Mp Shiksha Portal: @shikshaportal.mp.gov.in | एमपी शिक्षा पोर्टल लॉगिन, रजिस्ट्रैशन, e-KYC, स्कालर्शिप स्टैटस

MP Shiksha Portal: देश और प्रदेश मे शिक्षा के स्तर मे सुधार करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन नए नए योजनों को शुरू किया जा रहा है जिस से राज्य के क्षात्रो, अभिभावकों और शिक्षकों, को विभिन्न सिक्षा संबंधी सेवाओ के लिए विकसित किया जाए । इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने राज्य मे शक्षरता दर को बढ़ाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल MP Siksha Portal लांच किया है ।

सिक्षा पोर्टल के तहत स्कूल, डैश्बोर्ड, स्टूडेंट रिपोर्ट, स्कालर्शिप, योजनाए आदि की जानकारी इस अनलाइन siksha portal पर आप ले सकते है ।

आज के इस पोस्ट मे हम आपको बताएंगे की कैसे आप sikshaportal.mp.gov.in पर जाकर क्षात्र पंजीकरण, प्रमाण पत्र, फीस का अनलाइन भुगतान, शैक्षणिक कैलेनडेर और परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी आप इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे आसनी से ले सकते है ।

आइए जानते है shiksha portal mp की लाभ, उदेश्य mp shiksha portal login, ekyc, लैपटॉप डिस्ट्रब्यूशन eligibility check करने की प्रक्रिया, एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया इत्यादि की सभी महत्वपूर्ण जानकारीया ।

      e-kyc करे    स्कॉलरशिप स्टैटस देखे      स्टूडेंट डैशबोर्ड पर जाए

                  आधिकारिक वेबसाईट       

Table of Contents

MP Shiksha Portal 2023 (shikshaportal.mp.gov.in)

एमपी सिक्षा पोर्टल राज्य के क्षात्रो  के लिए निःशुल्क है , शिक्षा पोर्टल का use क्षात्र बिल्कुल मुफ़्त मे कर सकते है इसके लिए इनको कोई शुल्क नहीं देना होता Madhy Prdesh shiksha Portal पर क्षात्र स्कोलोरशिप से संबंधित, शिक्षा से संबंधित, स्कूल से संबंधित, इस सिक्षा पोर्टल के माध्यम से अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है तो आप इस से ऑनलाइन स्कालर्शिप के लिए भी आवेदन कर सकते है, और ऑनलाइन fee का भी भुगन कर सकते है ।

MP Shiksha Portal के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

आर्टिकल का नामएमपी शिक्षा पोर्टल
पोर्टल का नामMP Shiksha Portal
राज्यमध्य प्रदेश
किसने लांच कियामध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीराज्य के सभी क्षात्र
उदेश्यशिक्षा से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
साल2023
ऑफ़िशियल वेबसाईटshikshaportal.mp.gov.in

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल (MP shiksha portal) का उदेश्य

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल का मुख्य उदेश्य राज्य के क्षात्रो, अभिभावकों, शिक्षकों और संस्थानों को शिक्षा से समनधित सेवाओ और सूचनाओ को इन सब तक आसानी से प्राप्त करवाने के लिए शिक्षा पोर्टल को लांच किया गया है जैसे –

  • इस पोर्टल पर विधार्थी डैशबोर्ड, certificate verification, स्टूडेंट ट्रॅकिंग, इन सब का स्टैटस अनलाइन प्राप्त कर सकते है ।
  • एमपी शिक्षा पोर्टल का मुख्य उदेश्य ऑनलाइन पाठ्यक्रम, अध्यानन समाग्री और शैक्षिक संसाधनों तक  पहुच प्रधान करना तथा शिक्षा की गुणवता मे सुधार करना है ।
  • ऑनलाइन प्रवेश, उपस्थिति ट्रैकिंग, और प्रदर्शन निगरानी को सक्षम करके शिक्षा को अधिक सुलभ और समावेशी बनान है ।
  • शिक्षा पोर्टल का मुख्य उदेश्य सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों और फलों के बारे मे जानकारी और अपडेट प्रदान करना है ।

Samagra Id download: समग्र आइडी डाउनलोड कैसे करे जाने

MP Shiksha Portal का लाभ

  • MP shiksha portal पर क्षत्रों को शिक्षा संबंधी सारी जानकारीया आसानी से प्राप्त हो जाती है ।
  • यह पोर्टल बिल्कुल निःशुल्क है, विधार्थी इसका उपयोग बिना किसी शुल्क के कर सकते है ।
  • Shiksha portal mp मे विधार्थी registration और login बिल्कुल आसानी से कर सकते है ।
  • इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षा संबंधी सरकारी योजनाओ के लिए अनलाइन आवेदन कर सकते है ।
  • MP Shiksha Portal के माध्यम से आप सकहोलोरशिप के लिए भी आवेदन कर सकते है ।
  • मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर केवल मध्य प्रदेश राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते है ।

