श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना: उदेश्य लाभ पात्रता और ऑनलाइन पंजीकरण

vivekptl87
6 Min Read
श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना

श्री निवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना: सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोतशाहित करने के लिए बहुत सारी योजनाए शुरू किया जा रहा है, जिसके माध्यम से क्षत्रों को छात्र वृति से लेकर प्रोतशाहन राशि प्रदान किया जा रहा है । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भी अपने राज्य को बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोतशाहित करने के लिए ऐसी  ही एक योजना चलाई जा रही है जी श्री निवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के नाम से जाना जा रहा है । जिसके माध्यम से जो छात्र मेधावी होंगे उनको सरकार द्वारा laptop प्रदान किए जा रहे है । अगर आप भी इन मेधावी छात्रो मे से है तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत उपयोगी है । आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Srinivas Ramanujan Student Dijital yojana के बारे मे सारी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे जैसे इस योजना का उदेश्य, लाभ, विशेषताए, महत्वपूर्ण दस्तावेज और इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया जैसे सारी जानकारी देंगे तो बने रहिए इस पोस्ट के अंत तक ।

Srinivas Ramanujan Student Dijital Yojana

इस योजना को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है, Ramanujan Student Dijital Yojana के माध्यम से 20 हजार क्षत्रों को laptop प्रदान किए जा रहे है । जो की 8 जून 2022 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के द्वारा मंडी के पंडल ground मे एक function मे lunch किया गया । इस योजना मे सरकार द्वारा 83 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा । इस event को सभी जिसले के मंत्री dijital माध्यम से अटेन्ड करेंगे । और अपने जिले के मेधावी क्षात्रो को laptop वितरित करेंगे ।

जिसके माध्यम से क्षात्र घर बैठे ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकते है, जिस से उनके जीवन स्तर मे सुधार होगा और क्षात्र शिक्षा के लिए उतशाहित होंगे ।

श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना का उदेश्य

श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना का उदेश्य प्रदेश के मेधावी क्षात्रो को laptop देना और शिक्षा के लिए प्रोतशाहित करना है । जिस से क्षात्र डिजिटल माध्यम का उपयोग कर के शिक्षा प्राप्त कर सके । इसी समस्या को ध्यान मे रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने मेधावी क्षत्रों को निःशुल्क लैपटॉप प्रदान करेगी  । जो लगभग 20 हजार मेधावी क्षात्रो को दिया जाएगा । Srinivas Ramanujan Student Dijital Yojana के माध्यम से क्षात्रो के जीवन स्तर मे सुधार होगा और वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे ।

Ramanujan Student Dijital Yojana के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जनकारिया

योजना का नामश्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना
आरंभ किया गयाहिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीहिमाचल प्रदेश के क्षात्र
उदेश्यनिःशुल्क laptop प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाईट 
साल2023
राज्यहिमाचल प्रदेश
आवेदन का प्रकारOffline/online

श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना का लाभ तथा विशेषताए

  • Ramanujan Student Dijital Yojana को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है ।
  • इस योजना के माध्यम से 20 हजार मेधावीक्षात्रो को लैपटॉप दिए जा रहे है ।
  • जिसे 8 जून 2022 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के द्वारा मंडी के पंडाल ग्राउन्ड मे एक फंगक्शन मे लंच किया गया था ।
  • जिसमे सरकार 83 करोड़ रुपये खर्च करती है ।
  • इस ईवेंट को सभी जिलों के मंत्रीयो द्वरा डिजिटल माध्यम से अटेन्ड किया जा रहा है और अपने जिले के मेधावी क्षात्रो को लैपटॉप वितरित किया जा रहा है ।
  • इस लैपटॉप के माध्यम से क्षात्र आसानी से शिक्षा परत कर सकते है ।
  • जिस से उनके जीवन स्तर मे भी सुधार होगा और क्षात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी उतशाहित होंगे ।

Srinivas Ramanujan Student Dijital Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान मे पढ़ होना चाहिए ।

श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • ई-मेल आइडी

श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

जो आवेदक Ramanujan Student Dijital Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है, उन्हे अभी थोड़ा इंतजार करना होगा । क्युकी सरकार द्वारा अभी केवल श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना को लंच किया गया है । सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कोई जानकारी नहीं दी गई है जैसे ही सरकार द्वारा इसके बारे मे कुछ भी सूचना मिलती है तो हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे । तो Srinivas Ramanujan Student Dijital Yojana के बारे मे अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे इस लेख के साथ ।

Share This Article