Har Ghar Tirnga, registration & certificate download कैसे करे

Har Ghar Tirnga आजादी के अमृत महोतशव के तत्वाधान मे एक अभियान है इस पहल का उदेश्य लोगों के दिलों मे देशभक्ति की भावना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे मे जागरूकता को बढ़ावा देना है ।

इस पहल के तहत भारत की आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य मे तिरंगे को हर घर लाने और इसे फहराने के लिए प्रोतशाहित करना है ।

झंडे के साथ हमारा रिश्ता हमेशा व्यक्तिगत और संस्थागत रहा है हर घर तिरंगा का उदेश्य न केवल आजादी के 75 वें वर्ष मे सामूहिक रूप से ध्वज को घर लाना बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है ।

हर घर तिरंगा के माध्यम से व्यक्ति को हर घर तिरंगा प्रमाणपत्र मिलेगा इसमे सिर्फ नागरिक का नाम ही होगा ।  इस पहल के तहत ध्वज को भारत के आभासी मानचित्र पर ध्वज को सही ढंग से रखने पर पुरस्कार दिया जाता है ।

हर घर तिरंगा का आपको एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा आइए जानते है हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र क्या है ।

हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र क्या है

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे Har Ghar Tirnga Abhiyan शुरू किया । इस अभियान के अनुसार भारतीय लोगों के घरों मे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाना चाहिए या प्रदर्शित करना चाहिए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने वाले लोगों को Har Ghar Tirnga Certificate मिलेगा ।

ऐसे लोगों को सरकारी मान्यता भी दी जाएगी Har Ghar Tirnga Abhiyan और Har Ghar Tirnga Certificate के बारे मे पूरी जानकारी लेने के लिए आप harghartirnga.com पर जाकर ले सकते है ।

अगर आप भी har ghar tirnga certificate प्राप्त करना चाहते है तो तो आप अपनी फोटो harghartirnga.com पर भेज कर इस अभियान मे sign up कर के certificate प्राप्त कर सकते है ।

Har ghar tirnga certificate की पूरी जानकारी

Certificate किस के बारे मे हैहर घर तिरंगा अभियान
आयोजन का नामआजादी का अमृत महोत्सव
किसने लांच कियापीएम नरेंद्र मोदी ने
साल2022
उतशव की तारीख13 अगस्त से 15 अगस्त को
आधिकारिक वेबसाईटharghartirnga.com

Har Ghar Tirnga certificate का उदेश्य

हर घर तिरंगा का मुख्य उदेश्य लोगों को अपने देश के झंडे, तिरंगे के प्रति व्यक्ति गत जुड़ाव विकसित करने मे मदद करना है यह अभियान भारतीय तिरंगा के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य मे सरकार द्वारा शुरू किया गया । भारत सरकार के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज और भारतीयों का बेहद औपचारिक रिश्ता है परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया जो 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक चलता है और प्रत्येक भारतीय को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर मिलता है ।

आइए जानते है Har Ghar Tiranga के लिए registration कैसे करे और Har Ghar Tirnga Certificate कैसे डाउनलोड करे ।

Har Ghar Tiranga Registration

  • सबसे पहले हर घर तिरंगा के मुख्य वेबसाईट harghartiranga.com पर जाए ।
  • फिर होम पेज open होगा उसमे Pin a flag के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • फिर वेबसाईट द्वारा use की जाने वाली loction services को पर्मिट करे ।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर application form दिखाई देगा ।
  • Form मे नाम और मोबाईल नंबर डाले ।
  • फिर आप अपना प्रोफाइल picture अपलोड करे ।
  • फिर next button पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपका registration form कम्प्लीट हो जाएगा फिर आप अपना Har Ghar Tirnga Certificate apload कर सकते है ।

Har Ghar Tirnga Certificate download

  • सबसे पहले हर घर तिरंगा के website harghartirnga.com पर जाए ।
  • फिर अपने नाम और मोबाईल नंबर के साथ एक प्रोफाइल पिक्चर डाले ।
  • फिर अपने google account के जरिए लॉगिन करे ।
  • फिर अपना लोकटीऑन दे ।
  • फिर portal पर एक ध्वज पिन करे ।
  • ध्वज पिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नोटिस दिखाई देगा जो बताएगा की प्रकीरिया पूर्ण हो चुका है ।
  • फिर मेनू से “Download Certificate” के option पर क्लिक करे ।
  • फिर आपका सर्टिफिकेट स्क्रीन पर दिख जाएगा ।
  • फिर certificate को png के रूप मे download करने के लिए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • अगर आप अपना सर्टिफिकेट किसी के पास शेयर करना चाहते है तो share के ऑप्शन पर क्लिक कर के कर सकते है ।

और भी पढे :- PICME | Prerna Portal up login