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध सुबिधाये

  • स्कालर्शिप हेतु ऑनलाइन  आवेदन ।
  • स्कालर्शिप गणना ।
  • स्कालर्शिप की स्थिति ।
  • स्कालर्शिप स्वीकार होने की स्थिति ।
  • जिला वार कक्षा वार नमानकन की रिपोर्ट ।
  • जिला के अनुसार और कक्षा के अनुसार नमानकन रिपोर्ट ।
  • राज्य कंप्युटर शिक्षा टीम संपर्क विवरण ।
  • जिला वार प्रोफाइल रिपोर्ट की संक्षिप्त रिपोर्ट ।
  • क्षत्रों का बेनीफिट स्टैटस ट्रैक तथा अन्य सुबिधाये ।
  • जाती प्रमाणपत्र का सत्यापन ।

Ladli Yojana MP | आवेदन लॉगिन, अनलाइन अप्लाइ

MP Shiksha Portal Login

Mp shiksha portal login करना बहुत ही आसान है, इस पोर्टल मे लॉगिन करने के लिए बताए गए स्टेप्स का fallow करे –

  • सबसे पहले MP Shiksha Portal के आधिकारिक वेबसाईट shikshaportal.mp.gov.in पर जाना होगा ।
MP Shiksha Portal
  • उसके बाद होम पेज पर “Log in” का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा ।
  • यहा आप अपना यूजर आइडी, पासवर्ड, और कैप्चर कोड डालना होगा ।
MP Shiksha Portal
  • उसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • इस तरह से आप MP Shiksha Portal Login कर सकते है ।

Madhy Pradesh Shiksha Portal पर  e-KYC करने की प्रक्रिया

एमपी शिक्षा पोर्टल पर ekyc करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फालो करे

  • सबसे पहले एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • फिर वेबसाईट के ऊपर नीले रंग से प्रदर्शित eKYC वाले बटन पर क्लिक करे ।
MP Shiksha Portal
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • उसमे पूछी गई जानकारी जैसे मोबाईल नंबर, आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाईल नंबर, और कैप्चर कोड डाले
MP Shiksha Portal
  • फिर गेट otp के बटन पर क्लिक करे ।
  • फिर registerd मोबाईल नंबर पर otp जाएगा ।
  • उसके बाद उस otp को डाले ।
  • इसके बाद EKYC एमपी शिक्षा पोर्टल पर आसानी से हो जाएगी ।

MP Shiksha Portal Student Dashboard देखने की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर स्टूडेंट डैश्बोर्ड देखने के लिए बताए गए स्टेप्स का fallow करे –

  • सबसे पहले एमपी शिक्षा पोर्टल या समग्र शिक्षा पोर्टल पर जाए ।
  • उसके बाद होम पेज पर student dashboard का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • यह आप अपना समग्र आइडी डाले ।
  • उसके बाद “विधार्थी डैशबोर्ड देखे” का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद आप अपना स्टूडेंट डैशबोर्ड देख सकते है ।

मध्य प्रदेश स्कालर्शिप कैल्क्यलैशन कैसे करे

सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।

  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर आपको Scholarship Calculation का लिंक होगा उस पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा ।
  • फॉर्म मे पूछी गई जानकारीया जैसे एकेडमी ईएर, जेंडेर, कास्ट, कटैगरी, क्लास इन सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे ।
  • उसके बाद “know your rights” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह से आप Scholarship Calculation आसानी से कर सकते है ।

समग्र शिक्षा पोर्टल पर MP Scholarship Scheme देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • फिर साइट पर छात्रवृत्ति योजना के बिकल्प पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद अगले पेज मे अपने अकेडमिक ईयर और वर्तमान कक्षा को सिलेक्ट करे ।
MP Shiksha Portal
  • उसके बाद “छात्रवृत्ति योजना की जानकारी” वाले बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद आप MP Scholarship Scheme देख सकते है ।

MP Scholarship Status कैसे देखे

  • सबसे पहले पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • फिर होम पेज पर “छात्रवृत्ति की स्थिति जाने” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
MP Shiksha Portal
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • इसमे आप अपना समग्र आइडी, शैक्षिक वर्ष डाले ।
  • उसके बाद कैप्चर कोड डाले ।
  • उसके बाद “विधार्थी की छात्रवृत्ति संबंधित जानकारी देखे” के बटन पर क्लिक रे ।
  • इस तरह से आप अपने स्कालर्शिप का स्टैटस देख सकते है ।

जाती प्रमाण पत्र सत्यापन की स्थिति कैसे देखे

  • सबसे पहले mp shiksha portal के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद हपमे पेज पर “जाती प्रमाण पत्र सत्यापन” के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
MP Shiksha Portal
  • उसके बाद नए पेज पर समग्र परिवार सदस्य आइडी डाले ।
  • फिर कैप्चर कोड डाले ।
  • उसके बाद जाती प्रमाण पत्र की स्थिति जाने के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
  • इस तरह से आप जाती प्रमाण पत्र की स्थिति अनलाइन देख सकते है ।

