Bihar Archives - Yojana India https://yojanaindia.com/category/state-government-yojana/bihar/ Yojana India Fri, 05 Apr 2024 06:29:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://yojanaindia.com/wp-content/uploads/2023/07/favicon.ico Bihar Archives - Yojana India https://yojanaindia.com/category/state-government-yojana/bihar/ 32 32 Bihar Parvarish Yojana 2024: बिहार परवरिश योजना से बच्चों को 1000 रुपये हर महीने मिलेगें, कैसे करें आवेदन https://yojanaindia.com/bihar-parvarish-yojana-2024/ Fri, 05 Apr 2024 06:29:24 +0000 https://yojanaindia.com/?p=7115 Bihar Parivarish Yojana:- बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने अनाथ और बेसहारा बच्चों के विकास हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की है। जिसका नाम “बिहार परवरिश योजना” हैं । इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के सभी ऐसे बच्चों को सहायता प्रदान करेगी जिन्हें सुरक्षा और देखभाल की आवश्यकता है। इस योजना के तहत, […]

The post Bihar Parvarish Yojana 2024: बिहार परवरिश योजना से बच्चों को 1000 रुपये हर महीने मिलेगें, कैसे करें आवेदन appeared first on Yojana India.

]]>
Bihar Parivarish Yojana:- बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने अनाथ और बेसहारा बच्चों के विकास हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की है। जिसका नाम “बिहार परवरिश योजना” हैं । इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के सभी ऐसे बच्चों को सहायता प्रदान करेगी जिन्हें सुरक्षा और देखभाल की आवश्यकता है। इस योजना के तहत, प्रत्येक पात्र बच्चे को 1000 रुपए मासिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने राज्य में अनाथ और बेसहारा बच्चों के विकास को ध्यान में रखते हुए बिहार विकास परिवरिश योजना को शुरू किया हैं।

अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। इस लेख में, हम आपको आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। इस लेख में, हम आपको योजना की पूरी प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान करायेगें।

Bihar Parivarish Yojana 2024

बिहार सरकार ने हाल ही में बिहार प्रवेश योजना की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य एचआईवी, एड्स, कुष्ठ और अन्य पुरानी बीमारियों से पीड़ित माता-पिता के बच्चों और अनाथ बच्चों को सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत, पात्र बच्चों के माता-पिता को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह सहायता उन बच्चों की देखभाल के लिए होगी, जिनके माता-पिता असमर्थ हों या जिनके पास इसके लिए आर्थिक संबंध नहीं हो।

सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 0 से 18 वर्ष की आयु वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी। इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य अनाथ और निराश्रित बच्चों को सहायता प्रदान करना है, जो उचित देखभाल और संरक्षण के अभाव में हैं। बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों को ऑफ़लाइन मोड का उपयोग करना होगा। यह योजना 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी , ताकि उनका सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सके।

Bihar Parivarish Yojana के लिए पात्रता

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही बिहार परवरिश योजना के लिए आवेदन करने की पात्रता की शर्तें खास तौर पर लागु की गई हैं। इस योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा।

  • बिहार परवरिश योजना के लिए केवल बिहार राज्य के मूल निवासी ही पात्र होंगे।
  • योजना के तहत लाभार्थी बच्चों की आयु 0 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • बच्चे अनाथ होने की स्थिति में होनी चाहिए या फिर उनके दोनों माता-पिता की अभावी होने की स्थिति में होनी चाहिए।
  • आवेदक के पालक परिवार को गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणी में शामिल होना चाहिए या फिर उनकी वार्षिक आय 60,000 रुपये से कम होनी चाहिए।

Highlights Of Bihar Parvarish Yojana 2024

योजना का नामBihar Parvarish Yojana
शुरुआत की गयीबिहार सरकार द्वारा
उद्देश्यबच्चो को सुरछा हेतु वित्तीय सहायता राशी प्रदान करना
लाभार्थीबिहार राज्य के अनाथ एवं बेसहारा बच्चे
साल2024
सहायता राशी1000 रुपये प्रतिमाह
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://ekalyan.bih.nic.in/

Bihar Parivarish Yojana का उद्देश्य

बिहार सरकार ने हाल ही में बिहार परवरिश योजना की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के बेसहारा, अनाथ एचआईवी, एड्स से पीड़ित माता-पिता के बच्चे या कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चों बेहतर पालन पोषण और सुरछा प्रदान करने के साथ उन्हें हर महीने 1000 रुपये कि भी आर्थिक सहायता भी प्रदान करना हैं जिसका मकसद है कि आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्राप्त कर बच्चों की अच्छे से देखभाल हो सके।

Bihar Parivarish Yojana से होने वाले लाभ/विशेषताए  

बिहार परिवरिश योजना के अंतर्गत कुछ इस प्रकार के बच्चो को शामिल किया गया हैं। जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा। जो की निम्न प्रकार हैं।

  • वे बच्चे जो अपने नजदीकी रिश्तेदारों के साथ रहते हैं और जिनके माता-पिता कारावास में हैं, उन्हें इस योजना से लाभ प्रदान की जाएगी।
  • जिन बच्चो के माता-पिता एचआईवी, एड्स, और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियो से प्रभावित हैं वह इस सहायता के पात्र हैं।
  • अनाथ एवं निराश्रित बच्चे अथवा जो अपने अभिभावक के साथ रह रहें हों
  • जिन बच्चो के माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 क कारण हुई हैं वे भी इस योजना के पात्र हैं।
  • इस योजना से बच्चों की उचित देखभाल सुनिश्चित होगी और उनका समाज में समावेश बढ़ाया जाएगा।
  • इसका प्रबंधन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता हैं।
  • इससे बच्चों को विशेष देखभाल और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उनका उपचार और पोषण सम्मानपूर्वक हो सके।
  • इसमें शून्य से 18 वर्ष के बिच के बच्चो के लिए मुफ्त भोजन और आश्रय भी शामिल हैं।

Bihar Parivarish Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय, जाति प्रमाण पत्र
  • BPL राशन कार्ड
  • माता-पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • इमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Bihar Parivarish Yojana 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी बिहार परिवरिश योजना के तहत लाभ हेतु ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है। तो आप इस निचे बताये गए प्रक्रिया का पालन करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाना होगा।
  • वहा पर आपको आंगनबाड़ी सेविका से बिहार परिवरिश योजना आवेदन फार्म लेना होगा।
  • अब इस लिए गए आवेदन फार्म में आपको उसमे मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फार्म के साथ कुछ दस्तावेजो को अटैच करना होगा।
  • अब आपको सभी दस्तावेजो सहित आवेदन फार्म को आंगनबाड़ी केंद्र में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार से आपको इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जायेगा।

FAQs: बिहार परवरिश योजना 2024

बिहार परवरिश योजना 2024 क्या है?

