KALIA Yojana List: kalia.co.in list, New Registration, Beneficiary List Download

KALIA Yojana List: हमारे देश मे आज भी किसानों को कई सारी समस्याओ का सामना करना पड रहा है, इन समस्याओ को देखते हुए ओडिशा सरकार द्वारा राज्य के किसानों की आय मे बृद्धि के लिए कालिया योजना अथवा कृषक सहायता योजना का आरंभ किया गया है। हमारे देश मे आज भी बहुत सारे किसान ऐसे है। जिनके पास अच्छी खेती तो होती है लेकिन फिर भी कई सारी समस्यों का सामना करना पड रहा है । अतः इस योजना के तहत सरकार ने किसानों को वित्तीय सहायता के रूप मे कई सारी सहायता प्रदान कर रही है । तो ओडिशा राज्य के किसान जो अपना नाम Kalia Yojana List के तहत खोजना चाहते है तो वे इस योजना के आधिकारिक वेब पोर्टल kaliaportal.olisha.gov.in पर देख सकते है । इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कालिया योजना 2023 लाभार्थी लिस्ट का का पता लगाने की प्रक्रिया स्टेप बी स्टेप बताएंगे । तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरे ध्यान से पढे ।

Kalia Yojana New List                                  

कालिया योजना की शुरुवात ओडिशा सरकार ने भूमिहीन किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए की है । सरकार किसानों को वित्तीय सहायता के रूप मे कई सारे लाभ प्रदान करेगी । इस योजना के तहत ओडिशा सरकार द्वारा लाभार्थियों  को 5115 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है । पिछले वर्ष करीब 43 लाख किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ ।

कालिया योजना का लाभ किसान तभी ले सकते है जो ओ अपना इस योजना मे आवेदन फार्म भरते है । कालिया योजना सूची के तहत सभी लाभार्थी अपना नाम देख सकते है । Kaliya Yojana New List मे छोटे और सीमांत के साथ साथ भूमिहीन किसान अपना नाम देख सकते है जो की आधिकारिक website पर मिलेगी ।

कालिया योजना सूची की पूरी जानकारी

योजना का नामकालिया योजना लिस्ट
शुरू किया गयाओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक द्वारा
योजना स्तरराज्य स्तर पर
लाभार्थीकिसान, फसल उगाने वाले और भूमिहीन कृषि मजदूर
लाभ10,000 रुपए से 50,000 रुपए तक
शुरुवात की तारीख21 दिसंबर 2018
आधिकारिक वेबसाईटhttps://kalia.odish.gov.in/

कालिया योजना  के लाभ

ओडिशा सरकार ने किसानों, कृषकों, फसल काटने वाले और भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए कालिया योजना की शुरुवात की इस योजना के तहत सरकार किसानों को बहुत सारी लाभ प्रदान करेगी जैसे :-

  • इस योजना के तहत सरकार छोटे और सीमांत किसानों को बीज, उर्वरक, कीटनाशक जैसे इनपुट खरीदने के लिए 5 सीजन मे प्रति परिवार को 25000 रुपए देकर वित्तीय सहायता प्रदान करेगी । जो किसानों के लिए सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाभ है ।
  • कृषि संबंधी गतिबिधियों जैसे छोटी बकरी पालन, मिनी लेयर इकाई, बत्तख पालन इकाई, तथा मछुआरों के लिए मत्स्य किट, मशरूम की खेती, और मधुमखी पालन के लिए सरकार भूमिहीन किसान परिवार को 12500 रुपए देगी ।
  • कमजोर किसानों, भूमिहीन मजदूरों को अपने भरण पोषण के लिए प्रतीक किसान परिवार को प्रतिवर्ष 10000 रुपए दिए जाएंगे ।
  • बचत बैंक खाता धारक जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम है, उन्हे 330 रुपए की मामूली दर पर 2 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर भी दिया जाएगा ।
  • बचत बैंक खाता धारक जो 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम के है, उन्हे 12 रुपए की मामूली दर पर 2 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर भी दिया जाएगा ।
  • कालिया योजना के तहत किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 50,000 रुपए का फसल ऋण भी दिया जाएगा ।

Kaliya Yojana List का उद्देश्य

  • कालिया योजना का मुख्य उदेश्य कर्ज मे दुबे हुए किशनों को कर्ज मुक्त करना है । इसलिए सरकार ने इस योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि निर्धारित की है ।
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा कमजोर कृषि परिवारों, भूमिहीन मजदूरों, और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाएगा ।
  • योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को एक समावेशी और लचीली सहायता प्रणाली प्रदान की जाएगी ।
  • इस योजना के तहत किसानों के आय मे बृद्धि होगी ।

