Up Supply Mitra Portal: supplymitra-up.com होम डिलीवरी पोर्टल मे ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी

vivekptl87
6 Min Read
Up Supply Mitra

Up Supply Mitra:सपली मित्र पोर्टल का आरंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा 8 अप्रैल 2020 को शुरू किया गया । जिस से की कोरोना वायरस से लोगों को बचाया जा सके जिसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है । लॉकडाउन मे लोगों को राशन और और दूसरे जरूरी समानों मे हो रही कमी को देखते हुए सरकार द्वारा एक नया पोर्टल शुरू किया गया जिसे Up Supply Mitra Portal के नाम से जाना जा रहा है इस पोर्टल के माध्यम से लोग घर बैठे राशन और जरूरी समानों को मँगा सकते है । इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के नागरिक supply portal पर होम डिलीवरी के लिए अपने आस पास के किराने और राशन वाले समान वितरण केंद्रों की जानकारी घर बैठे अससनी से प सकते है ।

Up Supply Mitra होम डिलीवरी पोर्टल

Up Supply Portal एक ऑनलाइन पोर्टल है जिस पर उत्तर प्रदेश के उन सभी दुकानों का विवरण उपलब्ध है जो होम डिलीवरी कर सकते है , तथा इसके अलावा जिलेवर भोजन आदि उपलब्ध करने वाले स्वयंसेवी संगठनों का भी ब्यूरा प्राप्त कर सकते है । Up Supply Mitra Portal पर 9415 होम डिलीवरी दुकानदारों और 1218 भोजन वितरण करने वाले केंद्रों की भी सूचना प्राप्त कर सकते है । इस पोर्टल पर राज्य के नागरिक पक्के हुए भोजन वितरण केंद्रों और खाने वाले पदार्थों के बारे मे भी आसानी से घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते है । भोजन वितरण और होम डिलीवरी करने वाले ब्यापरी supplymitra-up.com पर स्वयं ही अपना रेजिस्ट्रैशन भी कर सकते है ।

Up Supply Mitra का उदेश्य

Up Supply Portal Yojana का मुख्य उदेश्य राज्य के नागरिकों को खाने की वस्तुए होम डिलीवरी के माध्यम से उन्हे प्राप्त कराना है । कोविड-19 महामारी मे हो रहे परेशानियों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कदम उठाया गया है । जिसमे से एक Up Supply Mitra Yojana है जिसका मुख्य उदेश्य है की राज्य का कोई भी नागरिक भूखा नहीं रहना चाहिए और उन्हे खाने का सुबिधा प्रदान करना है । ताकि इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोग घर बैठे आसानी से अपने जरूरतों को पूरा कर सके ।

Up Supply Mitra होम डिलीवरी पोर्टल की पूरी जानकारी

इस पोर्टल पर अब लोग किराना और राशन की वस्तुवों की होम डिलीवरी के लिए पास के वितरण केंद्रों की पूरी सूची प्राप्त कर सकते है । इसके लिए इन स्टेप्स को फालो करे –

  • सबसे पहले यूपी सप्लाइ पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद आपके सामने साइट का होम पेज ओपन होगा ।
Up Supply Mitra
  • जिस पर आपको 3 सेवाये दिखाई देगी ।
  •  उसके बाद वितरकों का नाम सर्च करने के लिए “अपने निकटवर्ती कृषि / राशन समग्री की होम नोट करने वाले डेवेलेपर की जानकारी प्राप्त करने के लिए” इस ऑप्शन पर क्लिक करे ।
Up Supply Mitra
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको आपूर्तिकर्ता और वितरक विकल्प दर्ज करे ।
  • उसके बाद जिला वर्ड और सड़क का नाम सिलेक्ट करे ।
  • उसके बाद अगर आपको पके हुए भोजन की जानकारी प्राप्त करनी है तो उसके लिए होम पेज पर “पके हुए भोजन केंद्रों की जानकारी प्राप्त करे” के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
Up Supply Mitra
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • इस पेज मे अपने निकटतम पके हूर भोजन वितरण केंद्रों की जानकारी प्राप्त करने के लिए ।
  • अपने जिला / नगर निगम / ग्राम पंचायत / को सिलेक्ट करे ।

अगर आपको कोई खाध वितरण केंद्र की जानकारी नहीं मिलती तो आप यूपी COVID-19 हेल्पलाइन नंबर 1076 और 1070 से संपर्क करे और अपनी आवश्यकता और समस्याओ का समाधान पाए ।

Up Supply Mitra Portal मे आवेदन करने की प्रक्रिया 

यूपी सप्लाइ मित्र पोर्टल मे आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फालो करे –

  • सबसे पहले यूपी सप्लाइ मित्र की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद होम पेज पर किराना / राशन सामग्री की होम डिलीवरी सूची मे “अपनी दुकान/व्यापारीक फार्म का नाम समिलित करने के लिए क्लिक करे” के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
Up Supply Mitra
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उपयोगकर्ता का प्रकार को सिलेक्ट करे । और फिर अपना मोबाईल नंबर डाले ।
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद सत्यापित करे के बटन पर क्लिक करे ।
  • इस तरह से आप आसानी सी Up Supply Portal मे अपना आवेदन कर सकते है ।
Share This Article