AePDS MP 2023-24 | RC Details , FPS Status and all information

vivekptl87
9 Min Read
AePDS MP

जैसा की हम सब जानते है की माध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लोगो के लिए राशन कार्ड का होना कितना जरुरी है. एमपी सरकार ने इसी सम्बंधित एक और योजना लागु किया है आइये इसे जानते है . मध्य प्रदेश सरकार ने  हमारे देश के संसद के द्वारा पारित कानून राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनिया के तहत 2013 के प्रावधान एंव नियम के अनुसार ही AePDS MP सिस्टम को बनाया है. इसके सहायता से मध्य प्रदेश राज्य के सभी राशन कार्ड वाले लाभार्थी बिना भ्रस्टाचार और असुविधा के बहुत ही आसानी से सर्कार द्वारा मान्यता प्राप्त राशन की दुकानों से अपने राशन कार्ड को दिखा कर अपना राशन प्राप्त कर सकता है. एमपी सर्कार द्वारा पारित यह रुल राशन कार्ड धारको के लिए बहुत ही लाभदायक है क्योकि वे बहुत ही आसानी से अपने नजदीकी राशन के दुकान से ही अपना राशन उठा सकता है.

AePDS मध्य प्रदेश क्या है

तो आइये सबसे पहले हम सब जानते है की AePDS का अर्थ क्या है. Aadhar Enabled Public Distribution System, मध्य प्रदेश राज्य के फ़ूड एंव सप्लाई विभाग के द्वारा बने गई इस AePDS पोर्टल के तहत राशन कार्ड धारको के लिए राशन कार्ड सम्बंधित बहुत सि जानकारियां इस पोर्टल के माध्यम से बताई जाती है. जैसे राशन कार्ड धारको अनेक श्रेणी से सम्बंधित राशन कार्ड को आधार से लिंक करके पोर्टल पर डाला जाता है. जिससे सभी लोग घर बैठे मध्य प्रदेश AePDS MP पोर्टल के माध्यम से अपने राशन का पूरा स्टेटमेंट, ट्रांजेक्शन डिटेल्स तथा FPS स्टेटस इत्यादि जानकारी ऑनलाइन बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है.

क्या आप भी मध्य प्रदेश राज्य के निवाशी है और आपके पास भी राशन कार्ड है तो आप अपने राशन कार्ड से जुडी साडी डिटेल्स एमपी EPOS पोर्टल की अधिकारिक वेबसाईट epos.mp.gov.in के माध्यम से online अपने फोन में बहुत ही आसानी से जाँच कर सकते है.

मध्य प्रदेश  AePDS पोर्टल से जुडी हाईलाईट

AePDS पोर्टल से सम्बंधितपोर्टल से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां
पोर्टल का पूरा नामAePDS – Aadhar Enabled Public Distribution System
पोर्टल किस राज्य में जरी किया गया हैमध्य प्रदेश
विभागखाध एंव आपूर्ति विभाग
पोर्टल कब लांच किया गयाअप्रैल 2021
पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गयामध्य प्रदेश राज्य के Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department के द्वारा
लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य के सभी कार्ड धारक
उद्देश्यप्रदेश के सार्वजानिक राशन वितरण प्रणाली को online करना और भ्रस्टाचार मुक्त बनाना
AePDS पोर्टल का अधिकारिक वेबसाईटepos.mp.gov.in

AePDS मध्य प्रदेश पोर्टल पर RC details online कैसे चेक करें

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है और आप अपना RC डिटेल्स जानना चाहते है तो निचे दये गए स्टेप्स को द्या से पढ़ें और फॉलो करें .

  • इसके लिए सबसे पहले आप AePDS पोर्टल की अधिकारिक वेबसाईट epos.mp.gov.in को ओपन करें.
  • वेबसाईट के होम पेज पर आपको RC details / लाभार्थी विवरण  का आप्शन दिखगा तो आप उसपर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे माह, वर्ष, राशन कार्ड नंबर  और मोबाईल नंबर आदि डिटेल्स भरने का आप्शन देगा.
  • तो आप पूछे गए साडी जानकारी को भरें और निचे दिए Submit बटन पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपका आरसी डिटेल्स ओपन हो जायेगा.

