Skip to content
Yojana India
  • Home
  • Central govenment
  • State Government
paymanager

PayManager: प्री पेमैनेजर login और registration कैसे करे

September 22, 2023 by admin

Paymanager  राजस्थान सरकार द्वारा पारित किया गया राजस्थान योजना के रूप मे एक पोर्टल है। इस पोर्टल के सहायता से किसी भी प्रकार का वेतन बिल तैयार किया जा सकता है। इस पोर्टल को मुख्य रूप से राजस्थान सरकार के पंचायती क्रमचारियों के लिए लागू किया गया है। क्योंकि इस पोर्टल का उपयोग करके सभी क्रमचारियों का सामान्य और एकीकृत वेतन तैयार किया जा सकता है।

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुविधा है क्योंकि Paymanager portal की सुविधा से न केवल वेतन बिल तैयार किया जा सकता है बल्कि बोनस एरियार, डीए एरियार जैसे जटिल कार्यों को भी चुटकियों मे तैयार किया जा सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के क्रमचारी अपने वेतन तथा बोनस से जुड़ी किसी भी प्रकार का इन्फार्मेशन या अपडेट्स अनलाइन पता कर सकते है।  

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Pay Manager के साथ ही Pre Paymanager, paymanager 2 raj nic in तथा Paymanager login के बारे मे भी पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वालें है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने सैलरी और बोनस का जानकारी प्राप्त कर साकते है। जिससे आपके समय की बचत होगी।

यदि आप राजस्थान के क्रमचारी है और आप अपने वेतन से संबंधित जानकारी आनलाइन नहीं देख पा रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढे। क्योंकि इस आर्टिकल मे इस पोर्टल पर लॉगिन करने से लेकर वेतन का स्टेटस देखने तक का पूरा प्रोसेस विस्तृत रूप से बताया गया है।            

Table of Contents

Toggle
  • Pre PayManager details
  • PayManager के उदेश्य
  • Pre PayManager के लाभ क्या क्या है
  • PayManager Login कैसे करे
  • PayManager DDO बैंक registration कैसे करे
  • PayManager 2 forgot password को रेसेट कैसे करे?
  • Pre PayManager hod रेजिस्ट्रैशन कैसे करे?
  • paymanager ddo rajasthan gov in का salary slip Download कैसे करे

Pre PayManager details

पोर्टल का नामPay  Manager
विभाग का नामवित विभाग
किस राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया हैराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराजस्थान राज्य के
वर्ष2023
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://paymanager.rajasthan.gov.in/

PayManager के उदेश्य

Paymanager portal को जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह था की जीतने भी सरकारी क्रमचारी है उन सभी के सैलरी से जुड़ी सभी जानकारी आनलाइन उपलब्ध कर दिया जाए ताकि सभी क्रमचारी अपने-अपने वेतन से जूड़ी सूचना और अपडेट्स को अनलाइन पता कर सके।

इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य सभी कार्यों को पेपरलेस बनाना है। साफ शब्दों मे कहा जाय तो सैलरी और भत्ते की कार्य और जानकारी के लिए ही Paymanager Rajasthan पोर्टल को जारी किया गया है। जो इस समय केवल राजस्थान राज्य ने लागू है।

आने वाले समय मे सभी राज्यों मे इस पोर्टल लागू होने की संभावना है। यह पोर्टल राजस्थान के क्रमचारियों के लिए वरदान के रूप मे सवित हो रहा है। क्योंकि जिस कार्य को करने के लिए उन्हे पहले अपने हेडऑफिस मे जाना पड़ता था वो इस पोर्टल की सहायता से घर बैठे हो जा रहा है।  

Pre PayManager के लाभ क्या क्या है

Pre Paymanager पोर्टल के लाभ बहुत सारे है जैसे –

  • इस पोर्टल पर भत्ते की जानकारी आप भुत आसानी से देख सकते है
  • पहले आपको ये नही पता चलता था की कितना टैक्स कटा और कितना भत्ता मिला लेकिन अब आप आसानी से इन सब की जानकारी इस पोराल के माध्यम से जन सकते है
  • इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के सभी कर्मचारी HOD Registration, Bank registration इन सब का लाभ आसानी से प्राप्त क्र सकते है
  • ये सभी जानकारी आपको ऑनलाइन प्राप्त होगा
  • और ये सभी प्रक्रियाये पेपरलेस होगी
  • Pri paymanager portal के माध्यम से देखि जाने वाली सैलरी स्लिप को आप प्रिंट भी क्र सकते है

PayManager Login कैसे करे

Paymanager ddo.rajasthan. gov.in login करने के लिए निचे बताये गये स्टेप्स को फल्लो करे

