Skip to content
Yojana India
  • Home
  • Central govenment
  • State Government

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator: ब्याज दर, योग्यता और आवेदन फार्म कैसे भरें

February 7, 2024August 5, 2023 by admin

सुकन्या समृद्धि योजना विशेष रूप से बालिकाओं के लाभ के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक समर्थिक बचत योजना है । यह योजना “बेटी बचाओ, बेटी पढाओं, योजना का एक हिस्सा है इस योजना के तहत माता – पिता को अपनी बेटी की भविष्य की शिछा और शादी के खर्चो के लिए एक फंड बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है । और 10 वर्ष से कम बालिकाओं के लिए इस योजना के तहत उनके माता – पिता अकाउंट खोल सकते है, यह अकाउंट बैंको और पोस्ट ऑफिस में भी खोला जा सकता है । और इस अकाउंट को 21 वर्ष तक या 18 वर्ष आयु पूरा होने के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है । Sukanya Samriddhi Yojana Calculator केंद्र सरकार के तरफ से बालिकाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है ।

Table of Contents

Toggle
  • Sukanya Samriddhi Yojana 2023
  • Sukanya Samriddhi Yojana Calculator के लिए योग्यता
  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के मुख्य विशेषताएं
  • सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ  
  • Highlights of Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)
  • सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कैसे करें ?
  • आवेदन फार्म कैसे भरें ?
  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें ?
  • सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी
  • SSY के लिए खाता कैसे खुलवाएं ?
  • SSY अकाउंट का समय से पहले बंद होना
  • सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित FAQs
      • 1. क्या मैं SSY के अकाउंट में शेष राशी पर लोन ले सकता हूँ ?
      • 2. क्या SSY अकाउंट के ब्याज दर पर टैक्स लागू हैं ?
      • 3. क्या सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट समय से पहले बंद किया जा सकता हैं ?
      • 4. कौन- कौन लोग सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल सकते हैं ?
      • 5. क्या गैर निवासी भारतीय (NIR) सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा सकते हैं ?

Sukanya Samriddhi Yojana 2023

सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को सवारने और सुरछित रखने की मकसद से शुरू किया गया हैं इस योजना के अंतर्गत माता-पिता या अभिभावक अपने 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं । और इस योजना के तहत सरकार द्वारा 7.6 फीसदी ब्याज का लाभ दिया जा रहा हैं । इस योजना के तहत एक परिवार में केवल दो ही बेटियों का खाता खोला जा सकता हैं ।

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator के लिए योग्यता

  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट केवल माता – पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा बालिका के नाम पर ही खोला जा सकता है ।
  • बच्ची एक भारतीय निवासी होनी चाहिए ।
  • बालिका की आयु 10 साल का होने से पहले एक एसएसवाई अकाउंट खोल सकते है ।
  • एक बालिका के लिए एक से ज्यादा सुकन्या समृद्धि अकाउंट नही खोले जा सकते है ।
  • एक परिवार में केवल दो ही अकाउंट खोलने कि अनुमति है । मतलब हर बालिका के लिए एक अकाउंट
  • सुकन्या समृद्धि अकाउंट विशेष रूप से कुछ मामलों में ही दो से अधिक लडकियों के लिए अकाउंट खोला जा सकता है ।
  • तीसरा एसएसवाई अकाउंट जुड़वां लडकियों के मामले में खोला जा सकता हैं ।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के मुख्य विशेषताएं

