Agneepath yojana recruitment 2023 apply online

अग्निपथ स्कीम क्या है ?

भारत सरकार ने भारतीय युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक भर्ती योजना शुरू की है  Agnipath scame अग्निपथ नाम से सशस्त्र बलों में सेवा अग्निपथ योजना के तहत नामांकित युवाओं को अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा इसमे युवाओ को थल और वायु सेना जैसा सशस्त्र बलों  में सेवा करने का अवसर दिया जा रहा है इसकी देख रेख भारत के रक्षा मंत्री करेंगे | सशस्त्र बल के सेना को 4- वर्षीय ट्रेनिंग प्रोगामों से गुजरना पड़ता है जिसमे अगनिविरो को सशस्त्र सेना द्वारा युद्ध के मैदान के लिए  सेना को अगनिविरो के बारे में सिखया जाता है ट्रेनिंग में यह बताया जाता है की दुश्मनो से युद्ध कैसे किया जाता है इन सबों के बारे में अपने सशस्त्र बल के सेनाओ को अभ्यास कराया जाता है ताकि दुश्मनों से युद्ध कर सकें |अब अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र बलों के उम्मीदवरों की अवधि चार साल  ही सेवा कर सकेंगे अगर आप भी उम्मीदवार है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें | अगर आप भी अग्निपथ (AGNIPATH SCHEME) वायु सेना या आर्मी की भर्ती देखना चाहते है या नौकरी करना चाहते है तो आप भी जानें की अग्निपथ योजना क्या है इसका योग्ता क्या होती है और सेना के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए आयु सीमा वेतन अनलाइन आवेदन नौसेना और वायु सेना की रिटेन यानि परीक्षा कब होती है सब आपको इसी पोस्ट में बताया जाएगा | Agneepath yojana recruitment 2023 apply online

अग्निपथ के लिए योग्यता

ANGNIPATH के लिए योग्यता: इस योजना के अंतर्गत सेना की योग्ता 10 पास और शरीर में किसी प्रकार की चोट नहीं होना चाहिए TOUR-OF-DUTY के अंतर्गत  Agnipath Entry Scheme को लागू किया गया है इसके पहले जैसे सेना भर्ती होती थी उसमे बहुत बदलाव कर दिया गया है आर्मी, नेवी, एयरफोर्स,  भारत सरकार के नियमनुसार इन तीन सेनाओ को योग्यता एक ही जैसा योग्यता चाहिए ।

Agnipath के लिए आयु कितनी होनी चाहिए

भारत सरकार ने सेना में भर्ती होने के नियम में  कुछ बदलाव किया गया है पहले सेना भर्ती के अवधि 60 साल की होती थी अब उससे घटा कर सिर्फ 4 साल कर दिया गया है और आयु सीमा भी घटा कर 17 वर्ष से 24 साल के युवा AGNIPATH योजना का लाभ उठा सकते है अगर आप भी उम्मीदवर है आपकी भी इच्छा है की देश की सेवा करने का तो आप भी 4 साल की अवधि में देश की सेवा कर सकते है |

अग्निपथ योजना भारतीय सेना भर्ती आवेदन फॉर्म

Agnipath Yojana की घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ जी के द्वारा 14 जून 2022 मे किया गया । अग्निवीर मे 17 वर्ष से 23 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते है अगर आपको अग्निवीर के लिए आवेदन करना है तो नीचे दिए गए स्टेप को फलों करें ।

  • अग्निपथ योजना मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा चलाई गए आफिसियल वेबसाइट पर जाए और होम पेज पर जाए ।
  • होम पेज जाने के बाद आपको सबसे ऊपर Apply online का विकल्प मिलेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है ।
  • अब आपके सामने जो नई पेज खुलेगा उसमे आपको अपना रजिस्टर इमेल , पासवर्ड और कैपचा कोड डालकर sigh in  करें ।
  • जो नए यूजर है वो नीचे दिए गए Register के लिंक पर क्लिक करें ।
  • क्लिक करने पर आपके सामने sigh up का पेज ओपन होगा जिसमे आप पूरी जानकारि भरें ।
  • जानकारी मे आप नाम , पिता का नाम , ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर Generate OTP के विकल्प पे क्लिक करें ।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पे OTP आएगा जिसे नीचे दिए गए बाक्स मे डालकर sigh up के विकल्प पे क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म विकल्प खुल जाएगा इस फार्म मे आपको जो पूछेगा वो पूरी जानकारी सही सही भरें ।
  • फार्म मे पूरी जानकारी भरने के बाद आपको अपने पूरे दस्तावेजो को अपलोड कर दें ।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद नीचे दिए गएSubmit के विकल्प पे क्लिक कर के फार्म को सबमिट कर दें ।
  • सबमिट करते ही अग्निपथ योजना मे आपका फार्म आवेदन हो जाएगा ।

