिए जैसे

  • राजस्थान का मूल निवासी
  • निम्न आय वर्ग का व्यक्ति
  • NFSA के अंतर्गत आने वाले परिवार
  • अपना राशन कार्ड

Rajasthan Food के लिए आवश्यक दस्तावेज

फूड पैकेट मे आवेदन के लिए आपके पास ये सभी दस्तावेज होने चाहिए जैसे

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र

और भी पढे :- Janani Suraksha Yojana | Jan Soochna Portal

The post Food Packet Yojana: राजस्थान फूड पैकेट योजना गरीब परिवारों को मिलेंगे अब फ्री फूड पैकेट appeared first on Yojana India.

]]>
Jan suchna unemployment 2023: राजस्थान जन सूचना पोर्टल मे आवेदन प्रक्रिया , हेल्पलाइन नंबर और शिकायत दर्ज करने की पूरी जानकारी https://yojanaindia.com/jan-soochna-portal-2023/ Thu, 10 Aug 2023 08:38:43 +0000 https://yojanaindia.com/?p=5811 Jan suchna unemployment: राजस्थान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के निवासियों को सरकारी योजनाओ की सूचनाओ को प्रदेश के सभी नागरिकों तक पहुँचाया जाता है। Jan Soochna Portal Rajasthan के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 13 सितंबर 2019 को लांच किए थे । इस पोर्टल से जनता सरकारी योजनाओ की सारी जानकारी घर […]

The post Jan suchna unemployment 2023: राजस्थान जन सूचना पोर्टल मे आवेदन प्रक्रिया , हेल्पलाइन नंबर और शिकायत दर्ज करने की पूरी जानकारी appeared first on Yojana India.

]]>
Jan suchna unemployment: राजस्थान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के निवासियों को सरकारी योजनाओ की सूचनाओ को प्रदेश के सभी नागरिकों तक पहुँचाया जाता है। Jan Soochna Portal Rajasthan के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 13 सितंबर 2019 को लांच किए थे । इस पोर्टल से जनता सरकारी योजनाओ की सारी जानकारी घर बैठे आसानी से प सकते है । इसमे आवेदन करने के लिए नागरिक को jansoochna.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर करना होगा । जन सूचना पोर्टल राजस्थान के बारे मे पूरी जानकारी जैसे लाभ, उदेश्य, आवेदन प्रक्रिया,ऐसी सभी महत्वपूर्ण जानकारीया जान ने के लिए ह्मरे इस आर्टिकल को पूरा पढे ।

Jan Soochna Portal Rajasthan क्या है ?

Jan Suchna Portal एक तरह का वेब पोर्टल है जो सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओ का जानकारी व सेवाए एक पोर्टल पर उपलब्ध करता है। ऐसे ही राजस्थान सरकार द्वारा jan suchna unemployment 2023 शुरू किया गया है । जिसमे जनता इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जा कर आवेदन करके सभी योजनाओ का सूचना प्राप्त कर सकते है । और पोर्टल के माध्यम से इन सभी सेवाओ का लाभ भी ले सकते है । जैसे:-

  • सरकारी बिभागों द्वारा जारी की गई नवीनतम नीतियों और योजनाओ की जानकारी
  • सरकारी खरीददारी की जानकारी ।
  • सरकारी बिभागों द्वारा संचालित सेवाओ की जानकारी ।
  • सरकारी बजट के बारे मे जानकारी ।
  • सरकारी बिभागों द्वारा जारी की गई जॉब नोटिस और भर्ती जानकारी ।
  • इन सभी सूचनाओ की जानकारी या jan suchna unemployment के माध्यम से जान सकते है ।

Jan Soochna Portal Rajasthan 2023 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारीया

पोर्टल का नामजन सूचना पोर्टल राजस्थान
किसने लांच कियाराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने
कब लांच किया गया13 सितंबर 2019
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान  के निवासी
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
आवेदन मोडOnline
अफिशल वेबसाईटjansoochna.rajasthan.gov.in 

jan suchna unemployment 2023 के मुख्य उदेश्य

Rajasthan Jan Suchna Portal का मुख्य उदेश्य राजस्थान के जनता को सरकार की सभी योजनाओ के बारे मे जानकारी प्रदान करना है । जिसमे जनता पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर सरकार की सभी को सेवाओ की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । इसके अलावा इस पोर्टल पर समाचार, बिज्ञापन, नोटिस, सरकारी दस्तावेज, और राजस्थान से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारीया jan suchna unemployment पर उपलब्ध है ।