बिहार परवरिश योजना 2024 एक सरकारी योजना है जो बिहार राज्य में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, और पोषण के क्षेत्र में सुधार करने के लिए शुरू की गयी हैं

इस योजना के तहत कौन-कौन सहायता प्राप्त कर सकता है?

बिहार परवरिश योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के बच्चे सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

योजना में कौन-कौन सुविधाएँ शामिल हैं?

योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी सुविधाएँ शामिल हैं जैसे कि नि:शुल्क शिक्षा, वित्तीय सहायता, पोषण संबंधी सलाह, और स्वास्थ्य सेवाएं।

यह योजना कितने समय के लिए होगी?

योजना की अवधि वार्षिक हो सकती है और उसके नियमों और शर्तों के अनुसार बढ़ायी जा सकती है।

क्या इस योजना में कोई आवेदन की शुल्क है?

आमतौर पर, बिहार परवरिश योजना में कोई आवेदन शुल्क नहीं होता है, लेकिन यह विभिन्न स्कीमों के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता है।

The post Bihar Parvarish Yojana 2024: बिहार परवरिश योजना से बच्चों को 1000 रुपये हर महीने मिलेगें, कैसे करें आवेदन appeared first on Yojana India.

]]>
बिहार प्याज भंडारण योजना: स्टोरेज हाउस के लिए मिलने वाली सब्सिडी के लिए ऐसे करे आवेदन https://yojanaindia.com/bihar-pyaj-bhndaran-yojana-2024/ Wed, 20 Mar 2024 10:27:28 +0000 https://yojanaindia.com/?p=7063 Bihar Pyaj Bhandaran Yojana:- बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य के निवासियों के लिए यह योजना शुरू कीया गया है । जिसे बिहार प्याज भंडारन योजना के नाम से जाना जा रहा है । आज हम आपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस योजना के बारे मे पूरी जानकारी देंगे जैसे आप इस योजना का […]

The post बिहार प्याज भंडारण योजना: स्टोरेज हाउस के लिए मिलने वाली सब्सिडी के लिए ऐसे करे आवेदन appeared first on Yojana India.

]]>
Bihar Pyaj Bhandaran Yojana:- बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य के निवासियों के लिए यह योजना शुरू कीया गया है । जिसे बिहार प्याज भंडारन योजना के नाम से जाना जा रहा है । आज हम आपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस योजना के बारे मे पूरी जानकारी देंगे जैसे आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है और इसमे आवेदन कैसे करते है ।

अगर इस योजना के तहत आप भी प्याज स्टोरेज बनाना चाहते है, और आप भी बिहार से ही है तो इसके लिए बिहार सरकार ने प्याज स्टोरेज बनाने के लिए 4.25 लाख रुपए की सब्सिडी दे रही है। जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से और एकदम कम लागत मे प्याज स्टोरेज का निर्माण कर सकते है । आइए Bihar Pyaj Bhandaran Yojana के बारे मे पूरी जानकारी आगे जानते है ।

बिहार प्याज भंडारण योजना 2024

बिहार सरकार द्वारा एक योजना शुरू किया गया है, जिसके सहायता से किसनों को प्याज भंडारण के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दिया जाएगा जिस से किसान प्याज भंडारण का निर्माण कर सकेंगे । प्याज भंडारण यानि एक ऐसी जगह जहा पर किसान प्याज को कई दिनों तक एकदम सुरक्षित रख सकते है और बजार मे जब चाहे तब बेहतर दामों पर बेच सकते है । जिस से किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा ।

बिहार सरकार द्वारा Pyaj bhndaran Yojana के तहत किसनों को प्याज स्टोरेज हाउस का निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा 75% तक का सब्सिडी दिया जाएगा । जिसमे किसनों को मात्र 25% पैसा ही खर्च करना होगा । जिस से बिहार प्याज भंडारण हाउस का निर्माण कर सकते है । आऊर अपने प्याज के फसल को सुरक्षित रख सकते है । इस से किसनों को कई सारी लभी प्रदान होगी जैसे स्टोर किए हुए पीयजों को किसान अपने भाव से बजार मे बेच कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है।

Bihar Pyaj Bhndaran Yojana 2024 के बारे मे कुछ जानकारी

योजनाबिहार प्याज भंडारण योजना
आरंभ किया गयाबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
उदेश्यकिसनों को 75% राशि का अनुदान देना
सब्सिडी राशि4.50 लाख
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाईटHorticulture.bihar.gov.in

Pyaj Storage Hause के लिए मिलने वाली सब्सिडी

बिहार सरकार द्वारा सब्जी बिकास के लिए कई सारी योजनाए चलाई जा रही है । जिसमे से एक है प्याज भंडारण योजना इस योजना के तहत बिहार सरकार प्याज भंडारण हाउस के निर्माण के लिए राज्य के योग्य किसनों को 50 मीट्रिक टन क्षमता का प्याज स्टोर करने के लिए 75% तक की सब्सिडी दे रही है । जिसके सहायता से किसान प्याज को कई दिन तक एकदम सुरक्षित रख सकते है । इस हाउस का निर्माण करने मे किसानों को अपने जेब से मात्र 1.50 लाख रुपए ही खर्च करने होंगे और बाकी के खर्चे के लिए बिहार सरकार उन्हे सब्सिडी देगी ।

बिहार प्याज भंडारण योजना का उदेश्य

Bihar Pyaj Bhndaran Yojana के तहत बिहार सरकार किसनों को प्याज भंडारण हाउस बनाने के लिए सब्सिडी दे रही है । क्युकी कई बार एस होता है की प्याज के दम बहुत काम मिलने पर किसान प्याज को सड़क पर फेक देते है और प्रदर्शन करते है । और कई बार प्याज के दम आसमान को छु लेते है । ऐसे मे किसानों को बहुत नुकसान होता है । इसीको देखते हुए बिहार सरकार ने इस योजना को शुरू किया है । जिसके मदद से किसान प्याज भंडारण का उचित ब्यवस्था कर के किसान को अच्छा मुनाफा मिलेगा ।