अग्निपथ योजना मे अगर आप सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से और सहजता से आवेदन करवाना चाहते है तो अपने नजदीकी के किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र पे अपने सारे दस्तावेजो को लेकर जाएं और वहा से बहुत ही सहजता से आवेदन करवा सकते है ।

अग्निपथ (अग्निवीर) योजना की मुख्य विशेषताए

अग्निपथ योजना भारत सरकार के द्वारा चलाया गया यह बहुत अच्छा योजना है क्योंकि इस योजना के आ जाने अधिक से अधिक युवा अपने देश सेवा के सपने को साकार कर पाएंगे । इसीलिए इसकी प्रमुख विशेषताये निम्नलिखित है ।

  • अग्निपथ योजना की पहली विशेषता ये है की इसे Toor of duty नाम दिया गया है ।
  • अग्निवीर सेनाओ की भर्ती पहले से ही यह निश्चित है की केवल 4 ही साल के लिए इनकी भर्ती होगी और इन्हे अच्छा सैलरी दिया जाएगा ।
  • इस योजना के तहत इनकी सैलरी 3 वर्ष तक 30 हजार प्रति माह दी जाएगी और 4 वर्ष 40 हजार रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी ।
  • 4 वर्ष के बाद इस योजना के तहत भर्ती हुए अग्निवीरों को सेवनिधि का भी दी जाएगी तथा साथ ही 25% अग्निवीरों को केंद्रीयकृत व पारदर्शी प्राणाली नियमित रूप से हमेशा के लिए चुना जाएगा ।
  • अग्निपथ योजना के तहत नियुक्त होने वाले युवाओ को high skill की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे प्रक्षित और अनुशासित सैनिक बन सके ।
  • इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता ये है की अधिक से अधिक लोगों को देश का सेवा करने का अवशर प्राप्त होगा और हर चार वर्ष बाद नई युवा नई जोश के साथ देश की रक्षा करेंगे ।
  • रक्षामंत्रालय ने यह घोषणा किया है की इस योजना के तहत प्रत्येक अग्निवीर को 4 वर्ष की कार्य अवधि समाप्त होने के बाद एक सेनानिधि पैकेज दिया जाएगा जिस पर income tax नहीं लगेगा ।
  • अग्निवीर से रिटायर हुए किसी भी व्यक्ति को पेन्सन जैसे सुविधाये प्राप्त नहीं होगी ।
  • अग्निपथ योजना के अग्निवीरों को उनके देश सेवा के दौरान उन्हे जो ट्रेनिंग और अनुभव प्राप्त होगी इससे उन्हे कई छेत्रों मे रोजगार प्राप्त होगी । अर्थात इस योजना के कारण अग्निवीरों को आशानी से रोजगार भी प्राप्त हो जाएगी ।
  • इस योजना को लागू सरकार ने भले ही इस वर्ष किया हो लेकिन 2 वर्षों से ही इस पर विचार विमर्श किया जा रहा था ।
  • अग्निपथ योजना के अग्निवीरों की अवधि भले ही 4 वर्ष है लेकिन इनमे से 25% अग्निवीरों को सिलेक्ट करके परमानेंट के लिए भी रखा जाएगा और सभी को रिटायर कर दिया जाएगा ।

अग्निपथ योजना के फायदे और नुकसान ?

अग्निपथ योजना के फायदे

  • अग्निपथ सेवनिवृतियो को अपना नया जीवन शुरू करने या आगे की शिक्षा के लिए 12 लाख रूपए मिलते है।
  • जो लोग उधमी बनना चाहते है उनको सरकार के तरफ बिजनेस लोन लेने में मदद मिलती है।
  • जो आगे की शिक्षा लेना चाहते है उन्हें 12 वीं class के लिए certificate मिलती है, आगे की पढ़ाई के लिए Government brizing course की भी वेवस्था करती है।
  • अगर वे इस तरह का career चुनते है तो उन्हें CAPF ,असम राइफल्स और पुलिस भर्ती में भी  प्राथमिकता मिलती है।
  • IT सुरक्षा और engeenering क्षेत्र भी सेवानिवृत अग्निशामकों को प्राथमिकता भी दी जाती है।