Jan Soochna Portal के माध्यम से नागरिक सरकारी सेवाओ के लिए अनलाइन आवेदन भी कर सकते है ।

Rajasthan Jan Suchna Portal के लाभ

  • राज्य सरकार द्वारा जन सूचना पोर्टल राजस्थान को कई विभागों से जोड़ा गया है ।
  • इस पोर्टल के तहत आप राजस्थान के सभी सरकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
  • जन सूचना पोर्टल का लाभ राजस्थान के सभी लोग घर बैठे आसानी से ले सकते है ।
  • पहले किसी भी बिशेष योजनाओ और सेवाओ से जुड़ी सारी जानकारीया आरटीआई के माध्यम से मिलती थी । लेकिन अब Jan Soochna Portal के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है ।

राजस्थान जन सूचना से जूड़े बिभागों के नाम

  • जन जातीय क्षेत्र विकास बिभाग
  • श्रम एवं रोजगार विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • सहकारिता बिभाग
  • ग्रामीण विभाग एवं पंचायती राज्य विभाग
  • समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा बिभाग
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • खान एवं भूविज्ञान बिभाग
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  • आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  • राजस्व विभाग जुड़े है |

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

Jan Suchna Portal Official website Click Here
Jan Suchna Portal Apply Online Any SchemeClick Here
Jan Suchna Portal Yojana BenificiariesClick Here
Jan Suchna Portal योजनाओ के पात्रता देखे Click Here
Jan Suchna Portal योजनाओ की पहुच देखे Click Here
Jan Suchna Portal पर शिकायत दर्ज करे Click Here
Send FeedbackClick Here
योजना से संबंधित अधिकारी का विवरण देखे Click Here
Jan Suchna Portal App Click Here
Join Our Telegram Chanel Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here

Jan Suchna Portal  की विशेषताए

  • इस पोर्टल पर सभी सेवाए राज्य सरकार के द्वारा संचलित की जाती है जिसके बारे मे आप जन सूचना पोर्टल के माध्यम से जन सकते है ।
  • Jan Soochna Potal के माध्यम से आप योजनाओ की पात्रता, लाभार्थी सूची, आवेदन की स्थिति से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
  • इस पोर्टल का शुरुवात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2019 मे किया था ।

Jan Suchna Portal Mobile App डाउनलोड कैसे करे

Jan Soochna Portal App Download करने के लिए

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर मे जाना होगा ।
  • उसके बाद सर्च बार मे Jan Soochna टाइप करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने जन सूचना पोर्टल एप आ जाएगी ।
  • फिर उसे इंस्टॉल कर के डाउनलोड कर ले ।
  • इंस्टॉल करने के बाद आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते है ।
  • यह हमने आपको Jan Soochna Portal Rajsthan App download का लिंक दिए है यहा से भी आप इसे डाउनलोड कर सकते है ।

Jan Soochna Portal Raajsthan कैसे उपयोग करे

  • सबसे पहले आपको Jan suchna portal Rajasthan की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • फिर होम पेज ओपन होगा ।
jan soochna portal
  • होम पेज पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे – योजनाओ की जानकारी, योजनाओ की पात्रता, तथा योजना के लाभार्थी ।
  • इनमे से जो भी ऑप्शन के बारे मे आप जानना चाहते है उस पर क्लिक कर दे ।
  • फीर उस ऑप्शन का फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • यहाँ आप बिभाग और योजना को सिलेक्ट कर ले ।
  • उसके बाद उस से संबंधित सारी डिटेल्स ओपन हो जाएगा ।

Rajasthan Jan Suchna Portal पर आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
jan soochna portal
  • फिर होम पेज पर स्कीम्स/सर्विसेस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब उस service को सिलेक्ट कर ले जिसमे आपको आवेदन करना होगा ।
  • उसके बाद उस सर्विस का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भर ले ।
  • उसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज फॉर्म से अटैच करे ।
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे ।
  • इस प्रकार आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर आवेदन कर सकते है ।

