Deen Dayal Awas Yojana Hariyana 2023: पात्रता, उदेश्य अनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी

vivekptl87
7 Min Read
Deen Dayal Awas Yojana

Deen Dayal Awas Yojana: हरियाणा सरकार ने दिन प्रति दिन आर्थिक रूप से गरीब और निम्न आय वर्ग के परिवारों को उनका खुद का घर देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है । इसी समस्या को देखते हुए वर्ष 2016 से हरियाणा सरकार द्वारा अपने राज्य मे दिन दयाल आवास योजना हरियाणा को लांच किया जाएगा । इस योजना के माध्यम से गरीब और असहाय लोगों को सरकार द्वारा 5 से 15 एकड़ भूमि पर किफायती आवास कालोनियों का निर्माण करेगी और कालोनियों मे नमे हुए घरों को काम कीमत पर गरीब और निमन्न आय वर्ग वाले परिवारों से बेचती है ।

अगर आप भी Deen Dayal Awas Yojana 2023 का लाभ लेना चाहते है तो हम आपको आज के अपने इस  पोस्ट मे दिन दयाल आवास योजना के बारे मे सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे इसका उदेश्य,विशेषताए,पात्रता, लाभ, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे मे बताएंगे । इस योजना की पूरी जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढे ।

Deen Dayal Awas Yojana 2023

हरियाणा सरकार द्वारा साल 2016 मे दिन Deen Dayal Jan Awas Yojana को शुरू किया गया । जिस से गरीब परिवारों को उनका खुद का मकान दे सके । इस योजना मे 5 से 15 एकड़ जमीन पर राज्य सरकार द्वारा निजी निर्माण कंपनियों के साथ मिलकर कालोनियों का निर्माण किया जाता है जिसमे हर एक आवास पलट का क्षेत्रफल 150 स्क्वेर मीटर और पलट एरिया रेसीओ 2 होता है । इसमे सड़कों के लिए आने वाला एरिया कुल लाइसेन्स प्राप्त एरिया का 10% होता है । इस तरह से जब कालोनियों का निर्माण कर दिया जाता है तो उसके बाद विलडर को लाइसेन्स प्राप्त एरिया का 10% एरिया सरकार को मुफ़्त मे देना होता है । जिस पर नागरिकों के लिए सरकार कुछ बेसिक सुबिध का निर्माण करती है । Deen Dayal Awas Yojana 2023 के तहत राज्य सरकार सभी गरीब परिवारों को किफायती मूल्य पर घर देकर उनके खुद का घर होने के सपने को सच कर रही है ।  

दिन दयाल आवास योजना के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जनकारिया

योजना का नामदिन दयाल आवास योजना
आरंभ वर्षवर्ष 20116
शुरू किया गयाहरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के निवासी
उदेश्यगरीब परिवार को किफायती मुकी पर आवास प्रदान करना
वर्ष2023
आवेदन मोडOnline
अफिशल वेबसाईटhttps://tcpharyana.gov.in

Deen Dayal Awas Yojana का उदेश्य

दिन दयाल आवास योजना 2023 का मुख्य उदेश्य आर्थिक रूप से गरीब और निम्न आय वर्ग के परिवारों को उनका खुद का घर प्रदान करवाना है । हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को संचालित इसलिए किया गया है । क्युकी आज भी राज्य के काफी ऐसे परिवार है जो पैसे न होने के कारण झुग्गी,झोपड़ी,किराये के मकानों या कच्चे घरों मे रह रहे है इसके कारण उन्हे अपना जीवन व्यतीत करने मे काफी दिकतों का सामना करना पड़ता है ऐसे परिवारों की इन समस्या का समाधान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा Deen Dayal Awas Jan Yojana 2023 को शुरू किया गया है । जिसके माध्यम से गरीब परिवारों को किफायती दरों पर उनको घर दिया जाना है । इस योजना के कारण राज्य और राज्य के गरीब परिवारों का बिकास होगा ।

दिन दयाल आवास योजना हरियाणा का लाभ एवं विशेषताए

  • वर्ष 2016 मे दिन दयाल आवास योजना को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया ।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध करवाया जाएगा ।
  • इस योजना मे राज्य सरकार द्वारा बिल्डरों के साथ मिलकर कालोनियों का निर्माण किया जाएगा । और इन कालोनियों मे बनाए गए घरों को गरीब परिवारों से उन मकानों को किफायती दरों पर बेचती है ।
  • इस योजना मे 5 से 15 एकड़ जमीन पर कालोनियों का निर्माण किया जाता है जिस पर आवास पलट का क्षेत्रफल 150 स्क्वायर मिटर और प्लाट एरिया रेसियों 2 होता है ।
  • दिन दयाल आवास योजना मे बिल्डर द्वारा किए गए कालोनियों का निर्माण के बाद लाइसेन्स प्राप्त एरिया का 10% एरिया सरकार को फ्री मे देना होता है जिस पर सरकार द्वारा नागरिकों के लिए मूलभूत सुबिधाये उपलब्ध करवाया जाता है ।
  • इस योजना मे पहले बिकने वाली एरिया का 50% एरिया सरकार के पास रखने का प्रवधान था ।
  • लेकिन अब वर्ष 2022 मे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने इस प्रवधान को हत्या दिया गया है ।
  • आने वाले समय मे सभी गरीब परिवार को उनका खुद का घर उपलब्ध करवाने मे Deen Dayal Awas Yojan बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।

दिन दयाल आवास योजना 2023 के लिए पात्रता

  • हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक को करदाता नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक हरियाणा राज्य का बोनाफाइड होना चाहिए ।
  • जिनके पास खुद का घर न हो ।
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे न हो ।

Deen Dayal Awas Yojana के लिए दस्तावेज

  • बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • घर न होने का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

दिन दयाल आवास योजना के लिए अनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Deen Dayal Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाईट https://tcpharyana.gov.in पर जाना होगा ।
  • फिर होम पेज ओपन होगा ।
Deen Dayal Awas Yojana
  • उसके बाद होम पेज पर दिन दयाल आवास योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा ।
  • उसके बाद फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे ।
  • उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म से अटैच कर दे ।
  • उसके बाद इस फॉर्म को फॉर्म संबंधित बिभाग मे जाकर जमा कर दे ।
  • इन स्टेप्स को फालो करके Deen Dayal Awas Yojana मे आवेदन कर सकते है ।
Share This Article