Skip to content
Yojana India
  • Home
  • Central govenment
  • State Government

UPBOCW- श्रमिक कार्ड रेजिस्ट्रैशन, आवेदन स्तिथि, चेक करने की step by step प्रक्रिया (upbocw in)

March 9, 2024 by admin

UPBOCW 2024:- उत्तर प्रदेश सरकार ने देश के श्रमिक नागरिकों की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए इन श्रमिकों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल चलाया जा रहा है, जिसका नाम upbocw.in है । सरकार का कहना है की इस पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों के आर्थिक स्तिथि मे कुछ सुधार होंगी । इस तरह से राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कई सारी पोर्टल और योजनाओ को शुरू किया जा रहा है । जिस से देश के सभी श्रमिक नागरिकों की आर्थिक स्तिथि मे सुधार हो । upbocw.in पोर्टल के माध्यम से उतर प्रदेश के सभी श्रमिक श्रम बिभाग से जुड़ी सारी योजनाओ का लाभ ले सकते है । इस पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों को बहुत सारी योजनाओ का लभ दिया जा रहा है । इसके लिए श्रमिकों को UPBOCW Portal पर सबसे पहले अपना registration करवाना होगा । रेजिस्ट्रैशन के बाद श्रमिकों को एक श्रमिक पंजीयन कार्ड मिलेगा । जिसके सहायता से राज्य के सभी श्रमिक नागरिक केंद्रीय एवं राज्य स्तर पर संचालित योजनाओ का लाभ ले सकते है ।

Table of Contents

Toggle
  • UPBOCW Portal
  • उतर प्रदेश श्रम बिभाग के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
  • UPBOCW का उदेश्य
  • UPBOCW Portal पर मिलने वाली योजनाए
  • UPBOCW Portal मे पंजीकरण कार्य लाभार्थी सूची
  • आवश्यक दस्तावेज
  • UPBOCW Registration के लिए पात्रता
  • UPBOCW Portal Registration  करने की पूरी प्रक्रिया
  • श्रमिक पंजीकरण आवेदन की स्तिथि चेक करने का प्रक्रिया
  • यूपी श्रमिक जिलेवर सूची देखने की प्रक्रिया
  • UPBOCW 2024 सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

UPBOCW Portal

UPBOCW full form उतर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड है । जिसको उत्तर प्रदेश के श्रमिक नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। www upbocw in पोर्टल के माध्यम से लाभ लेने के लिए श्रमिकों को सबसे पहले इस पोर्टल पर रेजिस्ट्रैशन करना होता है । उसके बाद श्रमिक को एक श्रमिक पंजीयन कार्ड मिलता है । जिसकी सहायता से ये सभी श्रमिक सभी प्रकार की योजनाओ से जो सुबिधयाए मिलती है उनका लाभ ले सकते है । जिस से श्रमिकों की आर्थिक स्तिथि मे सुधार भी होगा । इस पोर्टल मे केवल 18 वर्ष से 60 वर्ष के श्रमिक नागरिक ही अपना registration करवा सकते है । और UPBOCW पर मिलने वाली सभी प्रकार के योजनाओ का लाभ ले सकते है ।

उतर प्रदेश श्रम बिभाग के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

आर्टिकलUPBOCW
पोर्टल का नामUPBOCW Portal  
बिभागश्रम बिभाग
लाभार्थीराज्य के श्रम नागरिक
उदेश्यश्रमिकों को योजनाओ का लाभ प्रदान करना
राज्यउत्तर प्रदेश
साल2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाईटUpbocw.in

UPBOCW का उदेश्य

उतर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCW) portal को शुरू करने का मुख्य उदेश्य राज्य के सभी श्रमिक नागरिकों को श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रदान करना और इस कार्ड के माध्यम से upbocw in पर मिलने वाले सभी योजनाओ का लाभ प्रदान करना है । इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी श्रमिक बिना किसी परेशानी के सरकर द्वारा शुरू किए गए सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सके । जिस से उनके आर्थिक स्तिथि मे सुधार होगी । अगर आप भी इस कार्ड के पत्र है तो आप भी घर बैठे ऑनलाइन तरीके से श्रमिक पंजीयन कार्ड के लिए ऑनलाइन registration कर सकते है ।

UPBOCW Portal पर मिलने वाली योजनाए

उत्तर प्रदेश के सभी श्रमिकों तक सभी पार्कर की योजनाओ को पहुचाने के लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है । जिसके माध्यम से श्रमिक घर बैठे सभी योजनाओ के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । नीचे पोर्टल पर पाई जाने वाली योजनाए है ।

  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • चिकित्सा सहायता योजना
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  • शिक्षु हिट लाभ योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना     
  • निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना
  • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
  • कौशल विकाश तकनीकी योजना   
  • कन्या विवाह योजना
  • अक्षमता पेंशन योजना
  • आवशीय विद्यालय योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना    
  • संत राबिदस शिक्षा सहायता योजना
  • मरतीत्व लाभ योजना
  • आवास सहायता योजना
  • पेंशन सहायता योजना

UPBOCW Portal मे पंजीकरण कार्य लाभार्थी सूची

UPBOCW पोर्टल पर श्रमिक कई सारे कार्य के लिए पंजीकृत कर सकते है । जैसे नीचे कार्यों का वर्णन किया गया है ।