Rajasthan Jan Suchna Portal पर शिकायत दर्ज कैसे करे

जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए इन स्टेप्स को fallow करे

  • सबसे पहले जन सूचना पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाए ।
  • फिर पोर्टल मे “शिकायत दर्ज करे” के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • फिर शिकायत दर्ज करने के लिए “शिकायत पंजीकरण” पर क्लिक करे ।
  • फिर पंजीकरण फॉर्म मे अपना नाम, ईमेल, मोबाईल नंबर, और पससवर्ड डाले ।
  • फिर अपनी शिकायत दर्ज करे और फॉर्म सबमिट कर दे ।

 Rajasthan Jan Soochna Portal पर शिकायत दर्ज की स्थिति देखे

  • सबसे पहले पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • फिर पोर्टल मे “शिकायत की स्थिति देखे” के लिंक पर क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद उसका फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • फिर आप उसमे रजिस्ट्रैशन नंबर, और पासवर्ड डाले ।
  • इस तरह से आप अपने शिकायत की स्थिति आसानी से देख सकते है ।

Rajasthan Jan Soochna Portal पर आवेदन की स्थिति देखे

Jan Soochna Portal पर आवेदन की स्थिति देखने के लिए इन स्टेप्स को fallow करे

  • सबसे पहले पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • फिर होम पेज पर “योजनाए” के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद सभी योजनाओ की सूची ओपन हो जाएंगे ।
  • अब आप जिस योजना मे आवेदन किए है उस पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है ।

Jan Soochna Portal हेल्पलाइन नंबर

अगर जन सूचना पोर्टल मे आप को कोई भी समस्या या रही है तो आप इस हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या हाल कर सकते है –

  • इसके अलव जन सूचना पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ।
jan soochna portal
  • हेल्प डेस्क की लिस्ट भी देख सकते है ।
  • यहाँ आपको Scheme Wise Nodal Officer List मिल जाएगी । यहाँ से आप अधिकारी की फोन नंबर, नाम, विभाग, ईमेल इन सबकी जानकारी ले सकते है ।

Helpline Number – 18001806127

Email-id – jansoochna@rajasthan.gov.in & rksharma@rajasthan.gov.in

इसे भी पढे :- Prerna Portal up

The post Jan suchna unemployment 2023: राजस्थान जन सूचना पोर्टल मे आवेदन प्रक्रिया , हेल्पलाइन नंबर और शिकायत दर्ज करने की पूरी जानकारी appeared first on Yojana India.

]]>
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023: कैसे करे Registration process, Online Apply और Download Chiranjeevi Universal Health Card https://yojanaindia.com/kaise-karen-registration-process-online-apply-or-download/ Wed, 19 Jul 2023 08:54:29 +0000 https://yojanaindia.com/?p=5433 मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान सरकार कि तरफ से एक स्वास्थ्य बीमा योजना है | यह योजना राज्य के सरकार अशोक गहलोत जी के द्वारा 1 मई 2021 को शुरू कि गयी थी | यह योजना आयुष्मान भारत योजना के तर्ज पर बनाया गया है | इस योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ के […]

The post मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023: कैसे करे Registration process, Online Apply और Download Chiranjeevi Universal Health Card appeared first on Yojana India.

]]>
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान सरकार कि तरफ से एक स्वास्थ्य बीमा योजना है | यह योजना राज्य के सरकार अशोक गहलोत जी के द्वारा 1 मई 2021 को शुरू कि गयी थी | यह योजना आयुष्मान भारत योजना के तर्ज पर बनाया गया है | इस योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ के साथ – साथ लाभार्थी को प्रतिवर्ष 10 लाख बीमा योजना दिया जाता है | यह योजना चिरंजीवी योजना के तहत बनाया गया है अगर किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे उसका कीमती चीज है तो वह उसका स्वास्थ्य है | इन्ही सब बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और कई अन्य राज्य सरकार ने अपने निवासियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लाती रहती है | हम इस आर्टिकल में आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के बारे में बतायेगे और उसके साथ – साथ चिरंजीवी राजस्थान योजना के बारे में बतायेगे , कृपया इस आर्टिकल को आप बिस्तार से पढ़े |

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को राजस्थान सरकार द्वारा अपने जनता के लिए 1 मई 2021 को शुरू किया है | यह योजना उनके लिए पूणत: निशुल्क है जो राज्य के किसानो , राज्य सरकार के कर्मचारी , बीपीयल कार्ड धारक , कोविड – 19 में निराश्रित हुए व्यक्ति , बच्चे आदि सब के लिए है जबकि अन्य लोगो को केवल 850/ – प्रति परिवार प्रीमियम देना होगा |

राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना के लिए अलग से एक पोर्टल बनाया गया है जहा पर इस योजना से सम्बंधित सभी प्रकार के विवरण उपलब्ध करवाया गया है , जैसे कि पंजीकृत कुल परिवारों की संख्या , कुल किसानो कि संख्या , आर्थिक सामाजिक पात्र में पंजीकृत परिवारों कि संख्या इस सभी का विवरण आपको इस पोर्टल में मिल जायेगा तथा इसके साथ ही आपको चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन का विवरण भी दिया जायेगा जिसे आपको आसानी होगी तथा इसके अलावा कई अन्य सुविधा भी दिया जायेगा जैसे की –

  • चिरंजीवी योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को 5 लाख तक का कैशलेस दिया जायेगा जिसे वह अपना अस्पताल में इलाज करवा सकते है |
  • लाभार्थी परिवार को इलाज करवाने में खर्च कि बचत होगी जिसे वह अपना इलाज करवा सकते है | क्यूंकि एक आम आदमी को इलाज करवाने में लगभग 4 से 5 लाख तक कि राशी लग जाती है | जिसके लिए वह अतरिक्त और कर्जा ले लेते है जिसे उन्हें चुकाने में सालो लग जाती है , लेकिन इस योजना के आ जाने के बाद आम परिवार भी इस बात से निशिचिंत हो जायेगा और अपना इलाज सही से करवा सकेगा |
  • यह योजना पंजीकृत पात्र लोगो के लिए बिल्कुल मुफ्त है जबकि अन्य परिवारों को इसके लिए प्रीमियम देना होगा |

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजन का विवरण 2023

योजना का नाम  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना  
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री अशोक गहलोत
कब शुरुआत हुई18 March 2021
योजना का उद्देश्य हर वर्ग के लिए स्वास्थ्य बीमा हेतु
साल2023
योजना का लाभ10 लाख का बीमा प्रति परिवार
लाभार्थीराजस्थान के निवासी
पंजीकरण प्रक्रियाआनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का उद्देश्य क्या है ?

चिरंजीवी योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य बीमा देना है | जिसे लाभ लेने वाले परिवार को इलाज में बाहर से और अतरिक्त रुपये खर्चा ना करना पड़े | इसके माध्यम से निम्न स्तर परिवारों कि आर्थिक स्थिति और कमजोर ना हो , चिरंजीवी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवारों को इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है | चिरंजीवी योजना के द्वारा प्रतेक परिवार को 10 लाख तक का सलाना स्वास्थ्य बीमा के लिए दिया जाता है जिसमे वह 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज करवा सकते है | और इसके साथ ही आप चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट में अपना नाम देख सकते है , इसके माध्यम से और अपना इलाज करवा सकते है |

पात्र परिवारों सरकारी अस्पतालों के साथ – साथ इस योजना से सम्बंध प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करवा सकते है इस योजना में इलाज के लिए अस्पतालों में सूचि जरी की गयी है | इस योजन में कई प्रकार बीमारियों के लिए अलग – अलग पैकेज बनाये गए है , जो इस योजना से संबंधित है वह अपना इलाज निशुल्क करवा सकता है | राजस्थान मुख्मंत्री चिरंजीवी योजना केंद्र सरकार कि आयुष्मान भारत के तर्क पर बनायीं गयी है |

चिरंजीवी योजना का पात्र कौन – कौन है ?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का पात्र कौन है हम इस लेख में आपको बतायेगे इसके लिए आप इस लेख को बिस्तार से पढ़े |

  • राज्य के किसान लघु एवं सीमांत वर्ग के होना चाहिए |
  • राजस्थान के सभी संविदा कर्मचारी सभी विभागों , निगम बोर्ड एवं सरकारी छेत्र में कार्यरत ना हो |
  • इस योजन में एसे परिवार जो सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) में हो वही इस योजन के पात्र हो सकते है |
  • जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरछा अधिनियम में पात्र अभ्यर्थी हो |
  • इस सभी वर्ग से संबध रखने वाले राजस्थान के कोई भी सदस्य इस योजन में फ्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पात्र है | इनका बीमा राजस्थान सरकार द्वारा 100% प्रीमियम भुगतान किया जाता है |
  • इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति इस योजना में जुड़ना चाहता है या इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उन्हें सालाना 850 प्रीमियम देना होता है |
  • अगर राज्य के एसे परिवार जो निशुल्क स्वास्थ्य बीमा हेतु पात्र नहीं है को सरकारी पद पर नहीं हो या सरकारी पेंशनर नहीं है, उन्हें मेडिकल अटेंडेंस नियम के तहत लाभ नहीं ले रहे है तो वह निर्धारित प्रीमियम 850 रूपये प्रति परिवार भुगतान कर इस योजना का लाभ ले सकते है, और इसके साथ ही चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजन का लाभ

