KVS Online Admission Form, Date and Eligibility, For Class 1 to 12 in 2024-25

vivekptl87
8 Min Read

KVS  Admission 2024-25:-  क्या आप भी क्लास 1 से 12 तक के छात्र है और आप भी KVS admission लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखने के बारे मे सोच रहे है । तो यहा हम अपने इस आर्टिकल मे KVS Admission 2024-25 के बारे मे पूरी जानकारी दे रहे है । हम आपको बता दे की केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने 1 से लेकर 12वीं तक के लिए admission शुरू कर दिया है । अगर आप भी प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते है तो KVS की आधिकारिक वेबसाईट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर आप kvs admission form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । जो क्षात्र class 1 के लिए आवेदन करना चाहते है । वे लोग आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से 17 अप्रैल 2023 तक आवेदन फॉर्म अप्लाइ कर सकते है । आइए अब इस आर्टिकल के माध्यम से KVS admission के बारे मे सभी जानकारी जैसे important डेट, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, मापदंड, जैसे और भी सभी जानकारी जान ने के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढे ।

KVS Admission 2024-25

अगर आप भी kvs मे class 1 से लेकर 12 तक के किसी भी क्लास मे admission लेना चाहते है । और आप इसके पात्र है, तो आप kvs admission 2024 के लिए इसके आधिकारिक वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इसके लिए आपको आवश्यक डिजिटल स्कैन किए गए दस्तावेजों के साथ kvs admission form ऑनलाइन सबमिट कर देना होगा । Kvs मे आप तीन चरणों मे admission ले सकते है । पहला केंद्र सरकार के कर्मियों के लिए, दूसरा राज्य सरकार के कर्मियों के लिए और तीसरा निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए आप इसमे प्रवेश ले सकते है ।

KVS Admission 2024-25 कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

नामKvs admission
शुरू किया गयाकेन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा
Kvs admission के तहतशिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार
संबंधताCBSE
सन्न2023-24
Admission क्लास1 से 12 वीं तक
KVS स्कूल की संख्याभारत मे 1093
आधिकारिक वेबसाईटkvsagathan.nic.in

केवीएस अड्मिशन 2024-25 इम्पॉर्टन्ट डेट

आयोजनइम्पॉर्टन्ट डेट
अधिसूचनाFebruary 2024
Kvs admission class 1 starting dateMarch 2024
Kvs admission class 1 ending dateApril 2024
First अड्मिशन लिस्टApril 2024
सेकंड अड्मिशन लिस्टअप्रैल 2024
थर्ड अड्मिशन लिस्टमई 2024
Kvs admission class 2 से 11 तकअप्रैल 2024
Last डेटअप्रैल 2024
सेकंड अड्मिशन डेटअप्रैल 2024
Kvs admission date class 1 to 12जून 2024
अड्मिशन क्लोज़जुलाई 2024

KVS admission 2023-24 के लिए पात्रता

Kvs admission 2024-25 मे अड्मिशन लेने के लिए नीचे कुछ पात्रता है ।

  • Kvs admission class 1 तो 12 के लिए आपको आयु सबंधी अवश्यकताए पूरी करनी होगी ।
  • इसके लिए आपको मान्यता प्राप्त भारतीय बोर्ड से पिछली क्लास मे उतरीं ग्रैड लाना होगा ।
  • और इसके साथ ही birth certificate, death certificate, विवाह , स्थानंतरण और प्रवासन प्रमाण पत्र का टोकॉपी कर ले ।

KVS Adimission 2023-24 आयु सीमा

ClassKVS न्यूनतम आयुKVS अधिकतम आयु
क्लास 105 वर्ष07 वर्ष
क्लास 206 वर्ष08 वर्ष
क्लास 307 वर्ष09 वर्ष
क्लास 408 वर्ष10 वर्ष
क्लास 509 वर्ष11 वर्ष
क्लास 610 वर्ष12 वर्ष
क्लास 711 वर्ष13 वर्ष
क्लास 812 वर्ष14 वर्ष
क्लास 913 वर्ष15 वर्ष
क्लास 1014 वर्ष16 वर्ष

KVS Admission 2024-25 आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अधिकतम प्रमाण पत्र
  • पिछले वर्ष मार्कशीट   
  • माइग्रेषण प्रमाण पत्र   
  • आधार कार्ड
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र

KVS Admission 2024-25 आरक्षण मानदंड

श्रेणीयआरक्षण का प्रतिशत
EWS25%
AST 7.5%
ASC15%
दिव्यंग बच्चे3%

KVS Admission 2024-25 ऑनलाइन Registration फॉर्म

  • अगर आपको class 1 मे Registration करना है, तो ही आप ऑनलाइन फॉर्म अप्लाइ कर सकते है। इसके अलावा दूसरे class मे Registration लेने के लिए ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा ।
  • आप अपना Registration online offline दोनों तरीके से ले सकते है ।
  • Registration फॉर्म आपको प्रचार्य कार्यालय से निःशुल्क मिल जाएगा ।
  • आवेदक को आवेदन फॉर्म सही ढंग से भरना होगा ।
  • Registration फॉर्म को सही ढंग से भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित केन्द्रीय विद्यालय के पास भेज दीजिए ।

KVS Registration class 1 2024-25 के चरण

kvs admission
  • सबसे पहले kvs ई आधिकारिक वेबसाईट kvsagathan.nic.in पर जाना होगा ।
  • उसके बाद website के होम पेज पर kvs online admission portal के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद register के tab पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद एक नया पेज open होगा उसमे कुछ निर्देश होंगे जिसे आपको पढ़ना होगा ।
  • उसके बाद proceed के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर आपके स्क्रीन पर अड्मिशन फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • अब आप आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म भर दे ।
  • फिर register के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • क्लिक करते ही आपके registered नंबर पे एक otp आएगा ।
  • अब आप उस otp को डाले ।
  • इसके बाद आपका registration पूर्ण रूप से हो जाएगा ।

KVS Admission Form 2024-25 ऑफलाइन भरने के तरीके

  • इसके लिए सबसे पहले kvs की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • स्क्रीन पर home page open होने के बाद login के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद login id, DOB, mobile number और capture कोड डालना होगा ।
  • फिर अपने registered अकाउंट मे login करने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • Account लॉगिन होने के बाद आपके स्क्रीन पर admission फॉर्म open हो जाएगा ।
  • अब इस फॉर्म मे पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे।
  • उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर दे ।
  • फिर submit के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • Submit पर क्लिक करते ही आपके registerd मोबाईल नंबर पर एक otp जाएगा ।
  • अब आपको इस otp को डालना होगा ।
  • इस तरह से आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर application status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर एक नया पेज ओपन होगा यहा आपको अपना login कोड, जन्मतिथि, और मोबाईल नंबर डाले ।
  • उसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • फिर get status के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद application number डाले और check status के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।

आवेदन पत्र प्रिन्ट करने के तरीके

kvs admission
  • सबसे पहले kvs की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद साइट के होम पेज पर print application form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद नए पेज मे अपना लॉगिन कोड, जन्मतिथि, और मोबाईल नंबर जैसे सभी विवरण डाले ।
  • उसके बाद login के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद print के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
TAGGED:
Share This Article