एसएसवाई अकाउंट की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है –

  • यदि कोई एसएसवाई खाताधारक 250 रुपये का छोटी राशी भी जमा नही कर पता है, तो उसके अकाउंट को डिफ़ाल्ट अकाउंट कहा जायेगा ।
  • न्यूनतम रुपये एक वित्त साल में 250 रुपये का निवेश किया जा सकता है ।
  • एक बालिका 18 वर्ष के होने के बाद अपना अकाउंट मैनेज कर सकती है उसके बाद वह पोस्ट ऑफिस या बैंक जहा भी उसका अकाउंट है, उन सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद SSY अकाउंट का संचालन कर सकती है ।
  • बालिका का उम्र 18 वर्ष से अधिक होने पर या 10वीं पास करने के बाद आगे की पढाई के लिए अकाउंट से 50% तक का पैसा निकाला जा सकता है ।
  • यदि किसी वित्तीय साल में 250 रुपये का न्यूनतम राशी जमा नही की जाती है, तो 50/- रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा ।
  • अच्छी शिछा और आगे की पढाई और शादी के खाताधारक की धन-संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खाताधारक को 18 वर्ष की आयु पूरा करने के बाद अपूर्ण निकासी सुविधा का लाभ उठा सकता है ।
  • अगर खाता परिपक्वता से पहले लाभार्थी का शादी हो जाती है, तो खाता बंद करना होगा ।

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ  

बेटी बचाओं, बेटी पढाओ योजना के तौर पर शुरू की गयी सुकन्या समृद्धि योजना कई प्रकार के लाभ प्रदान करती है । इस योजना के कुछ मुख्य लाभ इस प्रकार है –

  • अधिक ब्याज दर – PPF जैसी सरकार अन्य समर्थित कर बचत योजनाओं के तुलना में सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतर योजना है । जो एक अच्छा ब्याज दर प्रदान करती हैं । इस योजना के वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के मुताबिक 7.6% की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है ।
  • टैक्स बेनिफिट – सुकन्या समृद्धि योजना के तरफ से सरकार द्वारा धारा 80C के तहत 5 लाख रुपये तक टैक्स में छुट मिलती हैं ।
  • कंपाउडिंग का लाभ – सुकन्या समृद्धि योजना एक लम्बी समय की निवेश योजना है । कयोंकि यह योजना लाभ लेने वाले को वार्षिक कंपाउडिंग (चक्रवृद्धि) वब्याज का लाभ प्रदान करती है । तो यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत निवेश करते है तो आपको एक लम्बी अवधी में शानदार लाभ रिटर्न मिलेंगा ।
  • गारंटी रिटर्न – सुकन्या समृद्धि योजना सरकार के तरफ से एक संचालित योजना है इसलिए यह योजना गारंटी रिटर्न का लाभ प्रदान करती है ।
  • आसानी से ट्रांसफर करें – सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट का संचालन करने वाले माता – पिता या अभिभावक ट्रांसफर कर सकते है, चूँकि ट्रांसफर के मामले में SSY अकाउंट को देश के एक हिस्से से दुसरे हिस्से में ट्रांसफर करवा सकते हैं ।
  • अपनी सहूलियत के अनुसार निवेश करें – सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति एक वर्ष में कम से कम 250 रुपयें जमा कर सकता हैं । और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये हर साल डिपाजिट कर सकता हैं, यह आपको सुनिश्चित करता है की आपकी आर्थिक स्थिति जैसी भी हो, आप उसी के अनुसार इस योजना में निवेश कर सकते हैं ।

Highlights of Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

ब्याज दर  8% हर साल (वित्तीय वर्ष (2023-24)
 न्यूनतम राशी250 रुपयें
अधिकतम राशी एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख
मैच्योरिट अवधी 21 वर्ष या 18 वर्ष की जब तक बालिका नही हो जाती हैं
योग्यता10 वर्ष से कम आयु की बालिका के माता-पिता या अभिभावक बालिका के नाम पर SSY अकाउंट खोलने के योग्य हैं
टैक्स कि छूट1961 की धारा 80C के तहत एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये की छूट
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कैसे करें ?