अग्निपथ योजना के नुकसान

  • अग्निपथ योजना उम्मीदवारों को केवल 4 साल के लिए रोजगार प्रदान करती है।
  • अग्निपथ योजना में केवल 25% उम्मीदवारों को प्रसिक्षण अवधी के बाद स्थाई किया जाता है और other 75% को नौकरी छोड़नी पड़ेगी।
  • अग्निपथ योजना के दौरान नियुक्त उम्मीदवार को कोई पेंशन नहीं मिलती है।
  • अग्निपथ योजना में 4 साल बाद राशि में से केवल 11 लाख ही अग्निवीरो को मिलती है, जबकि  11 लाख में से कुछ राशि मासिक आधार पर भर्ती के वेतन से काट ली जाएगी।
  • अग्निपथ सेवनिवृतियो को  केवल गैर कमीशन रैंक जैसे सिपाही,नाइक और लांस नायक के लिए भर्ती किया जाता है।
  • अग्निपथ योजना में भर्ती सिर्फ 17.5-23 साल के उमीदवारो के लिए है।
  • अग्निपथ योजना में नौकरी की कोई सुरक्षा नहीं है क्युकी 4 साल की सेवा के बाद उम्मीदवार फिर से बेरोजगार हो जाते है।
  • अग्निपथ योजना में अन्य सरकारी नौकरियों की तरह उम्मीदवार को कोई अतिरिक्त या बुनियादी लाभ प्रदान नहीं किया जाता है।

अग्निपथ मे सैलरी कितनी होगी और कैसे मिलेगी ?

भारत सरकार के official notification के अनुसार अग्निपथ scheme के तहत क्षात्रो को 4 साल अलग अलग वेतन दिया जाता है, सरकार ने अपने notification में यह जानकारी भी दी है की जब क्षात्र अपना 4 साल का कर्यालय पूरा कर लेगा तो उसके forformance के आधार पर 25% क्षात्रो को भारतीय सेना में permanent job करने का मौका भी दिया जाता है, अग्निपथ स्कीम के तहत क्षात्रो को मिलने वाले वेतन में 30% कटौती उनके सेवा निधि package के लिए की जाती है। और इतनी ही धन राशि केंद्र सरकार क्षात्र के सेवा निधि package में जमा करेगी और 4 साल पुरे होने के बाद क्षात्रो को 11 lakh के करीब धनराशि दी जाती है।

कैसे होंगे अग्निपथ मे भर्ती ?

आयु सिमा (Age limit)

अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए ब्यक्ति की आयु सिमा 17.5 वर्ष और 21 वर्ष के बिच होनी चाहिए। अग्निवीर योजना के पद के लिए चयन दो चरणों में उमीदवारो के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है, computer आधारित टेस्ट और भर्ती रैली उमीदवार जो ऑनलाइन एग्जाम में शामिल होंगे और इसे पास करेंगे भर्ती रैली के लिए बुलाया जायेगा|

शैक्षिक योग्यता (Educational limit)

अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए ब्यक्ति  कम से कम 45% अंको के साथ matriculation (10वीं) पास होना चाहिए । और ये भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए। और intermediate (12वीं) Physics, Chemistry , math and English के साथ 50% कुल और प्रत्येक बिषय में 40% होना चाहिए।

How to apply

  • Join Indian army की official website joinindianarmy.nic.in/ पर जाये।
  • JCO/OR/Agniveer Enrollment के section के तहत आपको रैली notification का बिकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन के अनुभाग के तहत पंजीकरण के लिए बिकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये।
  • फिर अपना मूल बिवरण भरे, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे और आवेदन षुल्क का भुगतान कीजिये और फिर अपने आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप दीजिये।

अग्निपथ योजना के लागू होने के दौरान घाटनाएं?

केंद्र सरकार के द्वार अग्निपथ योजना को लागू करने के बाद देश के हर राज्यों मे दंगे होने लगे जल , थल और वायु सेना मे अग्निपथ योजना के तहत केवल 4 के लिए भर्ती होने की बात सुनकर नए आर्मी मे भर्ती होने की तैयारी करने वाले युवा 4 साल के बाद अपने भविष्य के बारे मे सोचते हुए सभी राज्यों मे बड़ी संख्या मे सड़कों पे उतर के दंगे और इस योजना का विरोध करने लगे जगह जगह रोड और रेलवे पटरियों को जाम करने लगे और तोड़ फोड़ , नारेबाजी , विरोध , विधायकों पे हमले और जगह जगह प्रदर्शन करने लगे ।