योजना मे आवेदन करने वाले जिले

नीचे बताए गए जिले के किसान ही इस योजना मे आवेदन कर सकते है ।

  • शेखपुरा
  • नवदा
  • बक्सर
  • गया
  • औरंगाबाद
  • पटना
  • नालंदा

बिहार प्याज भंडारण योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना मे आवेदन करने के लिए आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • जो किसान सब्जी बिकास योजना के तहत प्याज भंडारण निर्माण करने वाले किसान इसके पात्र होंगे ।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक हो ।

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मोबाईल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • भंडारण के लिए जमीन का विवरण
  • जमाबंदी की नकल
  • बैंक खाता पैस्बुक
  • ईमेल आइडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • किसान डीबीटी संख्या

बिहार प्याज भंडारण योजना 2024 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

इस योजना मे आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स का फॉलो कर के आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

  • Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2024 मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले उधान निदेशालय, कृषि विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है ।
  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर Schemes के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • फिर स्क्रीन पर बिहार कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के नाम दिखेंगे अब इसमे से सब्जी बिकास योजना आवेदन करे  के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद बताए गए दिशा निर्देश को पढ़ने के बाद Agree and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे किसान का डीबीटी नंबर डाल submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • अब आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे ।
  • भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे ।
  • और लास्ट मे submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
  • फिर आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जाएगी ।
  • इस तरह से इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर के आप बिहार प्याज भंडारण योजना 2024 मे आसानी से आवेदन कर सकते है ।

The post बिहार प्याज भंडारण योजना: स्टोरेज हाउस के लिए मिलने वाली सब्सिडी के लिए ऐसे करे आवेदन appeared first on Yojana India.

]]>
RTPS Bihar Certificate Apply Online, Status Check & (RTPS 4) https://yojanaindia.com/rtps-bihar/ Fri, 16 Feb 2024 12:02:08 +0000 https://yojanaindia.com/?p=6905 बिहार सरकार के द्वारा नागरिको की सहायता के लिए सन 2011 में एक पोर्टल लांच किया था जिसे RTPS Certificate Apply Online Check Status@serviceonline.bihar.gov.in  के नाम से जाना जाता है. इस पोर्टल के माध्यम से सभी लोग अपना जाती, आय तथा निवश प्रमाण पात्र खुद ही आवेदन कर सकते है या किसी से करवा सकते […]

The post RTPS Bihar Certificate Apply Online, Status Check & (RTPS 4) appeared first on Yojana India.

]]>
बिहार सरकार के द्वारा नागरिको की सहायता के लिए सन 2011 में एक पोर्टल लांच किया था जिसे RTPS Certificate Apply Online Check Status@serviceonline.bihar.gov.in  के नाम से जाना जाता है. इस पोर्टल के माध्यम से सभी लोग अपना जाती, आय तथा निवश प्रमाण पात्र खुद ही आवेदन कर सकते है या किसी से करवा सकते है. और साथ ही आप बिहार सरकार या केंद्र सरकार किसी के भी द्वारा चलाये गए योजनाओ के लिए इस RTPS Bihar पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन कर के विभिन्न सेवाओ का लाभ उठा सकते है. तथा इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना कोई भी दस्तावेज बनवाने के लिए भी आवेदन कर सकते है. इसके आलावा आपको समय-समय पर सरकार के किसी भी योजना सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते है.

RTPS Bihar Portal क्या है ?

RTPS का अर्थ यह है की “सार्जनिक सेवाओ का अधिकार” अर्थात भारत सर्कार द्वारा नागरिको के लिए चलाये गए किसी भी प्रकार के सेवाओ या योजनाओ का लाभ लोगो को प्राप्त हो सके जैसे भारत के अन्य भी कई राज्यों में सरकार द्वारा बहुत से सार्वजानिक सेवाएं जनता को online किसी न किसी मध्यम से प्रदान किया जाता है. इस पोर्टल का भी वाही उद्देश्य है की सरकरी सेवाओ को नागरिको तक समय से पंहुचाया जा सके. RTPS Bihar Portal को बिहार सरकार द्वारा 2011 में नागरिको के सेवा के लिए लांच किया गया था इस पोर्टल का मुख्या उद्देश्य बिहार के नागरिको को सरकार द्वारा चलाये गए योजनाओ का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके. एक तरह से देखा जाये तो इस पोर्टल का यह भी उद्देश्य है की बिहार के जनता को इस बढती हुई इंटरनेट की दुनिया में समय के साथ जागरूक करना है ताकि वे अपना हक़ समय पर online तरीके से प्राप्त कर सकें.  

RTPS Bihar Portal संक्षिप्त विवरण

Post Name:RTPS Certificate Apply Online, Check Status
RTPS Portal Launched Date2011
Who launched Ratps portal?Bihar Sarakar
Others RTPS Bihar NameRight to public Service Bihar RTPS 2,4
SubjectsCaste Certificate, Income Certificates, Ration Cards etc
Official websiteserviceonline.bihar.gov.in

RTPS बिहार आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें (RTPS Application Status)

यदि आप ने भी RTPS Portal पर अपना आय, जाती और निवास प्रमाण पत्र online आवेदन किये है और आप उसकी स्थिति जाचना चाहते है तो आप विल्कुल सही जगह आये है. आप अपना Application Status देखने के लिए निचे हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को पढ़े और फॉलो करें.

  • इसके लिए आप सबसे पहले आर्टीपीएस की आफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है.
  • इस वेबसाईट के होम पेज पर आपको नागरिक अनुभाग के अन्दर “आवेदन की स्थिति चेक करें” की आप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आप सभी को आवेदन की स्थिति देंखें आनलाईन फार्म दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • अगले पेज फार्म खुल जाएगी तो आप उसमे मांगी गई पूरी जानकारी सही सही भर दें और निचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही अगले पेग में आवेदन की स्थिति आपके सामने ओपन हो जाएगी.

RTPS Bihar Portal Login प्रक्रिया

RTPS Bihar पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको मेरिपहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा यदि आप मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे तबतक आर्टीपीएस पोर्टल पर लॉग इन नहीं कर सकते क्योकिं आपके द्वारा जो यूजर आईडी और पासवर्ड मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय डाला गया होगा उसी आईडी और पासवर्ड से आप आर्टीपीएस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है. RTPS Bihar की सभी सेवाए आप सभी को Meri Pahchan Portal पर भी उपलब्ध है मेरी पहचान पोर्टल पर आपको राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार और पुरे भारत सरकार की योजनायें और सेवाएं मिल जाती है.

Meri Pehchan Portal केद्र सरकार द्वरा लांच किया गए पोर्टल है जो पुरे भारत के नागरिको के लिए है इस पोर्टल का मुख्या उद्देश्य यह है की एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड से केंद्र और राज्य सर्कार की सभी सरकारी योजनाओ का लाभ देश के एक-एक आदमी तक पहुचना और प्रदान करना है.  Meri Pehchan Portal के यूजर आईडी और पासवर्ड से आप RTPS Portal जैसे सभी पोर्टल यानि की लागभग सभी राज्यों के पोर्टल की वेबसाईट लॉग इन किया जा सकता है.

RTPS Bihar Portal को लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आप इसके आफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लें और होम पेज के दायें कोर्नर में दिए Login के बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपके सामने अगले पेज में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने का आप्शन देगा. तो अब आप अपना मेरी पहचान पोर्टल के यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें और निचे दिए Login के बटन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही RTPS बिहार की पोर्टल लॉग इन हो जाएगी.

RTPS Bihar Portal की उद्देश्य क्या है?

ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना और सूचना प्रोधोगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रिय ई गोर्नेस योजना NEGP के तहत राज्य श्रेणी का एक मिशन मोड़ प्रोजेक्ट है. RTPS Bihar भी इस परियोजना के तहत लांच किया गया है इस परियोजना का मुख्या उद्देह्स्य सरकारी योजनाओ और सेवाओ को बिहार के नागरिको तक प्रदान करना है

इस पोर्टल की सहायता से बिहार के लोगो को अब प्रमाणपत्रों तथा अन्य सरकारी सुविधाओ का लाभ घर बैठे लाभ प्राप्त हो रहा है. अब बिहार के नागरिक घर बैठे अपने कंप्यूटर सिस्टम या अपने स्मार्ट फ़ोन की मदत से RTPS Bihar online Portal के जरिये सरकारी सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है.

RTPS Portal से जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

आइये जानते है की RTPS Bihar Portal के माध्यम सेजाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय पोर्टल पर कौन-कौन से जरुरी दस्तावेज अपलोड करते है . जिसकी सूचि निचे दी गई है.

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पस्पोर्ट या पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पास्पोर्ट साईंज फोटो
  • हस्ताक्षर का फोटो

Income Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज

जैसा की हम सब जानते है आय प्रमाण पत्र बनाते समय हमें कुछ जरुरी दस्तावेज RTPS Portal पर अपलोड करने होते है तो आइये जानते है की कौन-कौन से दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करते है.

  • आधार कार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मासिक वेतन (आय विवरण)
  • पास्पोर्ट साईंज फोटो

Domicile Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस टोपिक के माध्यम से हम सब जानेंगें की निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे.

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • आवेदक का मर्गशीट
  • पास्पोर्ट साईंज फोटो

The post RTPS Bihar Certificate Apply Online, Status Check & (RTPS 4) appeared first on Yojana India.

]]>
Medhasoft (medhasoft bih nic in) – ऐसे चेक करे किसी भी छात्रवृति पैसे का पेमेंट स्टैटस https://yojanaindia.com/medhasoft-bih-nic-in/ Tue, 26 Dec 2023 05:53:27 +0000 https://yojanaindia.com/?p=6617 Medhasoft:- अगर आप भी 1 से लेकर 12 वीं तक के क्षात्र या क्षात्रए है और आप भी अपने क्षत्रवृति योजना, पोशाक योजना, साइकिल योजना या किसी भी छात्रवृति के लिए आवेदन किए है, और अगर आप भी उस छात्रवृति के पैसे का पेमेंट स्टैटस आसानी से घर बैठे देख सकते है । आइए हम […]

The post Medhasoft (medhasoft bih nic in) – ऐसे चेक करे किसी भी छात्रवृति पैसे का पेमेंट स्टैटस appeared first on Yojana India.

]]>
Medhasoft:- अगर आप भी 1 से लेकर 12 वीं तक के क्षात्र या क्षात्रए है और आप भी अपने क्षत्रवृति योजना, पोशाक योजना, साइकिल योजना या किसी भी छात्रवृति के लिए आवेदन किए है, और अगर आप भी उस छात्रवृति के पैसे का पेमेंट स्टैटस आसानी से घर बैठे देख सकते है । आइए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते है की कैसे Medhasoft bih nic in का पेमेंट स्टैटस घर बैठे आसानी से कैसे देख सकते है ।

Medhasoft Soft Check Status क्या है ?

अभी आप सबको पता ही होगा की बिहार के बच्चों को शिक्षा देने के उदेश्य से बिहार सरकार ने बच्चों को कई तरह की छात्रवृति योजनाए चलाई है । जिस से छात्रों को अब कई सारी सुबिधाये मिल रही है । जिस से अब अभिभावक भी पहले की अपेक्षा अभी बच्चों को समय समय से स्कूल भेज रहे है ।

अब सरकार द्वारा चली गई योजनाओ के तहत आवेदन करने के बाद सभी छात्र और अभिभावक अपना पेमेंट स्टैटस देखना चहते है । तो इस आर्टिकल मे आप यही जानेंगे की कैसे आप घर बैठे बहुत ही आसानी से छात्रवृति का पेमेंट स्टैटस देख सकते है ,

medha soft bih nic in की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

राज्यबिहार
वर्ष2023
श्रेणीसरकारी वेब पोर्टल
योजना का लाभसभी सरकारी स्कूल के 1 से लेकर 12 वीं तक के छात्र
आधिकारिक वेबसाईटmedhasoft.bih.nic.in
हेल्पलाइन नंबर9534547098 – 8986294256

Medhasoft Bihar Scholarship 2023 के लिए महत्वपूर्ण dates

10th Scholarship 2023

आवेदन प्रारंभ date 05 अप्रैल 2023
आवेदन की अंतिम date 15 सितंबर 2023

12th Scholarship 2023

आवेदन प्रारंभ date 03 अप्रैल 2023
आवेदन की अंतिम date 15 सितंबर 2023
आवेदन की अंतिम date 10 दिसंबर 2023

Graduation Scholarship 2023

आवेदन प्रारंभ date 27 जनवरी 2023
आवेदन की अंतिम date 31 दिसंबर 2023

Medhasoft Payment Status चेक करने का तरीका

अगर आप भी 1 से 12 वीं तक के छात्र या छात्रए है और आप भी medhasoft के तहत अपने छात्रवृति का पेमेंट स्टैटस देखना चहते है तो नीचे बताई गई स्टेप्स को फालो करे ।

medhasoft
medhasoft
  • उसके बाद medhasoft का होम पेज ओपन होगा ।
  • अब यह बायीं ओर Student Detail Entry of Class 1 तो 12 के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
medhasoft
medhasoft
  • उसके बाद payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
medhasoft
medhasoft
  • अब यह सबसे पहले अपना जिला सिलेक्ट करे ।
  • उसके बाद अपने अंचल को सिलेक्ट करे ।
  • उसके बाद अपने स्कूल को सिलेक्ट करे ।
  • उसके बाद अपने कक्षा को सिलेक्ट करे ।
  • उसके बाद अपने सेक्शन को सिलेक्ट करे ।
  • फिर अपना अकाउंट नंबर डाले ।
  • उसके बाद सभी डिटेल्स सही से भरने के बाद Show के बटन पर क्लिक करे ।
  • अब आपके स्क्रीन पर आसानी से medhasoft bihar के छात्रवृति का पेमेंट स्टैटस दिख जाएगा ।

FAQmedhasoft

Medhasoft क्या है ?

Medhasoft bihar सरकार द्वारा चलाई गई एक वेब पोर्टल है, जिसके माध्यम से सरकारी स्कूल के छात्रों को छात्रवृति का लाभ प्राप्त होता है ।

Medhasoft bihar का मुख्य उदेश्य क्या है ?

Medhasoft bihar का मुख्य उदेश्य सरकारी स्कूल के छात्रों कोछात्रवृति प्रदान करना है ताकि इस से छात्र स्कूल जाने के लिए उतशुक हो ।

Medhasoft School Login Kaise करते है ?

स्कूल लॉगिन के लिए सबसे पहले medhasoft bihar की आधिकारिक वेसीटे पर जाए अब यहा अपना dise code, मोबाईल नंबर और otp डालकर लॉगिन कर सकते है ।

School Dise Code कैसे पता करे ?

School dise code जानने के लिए सबसे पहले medhasoft portal पर लॉगिन करे, और फिर अपना जिला, ब्लॉक, और स्कूल का dise कोड जन सकते है ।

Medhasoft Payment Status देखने के लिए क्या जरूरी है ?

Medhasoft pyment status देखने के लिए आपको अपने जिला, अंचल, स्कूल, कक्षा और आवेदन के समय दिए गए खाता नंबर जरूरी होता है ।

Medhasoft Bihar हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Medhasoft Bihar Helpline Nember – 9534547098 और 8986294256 है ।

The post Medhasoft (medhasoft bih nic in) – ऐसे चेक करे किसी भी छात्रवृति पैसे का पेमेंट स्टैटस appeared first on Yojana India.

]]>
epos Bihar राशन कार्ड (@ epos.bihar.gov.in) डिटेल्स चेक करने की step by step प्रक्रिया https://yojanaindia.com/epos-bihar-portal/ Thu, 14 Dec 2023 07:39:57 +0000 https://yojanaindia.com/?p=6511 epos Bihar portal:- अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और आपके पास राशन कार्ड है तो हम आपको आज epos Bihar portal के बारे मे बताएंगे बिहार राज्य सरकार ने अपने राज्य के राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी जैसे विभिन्न प्रकार की सुबिधाये एवं सेवाये उन तक पहुचाने के […]

The post epos Bihar राशन कार्ड (@ epos.bihar.gov.in) डिटेल्स चेक करने की step by step प्रक्रिया appeared first on Yojana India.

]]>
epos Bihar portal:- अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और आपके पास राशन कार्ड है तो हम आपको आज epos Bihar portal के बारे मे बताएंगे बिहार राज्य सरकार ने अपने राज्य के राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी जैसे विभिन्न प्रकार की सुबिधाये एवं सेवाये उन तक पहुचाने के लिए epos.bihar.gov.in पोर्टल को शुरू किया है । जिस से बिहार राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों और  राशन विक्रेताओ को राशन कार्ड से जुड़ी अभी सुबिधाये और सेवाये आसानी से घर बैठे पता कर सके।

अगर आप बिहार राज्य के कार्ड धारक है तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से epos portal के बारे मे पूरी जानकारी जैसे बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल का क्या उदेश्य है ? इस पोर्टल से बिहार राज्य के कार्ड धारकों को क्या लाभ मिलेगा । और इस पोर्टल पर कौन कौन से सुबिधाये मिलेंगी ।

epos Bihar (epos.bihar.gov.in)

इस पोर्टल को बिहार राज्य सरकार ने बिहार राज्य के कार्ड धारकों के लिए शुरू किया है, जिसकी सहायता से सभी राशन कार्ड धारकों और राशन विक्रेताओ को सभी प्रकार की सुबिधाये और सेवाये ऑनलाइन प्राप्त होगी । इस पोर्टल के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, के लेनदेन विवरण, बिहार राशन वितरण का स्टाक रजिस्टर, शाप वाइज़ लेन देन, स्टॉक डीटैल, बिहार मे कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या, राशन वितरण दुकनी की संख्या आदि के बारे मे सारी अपडेट प्राप्त हो जाएगी । इसके अतिरिक्त epos.bihar.gov.in के द्वरा राशन कार्ड धारक अपनी दैनिक खान पान के लिए समग्री जैसे- गेहू, चावल, चीनी केरोसिन जैसे सभी समग्री को सरकारी राशन वितरण दुकानों से रियायती दरों पर ले सकते है ।

इस पोर्टल के मध्ययम से बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों के राशन कार्ड धारकों एवं राशन विक्रेताओ को को एक साथ एक डिजिटल मंच पर लाने का प्रयास कर रहा। जो बहुत ही तारीफ करने वाली बात है ।

epos  Bihar Portal Ditails

पोर्टल का नामepos Bihar Portal
शुरू किया गयाबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीबिहार राज्य के राशन कार्ड धारक एवं राशन विक्रेता
उदेश्यबिहार राशन कार्ड स्व जुड़ी सेवाओ एवं सुबिधाओ को ऑनलाइन प्रदान करना
साल2023
राज्यबिहार
आधिकारिक websiteepos.bihar.gov.in

epos Bihar Portal का उदेश्य

इस पोर्टल का मुख्य उदेश्य यह है की बिहार राज्य के सभी राशन कार्ड धारक घर बैठे राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके । जिस से सभी की समय और पैसों की बचत होगी । इसके अतिरिक्त epos पोर्टक के मध्यम से सरकारी राशन विक्रेताओ को भी Bihar Rashan Card 2023 से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी । epos bihar portal के माध्यम से सरकारी कार्यालएओ के कार्यप्रणाली मे भी पारदर्शिता दिखेगी । क्युकी अब सभी कार्य ऑनलाइन होगी जिस से घुस लेने वाला पर करवाई होगी ।