  • सबसे पहले Paymanager की अधिकारिक वेबसाइटhttps://pripaymanager.rajasthan.gov.in/ पर जाये
  • उसके बाद राईट साइड में लॉग इन के चार option दिखेगा
  • DDO
  • Employee
  • Department
  • Sub DDO
  • अब इनमे से आपको जिसमे लॉग इन करना है उसे रेडिओ button से सेलेक्ट क्र ले
  • उसके बाद यूजर name और पासवर्ड डाले
  • फिर कैप्चर कोड को डाले
  • उसके बाद “Login” के button पर क्लिक करे
  • इसके बाद आसानी से आप Paymanager ddo login  पर लॉग इन हो जायेंगे

PayManager DDO बैंक registration कैसे करे

Paymanager ddo rajasthan gov in पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे बताये गये स्टेप्स को फालो करे –

  • इसके लिए सबसे पहले Paymanager की अधिकारिक । वेबसाइटhttps://pripaymanager.rajasthan.gov.in/ पर जाये।
  • उसके बाद login button के निचे आपको “Bank Registration” का option होगा उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद एक न्य पेज open होगा
  • इस पेज में पूछी गयी जानकारी जैसे नाम, यूजर नाम, ट्रेजरी या बैंक, ट्रेजरी या बैंक कोड, सब ट्रेजरी कोड, फुल एड्रेस, ई-मेल, फ़ोन नंबर, ऑफिस का नाम, पासवर्ड, इन सभी जानकारी को अछ्चे से भरे
  • फिर आपको “Verify Contact” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप आसानी से अपना PayManager ddo Bank Registration कर सकते है

PayManager 2 forgot password को रेसेट कैसे करे?

यदि आप Paymanger पासवर्ड को रिसेट करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फालो करें

  • सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउजर के सहायता से इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद एक होम पेज खुलेगा जिसमे आपको लॉगिन बटन के निचे “Forgot Password’’ वाले लिंक पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा, उसमे दो विकल्प दिखाई देंगे
  • जिसमे से पहला विकल्प “Password Reset” और दूसरा विकल्प “Mobile Change Request” का होगा
  • जिस ऑप्शन को आप सलेक्ट करना चाहते है तो उसके सामने रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन जैसे Employee Id, Bank Account Number, Date Of Birth, Mobile Number आदि को भरना होगा
  • अब आपको निचे दिए हुए “Submit Details” पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आप आसानी से Paymanager2 Forgot Password को रिसेट कर सकते हैं

Pre PayManager hod रेजिस्ट्रैशन कैसे करे?

Paymanager पोर्टल पर Hod Registration करने के लिए आप निचे बताये गए नियमो का पालन करके आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

  • सर्वप्रथम आप इसके अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  • विजिट करते ही आपको दायें तरफ “Hod Registration” का एक लिंक दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ निम्नलिखित दस्तावेजो को भरना होगा

1. Select Department

2. IFMS User Name

3. IFMS Password

4. Employee Id या Nicuid में से किसी एक बटन पर क्लिक करें

5. Pay Manager Name

6. Pay Manager Email

7. Pay Manager Mobile Number

8. IFMS Name

9. IFMS Email

10. IFMS Mobile Number 

  • इसके बाद आपको निचे दो चेक बॉक्स दिखायी देगा
  • जिसमे आप OTP दर्ज करके HOD Registration कर सकते हैं

paymanager ddo rajasthan gov in का salary slip Download कैसे करे

  • सबसे पहले आप राजस्थान पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा, जिसमे आपको “Empolyee” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आप अपना यूजरनाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” वाले बटन पर क्लिक कर दें
  • लॉगिन होने के बाद आपको उसमे से “Employee Corner” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन लिस्ट खुल जाएगे, उसमे से आप सबसे निचे “Employee Report” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने मिनी लिस्ट के रूप में कुछ ऑप्शन आयेगे, उसमे से आपको “Payslip” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • थोड़ी देर बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमे आप महिना, साल आदि का चयन करके “Submit” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपकी सैलेरी स्लिप आ जायेगी
  • इस प्रकार आप आसानी से सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं
Categories Rajasthan Tags paymanager, paymanager 2, paymanager 2 raj nic in, paymanager ddo, paymanager ddo login, paymanager ddo rajasthan gov in, paymanager ddo.rajasthan. gov.in login, paymanager login, paymanager raj nic, paymanager rajasthan, paymanager salary bill, pri paymanager
Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023: अनलाइन रेजिस्ट्रैशन, स्टैटस, से जुड़ी सारी जानकारी
Mukhyamantri Shramik Siyan Sahayata Yojana

Yojana India, A place where you can know all the information about any central or state yojana.

Categories

  • Home
  • Central govenment
  • State Government

State Governments

  • Delhi
  • Bihar
  • Gujarat
  • Haryana
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Odisha
  • Rajasthan
  • Tamil Nadu
  • Uttar Pradesh

Important Links

  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2025 Yojana India • Built with GeneratePress