 विहार के दो भाजपा के विधायक आक्रोशित युवाओ के सामने आ गए युवाओ ने उनपर हमाला कर दिया प्रशासन की मदत से कैसे भी उन्हे हटाया गया । वही हरियाणा मे दंगे की स्थिति इतनी बिगड़ गई की वह इंटरनेट बंद करना पड गया , वही फरीदाबाद मे युवाओ के दंगे के कारण धारा 144 लागू करना पडा । युवाओ के उबलते आक्रोस और बड़ती हुई दंगे को देखकर सरकार ने भी सफाई पेस की ।

अग्निपथ योजना के मुख्य विशेषताए निम्नलिखित है | जैसे सरकार के द्वारा शुरू कि गयी अग्निपथ योजना कि कई विशेता है जिसकी जानकारी निचे हम आपको विस्तारपुर्वक बतायेगे |

अग्निपथ योजना के मुख्य विशेषताए

  • सबसे पहले आपको अग्निपथ योजना को “टूर ऑफ़ ड्यूटी” का नाम दिया गया था |
  • अग्निपथ में सेनायो का भर्ती शुरू में 4 साल कि दुरी पर होगी तथा इस योजना के तहत भर्ती हुई सेनायो को अच्छी नौकरी भी मिलेगी |
  • इस योजना के तहत अग्निवीरो को ३ सालो तक 30000 प्रति महिना कि सैलेरी मिलेगी वही 4 साल बाद 40000 प्रति महिना तक का सैलेरी मिलेगी |
  • 4 साल के बाद इस योजना के तहत भर्ती हुए आर्मियो के लिए सेवा प्रावधान किया जायेगा | इसके बाद भी कुछ अग्निवीरो को नियमित रूप से चुना जायेगा
  • अग्निपथ योजना के अंतर्गत चुने जाने वाले युवाओ को उच्चे स्तर कि ट्रेंनिंग दी जाएगी ताकि ओ शिछित और अनुशासित बन सके |
  • अग्निपथ योजना के मुताबिक अधिक से अधिक लोगो को देश कि सेवा करने का अवसर मिलेगा और हर 4 साल में नयी युवा नई प्रोत्साहन से इस योजना में शामिल होगे |
  • अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुई अग्नि वीरो को उनके सेवा के लिए जो अनुभव प्राप्त होगे उससे उन्हें अलग-अलग छेत्रो में रोजगार भी मिल जायेगा | इस तरह अग्नीपथ योजना से रोजगार के अवसर भी बढ़ जायेगे |
  • अग्निपथ योजना का एलान सरकार ने आज किया लेकिन इस योजना पर बिचार 2 साल पहले से ही किया जा रहा था |
  • अग्निपथ योजना चाहे 4 साल के लिए होगे लेकिन इसमे 4 साल कि समय पूरा हो जाने के बाद कुछ अग्न्निविरो को बरकार रखा जायेगा | लेकिन कुछ रिटायर्मेंट डे दिया जायेगा |

अग्निपथ रिटायर होने के बाद क्या होगा |

अग्निपथ योजना के द्वारा देश कि सेवा करने वाले सभी युवाओं को पुलिस कि नौकरी कि गारेंटी दी जाएगी | जिसे ये पता चले कि सरकारी नौकरियों का कितना प्रतिशत अग्निवीर के लिए दिया जायेगा . सरकार कि तरफ से यह बताया गया है कि चार साल बाद जो अग्निवीर पथ से बाहर किया जायेगा तो उन्हें सेवा निधि पैकेज के मुताबिक 11 से 12 लाख रूपये दिया जायेगा | इसके अलावा सर्विस के दौरान तीनो सेनायो के एक स्थायी सैनिको कि तरह अग्निवीरो को पुरस्कार और जीवन बिमा भी दिया जायेगा |

क्या मिलेगा अग्निवीरों को 4 साल बाद भी नौकरी का अवसर

अग्न्निवीर योजना में युवाओ को केवल 4 साल वर्षो के लिए ही नौकरी दिया जायेगा | हल में ही 4 वर्ष के बाद रिटायर हुए सैनिको सरकार कि तरफ से टूर ऑफ ड्यूटी स्कीम के अंतर्गत दोबारा सेवाओ का अवसर दिया जायेगा | इस स्कीम के तहत रिटायर हो गए सैनिको को दुबारा स्थायी रूप से नियुक्त कर दिया जाता है | और अग्निवीर के इस योजना के अंतर्गत चुने जाने वाले युवाओ में कुछ प्रतिशत युवाओ को इस स्कीम के तहत उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए रिटायर्मेंट के बाद फिर से परमानेंट रूप से सेवा करने का मौका दिया जायेगा |

और भी पढे : प्रधानमंत्री जन धन योजना | प्रधानमंत्री रोजगार योजना | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना