kendriya vidyalaya admission 2023-24 for class 1 to 12, application form

vivekptl87
10 Min Read

KVS Admission 2023-24 – अगर आप भी केवी स्कूल में पढ़ते है, और आगे भी अपनी पढाई को जारी रखना चाहते है, तो हम आपको अपने इस article के माध्यम से कुछ जानकारी देंगे जैसे केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 से 12वीं तक के क्षात्रो के लिए आवेदन को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। अगर कोई आवेदक KVS प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करना चाहता है तो KVS प्रवेश 2023 की website kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। अगर आवेदक Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 for class 1 लिए आवेदन करना चाहता है तो अधिकारिक website के माध्यम से 17 अप्रैल 2023 तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप केन्द्रीय विद्यालय संगठन प्रवेश 2023-2024 से सम्बन्धित सभी जानकारिया लेना कहते है तो हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े।

Kvs Admission 2023-24

कक्षा 1,2,3,,4,5,6,7,8,9,10,11 और 12वीं के लिए केन्द्रीय विद्यालय स्कूल (KVS) kv admission 2023-24 के लिय खोला गया है। यदि ऐसे क्षात्र आयु आवश्यकताओं को पूरा करना चाहते है और अन्यथा पात्र है तो क्षात्र 2023- में KVS में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। 2023 में प्रवेश पर विचार के लिए आवश्यक डिजिटल स्कैन करने किये गये दस्तावेजो के साथ केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश पत्र 2023 ऑनलाइन जमा करना होगा। KVS आपको चरणों में प्रवेश के लिए अवसर प्रदान करता है जैसे पहला केंद्र सरकार के कर्मियों के लिए उसके बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए और अंत में निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए।

  • महाराष्ट्र RTI Admission
  • Up RTI Admission
  • RTI Admission राजस्थान
  • RTI MP Admission
  • CG RTI Admission
  • RTI गुजरात Admission
  • हरियाणा RTI Admission
  • TN RTI Admission
  • RTI उतराखंड Admission

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 for class 1 highlight

नामKVS Admission 2023-2024
फुल फॉर्मKendriya Vidyalaya School
शुरू किया गयाकेन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा
किसके द्वारा शुरू किया गयाभारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा
सम्बन्धित बोर्डकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
साल2023-2024
मोडऑनलाइन/ऑफलाइन
कक्षा1 से 12वीं तक
भारत में KVS की संख्या1093
Admission CriteriaKVS School Admission Lottery Result 2023
Official Websitehttps://www.kvsangathan.nic.in/

KVS Admission 2023-24 key dates

आयोजनमुख्य दिनांक
अधिसूचना जारीफरवरी 2023
KV प्रवेश कक्षा 1 आरंभ तिथि27 मार्च 2023
KV प्रवेश कक्षा 1 अंतिम तिथि17 अप्रैल 2023
प्रथम प्रवेश की सूची20 अप्रैल 2023
द्वितीय प्रवेश की सूची28 अप्रैल 2023
तृतीय प्रवेश की सूची4 मई 2023
अंतिम चयन अनारक्षित के अनुसारमई 2023
कक्षा 2 से कक्षा 11 तक के लिए KV प्रवेश3 अप्रैल 2023
लास्ट डेट12 अप्रैल 2023
पहली चयन सूचीअप्रैल 2023
द्वितीय प्रवेश के लिए अंतिम तिथिअप्रैल 2023
सभी कक्षाओ के प्रवेश की अंतिम तिथिजून 2023
प्रवेश बंदजुलाई 2023

KVS online admission 2023-24 class 1 के लिए योग्यता

KVS प्रवेश 2023-24 के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है।

  • आप जिस कक्षा मे प्रवेश लेना चाहते है उस कक्षा के लिए निश्चित कीये गए आयु संबंधित आवश्यकताओ का पालन करना होगा।
  • छात्र का मान्यता प्राप्त भारतीय बोर्ड से पिछला कक्षा उतृण होना चाहिए।
  • जन्म, मृत्यु, स्थानांतरण, प्रवासन प्रमाण पत्र तथा और सभी दस्तावेज अपने मूल प्रतियों मे होने चाहिए।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन दाखिला 2023-24 के लिए आयु

कक्षाKVS न्यूनतम आयुKVS अधिकतम आयु
पहली कक्षा05 वर्ष07 वर्ष
द्वितीय कक्षा06 वर्ष08 वर्ष
तृतीय कक्षा07 वर्ष09 वर्ष
चतुर्थ कक्षा08 वर्ष10 वर्ष
5वीं कक्षा09 वर्ष11 वर्ष
6वीं कक्षा10 वर्ष12 वर्ष
7वीं कक्षा11 वर्ष13 वर्ष
8वीं कक्षा12 वर्ष14 वर्ष
9वीं कक्षा13 वर्ष15 वर्ष
10वीं कक्षा14 वर्ष16 वर्ष

KVS admission 2023-24 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पिछले कक्षा का उतृण मार्गशीट और टीसी
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • अधिवास प्रमाण
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • माइग्रेसन प्रमाण पत्र, यदि बोर्ड बदल रहा हो तब
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि को न हो तो)

KVS admission 2023-24 के लिए आरक्षण मापदंड

श्रेणियाआरक्षण का प्रतिशत
समाज का आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लयूएस)25%
अनुसूचित जनजाति (एसटी)7.5%
अनुसूचित जाती (एसटी)15%
दिव्यांग बच्चे3%

KVS online admission 2023-24 class 1 के लिए कैसे रजिस्टर करे

केवीएस प्रवेश 2023-24 मे अनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें ।

  • सबसे पहले आप केन्द्रीय विधालय की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं ।
  • उसके बाद वेबसाईट का होमपेज खुलने पर KVS Online Admission Portal वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद रजिस्टर टैब पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमे कुछ जानकारिया को भर कर आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें।  
  • तुरंत बाद आपका रजिस्ट्रेशन फार्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।  
  • अब आप इसमे मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों सावधानीपूर्वक भरें ।
  • इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें ।
  • जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करेगे आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ।
  • अब आप इस प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें ।
  • इस तरह आपकी केवीएस अनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

KVS online admission 2023-24 class 1 registration form

  • केवल कछा 1 मे प्रवेश करने के लिए अनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा जबकि अन्य कछाओं मे प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन की आवश्यकता होती हैं ।
  • आवेदन पत्र अनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों स्तिथि मे उपलब्ध हैं ।
  • प्रवेश पत्र आपको आवेदकों या उनके संबंधित कार्यालय से निशुल्क प्रदान किया जाता हैं ।
  • अभिभावकों तथा आवेदको को आवेदन फार्म सही रूप से भरना होगा।  
  • आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित सीमा के अंदर संबंधित केन्द्रीय विधालय को वितरित किया जाना चाहिए।  

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 के फॉर्म कैसे भरे

  • सबसे पहले आपको केन्द्रीय विधालय संगठन के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • इसके बाद होमपेज खुलने पर Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आप अपना लॉगिन आईडी, जन्मतिथि, मोबाईल नंबर दर्ज कर कैपचा कोड दर्ज करना होगा  ।
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड खाते मे लॉगिन करने के लिए लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • लॉगिन होने के बाद आपके स्क्रीन पर आवेदन फार्म खुल जाएगा ।
  • अब आप अपनी सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे माता-पिता का नाम, स्कूल का चयन करके सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा ।
  • इसके बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको वेरीफिकेशन के लिए दर्ज करना होगा।  
  • इस प्रकार से आप केन्द्रीय विधालय के लिए आवेदन फार्म भर सकते हैं ।

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 ऐप्लकैशन form कैसे प्रिन्ट करे

  • सर्वप्रथम आप केन्द्रीय विधालय की https://www.kvsangathan.nic.in/ पर जाएं ।
  • वेबसाईट का होमपेज खुलने पर आप Print application form वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आप अपना लॉगिन कोड, जन्मतिथि और मोबाईल नंबर एप्लिकेशन फार्म मे भरें ।
  • अब आप लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही लॉगिन हो जायेगे ।
  • इसके प्रकार प्रिन्ट ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फार्म प्रिन्ट कर सकते हैं ।

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 for class 1 ऐप्लकैशन स्टैटस चेक कैसे करे

केन्द्रीय विधालय की एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से चेक कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले आप केन्द्रीय विधालय की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं ।
  • इसके बाद होमपेज खुलने पर Application Status वाले विकल्प पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ।
  • इस पेज मे अपना लॉगिन आईडी, नाम, जन्मतिथि और मोबाईल नंबर दर्ज करें ।
  • अब लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप लॉगिन हो जायेगे ।
  • इसके बाद आप स्टेटस देखे ऑप्शन पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन नंबर और एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं ।
Share This Article