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ निम्न है |

  • चिरंजीवी योजना का लाभ राजस्थान सरकार द्वारा लायी गयी अपने राज्य के लिए एक लाभदायी योजना है |
  • इस योजना के द्वारा लाभार्थी परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करवा सकता है |
  • इस योजना में सरकार ज्यादातर निशुल्क  बीमा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि वह लोग फ्री में अपना इलाज करवा सकें |
  • लाभार्थी परिवार को हर साल बीमारियों के लिए सरकार लाभार्थी को 15000 से ज्यादा पैकेज और procedure उपलब्ध करवाया है |
  • स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वारा मरीज को अस्पताल में 5 दिन पहले से लेकर छुट्टी  होने तक 15 दिन बाद तक का खर्चा इस योजना के तहत दिया जायेगा |
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में प्रतिवर्ष सरकार समान्य बीमारी के लिए पचास हजार और गंभीर बीमारीयो के लिए 4.50 लाख रुपये तक का सरकार निशुल्क चिकित्सा का प्रवधान दे रही है | इस राशी को सरकार द्वारा बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है |
  • सभी राज्य में चिरंजीवी योजना के लिए सरकारी वह प्राइवेट अस्पतालों को सूचिबद्ध कर दिया गया है ताकि लाभार्थी इन अस्पतालों में अपना एक सिमित समय तक फ्री लाभ करवा सकते है |
  • इस योजना में मरीजो के लिए बिस्तर खर्च , नर्सिंग खर्च वह अन्य सामान्य चिकित्सक का परामर्श शुल्क , रक्त , आक्सीजन आदि के खर्च इस योजना के पैकेज में कवर है |

राजस्थान चिरंजीवी योजना कि मुख्य बातें-

राजस्थान सरकार अपने राज्य के लिए इस योजना को शुरू किये है जिसे उनके राज्य के प्रत्येक सदस्य को इस योजन का लाभ मिले सकें | और इसके साथ ही आप चिरंजीवी योजना मोबाइल एप्प द्वारा भी इसका लाभ ले सकें | एवं राजस्थान चिरंजीवी योजना कि कुछ मुख्य बाते जैसे कि –

  • इस योजना में राजस्थान के प्रत्येक परिवार को दस लाख कैशलेस कि सुविधा मिलेगी |
  • इसमें आर्थिक जनगणना 2011 के तहत लाभार्थियों को पंजीकृत करवाने कि आवश्यकता नहीं है यह बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा |
  • छोटे वर्ग के कृषक संविदा कर्मी और अन्य लाभार्थी खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते है या फिर अपने नजदीकी इमित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |
  • लाभार्थी के अलावा अन्य परिवारों को 850 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम देना होगा |
  • चिरंजीवी योजना में 5 लाख रुपये तक किसी दुर्घटना बीमा के लिए भी कवर किया गया है |

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

चिरंजीवी योजना के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज कि जरूरत होती है जैसे कि –

  • आधार कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन रसीद अनिवार्य
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • प्रमाण पात्र
  • निवास प्रमाण पात्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • इन सभी दस्तावेजो को ध्यान में रखते हुए आप सभी चिरंजीवी योजना का लाभ ले सकते है |

स्वास्थ्य बीमा चिरंजीवी योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

स्टेप 1 -राजस्थान चिरंजीवी बीमा के लिए आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसके लिए आप हमारे बताये हुए स्टेप को फालो करें |

सबसे पहले आपको राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होम पेज पर चिरंजीवी योजना के लिए एक आवेदन का विकल्प दिखेगा उस विकल्प पर आप क्लिक करें |

स्टेप 2 इसके बाद आप अगले पेज पर आ जायेंगे, यहाँ पर आपको कुछ शर्ते लिखी हुई मिलेंगी जैसे कि –