AePDS

AePDS जिसका फूल फॉर्म Aadhar enabled Public Distribution System होता है जिसका हिन्दी अर्थ आधार सक्षम सर्वजनिक वितरण है । जिसके सहायता से पता चलता है की आपका राशन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं । इसमे राशन कार्ड धारकों के खाध्य समग्री से जुड़ी सभी जानकारी होती है । जिसे राशन कार्ड धारक घर बैठे ऑनलाइन आसानी से देख सकते है ।

epos Bihar Portal पर पाए जाने वाली सुबिधा

  • FPS status
  • PMGKAY
  • Detailed Transactions
  • RC Details
  • RC Transfer
  • Stock Register
  • Member verification
  • Distribution status
  • Nominee Abstract
  • Benificiary Verificaation

PDS Transaction Statistics in April 2023

टोटल राशन कार्ड1,88,59,850
लाभ उठाए कार्ड72,78,093
पोर्टेबिलिटी कार्ड31,97,781
कुल दुकान51,328
एकतिवे शाप्स16,705
मासिक लेनदेन %38.59
मासिक लेन देन73,05,102
आज का लेन देन4,77,903
PMGKAY कार्ड0

epos Bihar portal पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

epos Bihar Portal पर लॉगिन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स का फालो करे –

epos bihar portal
epos bihar portal
  • सबसे पहले AePDS यानि epos bihar पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद होम पेज ओपन होगा ।
  • होम पेज पर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद स्क्रीन पे लॉगिन फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • अब इस फॉर्म मे सभी जानकारी जैसे user id, password एवं capture code को डाले ।
  • उसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
epos bihar portal
epos bihar portal
  • इस तरह से आप आसानी से epos bihar portal पर लॉगिन कर लेंगे ।

PMGKAY का डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

PMGKAY details देखने के लिए इन स्टेप्स को ध्यान से पढे ।

  • सबसे पहले epos bihar portal के अधिकारक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • उसके अब्द होम पेज पर Reports के सेक्शन मे PMGKAY के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद PMGKAY Details चेक करने के लिए एक फॉर्म ओपन होगा ।
epos bihar portal
epos bihar portal
  • अब इस फॉर्म मे आपको जिस महीने और वर्ष का डिटेल्स देखना है उसे क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद नीचे सभी जिलों की जानकारी दिख जाएगी उसके बाद आपको जिस जिले का जानकारी देखना है उस पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद सिलेक्ट किए गए जिले की सभी गाओ की लिस्ट ओपन हो जाएगी ।
  • अब इस लिस्ट मे जिस गाव का pmgkay डिटेल्स देखना चहते है उसे आप आसानी से देख सकते है ।

विस्तृत लेन देन की जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले epos bihar portal की अधियाकृक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर रेपोर्ट्स सेक्शन के तहत डिटेल्स ट्रांजैक्शनस के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • अब इस पेज पर उस तारीख को डाले जिसका लेन देन आपको देखना है ।
epos bihar portal
epos bihar portal
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही लेन देन का डिटेल्स ओपन हो जाएगा ।
  • इस तरह से आप आसानी से विस्तृत लेन देन का डिटेल्स देख सकते है ।

Stock Register देखने की प्रक्रिया

स्टॉक रजिस्टर देखने के लिए –

  1. सबसे पहले AePDS की अधियाकृक वेबसाईट पर जाए ।
  2. उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर रेपोर्ट्स सेक्शन के तहत स्टॉक रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  3. उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिस पर महीने, वर्ष, और FPS के नंबर को डाले ।
epos bihar portal
epos bihar portal
  1. उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  2. उसके बाद stock register की सभी जानकारी आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा ।

RC डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

RC डिटेल्स देखने के लिए –

  • सबसे पहले epos bihar portal के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर रेपोर्ट्ससेक्शन के तहत RC Details के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा झ आपको अपने अनुसार महीने, वर्ष, RC नंबर डालना होगा ।
epos bihar portal
  • उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर कल्कीक कर दे ।
  • अब आपके स्क्रीन पर RC डिटेल्स ओपन हो जाएगा ।

EPS स्टैटस देखने की प्रक्रिया

Eps स्टैटस देखने के लिए –

  • सबसे epos bihar portal के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है ।
  • वेबसाईट के होम पेज पर Rports सेक्शन मे fps Status के बिकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर FPS I’d दल कर सबमिट के बटन पर क्लिक करे ।
epos bihar portal
  • सबमिट के बटन पर क्लिक रकते ही आपके स्क्रीन पर FPS status ओपन हो जाएगा ।

epos Bihar Portal पर grivence दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले epos bihar portal की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर grivence के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करते ही grivence registration फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
epos bihar portal
epos bihar portal
  • उसके बाद फॉर्म मे पूछी गई सभी जंकारिया भरे ।
  • उसके बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • इस तरह से आप आसानी से grivence दर्ज कर सकते है ।

The post epos Bihar राशन कार्ड (@ epos.bihar.gov.in) डिटेल्स चेक करने की step by step प्रक्रिया appeared first on Yojana India.

]]>
mukhyamantri kanya utthan yojana 2023, अनलाइन आवेदन, लिस्ट, अपडेट्स https://yojanaindia.com/mukhyamantri-kanya-utthan-yojana/ Tue, 08 Aug 2023 09:17:52 +0000 https://yojanaindia.com/?p=5756 Mukhyamantri kanya utthan yojana :- भारत सरकार के द्वारा महिलाओ के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है। इसीलिए सरकार समय-समय पर बहुत सारी योजनाए कन्याओ के लिए पारित करता है। आज ऐसा ही एक योजना बिहार सरकार द्वारा लागू किया गया है जिसका नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है। तो आज हम सब […]

The post mukhyamantri kanya utthan yojana 2023, अनलाइन आवेदन, लिस्ट, अपडेट्स appeared first on Yojana India.

]]>
Mukhyamantri kanya utthan yojana :- भारत सरकार के द्वारा महिलाओ के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है। इसीलिए सरकार समय-समय पर बहुत सारी योजनाए कन्याओ के लिए पारित करता है। आज ऐसा ही एक योजना बिहार सरकार द्वारा लागू किया गया है जिसका नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है।

तो आज हम सब ईसी योजन के बारे मे जानेंगे इस लेख के माध्यम से आप सब को इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाएगा। जैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है?, इस योजना के तहत कन्याओ को क्या लाभ मिलेगा?, इसका उदेश्य, इसमे कैसे आवेदन करें, पात्रता, जरूरी दस्तावेज इत्यदि। तो mukhyamantri kanya utthan yojana की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023

इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार ने बिहार के कन्याओ को ऊचस्तर की शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया है। ताकि बिहार की लड़किया भी उच्चस्तर की शिक्षा ग्रहण कर सके। Mukhyamantri kanya utthan yojana के तहत बिहार के लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने लिए 50,000 रुपये प्रोतशाहन राशि के रूप मे दिया जाएगा। 12वी इंटरमिडियट मे फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली बालिकाओ को 25,000 रुपये और ग्रेजुएट करने वाली वाली बालिकाओ को 50,000 रुपये प्रोतशाहन राशि प्रदान किया जात था।

लेकिन अब इसे बदलकर इस प्रकार कर दिया गया है की लड़कियों के जन्म से लेकर उनके ग्रेजुएट तक डिग्री प्राप्त करने तक कई किस्तों मे प्रदान किया जा रहा है। बिहार की लगभग 1.50 करोड़ छत्राये इस योजना की लाभ प्राप्त करेंगी। अगर किसी के घर एक परिवार मे 4 या 2 से अधिक लड़किया है तो इस योजना का लाभ उनमे केवल 2 ही लड़कियो को प्राप्त होगा। इस योजना के तहत लड़कियों को सेनेटरी नैप्किन खरीदने से लेकर यूनिफ़ार्म खरीदने के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Latest Update

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने से जो भी छात्रा वंचित रह गई थी आवेदन नहीं कर पाई थी उनके लिए शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ा दिया गया है। सरकार द्वारा आई इस नए अपडेट के अनुसार आपको सब यह बात दे की मान्यता प्राप्त विद्यालयों और कॉलेज की छात्राये जो वर्ष 2017 से 2020 मे और वर्ष 20018 से 2021 मे उत्रीण किं है केवल वही छात्राए आवेदन कर सकती है।

जब शिक्षा विभाग को यह पता चला की हजारों छात्राएं आवेदन से वंचित रह गई है जिनके रिजल्ट मे बाद मे सुधार किया गया था उनका डाटा आवेदन पोर्टल पे उपलब्ध नहीं है तो ऐसी छात्राएं कन्या उत्थान योजना के तहत नाराजगी जाहिर किं है। जिनका नाम पोर्टल पे नहीं जोड़ा गया था। इसीबात को ध्यान मे रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा यह कहा गया है की जिन छात्राओ के नाम पोर्टल पे नहीं है उनके लिए आवेदन की डेट बढ़ा दिया गया है। जिससे उनका नाम पोर्टल पे दुबारा अपडेट किया जा सके।  

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की मूल जानकारी

योजना का नामMukhyamantri Knya Utthan Yojana
किसके द्वारा लांच किया गयाबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा
योजना का विभागमहिला कल्याण विभाग के तहत
आवेदन करने की तिथिअभी उपलब्ध नहीं है
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 मार्च तक था
लक्ष्यबिहार के छत्राओ को उच्चस्तर की शिक्षा प्रदान करना
लाभार्थीबिहार राज्य की छात्राए
योजना का प्रकारराज्य सरकार योजना
आवेदन का तरीका  अनलाइन
सरकारी वेबसाइटhttp://edudbt.bih.nic.in/

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के लाभ और विशेषताये

  • यह योजना बिहार के छात्राओ के लिए बहुत ही कल्याणकारी सिद्ध हो रहा है इस योजना के निम्नलिखित लाभ है –
  • कन्या उत्थान योजना बिहार सरकार द्वारा बिहार की छात्राओ को उच्चशिक्षा प्रदान करने की प्रोत्साहन के लिए लागू किया गया है।
  • इस योजना के तहत लगभग 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि उच्च स्तर तक डिग्री प्राप्त करने तक राज्य की लड़कियों को प्रदान की जाएगी।
  • यह प्रोत्साहन राशि उनको उनके जन्म से लेकर ग्रेजुयसन तक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों मे दी जाएंगी।
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की वजट लगभग 300 करोड़ रुपये से भी अधिक बिहार सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
  • बिहार राज्य के लगभग 1.50 करोड़ छात्राएँ इस योजना का लाभ उठा सकती है।
  • इस योजना के रूल के अनुसार एक परिवार के केवल 2 बेटियाँ ही इसका लाभ प्राप्त कर सकती है।
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अनुसार छात्राओ को सेनेटरी नेपकींन से लेकर यूनिफ़ार्म खरीदने तक के पैसे सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।
  • Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ किसी भी समुदाय, जाती या धर्म के लड़कीयो के लिए बराबर है सभी इसका लाभ उठा सकते है।
  • इस योजना के आ जाने से किसी भी लड़की का विवाह कम आयु मे नहीं होगा और सभी कड़कियाँ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित होंगी।
  • कन्या उत्थान योजना के माध्यम से बिहार राज्य के भी लड़कियां शिक्षित और शसक्त बनेंगी।
  • इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के छात्राओ का भविष्य उज्जवल होगा और वे आत्मनिर्भर बनेगें।
  • सबसे अछि बात ये है की इस योजना के माध्यम से सभी राज्यों मे शिक्षा के क्षेत्र मे विकास होगा।

Kanya Utthan Yojana का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा पारित इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की छात्राओ को उच्च शिक्षा देना और उच्चस्तर की शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करके उनको शिक्षित बनाना है। जैसे अगर आम शब्दों मे कहा जाए तो बिहार एक पिछड़ा हुआ राज्य है जिसमे अधिकान्स घरों मे आर्थिक प्रस्थिति कमजोड़ होने के कारण लड़कियों को अधिक मान्यता नहीं देते है और उन्हे अछे से पढ़ाते नहीं है।

और काम आयु मे ही 8 वी या 10 वी तक पढ़ाकर उनका सादी कर देते है लेकिन इस योजना के आ जाने से सभी लोग अपने लड़कियों को अछे से पढ़ा रहे है और उन्हे उच्चशिक्षा लेने मे उनका मदत कर रहे है। एक तरह से देखा जाए तो इस योजना के माध्यम से बालविवाह मे रोक लग गई है। इस योजना के तहत बिहार के लड़कियों पढ़ने के लिए सरकार द्वारा किस्तों मे उन्हे धनराशि प्रदान किया जाता है ताकि वे भी शिक्षा को लेकर प्रोत्साहित होकर शिक्षित और आत्मनिर्भर बनें।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना धनराशि का विवरण

सेनेटरी नेपकींन के लिए300 रुपये
यूनिफ़ॉर्म के लिए 1 से 2 वर्ष की आयु के छात्रा के लिए  600 रुपये
3 से 5 वर्ष की आयु के छात्रा के लिए700 रुपये
6 से 8 वर्ष की आयु के छात्रा के लिए1000 रुपये
9 से 12 वर्ष की आयु के छात्रा के लिए1500 रुपये
12वी / इंटरमिडियट के लिए प्रोत्साहन राशि25,000 रुपये
ग्रेजुएट के लिए प्रोत्साहन राशि50,000 रुपये

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पात्रता एंव महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • इस योजना का लाभ एक परिवार के केवल 2 छात्राओ को ही प्राप्त हो सकता है।
  • जो भी छात्रा आवेदन करना चाहती है वो बिहार राज्य का मूल निवाशी होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबूक
  • कक्षा 10 का मार्गशीट
  •  कक्षा 12 का मार्गशीट
  • निवाश प्रमाण 
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana online आवेदन फार्म कैसे भरें?