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अपने किसी भी बैंक शाखा जैसे भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक आदि के माध्यम से निवेश कर सकते हैं । आपको फार्म के साथ और शुरूआती डिपाजिट के चेक के साथ KYC दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड जमा करने होगें ।

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator में आप नए खाता खोलने के लिए आवेदन फार्म के पास पोस्ट ऑफिस या इसमें शामिल निजी छेत्र के बैंको से प्राप्त किये जा सकते है । और इसके साथ ही आप आरबीआई की वेबसाइट और निचे दिए गए कुछ बैंको के वेबसाइट से सुकन्या समृद्धि योजना के लिए नये खाता आवेदन का फार्म भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

  • द इंडिया पोस्ट वेबसाइट
  • भारतीय रिजर्व बैंक वेबसाइट
  • सार्वजनिक छेत्र बैंको की वेबसाइट (SBI, PNB, BOB, आदि)
  • निजी छेत्र बैंको की वेबसाइट जैसे, ICICI, HDFC बैंक आदि

आवेदन फार्म कैसे भरें ?

सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फार्म भरने के लिए बालिका के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता होती हैं । जिसके तहत बेटी बचाओं, बेटी पढाओं योजना के के नाम पर निवेश किया जायेगा । बालिका के तरफ से खाता खोलने वाले माता – पिता या अभिभावक की जानकारी भी आवश्यक है । Sukanya Samriddhi Yojana Calculator SSY आवेदन फार्म में भरी जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज इस प्रकार हैं ।

  • बालिका का नाम
  • अकाउंट खोलने वाले माता – पिता या अभिभावक का नाम
  • बालिका का जन्म तिथि
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र , प्रमाण पत्र संख्या, जारी करने कि तिथि आदि
  • शुरूआती जमा राशी
  • चेक नंबर और दिनांक
  • माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड
  • वर्तमान और स्थाई पाता सही रूप से
  • और किसी अन्य KYC दस्तावेज पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि की जानकारी
  •  फार्म में उपर दी गयी इन सभी दस्तावेजों को भरने के बाद सभी दस्तावेजों की कॉपी के साथ फार्म को आप पोस्ट ऑफिस/बैंक में जमा कराना होंगा ।

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें ?

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator अकाउंट ट्रांसफर देश के एक हिस्से से दुसरे हिस्से मतलब देशभर में कही भी आसानी से करवा सकते हैं । इसके लिए आपको कानून के तहत, पोस्ट ऑफिस/बैंक से दुसरे पोस्ट ऑफिस/बैंक में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं ।

पोस्ट ऑफिस से SSY अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होंगा और इसके बाद इसे इंडिया पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर के पास जमा करना होगा । जहाँ पर वर्तमान में आपका अकाउंट खुला हुआ है, और अगर आप एक बैंक खाता से दुसरे बैंक खाता में डिपॉजिट अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते है तो इसी तरह से आपको ट्रांसफर फॉर्म जमा करने होंगे जो ऑनलाइन और ऑफलाइन भी उपलब्ध हैं ।

सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामसुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
शुरुआतकेंद्र सरकार द्वारा
निवेश राशीन्यूनतम 250 रुपये अधिकतम 1.5 लाख रु.
लाभार्थी0-10 वर्ष की बालिकाएं
कुल अवधी15 वर्ष तक
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन भी
sukanya samriddhi yojana calculator

SSY के लिए खाता कैसे खुलवाएं ?

  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा में जाना होंगा ।
  • वहां जाकर आपको SSY के तहत आवेदन करने हेतु फॉर्म प्राप्त करना होंगा ।
  • आवेदन फार्म मिलने के बाद आपको उसमे पूछी गयी सभी आवश्यक जनकारी को दर्ज करना होगा ।
  • सभी जानकारी को फॉर्म में भरने के बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को सलंग्न (attached) करना होगा ।
  • अब आपको यह आवेदन फार्म जाकर पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना हैं ।
  • इसके अतरिक्त आपको खाता खुलवाने के लिए प्रीमियम 250 रुपये जमा करनी होगी ।
  • इसके पश्चात् कर्मचारी द्वारा आपको अकाउंट नंबर के साथ ही पासबुक दी जाएगी जिसे आपको अपने पास सुरछित रखना होगा ।
  • इस तरह से आप आसानी से सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं ।

