Skip to content
Yojana India
  • Home
  • Central govenment
  • State Government
sevayojan up.nic.in

Up Sevayojan (sevayojan up.nic.in)login & Online Registration

December 23, 2023July 21, 2023 by admin

Sevayojan up.nic.in : प्रदेश मे बहुत से लोग बेरोजगार है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने up Sevayojan को लांच किया है । इस योजना के द्वारा बेरोजगार युवाओ के लिए एक रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा और बेरोजगार युवाओ को नौकरी दी जाएगी इस तरह से प्रदेश मे बेरोजगारी कम करने मे भी सहायता मिलेगी । इस योजना के तहत 70 से अधिक जिलों मे 72000 पदों पर नियुक्तिया की जाएगी । यह Sevayojan युवाओ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और शशक्त बनाएगा तथा साथ ही प्रदेश के बेरोजगारी के दर मे भी कमी होगी ।

आज के इस पोस्ट मे हम आपको up sevayojan portal से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जैसे : उदेश्य, लाभ, पात्रता आवश्यक दस्तावेज आवेदन करने की प्रक्रिया इन सब के बारे मे इस आर्टिकल मे बताया गया है तो यूपी सेवायोजन के बारे मे जन ने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढे । ( यह भी पढे :- PICME Registration & Login, Status Check )

Table of Contents

Toggle
  • Up Sevayojan Portal क्या है
  • Up sevayojana Portal 2023 पूरी जानकारी
  • सेवायोजन बिभाग द्वारा लांच की जा रही योजनाए
  • Up Sevayojan Portal का मुख्य उदेश्य
  • Up Sevayojan के लाभ
  • सेवायोजन (Sevayojana) के लिए पात्रता
  • Up Sevayojan portal के लिए जरूरी दस्तावेज
  • sevayojan up.nic.in 2023 के लिए चयनित जिला का लिस्ट
  • online registration कैसे करे ?
  • X-10 Report क्या है, और इसे प्रिन्ट कैसे करे ?
  • Registration के पासवर्ड को रखने का तरीका
  • Seva Yojan Login करने का तरीका
  • Up Seva Yojan Portal की विशेषताए
  • रोजगार पोर्टल पर जॉब सर्च करने का तरीका
  • सेवायोजन के मोबाईल एप को कैसे डाउनलोड करे
  • महत्वपूर्ण लिंक्स
  • Sevayojan Portal से फार्म डाउनलोड करने के तरीके
  • Up Sevayojan Department Contact Details
  • FAQ sevayojan up.nic.in

Up Sevayojan Portal क्या है

Seavayojan का आरंभ उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया इस योजना के तहत प्रदेश के शिक्षित युवा आसानी से घर बैठे अनलाइन नौकरी ढूंढ सकते है । इस योजना के तहत 19 वीं 12 वीं और स्नातक पास क्षात्र को रोजगार के लिए आमंत्रित किया गया है । इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाईट sevayojan up.nic.in पर जाकर अपना रागिस्त्रटीओन करना होगा । इस योजना के माध्यम से प्रदेश मे लगने वाले रोजगार मेला, सरकार जॉब और प्राइवेट जॉब की notification भी प्राप्त होगा । ( इसे भी पढे :- KALIA Yojana List )

Up sevayojana Portal 2023 पूरी जानकारी

पोर्टल का नामUp sevayojan
लांच किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
श्रेणीसरकारी योजना
उदेश्यसरकारी और गैर सरकारी नौकरी की जानकारी
अफिशल वेबसाईटhttps://sewayojan.up.nic.in/

सेवायोजन बिभाग द्वारा लांच की जा रही योजनाए

  • रोजगार मेला
  • शिक्षण और मार्गदर्शन केंद्र
  • करियर काउंसलिंग
  • माडल करियर सेंटर
  • रोजगार बजार सूचना
  • सेवायोजन कार्यालय अधिनियम की प्रवर्तन

Up Sevayojan Portal का मुख्य उदेश्य

Up sewayojan Portal का मुख्य उदेश्य है बेरोजगार युवाओ और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी प्रदान करना और प्रदेश के बेरोजगारी को कम करना है अगर आप कोई प्राइवेट नौकरी कर रहे है । और आसके साथ सरकारी नौकरी भी करना चाहते है तो up sevayojan sevayojan up.nic.in पर विज़िट कर सकते है या online sevayojan registration कर सकते है ।

इस पोर्टल की माध्यम से बेरोजगार युवा आसानी से अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते है और अपना स्थान बना सकते है up sevayojan का मुख्य उदेश्य नौकरियों को ढूँढने का तरीका बदलना है up rojgar mela मे इस पोर्टल के माध्यम से काफी युवाओ ने भाग लिया और नौकरी पाई अब प्रदेश से बेरोजगारी की समस्या भी दूर हो जाएगी ।

