Bharat Ka Rashtrapati Kaun Hai: भारत का राष्ट्रपति कौन है ?

Bharat Ke Rashtrapati Kaun Hai: देश मेसबसे श्रेष्ट पद राष्ट्रपति पद को माना जाता है । और देश का प्रथम नागरिक उसी को मन जाता है जो राष्ट्रपति पद पर होता है । आपको बता दे की हाल ही मे देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) कोचुना गया है । जो की भारत की 15वीं और वर्तमान आद्यक्ष द्रौपदी मुर्मू है । देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायधीश एनवी रमना के द्वारा 25 जुलाई 2022 को भारत के राष्ट्रपति को सपथ दिलाई गई । भारत के वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 जुलाई 2022 को अपना पदभार ग्रहण किया । आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है India Ka Rashtrapati Kaun Hai

Bharat Ka Rashtrapati Kaun Hai (भारत का राष्ट्रपति कौन है)

15वें और वर्तमान मे भारत का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू है जिन्होंने 25 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया । आइए जानते है कौन है भारत का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू । द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज की है जिनको NDA सरकार मे राष्ट्रपति पद पर चुना गया । यह पहले विधायक भी रह चुकी है । इनका जन्म 20 जून 1958 को ओडिशा प्रांत के मयूरभंज जिले के एक छोटा स गाव बैद्यपोसी मे हुआ । जो अभी 64 साल की है । इनके पिता जी का नाम बिरंजी नरायण टूडू है ।

द्रौपदी मुर्मू जी का शिक्षा स्तर स्नातक तक है जो ओडिशा के रमादेवी वूमेनस कॉलेज मे की । मुर्मू जी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अरबिंदो इंटरीगल एजुकेशन सेंटर मे आदिवासी लोगों को कुछ दिनों तक मुफ़्त मे शिक्षा प्रदान की । उसके बाद इन्होंने वर्ष 2000 से 2002 के बीच BJd और BJP गठबंधन सरकार मे रहते हुए वाणिज्य और ट्रांसपोर्ट विभाग मे रहते हुए अपने मंत्री पद का निर्वहन किया । द्रौपदी मुर्मू जी ओडिशा राज्य सरकार के मत्स्य और पशुपालन संसाधन विभाग मे वर्ष 2000 से 2004 तक मंत्री रह चुकी है ।

राष्ट्रपति पद की स्थापना 26 जनवरी 1950 को हुआ । जब हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद गडतंत्र बना जब संबिधान लागू हुआ तो इस संबिधान के अनुसार राष्ट्रपति को प्रधान मंत्री और कैबिनेट मंत्री की सलाह का पालन करना चाहिए ।

राष्ट्रपति का शक्ति

राष्ट्रपति का मुख्य कार्य भारतीय संभिधान और कानून को बचाए और बनाए रखना है । जब राष्ट्रपति पद की सपथ दिलाई जाती है तो उसमे कहा जाता है की सभी स्वायत्त संवैधानिक संस्थाओं का प्रमुख राष्ट्रपति होता है । राष्ट्रपति के कृत्यों को बिना प्रतिबंधित के अदालत मे चुनौती मिल जाती है ।

राष्ट्रपति को मिलने वाली सुबिधाये

  • राष्ट्रपति बनते हि रस्त्रपती को हर महीने वेतन के रूप मे 5 लाख रुपए दिया जाता है ।
  • अगर रस्त्रपती के पति या पत्नी है तो उनको सेक्रेटरी सहायता के लिए 30,000 रुपए प्रतिमाह दिए जाते है ।
  • वेतन के बाद राष्ट्रपति को चिकित्सा, आवास, यात्रएं के लिए अलग से सुबिध मिलता है ।
  • द्रौपदी जी को राष्ट्रपति बन ने के बाद नया निवास स्थान दिल्ली मे 340 कमरों का राष्ट्रपति भवन बना जो की 5 एकड़ मे फ़ैला है इस भवन मे राष्ट्रपति के साथ साथ 200 और लोग भी रहते है ।
  • राष्ट्रपति के मेहमानों और अन्य खर्चों के लिए साल मे 22.5 मिलियन रुपए खर्च होता है ।
  • राष्ट्रपति की छूटिया मनाने के लिए ठहरने हेतु देश मे दो निवास स्थान है एक है शिमला की रित्री बिल्डिंग और दूसरा है हैदराबाद की राष्ट्रपति निलायम ।
  • राष्ट्रपति के काफिले के साथ 25 मर्सिडीज बेंज गाड़िया रहती है । जिनमे सुरक्षा का स्तर उच्च होता है ।
  • राष्ट्रपति की सुरक्षा गार्ड मे 86 बॉडीगार्ड होते है ।

