आस पास के पेट्रोल पंप | क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है तुरंत पता करें

आस पास के पेट्रोल पंप यह अवल हम सब तब गूगल से पूछते है या सर्च करते है जब हम काही जा रहे है और किसी अनजान जगह पर अचानक हमारे बाइक या कार का पेट्रोल समाप्त हो जाता है तो यहां सब अपने फोन मे सर्च करते है आस पास के पेट्रोल पंप की हमारे आस पास कोई पेट्रोल पंप है या नाही और अगर है तो कितनी किलो मीटर दूर है ।

क्या आप गूगल पे जाकर सर्च करते है क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है और आपको सही जवाब नहीं मिलता है या आपको यह पता करना नहीं आता है की हमारे आस पास कोई पेट्रोल पंप है अगर आपको ये देखना पता चल जाए तो आप भी अगर काही रात मे ऐसे जगह पे फस जाए या आपके वाहन का पेट्रोल समाप्त हो जाए तो आप तुरंत ही अपने फोन मे देख सकते है की आस पास कोई पेट्रो पंप है या नहीं या कितनी दूर है। 

तो इस पोस्ट मे हम सब आज यही जानने वाले है की अगर अचानक हमारे बाइक या कार का पेट्रोल खत्म हो जाता है तो अपने फोन की सहायता से कैसे पता करें की आस पास मे पेट्रोल पंप है या नहीं और है तो कितनी दूर है।

क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है

आसपास के पेट्रोल पंप(Ass pass ke petrol pump) का पता लगाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है । लेकिन यह पता कारना बहुत जरूरी हो जाता है इसीलिए हमे यह पता करना आना चाहिए की हमारे आस पास कोई पेट्रोल पंप है। आस पास के पेट्रोल पंप को पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढिए।

  • सबसे पहले हमे अपने स्मार्ट फोन मे गूगल को ओपन कर लेना है ओपन करते ही आपके सामने सर्च बार दिखाई देगा।
  • तो सामने दिए सर्च बार पर क्लिक करके सर्च बार मे Petrol Pump Near Me टाइप कर के सर्च कर लेना है।
  • यह लिखकर सर्च करते ही अगले पेज पर आपके सामने आपके मोबाइल स्क्रीन पर आस पास के सभी पेट्रोल पंप की सूची खूल जाएगी जिसपे क्लिक करके आप बड़े ही आसानी से यह दे सकते है की पेट्रोल पंप कहा है और आपके लोकेशन से कितनी दूरी पर स्थित है
  • और वहा आपको काँटेक्ट नंबर भी मिल जाएगा जिस पर कॉल करके आप या पता कर सकते है की उस समय वह पेट्रोल पंप खुला है या नहीं।
  • उस पेट्रोल पंप के पास जने के लिए आपको Use Your Location पर क्लिक करना होगा जो उसी पेज पर दिख जाएगी।

इस प्रकार से आप सब गूगल की सहायता से बहुत ही आसानी से आस-पास के पेट्रोल पंप और उसके लोकेशन का पता लगा सकते है। क्या आप सब गूगल मैप्स की सहायता से अपने नजदीकी पेट्रोल पंप का पता लगाना जानते है अगर नहीं जानते है तो आइए अगले हेडिंग मे गूगल मैप्स से हमारे आस-पास के पेट्रोल पंप का पता करना सीखते है।

Google Maps की सहायता से आस पास के पेट्रोल पंप पता करें

आइए अब इस दूसरे तरीके से गूगल मैप्स के मदत से अपने नजदीकी पेट्रोल पंप का पता लग्ना सीखेंगे क्योंकि अगर मैप्स द्वारा पता लगाने पर हमे पेट्रोल पंप का लोकेशन भी बड़े आसानी से दिखाने लगता है जिसके कारण हमे पटरोल पंप पे पहुचना और भी आसान हो जाता है।  

  • अपने स्मार्ट फोन मे पेट्रोल पंप ढूंढने के लिए सबसे पहले गूगल मैप्स अप्लीकेसन को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद ऊपर दिए हुए सर्च बार मे Petrol Pump Near Me लिखकर सर्च करें।
  • यह लिखकर सर्च करते ही अगले पेज मे आपके सामने आस पास के सभी पेट्रोल पंप आपके मोबाईल स्क्रीन पे शो करने लगेगा।
  • और उसके साथ ही पेट्रोल पंप का लोकेसन भी दिखाने लगेगा और आप जिस जगह पे होंगे वह से पेट्रोल पंप की दूरी कितनी किलोमीटर है वो भी दिखाने लगेगा।
  • अब आप के लोकेशन से जो सबसे नजदीक पेट्रोल पंप है वहा का लोकेसन ट्रेक कर के बड़े ही आसानी से जा सकते है।

इस प्रक्रिया के अनुसार आप गूगल मैप्स की मदत से बड़े सरलता पूर्वक नजदीक स्थित किसी भी पेट्रोल पंप पे जा सकते है।

Google Assistant के मदत से तुरंत पता करें आस पास के पेट्रोल पंप

सबसे आसान और सबसे छोटी प्रक्रिया के है गूगल असिस्टेंट की सहायता से आस-पास के पेट्रोल पंप का पता लगाना क्योंकि इस प्रक्रिया मे हमे कुछ भी लिखकर सर्च नहीं करना है जबकि बोलकर पूछना है।

  • तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर मे जाकर गूगल असिस्टेंट अप्लीकेसन को इंस्टाल कर लेना है।
  • उसके बाद उसे ओपन करें और सर्च बार के साइड मे दिए हुए माइक पे क्लिक करके क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है इस वर्ड को बोल देना है।   
  • यह बोलते ही गूगल असिस्टेंट द्वारा रिप्लाइ आएगा और साथ एक पेग ओपेन होगी जिसमे आस पास के सभी पेट्रोल पंप का सूची दे देगा।
  • जिसमे आप बड़े ही आसानी से चेक कर सकते है और उसके लोकेसन तक जा सकते है।

रात के समय कौन कौन से पेट्रोल पंप खुले रहते है

बहुत ही काम ऐसे पेट्रोल पंप है जो रात को खुले रहते है या की ऐसे कंपनियां है जो रात को पेट्रोल पंप खोलने की परमिसन नहीं देते है तो आइए इस हेडिंग मे जानते है की कौन-कौन सी ऐसे कंपनी के पेट्रोल पंप है जो रात को भी खुले रहने की अनुमति देते है यह जान लेंना हमारे लिए बहुत ही अवस्यक है क्योंकि अगर आप सब रात को काही घूमने जा रहे हो या काही से आते समय आपके बाइक या कार की पेट्रोल पंप समाप्त हो जाए इसीलिए हमे ये पता रहेगा तो यह पता कर लेंगे की कौन पेट्रोल पंप उस समय खुली है और और वहा से कितने किलोमीटर की दूरी पर है।

आस पास के पेट्रोल पंप

अधिकतर हम सब रात को काही भी जाते समय देखते है की ज्यादातर Reliance, HP, SR, कम्पनी के पेट्रोल पंप रात को भी खुली रहती है क्योंकि ये सब कंपनियां 24 घंटे खुले रहने की परमिसन देते है या हाइबे रोड पे बनी सारे पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहते है। तो रात को अगर आप सभी को किसी जरूरी काम से जाना हो तो चिंता करने की जरूरत नहीं है ऊपर बताए गए कम्पनियों मे से किसी कम्पनी के पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर जा सकते है।

रिलायंस पेट्रोल पंप

रिलायंस पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहते है और ये बहुत अछे क्वालिटी का पेट्रोल देता है जिससे हमारा  बाइक या कार अच्छा माइलेज देता है इसीलिए बहुत से लोग रिलायंस पेट्रोल पंप पे पेट्रोल डलवाना पसंद करते है और डलवाते है।

अगर आप भी अपने किसी वाहन मे पेट्रोल डलवाना चाहते है और आपको पता नहीं है की रिलायंस पेट्रोल पंप कहा है तो अपने स्मार्ट फोन की सहायता से तुरंत ही पता लगा सकते है पता लगाने के लिए अपने फोन मे गूगल मैप्स ओपन करें और सर्च करें आस पास के रिलायंस के पेट्रोल पंप तो सारे नजदीकी पेट्रोल पंपों की सूची ओपन हो जाएगी और उसका लोकेसन भी शो जिसके मदत से आप वहा जाकर पेट्रोल डलवा सकते है।  

भारत की टॉप पेट्रोल पंप कंपनियां

भारत की प्रमुख पेट्रोल पंप कम्पनीया निम्नलिखित है जो सभी राज्यों मे अलग-अलग शहरों लोगों तक पेट्रोल पंप की सुविधा प्रदान करती है भारत मे अत्यधिक कम्पनी रहने के कारण ही लोगों को बहुत ही नजदीक मे ही पेट्रोल पंप की सुविधा मिल जाती है।  

  • Indian Oil Corporation (इंडियन ऑइल कार्पोसेसन)
  • Bharat Petroleum (भारत पट्रोलीअम)
  • HP Petroleum (एच पी पट्रोलीअम)
  • Nyara Petroleum (न्यारा पट्रोलीअम)
  • Jio Petroleum (जिओ पेट्रोलएयम)
  • Essar Oil Limited (ईसार ऑइल लिमिटेड)
  • Hindustan Petroleam (हिंदुस्तान पट्रोलीअम)
  • Oil India Pvt (ऑइल इंडिया पी वी टी)  
  • Reliance Petroleum Limited (रिलेन्स पट्रोलीअम लिमिटेड)
  • Cairn India (कैर्न इंडिया)

FAQs

Q. 1 क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है कैसे जाने?

Ans:- अपने आस-पास मे स्थित नजदीकी पेट्रोल पंप के बारे मे जानने के लिए गूगल मैप्स अप्लीकेसन को ओपेन करें और Petrol Pump Near Me लिखकर सर्च करें फिर आपको अपने आस पास स्थित सारे पेट्रोल पंप और उसकी दूरी पता चल जाएगा।

Q. 2 अपने आस पास के पेट्रोल पंप ढुढ़ने की आसान तरीका?

 Ans:- आप अपने आस पास मे स्थित पेट्रोल पंप को तीन कारिकों से पता कर सकते है जिसमे से सबसे आसान तरीका गूगल असिस्टें द्वारा है लेकिन गूगल और गूगल मैप्स द्वारा भी पता कर सकते है।

Q. 3 यह से पेट्रोल पंप कितनी दूर है कैसे पता करें?

Ans:- अगर आप अपने लोकेसन से पेट्रोल पंप की दूरी पता करने लिए अपना गूगल मैप्स ओपेन करें और मोबाइल स्क्रीन पे राइट साइड एक छोटा पेट्रोल पंप का आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करें और क्लिक करते ही आस पास के सभी पेट्रोल पंपों का लिस्ट खूल जाएगा और सभी के नीचे डेरेकसन (Direction) का आपसन देगा उसपर क्लिक करने पर पेट्रोल पंप की दूरी बताने लगेगा।

क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है | क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है? | क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है | आस पास के पेट्रोल पंप

ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना