Skip to content
Yojana India
  • Home
  • Central govenment
  • State Government

Nrega Job Card List Rajasthan । राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन यहाँ देखें

December 26, 2023 by admin

Nrega Rajasthan:-  यदि आप राजस्थान के मूल निवासी हैं। और आपकी आर्थिक स्थिती सही ना होने के कारण आपके पास रोजगार भी नही है। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी कारीगर साबित होगी। राजस्थान सरकार अपने गरीब एवं बेरोजगार जनता के लिए नरेगा राजस्थान के अंतर्गत एक साल में 3 महिना रोजगार की गारंटी देती हैं। इस योजना के तहत मजदूरों को उनकी मजदूरी सीधे उनके बैंक अकाउंट में दी जाती हैं। बहुत से लोग मनेरेगा राजस्थान योजना के लागु होने के बाद भी इसके बारे में कुछ ज्यादा नही जानते हैं। जिससे उन्हें इस योजना का लाभ नही मिल पता हैं।

Table of Contents

Toggle
  • राजस्थान नरेगा लिस्ट योजना संछिप्त विवरण
  • Overview Of Nrega Job Card Rajasthan
  • MGNrega Rajasthan के लिए योग्यता
  • Nrega Job Card Rajasthan के लाभ
  • Nrega Job Card Rajasthan के जिलों की सूची
  • Nrega Job Card List Rajasthan Online कैसे देखें ?
  • Nrega Muster Roll कैसे देखे ?
  • Rajasthan Nrega Job Card Helpline Number

राजस्थान नरेगा लिस्ट योजना संछिप्त विवरण

सरकार द्वारा राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कि शुरुआत 2005 में की गयी। और आगे चलकर इसका नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कर दिया गया। इस नियम के तहत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण छेत्रो में गरीब परिवार को रोजगार देने के उद्देश्य से आरंभ किया गया हैं। जिसमे गरीब परिवार के व्यस्क सदस्यों को साल में सौं दिनों के अंदर रोजगार की गांरटी दी जाती हैं।

नरेगा राजस्थान के अंतर्गत मजदूरी करने वाले मजदूरों को उनके घर से 5 किलोमीटर की दुरी पर ही उन्हें रोजगार देने का व्यवस्था। इसके मुताबिक मजदूरों को सिचाईं, सड़क, वृछारोपण, बगीचा लगाना आदि जैसे काम के तौर पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराये जाते हैं।

Overview Of Nrega Job Card Rajasthan

योजना का नामNrega Rajasthan
शुरुआत की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्यग्रामीण छेत्रो में रोजगार प्रदान कराना
राज्यराजस्थान
साल2023
लाभार्थीराज्य के सभी जॉब कार्ड रखने वाला नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

MGNrega Rajasthan के लिए योग्यता

  • आवेदक राजस्थान के मूल स्थायी निवासी हो।
  • Mgnrega Rajasthan के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास राशन कार्ड होना जरुरी हैं।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक आयकर दाता ना हो।
  • आवेदककर्ता के पास पहले से किसी भी प्रकार का कोई रोजगार ना हो।
  • बैंक खाता संख्या आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Nrega Job Card Rajasthan के लाभ

महात्मा गाँधी नरेगा राजस्थान अधिनियम के तहत ग्रामीण छेत्र के गरीब परिवार के सदस्य निम्न लाभ उठा सकते हैं।

  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को भी रोजगार मिल सकता हैं।
  • नरेगा राजस्थान के तहत साल में आपको 100 दिनों के अंदर रोजगार मिलने की गांरटी हैं।
  • इस योजना में मजदूरों को उनके घर से 5km के आस पास में ही रोजगार दिया जाता हैं।
  • राजस्थान नरेगा के तहत किये गए काम का पेमेंट सीधे मजदूरों के बैंक अकाउंट में किया जाता हैं।
  • आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर आपको काम नही दिया जाता है तो उस समय में आपको बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

Nrega Job Card Rajasthan के जिलों की सूची

अलवरजोधपुर
उदयपुरझुन्झुनू
करौलीझालावाड
कोटाडूंगरपुर
चुरूदौसा
चित्तौरगढ़धौलपुर
जयपुरनागौर
जैसलमेरप्रतापगढ़
जालौरपाली
टोंकबूंदी
बरनबारमेर
बासवाडाबीकानेर
भरतपुरभीलवारा
सिरोहीश्रीगंगानगर
सीकरसवाई माधोपुर
राजसमंदहनुमानगढ़

Nrega Job Card List Rajasthan Online कैसे देखें ?

यदि आप राजस्थान नरेगा लिस्ट ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप निचे बताये गये स्टेप को पढ़ कर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको नरेगा राजस्थान लिस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट का होम पेज खुलने पर आपने किस वर्ष में आवेदन दिया था उस Financial Year को सलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपको District, Block और Panchayat को चुनकर Proceed वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिसमे यहाँ पर आपको R1.Job Card/Registration के निचे Job Crad/Employment Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फिर से न्यू पेज खुलेगा जिसमे नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुलकर आ जायेगा।
  • अब आपको इस लिस्ट में अपना नाम ढूँढ़ कर उसके सामने Job Card No पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार से आप आप आसानी से Rajasthan Nrega Job List में अपना नाम देख सकते हैं।

Nrega Muster Roll कैसे देखे ?

यदि आप भी राज्य नरेगा के अंतर्गत अपनी हाजिरी देखना चाहते है तो निचे बताई गयी प्रक्रिया को फालो करें।

  • सबसे पहले आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको इस होम पेज पर अपने राज्य को चुनकर उसपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने जिलें, ब्लाक, और पंचायत को चुनना होगा
  • आपके सामने अब अगला न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको R2. Demand Allocation & Musteroll के सेक्शन में जाकर Muster Roll के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • फिर से आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा।
  • इसमें आपको अपना खोज कर उसके सामने Job Card No पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहाँ पर आपको सबसे पहले वित्तीय वर्ष को सेलेक्ट करके कार्य को चुनना होगा।
  • अंत में आपको दायीं तरफ एम एस आर संख्या को सेलेक्ट करना होगा।
  • सेलेक्ट करते ही आपके सामने Muster Roll का सारा डिटेल्स खुल जायेगा।
  • इस तरह से आप Nrega Rajasthan Job Card Attendance देख सकते हैं।

Rajasthan Nrega Job Card Helpline Number

हम इस आर्टिकल में आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करा दी है। यदि आपको इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार समस्या होती है तो आप निचे दिए हेल्पलाइन नंबर के मदद से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Helpline Number – 1800-180-6127

Categories Rajasthan, State Government Tags mgnrega muster roll 2023, mgnrega state, nrega job card, Nrega Job Card List Rajasthan, Nrega Job Card List Rajasthan Online, nrega panchayat, nrega.nic.in 2023, nrega.nic.in login, Overview Of Nrega Job Card Rajasthan
Medhasoft (medhasoft bih nic in) – ऐसे चेक करे किसी भी छात्रवृति पैसे का पेमेंट स्टैटस
AePDS MP 2023-24 | RC Details , FPS Status and all information

Yojana India, A place where you can know all the information about any central or state yojana.

Categories

  • Home
  • Central govenment
  • State Government

State Governments

  • Delhi
  • Bihar
  • Gujarat
  • Haryana
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Odisha
  • Rajasthan
  • Tamil Nadu
  • Uttar Pradesh

Important Links

  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2025 Yojana India • Built with GeneratePress