basava vasati yojana 2023-24, आनलाइन आवेदन और अन्य पूरी जानकारी

vivekptl87
11 Min Read
basava vasati yojana

Basava Vasati Yojana के तहत ऐसे परिवारों को समय के साथ ससक्त बनाना है जिनके पास इस समय भी बेहतर घरों से वंचित है। कर्नाटका के लोगों तक लाभ पहुचाने के लिए बहुत से सरकारी योजनाए चलाई जाती है राजीव गांधी बसवा वसती योजना भी उन्ही मे से एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसे कर्नाटक के ऐसे परिवारों के लिए लागू किया गया है जिनके पास इस जमाने मे भी झोपड़ी के घर है।

इस योजना के तहत जिन गरीब परिवारों को घरों की समस्याये है उन्हे आर्थिक सहायता के रूप आवास प्रदान किया जा रहा है जिससे वो भी अपना घर बनवा सकते है। इस योजना का मेंन टारगेट ऐसे गरीब परिवार है जो आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए है और अपना घर बनवाने मे आर्थिक रूप से अशमर्थ है। उन्हे इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा मजबूत घर प्रदान किया जा रहा है।

Rajiv Gandhi Basav Vasati Yojana 2023  

बसाव वसती योजना कर्नाटक सरकार ने 2000 मे राजीव गांधी ग्रामीण आवास निगम के तहत लागू किया गया था जो इस समय भी जारी है। इस योजना के सहायता से कर्नाटका के सभी पिछड़े वर्ड के लोगों को आवास प्राप्त होगी। इस योजना का मुख्य उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को सस्ते दर मे आवास देकर एक मजबूत और पक्का मकान उपलब्ध करवाना है।

कर्नाटका राज्य मे लगभग 2 लाख परिवारों के घर के निर्माण के लिए तथा उन लोगों के जीवन स्तर मे सुधार के लिए सरकार ने 25 सौ करोड़ रुपये का वजट बनाया गया है। यह योजना उन घरों से वंचित लिगी का भी सहायता करता है जो अपने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण घर नहीं खरीद सकते या बनावा सकते है। लेकिन इस योजना का लाभ केवल वही लोग ले सकते जिनके पास घर बनवाने के लिए प्रयाप्त जमीन है। क्योंई राज्य सरकार आवास मे केवल घर बनवाने के लिए आवश्यक सामग्री और पैसे उपलब्ध करवा रही है।

Overview Details of Basav Vasati Yojana

योजना बसवा वसती योजना 2023
राज्यकर्नाटका
संस्थाRGRHCL राजीव गांधी ग्रामीण आवास कार्पोरेसन लिमिटेड
कब लांच हुआ थासन 2000
किसके द्वारा लांच हुआ थाकर्नाटक राज्य सरकार
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ashraya.karnataka.gov.in/
योजना का उद्देश्यकर्नाटका के आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवारों को मजबूत घर प्रदान करना।  
लाभार्थीगरीबी रेखा से नीचे पिछड़े लोग जिनके पास पक्का मकान नहीं है।

Objective of Basava Vasati Yojana

बसवा वसती योजना का मुख्य लक्ष्य बेघर गरीब लोगों को आवास दिलाना जिससे वो भी  अपने लिए पक्का मकान बनाव सके। और इस योजना के द्वारा सरकर उन्हे आवास मे पक्का मकान बनवाने की कीमत प्रदान किया जाता है। खास कर उन लोगों के लिए जिनके पस जमीन प्रयाप्त है लेकिन गरीबी के कारण घर बनवाने मे असमर्थ है। इस योजना के मध्यम से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आर्थिक समाजिक बदलाव के साथ आजीविका मे भी बहुत सुधार हुआ है। पहले वे लोग अपना जीवीका चलाने के लिए कमाते थे तो घर न होने कारण बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यह योजना कर्नाटक के लोगों के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध हो रहा है।

Benefits of Basava Vasati Yojana

बसवा वसती योजना की सहायता से हर वर्ष के तरह 2023 मे भी कर्नाटका राज्य मे घरों से वंचित लोगों को आवासीय लाभ प्रदान किया जाएगा।

  • पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों को मजबूत और स्थाई घर बनवाने के लिए आवास प्रदान किया जाएगा।
  • जिन लाभार्थियों के पास घर और जमीन दोनों ही नहीं है उन्हे सस्ते दर पर घर खरीद कर उपलब्ध करए जाएंगे।
  • जी लोग इस योजना के योग्य उमीदवार है जिनके पास घर निर्माण के लिए भूमि है लेकिन वे अपना घर बनवाने मे असमर्थ है उन्हे इस योजना के तहत सरकार द्वारा आवास और मजबूत घर बनवाने मे लगने वाले 85% कच्चा माल मुफ़्त मे दिया जाएगा।
  • इस योजना के प्रभावी प्रदर्शन तथा प्रबंध के कारण यह योजना पात्र लाभार्थियों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है जिसके कारण लोग शीघ्रता से अपना अपना घर हस्तारित करवाने मे लगे है।
  • बसवा वसती योजना 2022 प्रधानमंत्री आवास योजना और बहुत से ऐसे ही महत्वपूर्ण योजनाओ के साथ जुड़ी हुई है। जिससे यह सुनिश्चित होता है की इस योजना के पात्र आधीक से आधीक लोगों को इसका लाभ मिले।

  Basava Vasati Yojana 2023-24 के लिए आवेदन करने के लिए कौन पात्र है?