AePDS पोर्टल के तहत FPS ट्रांजेक्शन स्टेटस online कैसे चेक करें

  • FPS ट्रांजेक्शन डिटेल्स  जाँच करने के लिए सबसे पहले आप मध्य प्रदेश के खाद्य एंव आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाईट epos.mp.gov.in पर जाएँ.
  • वेबसाईट पर जाते ही होम पेज पर आपको FPS Transation का आप्शन दिखेगा. आप दिए  आप्शन पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने ओपन हुए नए पेज  में पूछे गए साडी जानकारी को दर्ज करें.
  • पूरी जानकरी भरने के बाद निचे दिए Submit के बटन पर क्लिक करें और सबमिट कर दें.
  • सबमिट करते ही अगले पेज में आपके सामने FPS Transation की पूरी डिटेल्स ओपन हो जाएगी.

UID Seeding Status online कैसे चेक करें

  • AePDS पोर्टल के तहत UID Seeding Status online चेक करने के लिए सबसे पहले आप इसके अधिकारिक वेबसाईट epos.mp.gov.in  पर जाएँ.
  • वेबसाईट पर जाने पर इसके होमपेज पर आपको UID Seeding Abstract का आप्शन दिखेगा.  तो आप उसपे क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको UID Seeding Abstract से सम्बंधित टेबल खुल जायेगा जिसमे आपको पूरी जानकरी मिल जायेगी.

AePDS MP राशन कार्ड के लाभ

मध्य प्रदेश में लोगो को  AePDS पोर्टल के तहत  online राशन कार्ड उपलब्ध होने के कारण उन्हें सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है जिससे एमपी की जनता बहुत खुश है क्योकि लोगो को पहले के तरह राशन उठाने के लिए कठिनाइयों की सामना नहीं करना पड़ रहा है. क्योकि अब सभी लोग डायरेक्ट अपने नजदीकी राशन के दुकान से अपना राशन प्राप्त कर लें रहे है. तथा  लोग अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में बहुत ही आसानी से खुद ही चेक कर सकते है. इसी तरह के बहुत से निम्नलिखित लाभ है आइये जानते है.

  • राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड सची ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने से लोगो को बार बार सरकारी दफ्तरों के चकर नहीं लगाने पड़ेंगे.
  • राशन कार्ड का प्रयोग लोग बैंक अकाउंट खोलवाने या प्रमाण पत्र के रूप में भी उपयोग कर सकते है.
  • किसी भी वर्ग के राशन कार्ड धारक के लिए उप वर्गीय या निम्न वर्गीय परिवारों को महीने में एक बार राशन जैसे – गेहू, चावल,  मिटटी का तेल (केरोसिन) तथा 3 महीने पर एक बार चीनी भी प्रदान किया जाता है जिसका मूल्य बाजार मूल्य से लगभग आधा होता है.
  • बीपीएल और अन्त्योदय कार्ड धारक परिवार के बच्चो को छात्रवृति के लिए भी पात्रता होती है.
  • बीपीएल और अन्त्योदय कार्ड धारक  अपने राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड भी बनवा सकते है. आयुषमन कार्ड बन जाने पर व्यक्ति सालाना 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज करवा सकता है.

AePDS MP Ration Card हेतु पात्रता

यदि आप मध्य प्रदेश के निवाशी है और आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो उसके लिए कुछ सरते है जो होने पर ही आप राशन कार्ड के आव्र्दन कर सकते है.  वे सरते निम्नलिखित है.

  • आवेदक का पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए या किसी भी राशन कार्ड में उसका नाम नहीं होना चाहिते.
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति मध्य प्रदेश का मूल निवाशी होना आवश्यक है.
  • परिवार में नवविवाहित जोड़ा अपना अलग राशन कार्ड बनवाने के पात्र हो जाता है
  • आवेदन करता तथा उसके परिवार में किसी का भी सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए.

AePDS MP Portal पर उपलब्ध महत्वपूर्ण सुविधाएँ

मध्य प्रदेश की अधिकारिक MP AePDS पोर्टल पर आप अपने राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकरी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है साथ ही निचे बताये गए अन्य सुविधाओ का लाभ भी प्राप्त कर सकते है.

  • RC डिटेल्स
  • RC ट्रांफर
  • स्टॉक रजिस्टर
  • FPS स्टेटस
  • आवंटन विवरण
  • लाभार्थी का सत्यापन
  • विस्तृत लेनदेन का विवरण
  • प्रधानमंत्री  गरीब कल्याण अन्न योजना विवरण
Share This Article