  • रोलर चलना
  • कुआ खोदना
  • पलंबर
  • राजमिस्त्री का कार्य
  • लकड़ी का कार्य
  • छपर डालने का कार्य
  • पुताई
  • सुरंग निर्माण
  • सड़क निर्माण
  • मोजाइक पॉलिसी
  • एलेक्ट्रिक वर्क
  • मिक्सर चलाने का कार्य
  • कुए से गाद हटाने का कार्य
  • हथोड़ा चलाने का कार्य
  • टाइल्स लगाने का कार्य
  • मार्बल एवं स्टोन वर्क
  • चुना बनाना
  • चौकीदारी
  • स्प्रे वर्क या मिक्सिनग वर्क
  • लिफ्ट एवं सीधी बनाना
  • सीमेंट कंकर इट धोने का कार्य
  • ईट निर्माण वर्क
  • माडुलर इकाई वर्क
  • खिड़की ग्रिल दरवाजे बनाना
  • बांध पल सड़क या भवन निर्माण
  • ठंडी एवं गरम मशीनरी का कार्य
  • मशीनरी पल निर्माण

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आइडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक पासबुक
  • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
  • रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर

UPBOCW Registration के लिए पात्रता

  • UPBOCW पोर्टल केवल उतर परदे के श्रमिकों के लिए ही है ।
  • श्रमिक पंजीयन कार्ड प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • इसके लिए वही श्रमिक पत्र होंगे जो 1 साल के टाइम पीरियड के समय 90 दिन का कार्य किया होगा ।
  • श्रमिक कार्ड परिवार के मुखिया के नाम पर ही बनेगा ।
  • आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से इस पोर्टल पर रेजिस्ट्रैशन कर सकते है ।

UPBOCW Portal Registration  करने की पूरी प्रक्रिया

UPBOCW portal मे रेजिस्ट्रैशन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा  

  • इसके लिए सबसे पहले UPBOCW की अधिकारी वेबसाईट www upbocw in पर जाए ।
  • उसके बाद website के होम पेज पर श्रमिक पंजीयन आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
upbocw
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा ।
  • अब इस पेज पर पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे आधार कार्ड या आवेदन संख्या को ध्यान पूर्वक भरे ।
  • उसके बाद आप अपने मण्डल और जनपद को सिलेक्ट करे ।
  • उसके बाद अपना मोबाईल नंबर डाले ।
  • उसके बाद आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
  • क्लिक करते ही रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक otp जाएगा ।
  • अब otp box मे उस otp को डाले ।
  • Otp डालने के बाद आपके स्क्रीन पर form ओपन हो जाएगा । 
  • अब इस registration form मे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भर दे ।
  • उसके बाद उसमे लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे ।
  • अब उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • इस तरह से आप आसानी से यूपी श्रमिक कार्ड पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे ।

श्रमिक पंजीकरण आवेदन की स्तिथि चेक करने का प्रक्रिया

श्रमिक पंजीकरण आवेदन की स्तिथि को चेक करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स को बताया गया है ।

  • इसके लिए सबसे पहले upbocw in की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है ।  
  • उसके बाद वेबसाईट का होम पेज ओपन होगा ।
  • फिर होम पेज पर श्रमिक पंजीयन की स्तिथि जानने के लिए यहा क्लिक करे के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद नया पेज ओपन होगा ।
upbocw
  • अब इस पेज पर आवेदन की स्तिथि को आधार नंबर, आवेदन संख्या, पंजीयन संख्या, के माध्यम से चेक कर सकते है ।
  • उसके बाद कैप्चर कोड डाले ।
  • उसके बाद Reset के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन संबंधित सभी जानकारी खुल जाएंगी ।

यूपी श्रमिक जिलेवर सूची देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले UPBOCW के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
  • उसके बाद होम पेज पर श्रमिकों की सूची जनपद वार/ब्लॉक वार के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद नए पेज पर जनपद को सिलेक्ट करे ।
  • उसके बाद नगर निकाय या विकासखंड को सिलेक्ट करे ।
  • उसके बाद कार्य की प्रकीर्ति को सिलेक्ट कर के कैप्चर कोड डाले ।
  • उसके बाद submit के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने श्रमिक जिलेवर सूची ओपन हो जाएगा ।
  • इस तरह से आप आसानी से श्रमिक जिलेवर सूची देख सकते है ।

UPBOCW 2024 सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

UPBOCW 2024 सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए निचहे कुछ स्टेप्स बताए गए है ।

  • इसके लिए सबसे पहले उतर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम बिभाग, उतर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाईट www upbocw in पर जाना है ।
  • उसके बाद होम पेज पर श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड करे के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद नया पेज पर दो ऑप्शन मिलेगा आधार कार्ड संख्या और पंजीयन संख्या इन दोनों मे से किसी एक नंबर डाले ।
  • उसके बाद दिए गए कैप्चर कोड डाले ।
  • उसके बाद search के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • क्लिक करते ही श्रमिक सर्टिफिकेट ओपन हो जाएगा ।
  • इसके बाद डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है ।
Categories Uttar Pradesh Tags be upbocw, upbocw, upbocw csc, upbocw csc login, upbocw full form, upbocw in, upbocw list, upbocw renewal
KVS Online Admission Form, Date and Eligibility, For Class 1 to 12 in 2024-25
e-Kisan Upaj Nidhi : ई-किसान उपज निधि से किसान कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ, जाने सही तरीका

Yojana India, A place where you can know all the information about any central or state yojana.

Categories

  • Home
  • Central govenment
  • State Government

State Governments

  • Delhi
  • Bihar
  • Gujarat
  • Haryana
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Odisha
  • Rajasthan
  • Tamil Nadu
  • Uttar Pradesh

Important Links

  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2025 Yojana India • Built with GeneratePress