 कन्या उत्थान योजना मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को आवेदन पत्र को भरना आना चाहिए। अगर आवेदन पत्र मे कुछ त्रुटि हो जाने आवेदक का फार्म रिजेक्ट कर दिया जाता है इसलिए आइए इस टोपिक मे जानते है की आवेदन पत्र कैसे भरते है।

  • आवेदन फार्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पे पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
  • यदि आपके विद्यालय का नाम पोर्टल की सूची मे शो नहीं कर रहा है तो आप अपने विश्वविद्यालय से रजिस्टर कर सकते है।
  • एक छात्रा एक से ज्यादा बार आवेदन फार्म नहीं भर सकता या आवेदन नहीं कर सकता है।
  • अनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।
  • आवेदक का फोटो- आवेदक का फोटो का साइज 50 kb से अधिक नहीं होना चाहिए और आकार 200*230 px होना चाहिए तभी अपलोड हो पाएगा।
  • आवेदक का हस्ताक्षर- हस्ताक्षर किए गए फोटो का साइज 20 kb से कम होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड- आवेदक का आधार कार्ड का PDF बना कर अपलोड करना है जिसका साइज 500 kb से काम हो।
  • निवास प्रमाण पत्र- आवेदन करने वाली छात्रा का निवास प्रमाण पत्र का PDF बनाकर अपलोड करना होगा जिसका साइज 500 kb से काम होना चाहिए।
  • ऐसे ही सभी दस्तावेज का अलग-अलग PDF कॉपी बनाकर पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और पीड़ियफ़ का साइज 500 केबी से कम होना चाहिए।
  • सारे दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेद्न पत्र दिए सारे इन्फार्मेशन को सावधानी पूर्वक सही-सही भरना है
  • उसके बाद सबमिट करते से पहले अपने दस्तावेज से ध्यान पूर्वक मिलाकर जांच कर लें क्योंकी सबमिट हो जाने पर उसमे कोई सुधार नहीं किया जाएगा।
  • उसके बाद सबमिट करते समय अपने आवेदन पत्र का एक प्रिन्ट कॉपी निकलवा कर रख लेना है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन कैसे करें

जो भी इच्छुक इस योजन के लिए आवेदन करना चाहते है वो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को इस पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/ पर चले जाना है।
  • तो आपके सामने हो पेज खुल जायगा।
  • उसके बाद होम पेज पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना या बालिका प्रोत्साहन योजना के लीक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायगा klick here to aply आपसन देगा उसपे क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद अगले पेज आपको रजिस्ट्रेसन नंबर, टोटल ऐब्जेक्ट मार्क्स, केपचा कोड भरकर नेक्स्ट कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र खुल जायगा।
  • अगले स्टेप मे आपको आवेदन फार्म मे पूछे गए सभी जानकारी को अछे से भर लेना है।
  • आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट के अपसन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट करते ही आपका आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा और आवेदन हो जाएगा।

Login करने की प्रक्रिया

  • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले अधिकारीक वेबसाइट पर चलें जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिए लिंक for student registration and login के आप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन और रजिस्ट्रेशन दोनों का आप्शन खुल जाएगा।
  • उसमे से आपको लॉगिन वाले विकल्प को चुन लेना है।
  • उसके बाद आपके सामने User id और Password दर्ज करने का आप्शन देगा।
  • तो उसमे आप अपना यूजर आईडी और पसवॉर्ड डालकर केपचा कोड भरकर नीचे दिए login के लिंक पर कर दें।
  • क्लिक करते ही आपका आकॉउन्ट लॉगिन हो जाएगा।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana आवेदन करने वाली छात्राओ की सूची देखने की प्रक्रिया

  • इस योजना मे आवेदन करने वाले लाभार्थियों की सूची देखने के लिए सर्वप्रथम ई कल्याण के अधिकारीक वेबसाइट चलें जाना है।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको दो लिंक दिखाई देगा।
  • जिसमे से आप लॉगिन वाले आप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट लॉगिन कर लें।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने लिस्ट आफ कैंडीडेट्स के आप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद पगले पेज मे दिए हियार टू वयुव के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको यूनिवर्सिटी का नाम दर्ज करने का आप्शन देगा।
  • आप जिस भी यूनिवर्सिटी का सूची लिस्ट देखना चाहते है उसका नाम डालकर view पे क्लिक कर दें।
  • तो आपके सामने उस यूनिवर्सिटी के सभी छात्राओ की सूची ओपन हो जाएगा।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल- FAQs

Q. 1 कन्या उत्थान योजना के तहत लाभार्थियों को कितने धनराशि दिया जा रहा है?

Ans:- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बिहार की छात्राओ को उनको उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन के रूप मे 50 हजार रुपये की सहायता राशि दिया जा रहा है।

Q. 2 क्या विवाहित छात्रा इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है?

Ans:- नहीं, इस योजना मे केवल अविवाहित लड़किया ही आवेदन कर सकती है।

Q. 3 Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023 का लिस्ट कहाँ देंखे?

Ans:- कन्या उत्थान योजना 2023 का लिस्ट ई कल्याण पोर्टल के अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके बड़े ही आसानी से देख सकते है।

Q. 4 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 का स्टेटस (Status) कैसे देंखें?

Ans:- सबसे पहले आप पोर्टल के अधिकारीक वेबसाइट पर चलें जाए और आपना अकाउंट लॉगिन करके अपना स्टेटस जांच कर सकते है।  

The post mukhyamantri kanya utthan yojana 2023, अनलाइन आवेदन, लिस्ट, अपडेट्स appeared first on Yojana India.

]]>