SSY अकाउंट का समय से पहले बंद होना

यदि बालिका 18 वर्ष की हो जाने पर उसकी पढाई या शादी के खर्च के लिए बालिका द्वारा ही SSY अकाउंट समय से पहले बंद किया जा सकता हैं । हालाँकि, कुछ विशेष स्थितियों में ही खाता बंद किया जा सकता है और उससे संबंधित राशी निकाली जा सकती हैं । और कुछ विशेष स्थितिया इस प्रकार हैं –

  • खाताधारक कि अचानक मृत्यु – अगर यदियोजना में रजिस्टर्ड बालिका का किसी कारणवस मृत्यु हो जाती है, तो माता – पिता या क़ानूनी अभिभावक द्वारा उसके अकाउंट में जमा राशी और ब्याज को निकाल सकते हैं । और नॉमिनी के तौर पर या राशी अकाउंट में तुरंत जमा कर दी जाएँगी ।
  • अकाउंट जारी रखने में असमर्थता – यदि केंद्र सरकार के तरफ से ऐसा कोई निर्देश है की खाताधारक अकाउंट में निवेश करने के योग्य नही है तो SSY अकाउंट समय से पहले बंद किया जा सकता है इसके बावजूद भी अकाउंट में निवेश करने के वजह से जमाकर्ता को किसी भी प्रकार की आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो अकाउंट बंद किया जा सकता है ।

सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित FAQs

1. क्या मैं SSY के अकाउंट में शेष राशी पर लोन ले सकता हूँ ?

SSY अकाउंट की शेष राशी पर आप लोन नही ले सकते है । क्योकि इस पर अभी लोन का सुविधा उपलब्ध नहीं है, आप PPF पर लोन लेने का लाभ उठा सकते हैं ।

2. क्या SSY अकाउंट के ब्याज दर पर टैक्स लागू हैं ?

SSY पूरी तरह से पैसा मुक्त निवेश है, इसीलिए जमा की गयी राशी और उसके ब्याज के साथ – साथ SSY अकाउंट के ब्याज दर पर टैक्स लागू नहीं हैं ।

3. क्या सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट समय से पहले बंद किया जा सकता हैं ?

हाँ । यदि कोई कारणवास खाताधारक की मृत्यु हो जाती है, या जैसे कुछ मामलो में SSY अकाउंट को समय से पहले बंद किया जा सकता है ।

4. कौन- कौन लोग सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल सकते हैं ?

एक बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक, अपनी बालिका के तरफ से SSY अकाउंट खोल सकते हैं ।

5. क्या गैर निवासी भारतीय (NIR) सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा सकते हैं ?

इस सम्बन्ध में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नही है, इसीलिए इस समय एसे NIR को सुकन्या समृद्धि योजना के साथ जोड़ा नहीं गया है ।

इसे भी पढ़े – MP E Uparjan 2023-24: 

Janani Suraksha Yojana: अनलाइन आवेदन करने पर गर्भवती महिलाओ को मिलेंगे 6000 रुपए

Categories Central govenment Tags Sukanya Samriddhi Yojna 2023, Sukanya Samriddhi Yojna Account opening, Sukanya Samriddhi Yojna Account transfer, Sukanya Samriddhi Yojna ke labh, Sukanya Samriddhi yojna khata kholne ke dastawej, Sukanya Samriddhi Yojna Online apply
Janani Suraksha Yojana: अनलाइन आवेदन करने पर गर्भवती महिलाओ को मिलेंगे 6000 रुपए
Atal pension yojana 2023, APY Chart, लाभ, निवेस और अन्य जानकारी

Yojana India, A place where you can know all the information about any central or state yojana.

Categories

  • Home
  • Central govenment
  • State Government

State Governments

  • Delhi
  • Bihar
  • Gujarat
  • Haryana
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Odisha
  • Rajasthan
  • Tamil Nadu
  • Uttar Pradesh

Important Links

  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2025 Yojana India • Built with GeneratePress