Jio 5G डेटा प्लान की घोषणा: डेटा कि पेशकश और अन्य कई लाभ

vivekptl87
4 Min Read

रिलायंस जियो कम्पनी ने अपना पहला 5जी डेटा का प्लान जारी कर दिया है | जो jio.com और My Jio एप पर उपलब्ध है रिलायंस जियो ने 61 के डाटा प्लान कि घोषणा कर के यूजर्स को काफी फायदा पहुँचाया है ताकि लोग कम्पनी के 5G सेवाओ का अनुभव ले सकें | My Jio एप ने टेलीकाम कम्पनी 5G अपग्रेड के साथ जोड़ दिया गया है | इसमें पहले से ही Rs 61 के डेटा का वाउचर प्लान भी शामिल है | जियो रिलायंस का यह भी कहना है कि अगर कोई व्यक्ति महंगा प्लान नही ले सकता है तो वह 5G सेवाओ का अनुभव करने के लिए इस प्लान को चुन सकता है | चलिए हम आपको बताते है 5G के बारे में विस्तार से.

Reliance Jio के जो यूजर्स Rs 239 या उसे अधिक प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे है उन्हें कोई पैक खरीदने कि जरूरत नही है वह व्यक्ति जिनके पास कम डाटा के प्लान है वो 5G का अनुभव नहीं कर पा रहे थे , Jio का RS 61 का डाटा पैक यूजर्स को नये नेटवर्क मतलब 5G का एक्सेस देगा | इस प्लान में आपको 6GB डाटा भी मिलेगा |

5G कि घोषणा कब हुई ?

भारत में हाई स्पीड वाली मोबाइल इंटरनेट 5G सर्विस लाँच हो गयी है. यह टेलीकाम सर्विस प्लेटफार्म एयरटेल और जियो के तरफ से भारत में सबसे पहले 5G सर्विस उपलब्ध करायी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 को देश में 5G का सर्विस लाँच की |

क्या मिलेगा Rs 61 के प्लान डेटा में ?

यह प्लान तब तक चालू रहेगा जब तक यूजर्स का प्रीपेड प्लान खत्म नही हो जाता | यह 5G डाटा प्लान सिर्फ उन यूजर्स के साथ काम करेगा जिन्होंने Rs 119 , Rs 149 , Rs 179 , Rs 199 और Rs 209 का प्रीपेड प्लान रिचार्ज कराया होगा | आपको एक बात का ध्यान रखना है कि अगर आपको Jio 5G वेलकम ऑफर नही मिला है तो आप इस 5G डाटा प्लान का रिचार्ज लेने के बाद भी Jio 5G सेवाओ का लाभ नहीं उठा पाएंगे |

5G इंटरनेट के लिए 4 बात जरुरी

  • Jio 5G इंटरनेट का लाभ उठाने के लिए यूजर्स के पास 5G का स्मार्टफ़ोन होना चाहिए |
  • फोन में मैन्युफेक्चरर 5G सपोर्ट अपडेट भी मिला हो |
  • रिलायंस जियो का 5G इनवाइट हो |
  • इनवाइट होने के बाद आपके मोबाइल में नेटवर्क 5G सेटिंग पर सेट हो |

आप 5G इनवाइट चेक करने के लिए My Jio app पर जांए | कंपनी यूजर्स को खुद ही 5G से संबंधित कुछ नोटीफिकेशन्स भेजती है इसके साथ ही My Jio एप के मेन पेज पर बैनर नजर आ जायेगा | इस बैनर से आप अपने मोबाइल डिवाइस में देख सकते है कि आपको इनवाइट मिला है कि नही |

5G डाटा कितने सुपरफ़ास्ट मोड़ में खर्च होता है ?

वैसे तो रिलायंस जियो ने यूजर्स को 10x स्पीड ऑफर करता है लेकिन जिन यूजर्स ने 5G ट्राई कर लिया है | वह तो जानते ही होगे इस नेटवर्क के साथ डाटा भी कितने तेजी से खत्म होता है तो अगर आपके पास लिमिटेड डाटा प्लान है तो आप इसे सोच समझकर उपयोग करें | आपके मोबाइल में कंपनी Jio वेलकम ऑफ़र के तहत 1Gbps स्पीड ऑफर करती है इस ऑफर के तहत आपको नये नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए अतरिक्त डाटा फ्री नहीं मिलता है |

और भी पढे :- प्रेरणा पोर्टल यूपी लॉगिन

Share This Article