प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है ?
What is PM jan dhan yojana ?
Pradhan mantri jan dhan yojana भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन होता है, प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्देश्य देश भर के सभी घरो में बैंकिंग सुबिधाये उपलब्ध कराना है, और हर परिवार के सदस्यों का बैंक खाते खोलना होता है।
PM jan dhan yojana की घोषणा 15 अगस्त 2014 को और इसका सुभारम्भ 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरआत से पहले ही प्रधानमंत्री ने सभी बैंको को इ -मेल भेजा जिसमे उन्होंने हर परिवार के लिए बैंक खता को एक राष्ट्रीय प्राथमिकता घोषित किया था। और 7 करोङ से भी अधिक परिवारों कोPrdhanmntri jan dhan yojanaका लाभ देने और उनका खाता खोलने के लिए सभी बैंको को कहे थे। जिस दिन जन धन योजना की शुरुआत हुई उसी दिन ही 1.5 करोङ बैंक खाते खोले गए। pm jan dhan yojna के बारे मे पूर्ण जनकारिया यहा उपलब्ध है जैसे – pradhan mantri jan dhan yojana loan online apply , how to check jan dhan account balance by aadhar card,pradhan mantri jan dhan yojana beneficiary list, jan dhan yojana benefits etc.
प्रधानमंत्री जन धन योजना कब शुरू हुई ?
When did pradhan mantri jan dhan yojana start ?
देश की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना PM jan dhan yojana की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को ऐतिहासिक लाल किले से की थी जिसका शरुआत 28 अगस्त 2014 को पुरे देश में किये थे। pm jan dhan yojana start
प्रधानमंत्री जन धन योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
How to online apply for PMJDY ?
कोई भी बैंक पूरी तरह से online प्रधानमंत्री जन धन खाता खोलने की सुबिधा नहीं देता। जन धन खाता खोलने के लिए फॉर्म आपको online मिल सकता है,प्रधानमंत्री जन धन Yojna की website (pmjdy.gov.in) या बैंको की website पर इस फॉर्म की PDF copy मिल जाएगी वहा से फॉर्म का प्रिंट लेकर भर सकते है, और आवश्यक दस्तावेज़ के साथ Bank Correspondent के पास जमा कर सकते है। आप PMJDY online loan apply कर सकते है जिससे आपके कोई कार्य जो धन के वजह से रुक रहा है वो पूरा किया जा सकता है ।
प्रधानमंत्री जन धन योजना का पैसा कैसे चेक करे ?
How to check status of PM jan dhan yojana ?
प्रधानमंत्री जन धन योजना का पैसा चेक करने के लिए 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करे, आपको 2 मिनट के बाद अपने मोबाइल पर sms के जरिये प्रधानमंत्री जन धन योजना के अकाउंट का balance मिल जायेगा। pradhan mantri jan dhan yojna status check
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए कौन पात्र है ?
Who is eligible for the PM jan dhan yojana?
देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंको में अपना खाता खुलवा सकता है। 10 साल तक के बच्चे का भी प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुल सकता है। प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 के तहत खाता खुलवाने पर 1 lakh तक का दुर्घटना बिमा भी Cover किया जायेगा। eligible for PMJDY
प्रधानमंत्री जन धन योजना का क्या लाभ है ?
What is the benifits of Pradhan mantri jan dhan yojana?
जन धन योजना का लाभ यह है की इसमें जमा राशि पर ब्याज मिलता है,साथ में 1 लाख रूपए का दुर्घटना बिमा भी cover किया जाता है, प्रधानमंत्री जन धन योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें minimum balance रखने का झंझट नहीं है। साथ ही 10 हजार रूपए का overdraft की सुबिधा भी मिलती है। benifits of PM jan dhan yojana
प्रधानमंत्री जन धन योजना में कितने रूपए आते है ?
How much money comes in PMJDY?
अगर आपने भी प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलवा रखे है तो अब आपको हर महीने 3000 रूपए मिलेंगे , सरकार जिन भी स्कीम के तहत सीधा पैसा जनता के खाते में जमा करता है उन सभी स्कीम का पैसा सबसे पहले प्रधानमंत्री जन धन खातों में ही ट्रांसफर किया जाता है। pradhan mantri jan dhan yojana loan भी देती है जिसे आपके कार्य मे कोई परेशानी न हो ।
प्रधानमंत्री जन धन योजना का क्या नियम है ?
What is the rule of PM jan dhan yojana?
