Hamraaz:बिश्व की सबसे बड़ी सेनाओ मे से भारिय थल सेना एक है । भारत सैन्य ताकत के मामले मे वर्ष 2023 मे जारी हुई ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक 145 देशों की सूची मे चौथे स्थान पर आता है । भारत मे अभी थल सेना की बात करे तो 14 लाख 50 हजार ऐक्टिव सैनिक मौजूद है । सैन्य विभाग मे कार्यरत जवानों की सुबिधाओ के लिए भारतीय सरकार हर साल नई – नई सुबिधाओ का शुरुवात करते रहते है ।
Payslip / Form 16 Download करे ARMAAN Personal Login
इसी को देखते हुए सेनाओ की सुबिध के लिए एडजुडेंट और जनरल ब्रांच (MP-8) की तकनीक द्वारा उनकी सेयाओ की संचार के लिए Hamraaz Web Porta बनाया गया है जिसके मदद से सेना अपनी सुबिध से जुड़ी कई प्रकार के सुबिध की जानकारी प सकते है । इस पोस्ट मे आज हम आपको Hamraaz PaySlip के बारे मे सारी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिस से आप अपना भारतीय सेना सैलरी स्लिप (Indian Army Payslip) को डाउनलोड कर के प्राप्त कर सकते है ।
पोर्टल का नम | हमराज पोर्टल |
उदेश्य | सैन्यकर्मियों को कई प्रकार की सुबिधा देना |
Hamraaz शुरू किया गया | Army Soldiers (Adjutant Genral Branch (MP-8)की तकनीक टीम द्वारा |
उपयोगकर्ता | भारतीय सैनिक |
आधिकारिक वेबसाईट | https://hamraazmp8.gov.in/ |
Hamraaz PaySlip Download करने की प्रक्रिया
अगर कोई भी सैनिक Hamraaz PaySlip Download करना चाहते है, तो हमराज पे-स्लिप डाउनलोड करने के लिए सैंक को सबसे पहले अपना रेजिस्ट्रैशन करवाना होगा, जिसके बाद उनको यूजर आइडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसका प्रयोग करके वह Hamraaz PaySlip Login कर सकते है और अपना पे-स्लिप देख सकते है । आइए जानते है लॉगिन और रेजिस्ट्रैशन करने की प्रक्रिया ।
Hamraz Login / Sign Up
पे-स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Hamraaz Sign Up करना होगा, लॉगिन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फालो करे –
- सबसे पहले इस पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट Hamraaz mp8 पर जाए ।
- उसके बाद Hamraaz Personal Login के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- उसके बाद लॉगिन पेज ओपन होगा ।
- अब इस पेज पर दाहिनी तरफ Sign Up का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे ।
- उसके बाद आप अपने पैन कार्ड की सहायता से इस पोर्टल पर अपना रेजिस्ट्रैशन कर सकते है ।
- रेजिस्ट्रैशन करने के बाद आप आसानी से अपना PaySlip डाउनलोड कर सकते है ।
Hamraaz Personal login करने की प्रक्रिया
- नीचे बताए गए स्टेप्स मे हमने Hamraaz Indian Army PaySlip Download करने का तरीका बताया है –
- सबसे पहले हमराज़ आधिकारिक पोर्टल https://hamraazmp8.gov.in/ पर जाए ।
- उसके बाद “Hamraaz Personal Login” के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- फिर एक पेज ओपन होगा जिस पर आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चर कोड डालकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- यहा आपका लॉगिन यूजर आइडी आपका Pan Card Number होता है ।
- लॉगिन करने के बाद आप Hamraaz Web प्रोफाइल मे लॉगिन या Hamraaz Web Login आसानी से हो जाएंगे ।
- उसके बाद आपके सामने मेनू ओपन होगा जिसमे PaySlip/Form 16 के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- उसके बाद महिना सिलेक्ट कर ले और “Download PaySlip” के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- इतना करने के बाद आपके डिवाइस मे Hamraaz SalarySlip डाउनलोड हो जाएगा ।
- और Hamraaz PaySlip PDF Format मे डॉनलोड हो जाएगी, और इसको देखने के लिए Hamraaz PaySlip password डालना होगा ।
- Hamraaz पे-स्लिप पासवर्ड आपके आपके पैन कार्ड का शुरू का 4 अक्षर और आपकी डेट ऑफ एनरोलमेंट DDMMYY के फॉर्मैट मे होगी ।
Hamraaz PaySlip पर मौजूद विवरण
Hamraaz Web की सहायता से डाउनलोड किए गए salaryslip मे कई सारे कटौती और भत्तों की जानकारी प्राप्त होती है, और सबसे नीचे कुल कटौती और Ammount To Bank की जानकारी भी प्राप्त होती है । भारतीय सनिकों को कई प्रकार के भत्ते दिए जाते है जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण है ।
इसके अलावा भारतीयों सैनिकों को कई सारी सुबिधाये जैसे – कैंटीन, मेडिकल सुबिधा, यात्रा सुबिधा/ राशन सुबिधा आदि प्रदान की जाती है ।
Hamraaz पोर्टल का उदेश्य
भारतीय सेना के लिए एक आधिकारिक पोर्टल Hamraaz mp8 वेब पोर्टल है जिसकी सहायता से भारत के सैनिक अपना PaySlip, Form 16, प्रमोशन, पोस्टिंग, शिकायत और और अन्य विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते है । हर सैन्यकर्मी के लिए यह ऐप्लकैशन बहुत उपयोगी है जिसको जानने के लिए Hamraaz Web पर विजिट करे ।
Hamraaz Web का मुख्य उदेश्य यह है की भारतीय सैन्यकर्मियों के कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को आसान बना सके । जिसको भारतीय सैनिक की तकनीक टीम के द्वारा सैन्यकर्मियों के लिए शुरू किया गया है, जिसका उपयोग केवल भारतीय सेना के जवान ही कर सकते है । हमराज़ एप के आम लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते ।
Hamraaz FAQS
Q. Hamraaz पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?
Ans. Hamraaz Army पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट – https://hamraazmp8.gov.in/ है ।
Q. Hamraaz पोर्टल से Indian Army PaySlip कैसे डाउनलोड करते है ?
Ans. Hamraaz पोर्टल से Indian Army PaySlip Download करने के लिए सबसे पहले पोर्टल मे लॉगिन करना होगा उसके बाद मेनू लिस्ट मे PaySlip के ऑप्शन पर क्लिक कर के Indian Army PaySlip देख सकते है ।
Q. Hamraaz पोर्टल पर कौन कौन सी सुबिधाये मिलती है ।
Ans. हमराज़ पोर्टल पर सैन्यकर्मी “Notification, Special LTC Advance, Special Festival Package, Grivance, Part – II अन्य विवरण, Family Details, PaySlip / Form 16 Change Fund Subscription” जैसी सुबिधाये मिलती है ।
Q. Hamraaz App मे PaySlip का पासवर्ड क्या होता है ?
Ans. हमराज एप मे PaySlip का पासवर्ड आपके पैन कार्ड के शुरू का 4 अक्षर और DDMMYY फॉर्मैट होता है ।
Q. Hamraaz पोर्टल पर क्या PaySlip के लिए लॉगिन करना जरूरी है ?
Ans. हाँ, Hamraaz PaySlip Download करने के लिए इस हमराज़ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा ।