Mission Prerna up.in उत्तर प्रदेश प्रेरणा पोर्टल के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की बेसिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के स्तर मे बृद्धि लाने के लिए हर संभव प्रयाश करने की कोशिश कर रही है जिसके लिए राज्य सरकार अनेक मत्वपूर्ण कदम भी उठा रही है राज्य सरकार ने सरकारी शिक्षण संस्थानों मे पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूत बनाने की दिशा मे Prerna Portal को आरंभ किया है यदि बच्चो की प्रारम्भिक शिक्षा मजबूत होगी तो उनकी माध्यमिक और उच्च शिक्षा भी सुचारु ढंग से होगी Prerna की सहायता से सरकारी शिक्षण संस्थानों मे पढ़ने वाले बच्चों को प्रारम्भिक कौशल प्रदान किया जाएगा |
आइए हम अपने इस पोस्ट मे आपको बताते है Prerna Portal क्या है Mission Prerna का उदेश्य क्या है |
Prerna up.in क्या है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी ने Prerna up.in Portal का सुभारम्भ 2 सितंबर 2019 को किए थे इस योजना का लाभ प्रदेश के 1.6 मिलियन सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगा राज्य सरकार के द्वरा लंच किया गया Prerna Portal का उदेश्य शिक्षा की गुणों मे बढ़ोतरी करना और प्रदेश के बच्चों को प्रारम्भिक कौशल प्रदान करना है Mission Prerna के तहत सरकार बच्चों को समझ कर अच्छे से पढ़ना और गणित की गणना की क्षमता के तरफ भी आकर्षित करना है देश मे बढ़ रही डिजिटेशन को देखते हुए Prerna Portal से अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलाइन सेवाए शुरू कर रही है Mission Prerna के अंतर्गत सरकारी स्कूल के class 1 से 5 तक के बच्चों के लिए मौलिक शिक्षा प्रदान कराएगी |
Mission Prerna up.in के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी
Portal का नाम | Prerna Portal up |
आरंभ किया गया | मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चे |
आवेदन की प्रक्रिया | online |
उदेश्य | प्रारम्भिक शिक्षा की गुनवाता मे बृद्धि करना |
वर्ष | 2023 |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाए |
आधिकारिक वेबसाईट | Prerna up.in |
Prerna up in के उद्देश्य
उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ किया गया Prerna Portal का मुख्य उदेश्य यूपी के सरकारी स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों को उच्च गुणवता के साथ साथ प्रारम्भिक शिक्षा भी प्रदान किया जाए इस पोर्टल मे सिर्फ 1 से 5 क्लास के बच्चों को ही शामिल किया जा सकता है इस पोर्टल का उदेश्य बच्चों को पढ़ाई की तरफ आकर्षित करना है राज्य सरकार Mission Prerna के अंतर्गत बच्चों को मौलिक शिक्षण भी प्रदान करेगी और साथ ही गणित की गणना करने की क्षमता मे भी बृद्धि करना है |
राज्य सरकार ने मार्च 2023 तक राज्य के प्रतीक विकास खंड, जनपद, और मण्डल के स्कूलों के बच्चों को foundation learning गोल्स प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है |
Mission Prerna up.in के लाभ
हम आपको प्रेरणा पोर्टल से मिलने वाले सभी लाभ बताएंगे जो निम्न है :-
- Prerna Portal के तहत उतर प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले प्रारम्भिक कक्षा के बच्चों को लाभ मिलेगा
- कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को उतर प्रदेश सरकार द्वरा आरंभ की गई प्रेरणा पोर्टल की सहायता से कौशल विकास और गणित की गणना करने की क्षमता मे बृद्धि होगी |
- इस पोर्टल की सुबिध को सरकार ने अनलाइन और निशुल्क ही रखा है |
- इस पोर्टल का प्रयोग लाभार्थी घर बैठे कर सकेंगे |
- इस पोर्टल के सहायता से रा ज्य के सरकारी स्कूलों मे शिक्षा की स्तर और गुणवता मे बृद्धि करेगी |
Prerna up.in Student Registration कैसे करे
हम इस पोस्ट के माध्यम से prerna portal मे registration करने के बारे मे बताएंगे | इस पोर्टल मे आवेदन करने के लिए बताए गए steps का fallow करे |
इस पोर्टल मे registration करने के लिए
- आपको सबसे पहले प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक website prernaportal.up पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने वेबसाईट का होम पेज open हो जाएगा |
- Homepage मे लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने login form ओपन हो जाएगा |
- इस form मे पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे – username, password, capture code etc ये सब fill करने के बाद proceed button पर क्लिक कर देना होगा |
Prerna up.in login प्रक्रिया
prerna up.in login करने के लिए बताए गए स्टेप्स को फालो करना होगा –
- पहले आपको प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
- फिर आपके सामने homepage ओपन हो जाएगा ।
- Homepage मे login के option पर click करना होगा ।
- और उस form मे पूछी गई जानकारियों को फिल करना होगा ।
- Fill करने के बाद निचहे proceed का option होगा उस पर क्लिक कर देना होगा फिर आप Prerna up पर login कर सकते है ।
Prerna up.in teacher login करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रेरणा पोर्टल के आधिकारिक website prernaportal.up पर जाकर उसका homepage open करना होगा ।
- वेबसाईट के homepage पर आपको Prerna up.in Teacher Login का option दिखेगा फिर उस पर click करना होगा ।
- उसके बाद आपके सामने teacher sing up का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा ।
- फिर वह आपको अपना registered mobile number दर्ज करना होगा ।
- फिर login for bank apload के option पर click कर देना होगा |
- फिर verify के ऑप्शन पर click कर दे ।
- इसके बाद आपके registerd mobile number पर otp जाएगा otp box मे उस otp को दर्ज कर दे ।
- इस प्रकार आप Prerna Portal पर teachers के लिए रेजिस्ट्रैशन कर सकते है ।
Prerna up के अंतर्गत विवरण एडिट करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Prerna Portal के आधिकारिक वेबसाईट prernaportal.up पर जाना होगा |
- फिर आपके सामने वेबसाईट का homepage open हो जाएगा ।
- Website के होम पेज पर ऊपर के तरफ दाई ओर login का option मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा ।
- फिर जो form open होगा उसमे पूछे गए सभी जानकारियों को जैसे username, password ये सब दर्ज कर देना होगा ।
- इसके बाद edit student details के option पर क्लिक कर देना होगा ।
- उसके बाद आपको की सारे स्कूल का विकल्प मिलेगा जैसे कक्षा, सत्र, स्कूल का प्रकार, जिला, इसमे से आप जिस बिकल्प को edit करना चाहते है उसे चेंज कर दे ।
- सभी जानकारी भरने के बाद proceed to update के option पर क्लिक कर दे ।
Prerna Portal छात्र कार्नर
उतर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लंच क्या गया up Prerna Portal पर बिद्यार्थियों के लिए निम्न सामग्री उपलब्ध है इसे डाउनलोड करने के लिए इन steps को fallow करे ।
- इसके लिए आपको सबसे पहले Prerna Portal के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
- फिर आपके सामने वेबसाईट का hompage open हो जाएगा ।
- Website के होम पेज पर student corner के option पर क्लिक कर देना होगा ।
- इसके बाद आपको दिए गए बिकल्पों जैसे ई-पाठशाला, सिखने की सामग्री अथवा लर्निंग मटेरियल मे से किसी एक पर क्लिक करना होगा ।
- यदि आप ई-पाठशाला के बिकल्प पर click कर रहे है तो अध्यायों की व्याख्या एवं समाधान तक पहुँचने हेतु कक्षा के option पर क्लिक करना होगा ।
- अगर आप पाठ्य सामग्री देखना चाहते है तो तो कक्षा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर आपको कक्षा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद बाद अगले पेज पर दिनांक अनुसार हर दिन की शिक्षण सामग्री दिख जाएगी।
- उसके बाद आपको जो सब्जेक्ट पसंद हो उस पर क्लिक कर देना होगा ।
- फिर आपके स्क्रीन पर सभी लर्निंग मटेरियल, जैसे:- ऑडियो, वीडियो, किताबें, पोस्टर, दस्तावेज आदि open हो जाएगी।
- अगर आप लर्निंग मटेरियल के विकल्प पर क्लिक करता है तो उन्हें अपनी कक्षा, विषय एवं टॉपिक दर्ज कर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Prerna up.in Bank Data Upload करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले प्रेरणा पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट prernaportal.up पर जाए इसमे आपको वेबसाईट का होम पेज दिखेगा ।
- फिर वेबसाईट के होम पेज पर bank data apload करने के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- इस पेज मे पूछी गई जानकारी जैसे username, password दर्ज करे ।
- अब आपके स्क्रीन पर dashboard open हो जायेगा, जिसके बाद आप अपने आवश्यकता अनुसार महीनों के अंतराल एवं धनराशि के ऑप्शन पर क्लिक करके विवरण type कर देंगे
- इसके बाद आपको आवश्यक के option पर क्लिक करना है, इसमे पूछी गयी जानकारी, जैसे:- सत्र, जिला, स्कूल, कक्षा आदि दर्ज करने बाद सर्च बटन के पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आप excel file को डाउनलोड करके , उसमे आवश्यक विवरण type कर दे ।
- फिर excel फाइल apload करने के बाद proceed button पर click कर देना होगा ।
- इन स्टेप्स को fallow करके आप bank data apload कर सकते है ।
prerna up.in app के अंतर्गत ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले google play store ओपन करना होगा ।
- फिर इसका homepage ओपन हो जाएगा ।
- Homepage पर दिए गए search box मे Prerna Uttar Prdesh टाइप करके search करना होगा ।
- इसके बाद आपके की सारे app का लिस्ट या जाएगा ।
- इसमे से सबसे ऊपर जो app का बिकल्प होगा उस पर click कर देना होगा |
- अब आपको install के option पर click कर देना होगा
- इसके बाद Prerna Portal के अंतर्गत app आपके device मे डाउनलोड हो जाएगा ।
और भी पढे :- PICME Registration & Login