PM jan dhan yojana का नियम यह है की पहले PM जन धन खाता में 5 हजार रूपए की overdraft facility मिलता था अब उसे बढ़ा कर 10 हजार रूपए तक कर दिया गया है। Overdraft का सुबिधा पाने के लिए आपका जन धन खाता कम से कम 6 month पुराना होना चाहिए। अगर आपका जन धन खाता 6 महीना पुरानी नहीं है तो आपको केवल 2 हजार रूपए तक की overdraft facility मिलेगी।
प्रधानमंत्री जन धन खाता किस बैंक में खुलता है ?
In which bank PM jan dhan account is open
प्रधानमंत्री जन धन योजना का खाता सभी सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक जैसे की HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank, Federal Bank, Yes Bank, धनलक्ष्मी Bank ये सभी बैंक प्रधानमंत्री जन धन खाता खुलवाने का सुबिधा देते है। bank of pradhan mantri jan dhan yojana
प्रधानमंत्री जन धन खाते में हम कितना पैसा रख सकते है ?
How much money can we keep PM jan dhan account?
कुछ बैंको के Pradhan mantri jan dhan account में अधिकतम 1 लाख रूपए तक रख सकते है, वही कुछ बैंको के जन धन अकाउंट में 2 लाख रूपए या इससे अधिक रखा जा सकता है, क्योकि जन धन अकाउंट लगभग सभी बैंको में खोला जा सकता है, और सभी बैंक अपनी – अपनी jan dhan account में पैसा जमा करने की limitation बनाई हुई है| इसलिए जन धन account holders को अपने bank branch से पता अवश्य करनी चाहिए की उनका बैंक जन धन account में पैसा रखने की limitation कितनी रखी हुई है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Documents required to open pradhan mantri jan dhan yojana account and loan
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में यदि Aadhar card/aadhar number है तो और किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यदि आधार कार्ड नहीं है तो मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड पासपोर्ट, और नरेगा कार्ड इन सभी दस्तावेज में से कोई एक होना चाहिए | documents required for pradhan mantri jan dhan account
प्रधानमंत्री जन धन खाता कितने रूपए से खुलता है ?
Pradhan mantri jan dhan account शून्य रूपए मे खोला जा सकता है, इसमें न्यून्तम balance रखने की जरूरत नहीं पड़ती। प्रधानमंत्री जन धन खाता के साथ में ग्राहकों को overdraft की सुबिधा भी मिलती है।
प्रधानमंत्री जन धन खाते की लिमिट क्या है ?
What is the limit of PM jan dhan account?
प्रधानमंत्री जन धन account में overdraft की सुबिधा के लिए अधिकतम उम्र सिमा 65 साल होनी चाहिए| पहले ये रकम 5000 रूपए हुआ करती थी, जिसको अब सरकार ने बढ़ाकर 10000 कर दिया है। Overdraft facility के लिए आपका account 6 month पुराना होना चाहिए। limit of PMJDY
प्रधानमंत्री जन धन खाते पर लोन कैसे ले ?
pradhan mantri jan dhan yojana loan online apply
यदि Pradhan mantri jan dhan yojana loan के तहत आपका खाता पहले से ही खुला है, तो सरकार द्वारा ऐसे खातों में बैंको के माध्यम से आपके जमा के हिसाब से 2000/-से 10000/- रूपए तक का ओवर ड्राफ्ट दिया जाता है। इन पैसो से आप अपना निजी काम या वेवसाय शुरू कर सकते है, इन पैसो को आपको वापस लौटना होता है, overdraft की शर्ते बड़ी ही आसान रखी गयी है| प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बिना गरंटी के 10000/-रूपए तक का लोन दिया जाता है।यह सुबिधा आपको बैंक के माध्यम से दी जाती है, यह सुबिधा आपको ऑनलाइन नहीं मिल सकती। PM jan dhan yojana loan online apply in hindi
प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कैसे करे ?
How to update mobile number in PM jan dhan accounts?