Up Sevayojan के लाभ

  • Up sevayojan से यह लाभ है की इस मे सभी नौकरियों को एक पोर्टल मे रख गया है और इसमे अनलाइन सुबिधा है ।
  • इस पोर्टल मे आप अपना रजिस्ट्रैशन कही से भी करवा सकते है ।
  • इस योजना के तहत 10 वीं , 12 वीं, तथा स्नातक और परास्नातक के क्षात्र भी अपना रेजिस्ट्रैशन करवा सकते है ।
  • सेवायोजन का लाभ प्रदेश के 70 से भी अशी राज्य मे पहुचहया जा रहा है
  • इस पोर्टल के सहायता से आपको आपके ईमेल पर नौकरी से संबंधित सारी जानकारी दी जाती है ।
  • इस पोर्टल मे अभ्यर्थी आसानी से नौकरी ढूंढ सकते है ।
  • इस योजना मे रजिस्ट्रैशन किए हुए युवाओ को उनके email id के जरिए सूचना प्राप्त होगी ।
  • इस योजना के तहत सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों ही प्रकार के रोजगार के लिए रजिस्ट्रैशन कर सकते है ।

सेवायोजन (Sevayojana) के लिए पात्रता

  • अगर आप उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी है तो ही आप सेवायोजन उत्तरप्रदेश के तहत आवेदन कर सकते है ।
  • इस योजना मे आवेदन के लिए यूआ की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए ।
  • अगर आप 12 वीं स्नातक, परास्नातक आदि शिक्षा प्राप्त किए है तो भी आप इस योजना मे आवेदन कर सकते है ।

Up Sevayojan portal के लिए जरूरी दस्तावेज

  • निवास प्रमाणपत्र 
  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • पहचानपत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • लाभार्थी उत्तर प्रदेश का नागरिक होना चाहिए ।
  • 10 वीं पास करने के बाद ही लाभार्थी इसमे भाग ले सकते है।

sevayojan up.nic.in 2023 के लिए चयनित जिला का लिस्ट

  • मुरादाबाद
  • बरेली
  • चंदौली
  • ललितपुर
  • हरदोई
  • रायबरेली
  • कानपुर
  • अयोध्या वाराणसी
  • गाज़ियाबाद
  • लखीमपुर
  • जौनपुर
  • अलीगढ़
  • एटा
  • सोनभद्र
  • फिरोजाबाद
  • प्रतापगढ़
  • महाराजगंज
  • मौ
  • संत रविदास नगर
  • बदायूं
  • कानपुर देहात
  • लखनऊ
  • झांसी
  • बलरामपुर
  • रामपुर
  • बुलंदशहर
  • सहारनपुर
  • श्रावस्ती
  • प्रयागराज
  • आजमगढ़
  • उन्नाव
  • आगरा
  • खिरीक
  • मेरठ
  • बाराबंकी

online registration कैसे करे ?

Up sevayojan Portal मे रजिस्ट्रैशन करने के लिए

  • सबसे पहले आपको up sevayojan के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद “Are You a Job Seeker” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर एक न्यू पेज open होगा उसमे आपको रेजिस्ट्रैशन के लिए “new user? Signup” पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद पूछी गई पूरी जानकारी जैसे-नाम, ई-मेल आईडी, मोबाईल नंबर, पासवर्ड और कैप्चर कोड fill करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद registered मोबाईल नंबर पर OTP जाएगा उसे आपको otp के बॉक्स मे फिल करना होगा ।
  • उसके बाद आपका up sewayojan registration की प्रकीरिया पूर्ण हो जाएगी ।

X-10 Report क्या है, और इसे प्रिन्ट कैसे करे ?

sevayojan up.nic.in मे X-10 भी उपलब्ध है। जो एक प्रकार का identity है, इसमे पंजीकरण की बैधता और यूजर का विवरण होता है । X-10 रिपोर्ट को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फालो करे ।

  • सबसे पहले “Sewayojan Login” आइडी से लॉगिन कर ले ।
  • उसके बाद होम पेज पर “घोषणा/Declaration” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद “X-10 रिपोर्ट प्रिन्ट करे” के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने आवेदक का डिटेल्स आ जाएगा अब यह से आप प्रिन्ट पर क्लिक करके प्रिन्ट आउट आसानी से निकाल सकते है ।

Registration के पासवर्ड को रखने का तरीका

Registration के पासवर्ड को बना ने के लिए कुछ नियम होता है जिनका पालन करके हम एक स्ट्रॉंग पासवर्ड बना सकते जी जैसे :-