कालिया योजना  के लिए पात्रता

  • लाभार्थी ओडिशा राज्य का निवासी हो ।
  • लाभार्थी लघु/सीमांत किसान श्रेणी के अंतर्गत हो ।
  • उसके पास 1-2 हेक्टेयर या उस से काम भूमि हो ।
  • लाभार्थी सरकारी नौकरी मे न हो ।
  • और उसके पास बैंक खाता होना चाहिए ।

कालिया योजना  के लिए अपात्रता

ऐसे लाभार्थी कालिया योजना मे आवेदन नहीं कर सकते जैसे :-

  • माध्यम / बड़े किसान
  • ओडिशा के अनिवासी
  • लाभार्थी और उसका जीवनसाथी G, CG, और PSU के तहत कर्मचारी है ।
  • अगर कोई लाभार्थी या उसका जीवनसाथी पेंशन धारक हो ।
  • लाभार्थी शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित है ।
  • वे लाभार्थी जो वर्तमान/पूर्व केन्द्रीय मंत्री/राज्य मंत्री/सांसद विधायक/महापौर/जिला परिषद है ।
  • आयकरदाता
  • अवयस्क
  • यदि लाभार्थी की मृत्यु हो गई है ।

Kaliya Yojana List के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र ।
  • भूमि के आवश्यक दस्तावेज़ ।
  • आय प्रमाण पत्र ।
  • बैंक की पससबुक ।

कालिया योजना eKYC प्रक्रिया

सरकार द्वारा किसान को आर्थिक सहायता के रूप मे किए जाने वाले भुगतान को और सुरक्षित, प्रभावी और सटीक बनाने के लिए ओडिशा राज्य सरकार अब आधार पेमेंट ब्रिज सिस्टम (APBAS) का प्रयोग कर रही है । इस APBAS प्रणाली के तहत सभी लभ्यर्थी का आधार सीडिंग आवश्यक है । तो आज हम आपको इस कालिया योजना के eKYC की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाइ स्टेप बताने जा रहे है ।

  • सबसे पहले लाभार्थी को कालिया योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद स्क्रीन पर होम पेज ओपन होगा उसमे complete your eKYc के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर दिए गए निर्देशों को ढेन से पढे ।
  • उसके बाद आप अपना आधार नंबर डाले और फिर वेरफाइ के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
  • आधार नंबर आपको पूरे ध्यान से डालना होगा यदि आपका आधार नंबर गलत हुआ तो आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
  • फिर KALIA eKYC प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको Decelerations के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके eKYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

Kalia Yojana Beneficiary list कैसे चेक करे

अगर आप कालिया योजना मे आवेदन किया है और Beneficiary list मे अपना नाम चेक करना चाहते है तो आप  इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर चेक कर सकते है।  इसके लिए निम्न step है :-

  • सबसे पहले aapको कालिया योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद होम पेज पर “Beneficiary list” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको जिला चुनना होगा ।
  • उसके बाद आपको अपना ब्लॉक और ग्राम पंचयत चुनना होगा ।
  • उसके बाद “view” बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद अपकों एक पीडीएफ़ लिंक मिलेगा ।
  • इसके बाद पीडीएफ़ लिंक पर क्लिक करे और कैप्चर कोड डाले ।
  • फिर पीडीएफ़ ओपन करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक करे ।
  • Beneficiary list Pdf download हो जाएगा ।
  • अब Beneficiary list मे अपना नाम देखने के लिए अपना kaliya id, गाव का नाम, अपना नाम, पिता/पति का नाम, और लिंग की जांच करनी होगी।
  • उसके बाद आप लिस्ट मे अपना नाम देख सकते है ।

कालिया योजना शिकायत आवेदन कैसे करे

कालिया योजना के तहत शिकायत दर्ज करने के लिए :-

  • सबसे पहले लाभार्थी को इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद होम पेज पर “online Grievance Application form” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर दिए गए निर्देश को पढे और आगे बढ़े पर क्लिक करे ।
  • फिर स्क्रीन पर एक प्रश्न दिखाई देगा “ क्या आप शिकायत दर्ज करना चाहते है ?”
  • फिर हाँ और न का ऑप्शन होगा ।
  • हाँ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर भरना होगा ।
  • शिकायत आवेदन पत्र देखने के लिए show के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • फिर मांगे गए विवरण के साथ आवेदन पत्र भरे ।
  • फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • फिर एक टोकन नंबर मिलेगा आगे की स्टैटस देखने के लिए उसे नोट कर ले ।

कालिया योजना शिकायत आवेदन का status कैसे चेक करे

कालिया योजना शिकायत आवेदन का स्टैटस चेक करने के लिए :-

  • लाभार्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • फिर होम पेज पर “online Grievance Application form” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद “track your application” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद शो के ऑप्शन पर क्लिक करके आप शिकायत आवेदन का स्टैटस देख सकते है ।

Kalia YOjana List : Helpline Number

Kaliya yojana helpline number :- 1800-572-1122

अगर आपको कालिया योजना से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर कल करके पूछ सकते है ।

Also read :- PICME Registration