बिहार प्याज भंडारण योजना: स्टोरेज हाउस के लिए मिलने वाली सब्सिडी के लिए ऐसे करे आवेदन

vivekptl87
7 Min Read

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana:- बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य के निवासियों के लिए यह योजना शुरू कीया गया है । जिसे बिहार प्याज भंडारन योजना के नाम से जाना जा रहा है । आज हम आपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस योजना के बारे मे पूरी जानकारी देंगे जैसे आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है और इसमे आवेदन कैसे करते है ।

अगर इस योजना के तहत आप भी प्याज स्टोरेज बनाना चाहते है, और आप भी बिहार से ही है तो इसके लिए बिहार सरकार ने प्याज स्टोरेज बनाने के लिए 4.25 लाख रुपए की सब्सिडी दे रही है। जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से और एकदम कम लागत मे प्याज स्टोरेज का निर्माण कर सकते है । आइए Bihar Pyaj Bhandaran Yojana के बारे मे पूरी जानकारी आगे जानते है ।

बिहार प्याज भंडारण योजना 2024

बिहार सरकार द्वारा एक योजना शुरू किया गया है, जिसके सहायता से किसनों को प्याज भंडारण के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दिया जाएगा जिस से किसान प्याज भंडारण का निर्माण कर सकेंगे । प्याज भंडारण यानि एक ऐसी जगह जहा पर किसान प्याज को कई दिनों तक एकदम सुरक्षित रख सकते है और बजार मे जब चाहे तब बेहतर दामों पर बेच सकते है । जिस से किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा ।

बिहार सरकार द्वारा Pyaj bhndaran Yojana के तहत किसनों को प्याज स्टोरेज हाउस का निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा 75% तक का सब्सिडी दिया जाएगा । जिसमे किसनों को मात्र 25% पैसा ही खर्च करना होगा । जिस से बिहार प्याज भंडारण हाउस का निर्माण कर सकते है । आऊर अपने प्याज के फसल को सुरक्षित रख सकते है । इस से किसनों को कई सारी लभी प्रदान होगी जैसे स्टोर किए हुए पीयजों को किसान अपने भाव से बजार मे बेच कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है।

Bihar Pyaj Bhndaran Yojana 2024 के बारे मे कुछ जानकारी

योजनाबिहार प्याज भंडारण योजना
आरंभ किया गयाबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
उदेश्यकिसनों को 75% राशि का अनुदान देना
सब्सिडी राशि4.50 लाख
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाईटHorticulture.bihar.gov.in

Pyaj Storage Hause के लिए मिलने वाली सब्सिडी

बिहार सरकार द्वारा सब्जी बिकास के लिए कई सारी योजनाए चलाई जा रही है । जिसमे से एक है प्याज भंडारण योजना इस योजना के तहत बिहार सरकार प्याज भंडारण हाउस के निर्माण के लिए राज्य के योग्य किसनों को 50 मीट्रिक टन क्षमता का प्याज स्टोर करने के लिए 75% तक की सब्सिडी दे रही है । जिसके सहायता से किसान प्याज को कई दिन तक एकदम सुरक्षित रख सकते है । इस हाउस का निर्माण करने मे किसानों को अपने जेब से मात्र 1.50 लाख रुपए ही खर्च करने होंगे और बाकी के खर्चे के लिए बिहार सरकार उन्हे सब्सिडी देगी ।

बिहार प्याज भंडारण योजना का उदेश्य

Bihar Pyaj Bhndaran Yojana के तहत बिहार सरकार किसनों को प्याज भंडारण हाउस बनाने के लिए सब्सिडी दे रही है । क्युकी कई बार एस होता है की प्याज के दम बहुत काम मिलने पर किसान प्याज को सड़क पर फेक देते है और प्रदर्शन करते है । और कई बार प्याज के दम आसमान को छु लेते है । ऐसे मे किसानों को बहुत नुकसान होता है । इसीको देखते हुए बिहार सरकार ने इस योजना को शुरू किया है । जिसके मदद से किसान प्याज भंडारण का उचित ब्यवस्था कर के किसान को अच्छा मुनाफा मिलेगा ।

योजना मे आवेदन करने वाले जिले

नीचे बताए गए जिले के किसान ही इस योजना मे आवेदन कर सकते है ।

  • शेखपुरा
  • नवदा
  • बक्सर
  • गया
  • औरंगाबाद
  • पटना
  • नालंदा

बिहार प्याज भंडारण योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना मे आवेदन करने के लिए आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • जो किसान सब्जी बिकास योजना के तहत प्याज भंडारण निर्माण करने वाले किसान इसके पात्र होंगे ।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक हो ।

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मोबाईल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • भंडारण के लिए जमीन का विवरण
  • जमाबंदी की नकल
  • बैंक खाता पैस्बुक
  • ईमेल आइडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • किसान डीबीटी संख्या

बिहार प्याज भंडारण योजना 2024 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

इस योजना मे आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स का फॉलो कर के आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

  • Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2024 मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले उधान निदेशालय, कृषि विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है ।
  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर Schemes के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • फिर स्क्रीन पर बिहार कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना के नाम दिखेंगे अब इसमे से सब्जी बिकास योजना आवेदन करे  के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद बताए गए दिशा निर्देश को पढ़ने के बाद Agree and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे किसान का डीबीटी नंबर डाल submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • अब आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे ।
  • भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे ।
  • और लास्ट मे submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
  • फिर आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जाएगी ।
  • इस तरह से इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर के आप बिहार प्याज भंडारण योजना 2024 मे आसानी से आवेदन कर सकते है ।
Share This Article