  • पासवर्ड कम से कम 8 character और अधिक से अधिक 12 character का होना चाहिए ।
  • कम से कम एक capital letter aur ek small letter होना चाहिए ।
  • पासवर्ड मे एक अंक भी होना चाहिए ।
  • स्पेशल कैरिक्टर भी पासवर्ड मे होना चाहिए जैसे :- @,#,&,*

Seva Yojan Login करने का तरीका

  • सबसे पहले योजना के अफिशल वेबसाईट के login link पर क्लिक करे ।
  • फिर “jobseekr ” पर क्लिक करे और अपना यूजर आइडी और पासवर्ड डाले ।
  • फिर कैप्चर कोड डाले और सबमिट पर क्लिक करे ।
  • इस तरह से आप seva yojan login कर सकते है ।

Up Seva Yojan Portal की विशेषताए

  • इस पोर्टल पर आपको उत्तर प्रदेश मे होने वाले सभी रोजगार मेला का जानकारी प्राप्त होगा ।
  • सेवायोजन मे रजिस्ट्रैशन अनलाइन मोबाईल से भी कर सकते है ।
  • पोर्टल मे आपको सरकारी जॉब और प्राइवेट जॉब का भी अपडेट मिल सकता है ।
  • इस एक ही पोर्टल मे सभी जॉब उपलब्ध है ।

रोजगार पोर्टल पर जॉब सर्च करने का तरीका

  • सबसे पहले वेबसाईट के लिंक http://sewayojan.up.nic.in/jobs.aspx को ओपन करे ।
  • फिर आपको जॉब के प्रकार दिखेंगे जैसे :- सरकारी जॉब, प्राइवेट जॉब, और रोजगार मेला इसमे से जिस भी जॉब को सर्च करना चाहते है उस पर क्लिक कर ले ।
  • इसके बाद आप अपना पद,सैलरी,विभाग,योग्यता,जिला,सेक्टर इन सभी को चुन ले ।
  • उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद आपके सामने सरकारी प्राइवेट रोजगार मेला सभी प्रकार के जॉब ओपन हो जाएंगे ।

सेवायोजन के मोबाईल एप को कैसे डाउनलोड करे

आप प्ले स्टोर मे जा कर Sewayojan App Download कर सकते है –

  • सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करे फिर सेवायोजन टाइप करे ।
  • फिर आप को इंस्टॉल कर ले ।
  • उसके बाद सभी pemission को आलो करे ।
  • उसके बाद अपना यूजर आइडी और पासवर्ड दल कर लॉगिन कर ले ।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Form DownloadGet Here
Official WebsiteVisit Here

Sevayojan Portal से फार्म डाउनलोड करने के तरीके

फार्म डाउनलोड करने के लिए –

  • सबसे पहले रोजगार बिभाग यूपी के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • फिर होम पेज पर डाउनलोड फार्म के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • फिर इस पेज मे आपको यूपी प्रमाण पत्र का ऑप्शन मिलेगा उसमे डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इतना करने के बाद फार्म आपके डिवाइस मे डाउनलोड हो जाएगा ।

Up Sevayojan Department Contact Details

  • Contact number :- 0522-2638995
  • e-mail id :- sewayojan-up@gov.in
  • पता :- Guru Govind Singh Marg Bans Mandi, Chauraha (Lucknow)
  • office time :- 10:00 am से 6:00 pm (Monday to Friday)

FAQ sevayojan up.nic.in

Q.Up Sevayojan Portal क्या है ?

Ans. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया यूपी सेवायोजन एक प्रकार का पोर्टल है ।

Q.Up sevayojan की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

Ans. यूपी सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाईट का नाम https://sewayojan.up.nic.in है ।

Q.क्या up sevayojan पर सरकारी नौकरी की जानकारी मिलती है ?

Ans. हाँ, इस पोर्टल पर सरकारी नौकरी की जानकारी दी जाती है ।

Q.Up sevayojan का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans. यूपी सेवायोजन का हेल्पलाइन नंबर 0522-2638995/91-7839454211 है ।

Categories Uttar Pradesh Tags mukhyamantri digital seva yojana, seva yojana, seva yojana login, seva yojana portal, seva yojana up, seva yojana up nic in, seva yojana up.nic.in, sewayojan, sewayojan portal, sewayojan up nic in, sewayojan up.nic.in, up seva yojana
सुबह उठते ही कमजोरी और थकान महसूस होती है, तो इसके लिए ज़िम्मेदार हो सकते है ये 7 कारण
MP Free Laptop Yojana: मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

Yojana India, A place where you can know all the information about any central or state yojana.

Categories

  • Home
  • Central govenment
  • State Government

State Governments

  • Delhi
  • Bihar
  • Gujarat
  • Haryana
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Odisha
  • Rajasthan
  • Tamil Nadu
  • Uttar Pradesh

Important Links

  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2025 Yojana India • Built with GeneratePress