राष्ट्रपति पद से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुबिधाये

  • राष्ट्रपति पद से रिताएरमेंट होने के बाद उन्हे आजीवन 1.5 रुपये पेंशन के रूप मे मिलता है ।
  • इस पद से रिटायर होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति और परिवार के लोगों को रहने के लिए बंगला दिया जाता है ।
  • उस बंगले की साफ सफाई और देख रेख करने के लिए कर्मचारी को वेतन के रूप मे प्रतिमाह 60 हजार रुपए दिए जाते है ।
  • और दो लैंड्लाइन कनेक्शन और एक मोबाईल फोन भी दिया जाता है । इन सबका खर्च भारत सरकार के द्वारा किया जाता है ।

राष्ट्रपति की शक्तिया

  • संबिधान के अनुसार राष्ट्रपति तीनों सेनाओ का सुप्रीम कमांडर होता है ।
  • संबिधान के आर्टिकल 72 के अंतर्गत राष्ट्रपति दोषी ठहराये गए अपराधी के सजा को माफ कर सकता है ।
  • आर्टिकल 352 के अंतर गत राष्ट्रपति देश मे आपातकाल की घोसणा कर सकते है ।
  • आर्टिकल 356 के अंतर्गत किसी राज्य मे विधान सभा भंग होने पर राज्य मे राष्ट्रपति शशन लगा सकते है ।
  • राष्ट्रपति अपने अनुसार पारित किसी कानून को पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है ।

भारत के राष्ट्रपति के लिए पात्रता

  • राष्ट्रपति पद के लिए संबिधान के अनुच्छेद 58 मे निर्धारित की गई है । राष्ट्रपति बन ने के लिए एक होना चाहिए
  • व्यक्ति 35 वर्ष का हो
  • भारत का नागरिक हो
  • लोकसभा के सदस्य के योग्य हो
  • अगर व्यक्ति भारत सरकार, किसी राज्य की सरकार या किसी स्थानीय या अन्य प्रधिकरण के अधिकार क्षेत्र मे लाभ का पद धारण करता है तो ऐसे व्यक्ति राष्ट्रपति योग्य नहीं है ।

भारत के राष्ट्रपतियो की सूचिया :-

क्रमांकराष्ट्रपति का नामकार्यकाल का समयराजनीतिक पार्टी
1डॉ राजेन्द्र प्रसाद1950-1962भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्ण1962-1967स्वतंत्र
3डॉ जाकिर हुसैन1967-1969स्वतंत्र
4वी.वी गिरी  1969-1974स्वतंत्र
5फाखरूदिन अहमद1974-1977भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
6नीलम संजीवा रेड्डी1977-1982जनता पार्टी
7गिआनी जेल सिंह1982-1987भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
8रामस्वमी वेंकटरमन1987-1992भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
9डॉ शकर दयाल शर्मा1992-1997भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
10के आर नरायन1997-2002स्वतंत्र
11ए पी जे अब्दुल कलाम2002-2007स्वतंत्र
12श्री मति प्रतिभा पाटील2007-2012भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
13प्रणव मुखर्जी2012-2017भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
14रामनाथ कोबिन्द2017-2022भारतीय जनता पार्टी
15द्रौपदी मुर्मू2022भारतीय जनता पार्टी

FAQ-Bharat Ka Rashtrapati Kaun Hai

Q. भारत का राष्ट्रपति कौन है ?

Ans. भारत का राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी है ।

Q. देश की पहली महिला राष्ट्रपति कौन था ?

Ans. श्री मति प्रतिभा पाटील ।

Q. भारत के राष्ट्रपति का वेतन कितना होता है ?

Ans. राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रुपए प्रतिमाह के होते है ।