PM jan dhan खाते में mobile number रजिस्टर्ड करवाने से किसी भी लेन देन सम्बन्धी सुचना आपको टेक्स्ट मैसेज के रूप में मिल जाएगी। मोबाइल नंबर रजिस्टर के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया अपना सकते है।
पहला आप अपने बैंक शाखा जाकर वहां के staff मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड फॉर्म भरकर आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवा सकते है। दूसरा आपको सम्बन्धित बिभाग द्वारा toll free number 09223488888 जारी किया गया है। आपको इस नंबर पर REG account number लिख कर भेजना होगा। टेक्स्ट मैसेज भेजने के बाद आपको वापसी मैसेज आएगा और आपसे कुछ सूचनाएं मांगी जाएगी जिसको आपको दुबारा टेक्स्ट मैसेज में भेजना होगा। इस प्रकार भी आप अपना मोबाइल नंबर प्रधानमंत्री जन धन खाते में रजिस्टर्ड करवा सकते है। mobile number update
प्रधानमंत्री जान धन योजना के फायदे
Advantege of pm jan dhan yojana
Pradhan mantri jan dhan yojana अपने पहले कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधनमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की है। प्रधनमंत्री जन धन योजना के तहत देश के गरीबो का जीरो बैलेंस से खता खोला जाता है, प्रधनमंत्री जन धन खता व्यक्ति पोस्ट ऑफिस और bank में खुलवा सकते है,जिनके खातों से आधार कार्ड लिंक होती है | उन्हें कई सारा लाभ मिलता है।देश में अब प्रधनमंत्री जन धन योजना के तहत अभी तक 46.25 करोड़ कहते खुल चुके है इन खातों में 1.72 लाख करोड़ रुपये जमा हो चुके है | Pradhan mantri jan dhan khate का फायदा निम्न है।
- प्रधनमंत्री जन धन खातों में जमा किये हुए रुपए का ब्याज मिलता है।
- प्रधनमंत्री जन धन खातों में मुफ्त मोबाइल बैंकिंग की सुबिधा भी दी जाती है।
- प्रधनमंत्री जन धन खातों में बिना शर्त के दो हजार रूपए तक का ओवरड्राफ्ट की अनुमति दी जाती है|
- प्रधनमंत्री जन धन खातों में 30 हजार रूपए का लाइफ कवर मिलता है जो लाभार्थी के गुजर जाने पर योग्यता शर्ते पूरी हो जाने पर मिलता है।
- प्रधनमंत्री जन धन खातों के जरिये बिमा पेंशन, प्रोडक्ट खरीदना बेहद आसान है। advantege of pradhan mantri jan dhan yojana
प्रधानमंत्री जन धन योजना अकाउंट से लोन लेने की प्रक्रिया
Process of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Loan Online Apply In Hindi
Process of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Loan Online Apply In Hindi अगर आपका बैंक अकाउंट पीएम जन धन अकाउंट है तो आप ₹20000 तक का लोन ले सकते है |
पीएम जन धन योजना से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जनधन खाता पासबुक
PM Jan Dhan Account loan से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने जन धन बैंक शाखा मे जाना होगा | जिसमे आपको अपने जरूरी दस्तावेज़ भी साथ लेकर जाना होगा | फिर आपको बैंक से जन धन लोन का आवेदन form लेना होगा | जन धन लोन का आवेदन form लेने के बाद उसमे पूछे गए जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर, जन धन बैंक खाते का विवरण आदि सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है। Form के साथ अपने जरूरी दस्तावेज़ फिर इन सभी doccuments को बैंक शाखा मे जमा कर दे | इसके बाद अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म और सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी और कुछ दिनों के बाद जनधन खाते में आपकी लोन की राशि भेज दी जाएगी।
FAQs Related To Prdhan Mantri Jan Dhan Yojana Online Apply 2023
Question : Prdhan Mantri Jan Dhan Yojana se Loan kaise le skte hai ?
Answer : PM jan dhan account se loan लेने के लिए बैंक जाए और वह से PMJDY का form ले और फिर उसमे पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यान से भर दे और सभी दस्तावेज और form को एक साथ submit कर दे इसी तरह आप PM Jan Dhan account से लोन ले सकते है |
Question : PMJDY के लिए कौन पात्र है ?
Answer : भारत के सभी लोग प्रधान मंत्री जन धन योजना का लाभ ले सकते है PMJDY के अंतर्गत सभी लोग के लिए वित्तीय स्वतंत्रता है|
Question : PM Jan Dhan Yojana मे कितने रुपए आते है ?
Answer : प्रधान मंत्री जन धन खाते मे 1500 रुपए आते है
Question : PMJDY से क्या लाभ मिलता है ?
Answer : प्रधान मंत्री जन धन खाता जीरो बैलेंस खाता होता है और बैंक कोई जुर्माना नहीं लगाता है जमा राशि पर ब्याज की सुविधा होता है प्रधान मंत्री जन धन योजना (PMJDY) के खाताधारक को Debit Card की सुविधा भी मिलती है और एक लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी मिलता है |
Question : प्रधान मंत्री जन धन योजना का शुभारंभ कब किया गया ?
Answer : Prdhan Mantri Jan Dhan Yojna का घोषणा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले से किए थे, जिसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को पूरे देश मे हुआ था |
और भी पढे : प्रधानमंत्री रोजगार योजना || प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना || प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) | फ्री सिलाई मशीन योजना