कर्नाटका के उम्मीदवारों मे बसवा वसती योजना के तहत आवास का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य द्वारा पात्रता के लिए सुनिश्चित किया गया मानदंड कुछ इस प्रकार है।

  • बसवा वसती योजना केवल कर्नाटका राज्य के स्थाई निवासियों के लिए पारित किया गया है।
  • इस योजना का लाभ बीपीएल और पिछड़ी मे आने वाले परिवार जिनका घर नहीं है और आर्थिक स्थिति कमजोर है।
  • आँसूचित जाती मे आने वाले लोग।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
  • उम्मीदवार के पास कर्नाटक मे या भारत मे काही भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के वार्षिक घरेलू आय 32 हजार रुपये से आधीक नहीं होनी चाहिए।

Basava Vasati Yojana आवेदन के लिए जरूरी दस्टसवेज

Basava Vasati Yojana के लिए अनलाइन या आफ़लाईंन आवेदन करने के लिए सबसे जरूरी यह है की इस योजना मे आवेदन के समय लगने वाले पूरा दस्तावेज होना अनिवार्य है तभी आवेदक आवेदन कर सकता है। तो नीचे दिए गए स्टेप्स लागने वाले दस्तावेजों की पूरी जानकारी दी गई है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का हस्ताक्षर

आवेदक का आवेदन पत्र मे पूछे जाने वाला आवस्यक विवरण

आवेदन पत्र मे कुछ आवश्यक विवरण पूछे जाते है जिसे भरना आवेदक के लिए बहुत ही अनिवार्य होता है। तो आइए जानते है यह विवरण मे क्या पूछे जाते है।

  • आवेदक का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्मतिथि
  • आधार नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • गाँव का नाम
  • मण्डल का नाम 
  • जिला और स्टेट के नाम
  • आवेदक का पुरा पता
  • वर्सिक ये विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

Basava Vasati Yojana 2023-24 के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना मे आवेदन करने के लिए दो पहलू है जिन्हे इस टोपिक हम सब स्टेपवाइज्ज जानेंगे तो जो उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है वो स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।

अनलाइन आवेदन के प्रक्रिया

  • अनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप बसवा वसती योजना के अधिकारिक पोर्टल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाते ही ऊपर दाईं तरफ आपको अपना पसंदीदा भाषा चयन करने का आप्शन देगा तो आप अपना इच्छुक भाषा का चयन कर लें।
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज पर दिए अनलाइन अप्लीकेशन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसपर क्लिक करते ही दूसरे पेज ओपन हो जायगा जिसमे आवेदन पत्र आपके सामने खुल जाएगा जिसे आवेदक को भरना होगा।
  • आवेदन पत्र मे पूछे जाने वाली पूरा जानकारी बहुत ही सावधानी पूर्वक भरें जैसे अपना नाम, पिता का नाम, एड्रैस, जन्मतिथि, आधार नंबर, ईमेल, मोबाइल नंबर, एंव उसमे पूछे जाने वाला पूरा विवरण सही-सही भरें।
  • अब अपना पूरा आवेदन पत्र भरने के बाद अपना आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, स्थाई पता प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, खाता नंबर, एक हाफ फोटो इत्यादि दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अब सब प्रक्रिया पूरा होने के अपना आवेदन पूरा करने के लिए नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। उसके बाद आवेदन पत्र का एक प्रिन्टआउट निकलवा कर रख लें।

अफलाईंन आवेदन के प्रक्रिया

  • अफलाईंन आवेदन करने के लिए आप अपने तहसील मे चले जाए और वहाँ से एक आवेदन पत्र निकलवा लें और उसे सावधानी पूर्वक अछे से भर दें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद अपने सारे जरूरी दस्तावेज का एक-एक फोटो कपि करवा लें।
  • उसके बाद अपने भरे हुए आवेदन पत्र और आर दस्तावेज के कराए गए फोटोकापी को अपने तहसील मे सिग्रेटरी के पास ले जाकर जमा कर देना है।
  • सिग्रेटरी आपके आवेदन फार्म और का जांच परताल कर के उसे स्वीकार कर लेगा और आपके आवेदन दो आगे हैन्डोवर कर देगा।
  • जब आपका स्वीकार कर लिया जाएगा उसके लगभग एक महीने के अंदर ही आपका आवास पास कर दिया जाएगा।
  • या आप अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र के मध्यम से भी आवेदन कर सकते है।

 Basava Vasati Yojana 2023-24 का डेशबोर्ड

विवरणनंबर
नींव2267070
सरदल205721
तैयार मकान92357
निवेस धनराशि24489 करोड़ रुपये

Basava Vasati Yojana FAQs

Q. 1 Basava Vasati Yojana क्या है?

Ans: बसवा वसती योजना कर्नाटका सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है जिसके तहत कर्नाटका के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के परिवारों को जिनके पास पक्का मकान नहीं है उन्हे इस योजना के मध्यम से आवास के रूप मे एक मजबूत और पक्का मकान प्रदान करना है।

Q. 2 Basava Vasati Yojana कौन लागू करता है?

Ans: कर्नाटक रज्या सरकार के आवास विभाग के द्वारा बसवा वसती योजना लागू किया जाता है इस योजना का प्रबंधन राजीव गांधी ग्रामीण आवास कार्पोरेशन लिमिटेड (RGHCL) द्वारा किया जाता है।

Share This Article