Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023: अनलाइन रेजिस्ट्रैशन, स्टैटस, से जुड़ी सारी जानकारी

vivekptl87
13 Min Read
vishwakarma shram samman yojana

Vishwakarma Shram Samman Yojana: – विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा राज्य के मजदूरों को विकास पर मनोबल बढ़ाव देने के लिए की गयी हैं। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के वापिस आये मजदूरों को और पारम्परिक कारीगरों को दिखाने और साथ ही ज्यादा निखारने के लिए राज्य सरकार द्वारा 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जिससे वह अपना खुद का रोजगार सही रूप से शुरू कर सकेगे और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकेगी तो आइये जानते है। इस आर्टिकल के माध्यम से Vishwakarma Shram Samman Yojana से जुडी सभी प्रकार की जानकारी जैसे योजना की प्रक्रिया, पात्रता एवं लाभ आदि प्रदान करने जा रहे हैं ।

Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मजदूरों को छोटे उद्योग एवं कारीगरों व दस्तकारों द्वारा जैसे दर्जी, बढ़ई, टोकरी बुनने वाले, सोनार, लोहार, मोची आदि मजदूरों को उद्योग स्थपित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत हर साल 15 हजार से ज्यादा मजदुर लोग को काम मिलेगा जिसे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ-साथ राज्य में कारीगरों की उन्नति भी होगी। विश्वकर्मा श्रम योजना के माध्यम से मजदूरों को दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी, इसके लिए आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य हैं। Vishwakarma Shram Samman Yojana पुरे देश में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया जायेगा इस योजना का शुरुआत विशेस रूप से समाज के सबसे निचले स्तर के कामगारों के कल्याण हेतु शुरू किया जा रहा हैं। कारीगरों और शिल्पकारों को इस योजना के तहत प्रशिछ्ण देने के साथ साथ हर माह 500 रुपये की धनराशि भी दी जाएगी इस योजना में 18 प्रकार के विभिन्न कामो में लगे लोगो को शामिल किया जायेगा।  

Vishwakarma Shram Samman Yojana 2023 details

योजना का नामVishwakarma Shram Samman Yojana
शुरुआत की गयीराज्य सरकार द्वारा
उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के मजदुर लोग
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन द्वारा
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://diupmsme.upsdc.gov.in/

Vishwakarma Shram Samman Yojana के अंतर्गत साक्षरता कार्यकर्म

जैसे की आप सभी जानते हैं, की Vishwakarma Shram Samman Yojana को उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं कारीगरों के लिए शुरू किया गया हैं। इस योजना के तहत अपने स्वयं का रोजागर को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा मजदुर लोगो को 6 महीने की ट्रेंनिंग दी जाती हैं। तथा साथ ही इस योजना का रोजगार स्थापित करने के लिए 10 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र उपायुक्त मिर्जापुर जिले के वीके चौधरी द्वारा बताया गया हैं, की जो भी नागरिक इस योजना के अंर्तगत ऑनलाइन आवेदन किया है। और आवेदन करने की हार्ड कापी उपायुक्त उद्योग दफ्तर में जमा की हैं। एसे सभी आवेदकों को विश्वकर्मा श्रम योजना के अंतर्गत साक्षरता आयोजन किया जायेगा यह साक्षरता 4 जून एवं 5 जून सुबह 11 बजे शुरू किया जायेगा साक्षरता कार्यक्रम की चयन उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र समिति द्वारा किया जायेगा।

Vishwakarma Shram Samman योजना उदेश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा vishwakarma shram samman yojana को शुरू किया गया है जिसका मुख्य उदेश्य राज्य के बढई, दर्जी, टोकरी बुन ने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, जैसे मजदूर, ये लोग अनुभवी होते है इनके जैसे जैसे कारीगरों को सही ट्रेनिंग नही मिल पति है, जिससे इन्हें पर्याप्त मात्र में पैसे भी नही मिल पाते है  इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया है, जिस से राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के बढई, दर्जी, टोकरी बुन ने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, जैसे मजदूर, जैसे हस्तशिल्प की कला को प्रोत्शाहित किया जायेगा और आगे बढ़ाया जायेगा vishwakarma yojana के अंतर्गत इन मजदूरों को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी और ऐसे दस्तकारो और पारम्परिक कारीगरों को छोटे मोटे उध्ह्योग करने के लिए सरकार दारा 10 हजार से लेकर 10 लाख तक की आर्थिक सहायता दिया जायेगा जिस से विश्वकर्मा समुदाय से सम्बन्ध रखने वाले मजदूर आर्थिक रूप से अपना जीवन यापन करेंगे और मजबूत बनेंगे और समाज देश की प्रति में भी ऐसे लोग अपना योगदान भी देंगे

Vishwakarma Shram Samman Yojana के लाभ

  • vishwakarma yojana का लाभ राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के बढई, दर्जी, टोकरी बुन ने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, जैसे मजदूर को दिया जायेगा
  • इस योजना के तहत  हर साल 15 हजार लोगो को रोजगार दिया जायेगा
  • vishwakarma shram samman yojana के अंतर्गत बढई, दर्जी, टोकरी बुन ने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, जैसे मजदूर को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग और 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक की आर्थिक सहयता भी दिया जायेगा जिसका पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा

Vishwakarma Shram Samman Yojana पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रेदश का स्थायी निवासी हो
  • आवेदक की आयु १८ वर्ष या उस से अधिक हो
  • अगर किसी परिवार के लोग किसी सरकारी सेवा में काम कर रहे हो तो ऐसे सदस्य इस योजना का लभ नही ले सकते
  • vishwakarma shram samman yojana का लभ लेना चाहते है तो सरकार की समान क्रेडिट आधारित योजनाओ के अंतर्गत कोई लोन नही लिया जाना चाहिए
  • इस योजना का लाभ विश्वकर्मा समुदाय के अंर्गत आने वाली 140 जातीय ही ले सकते है

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Vishwakarma Shram Samman Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

अगर आप भी vishwakarma shram samman yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना कहते है तो निचे बताये गये स्टेप्स को फल्लो करे –

  • सबसे पहले उद्योग एवं उद्धम प्रोत्शाहन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उसके बाद होम पेज open होने के बाद होम पेज पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के option पर क्लिक करे .
  • उसके बाद न्य पेज open होगा इस पेज पर New User Registration के option पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपके सामने Registration फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको पूछी गयी साडी जानकारी जैसे योजना का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, राज्य, इमेल id, जिला इन सब को भरे
  • उसके बाद ये साडी जानकारी भरने के बाद submit के button पर क्लिक क्र दे
  • इस तरह से आप vishwakarma yojana के तहत आसानी से ऑनलाइन आवेदन क्र सकते है

Vishwakarma Shram Samman Yojana लॉगिन कैसे करे

अगर आप भी vishwakarma shram samman yojana के तहत लॉगिन करना चाहते है। तो आप सही जगह आए है क्योंकि इस हेडिंग के माध्यम मे लॉगिन करने से लेकर ट्रेनिंग,  आवेदन करने तक की जानकारी दी जाएगी इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़ें और फॉलो करें। 

  • जब आप इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर राजीस्टेशन करेंगे तो राजीस्टेशन के पश्चात आपको यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अगर आप अभी तक अपना राजीस्टेशन नहीं किए है तो पहले अपना राजीस्टेशन कर लें।
  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाए और अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके नीचे दिए Log In के बटन पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको ट्रेनिंग से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
  • अगर आप चाहे तो इस योजना के तहत ट्रेनिंग भी ले सकते है। और ट्रेनिंग लेने के बाद आपको पीएम विश्वकर्मा योजना का सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको इस योजना के तहत कंपोनेनट्स के लिए आवेदन कर सकते है। जिसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी।

Vishwakarma Shram Samman Yojana status कैसे देखे

यदि आप vishwakarma shram samman yojana से संबंधित किसी भी स्टेट्स या फिर अपने अकाउंट का स्टेटस को जाँचना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • तो आप अपने अकाउंट की स्टेटस के बारे मे जानने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • जाने के बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें।
  • उसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा। होमपेज पेज पर आपको Chek Status का विकल्प देखने को मिल जाएगा उसपे क्लिक करें।
  • अब आपको राजीस्टेशन नंबर दर्ज करने का आप्शन देगा।
  • तो आप अपना राजीस्टेशन नंबर तथा पूछी गई पूरी जानकारी भरकर सबमिट करे।
  • सबमिट करते ही आपके सामने आपके अकाउंट का पूरी स्थिति ओपन जाएगी।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ट्रैनिंग के दौरान मिलने वाली राशि

इस योजना के तहत ट्रेनिंग करने वाले प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिदिन 500 रुपये अनुदान दिया जाएगा। तथा इसके अलावा भी उन्हे टूलकित तथा अन्य उपकरणों को खरीदने के लिए 15,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान किया जाएगा।

एक तरह देखा जाए तो यह इस योजना के उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान बहुत  ही अच्छा खास धनराशि का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। क्योंकि ट्रेनिंग पूरा होने के बाद लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम योजना का सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है जिसके सहायता से वे सब अगे चलकर अछे सैलरी पर रोजगार प्राप्त कर सकते है या बैंक से अछे अमाउन्ट का लोन भी उठा सकते है।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना मे शामिल श्रेणी

 इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीय निम्नलिखित है।

  • बढ़ई (सुथार)
  • सुनार
  • नावं बनाने वाला
  • लोहार
  • कवच बनाने वाला
  • ताला बनाने वाला
  • हथौड़ा और टूल किट बनाने वाला
  • कुम्हार (मिट्टी के बर्तन बनाने वाला)
  • मूर्तिकार (मूर्ति बनाने वाला)
  • पत्थर तरासने वाले
  • मोची (जूते सिने वाला)
  • फुट वियर कारीगर
  • मेसन (राजमिस्त्री)
  • चटाई बनाने वाला (कायर बुनकर)
  • गुड़ियाँ और खिलौने बनाने वाले
  • माल बनाने वाला (मालाकार)
  • दर्जी

Vishwakarma Shram Samman Yojana हेल्पलाइन नंबर

PM Vishwakarma Shram Samman Yojana से संबंधित किसी भी प्रकार का अपडेट, स्टेटस, या किसी भी प्रकार का सूचना प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाई नंबर की सहायता से प्राप्त कर सकते है। 

  • Telephone : 18002677777 and 17923
  • Contact No : 011-23061574

Vishwakarma Shram Samman Yojana FAQ

Q. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत किसके द्वारा हुआ है?

Ans : वित मंत्री निर्मला सीतारमण

Q. पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का आरंभ किस वर्ष मे हुई है?

Ans : सन्  2023-24 के दौरान

Q. पीएम विश्वकर्मा समान योजना की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

Ans : pmvishvkarma.gov.in 

Q. पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत एक परिवार के कितने लोग लाभ प्राप्त कर सकते है?

Ans : एक परिवार मे केवक एक ही व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो सकता है।

ये भी पढे: – समग्र पोर्टल

Share This Article