स्टूडेंट बेनीफिट स्टैटस कैसे देखे

  • सबसे पहले mp shiksha portal के आधिकारिक वेबसाईट shiksha portal mp gov in पर जाना होगा ।
  • उसके बाद होम पेज पर Student Tracking” का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर नया पेज ओपन होगा उसमे अपना समग्र आइडी डाले ।
  • उसके बाद कैप्चर कोड डाले ।
  • फिर Track Benefits Status पर क्लिक कर दे ।
  • इस तरह से आप स्टूडेंट बेनीफिट स्टैटस देख सकते है ।

MP Shiksha Portal पर Student Mapping कैसे करे

  • सबसे पहले एमपी शिक्षा पोर्टल या shiksha portal mp gov in mapping के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर Guest User का ऑप्शन दिख रहा होगा उसके बगल मे आपको एक एरो दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे ।
  • फिर नया पेज ओपन होगा उसमे अपना username,password और capture code डाल के लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद नए पेज पर Main Menu का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे आपको इसमे से Admission Management के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद नए पेज पर Admission Mgmt. टैब मे new admission पर क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद जो फॉर्म ओपन होगा उसमे अपनी सारी डिटेल्स भरने के बाद show student details के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद नए पेज पर स्टूडेंट से जुड़ी जानकारी डालनी है जैसे शिक्षा स्तर वर्ष, क्षात्र का नाम, जन्म तिथि, जेन्डर, श्रेणी, DISE कोड आदि उसके बाद show school details पर क्लिक कर दे ।
  • फिर एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको न्यू स्कूल मे उस कलैस को सिलेक्ट कर लेना है जिस कलैस मे क्षात्र की मैपिंग करनी है ।
  • उसके बाद फॉर्म मे न्यू क्लास, last क्लास मे प्रतिशत, रेजिस्ट्रैशन नंबर आदि डाले ।
  • उसके बाद कैप्चर कोड डाल कर Admit Student in the School के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • इन स्टेप्स को fallow करके आप स्टूडेंट मैपिंग कर सकते है ।

MP Laptop Distribution (लैपटॉप वितरण) Eligibility Check @ shiksha.portal.mp.gov.in

  • सबसे पहले एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद होम पेज पर लैपटॉप डिलीवरी का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद नए पेज पर पात्रता जाने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद Check Your Eligibility का लिंकहोगा उस पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद नए पेज पर अपना MP Board का 12वीं का रोल नंबर भरने का ऑप्शन मिलेगा ।
MP Shiksha Portal
  • वह आप अपना रोल नंबर भरे और उसके बाद Get Details Of Meritorious Student के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • इस तरह से इन स्टेप्स को fallow करके आप Mp Laptop Distribution Eligibility Check कर सकते है ।

मध्य प्रदेश Laptop Distribution Payment Status कैसे चेक करे

  • सबसे पहले एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • फिर होम पेज पर लैपटॉप डिलीवरी के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • फिर नए पेज मे view payment status के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद नए पेज पर अपना MP Board के 12 वीं का रोल नंबर भरने के ऑप्शन मे रोल नंबर भरे ।
MP Shiksha Portal
  • उसके बाद Get Details of Meritorious Student के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
  • इस तरह से आप laptop distribution payment status देख सकते है ।

MP Shiksha Portal App Download mShikshaMitra-m-Gov Platform App Download

अगर आप mShikshaMitra-m-Gov Platform App Download करना चाहते है तो इन स्टेप्स का fallow करे ।

  • सबसे पहले अपने फोन मे google play store ओपन करे ।
  • उसके बाद सर्च बार मे MP Shiksha Portal या Shiksha Portal MP टाइप कर के सर्च करे ।
  • उसके बाद एप के सारे लिस्ट ओपन हो जाएंगे ।
  • उसमे से आपको mShikshaMitra-m-Gov Platform App पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • इतना करने के बाद आपके फोन मे एप डाउनलोड हो जाएगा ।
  • अब आप इसका इस्तेमाल अससनी से कर सकते है ।

Madhya Pradesh Shiksha Portal Contact Details

  • सबसे पहले Mp Shiksha Portal के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद होम पेज पर contact us के लिंक पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद नए पेज मे District and Block Level Contact के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद आपके सामने सभी कान्टैक्ट डिटेल्स ओपन हो जाएंगे ।
  • अब इसमे अपकों जिसकी जरूरत हो संपर्क कर सकते है ।

FAQ – Mp Shiksha Portal

Q. MP Shiksha Portal क्या है ?

Ans. मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल के तहत शिक्षा के स्तर मे सुधार और शिक्षा से समनधित कार्यों को डिजितलाइज किया जाना है ।

Q. एमपी शिक्षा पोर्टल का दूसरा नाम क्या है ?

Ans. एमपी शिक्षा पोर्टल को एमपी एजुकेशन पोर्टल या एजुकेशन पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है ।

Q. मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

Ans. एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट shikshaportal.mp.gov.in है ।

Q. एमपी एजुकेशन पोर्टल पर कौन कौन सी सुबिध उपलब्ध है ?

Ans. इस पोर्टल पर क्षात्र स्कालर्शिप से समनधित जानकारी, शिक्षा से संबंधित जानकारी, शिक्षा से संबंधित योजनाओ की जानकारी, तथा स्कूल से संबंधित सभी जानकारीया घर बैठे अससनी से प्राप्त कर सकते है ।