  • पहला शर्त नए यूजर के लिए है, यदि आप नए यूजर है तो सबसे पहले आपको sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आपनी sso id बना लें |
  • और यदि आप पुराने यूजर है तो इसके लिए आप https://sso.rajasthan.gov.in/singin पर जाकर लॉग इन करें |
  • आगे आपको कुछ और भी बिंदु मिलेगे लेकिन आपको सबसे पहले Redirect to sso id के विकल्प पर क्लिक करें |
  • इसके पश्चात् आप राजस्थान एसएसओ के अधिकारिक वेबसाइट के लॉगइन पेज पर आ जायेंगे |

स्टेप 3 राजस्थान के एसएसओ के अधिकारिक वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको अपनी एसएसओ के आईडी से लॉगइन कर लेना है |

स्टेप 4 लॉगइन करने के बाद आप एसएसओ राजस्थान के डेशबोर्ड में आ जायेगे, यहाँ पर आपको चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना एप्लीकेशन का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं |

स्टेप 5 – इसके बाद आपके सामने चिरंजीवी योजना के लिए कुछ विकल्प दिखाई देगे लेकिन यहाँ पर आपको Registration For Chiranjeevi Yojna के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

स्टेप 6 – इसके बाद अगले पेज पर आपको दो विकल्प मिल जायेंगे पहला विकल्प फ्री एवं दूसरा विकल्प पैड अर्थात आपको इसके लिए प्रीमियम देना होगा | यदि आप राजस्थान के किसान कर्मचारी है तो फ्री वाले विकल्प चुने अन्यथा दुसरे केटेगरी का चयन करें | इसके पश्चात् आप सब केटेगरी में अपने पेशे जैसे कि आप किसान , संविदा कर्मचारी आदि का चयन करें |

स्टेप 7 – यदि आप फ्री श्रेणी के अंतर्गत आते है जैसे कि सीमांत व लघु , कोविड – 19 के सरकार द्वारा राशी प्राप्त कर्ता असहाय परिवार आदि के श्रेणी में से अपनी किसी एक श्रेणी के विकल्प पर चयन करें |

स्टेप 8 – अगले चरण में आपको अपना आधार कार्ड , जनआधार आईडी कार्ड के विकल्प वाले रेडियो बटन पर क्लिक करें | इसके बाद सामने दिए गये बॉक्स में आधार संबंधित आईडी का नंबर दर्ज करें , और उसके बाद सर्च वाले बेनीफिशियरी वाले बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 9 – इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा जिसमे आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे, यहाँ पर आपके परिवार के किसी एक सदस्य का डिजिटल हस्ताछर करने के लिए उनके आधार कार्ड नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी प्राप्त होगा | प्राप्त हुए ओटिपी को आपको सत्यापित करना होगा, इसके अलावा और अन्य पूछे गये विवरण को भरना होगा इस प्रोसेस के बाद अब आप फार्म सबमिट कर दें ताकि आप इसका प्रिंट आउट निकाल पाएंगे |

स्टेप 10 – इसके बाद अगर आपने पैड विकल्प को चुना है तो आपको यहाँ पर निर्धारित शुल्क 850 रुपये प्रीमियम को ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प मिल जायेगा और इस तरह से आप स्वास्थ्य चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेशन कर सकते है | तथा साथ में ही आप चिरंजीवी योजना स्टेट्स इसके द्वारा देख सकते है |

चिरंजीवी योजना का पुन: नवीनीकरण (renewal) कैसे करें

  • फ्री लाभार्थी के लिए – एसे लाभार्थी जो फ्री योजना के लिए पात्र है उन्हें चिरंजीवी योजना के लिए नवीनीकरण कराने कि आवश्यकता नहीं है, उनका नवीनीकरण स्वयं विभाग के द्वारा कर दिया जायेंगा |
  • पैड (paid) लाभार्थी के लिए – जन आधार कार्ड धारी परिवारों के लिए इसका पुनः नवीनीकरण कराने के लिए इसका प्रीमियम जमा करना होगा, पैड लाभार्थी प्रीमियम का भुगतान करने के लिए ई-मित्र द्वारा कर सकते है | एसे लाभार्थी के लिए स्वास्थ्य बीमा एक वर्ष के लिए नवीनीकरण तिथि से पहले वैध होगा |

The post मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023: कैसे करे Registration process, Online Apply और Download Chiranjeevi Universal Health Card appeared first on Yojana India.

]]>