Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है । इसका आरंभ भारत के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 मई 2015 को कोलकाता मे किया था । इस योजना मे किसी दुर्घटना के कारण हुए मृत्यु और बिकलांगत के लिए 2 लाख और स्थायी आंशिक अक्षमता के लिए 1 लाख रुपए का जीवन कवरेज प्रदान किया जाता है ।
अगर आप Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana की पूरी जानकारी जानना चाहते है। जैसे इसका लाभ, जरूरी दस्तावेज, अनलाइन अप्लाइ, क्लैम प्रोसेस, चेक आवेदन स्टैटस, PMSBY details, PMSBY premium जैसी सारी महत्वपूर्ण जनकारिय आपको इस पोस्ट मे मिलेंगे । तो बने रहिए हमारे इस पोस्ट मे अंत तक ।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMBSY) Premium
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रति व्यक्ति से 12 रुपए प्रति वर्ष 1 जून को या उस से पहले एक किस्त मे कवरेज अवधि सुबिधा के माध्यम से खाताधारक के बैंक खाता से PMSBY Premium काट लिया जाता है ।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Benefits
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana मे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की निधन या बिकलांग हो जाने पर इस योजना का लाभ मिलता है जैसे:-
- अगर किसी व्यक्ति की किसी दुर्घटना के कारण निधन हो जाती है तो उसे इस योजना के तहत 2 लाख रुपए का लाभ मिलता है ।
- अगर किसी व्यक्ति की किसी दुर्घटना मे दोनों आँखों, दोनों पैरों, या दोनों हाथों को क्षति हुआ हो तो इस स्थिति मे व्यक्ति को 2 लाख रुपए का लाभ प्राप्त होता है ।
- अगर दुर्घटना मे एक आँख, एक पैर या एक हाथ को क्षति हुआ हो तो ऐसे व्यक्ति को 1 लाख रुपए का लाभ मिलता है ।
दुर्घटना में पॉलिसीधारक की मृत्यु के कारण | 2 लाख (नामित व्यक्ति को दिए गए) |
स्थायी कुल विकलांगता | 2 लाख |
स्थायी आंशिक विकलांगता | 1 लाख |
PMSBY जरूरी दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड या चुनावी फोटो पहचान पत्र या मानरेगा कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड या पासपोर्ट, होना चाहिए ।
- और जो बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो और सक्रिय हो उसका डिटेल्स ।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Online Apply
आप किसी भी संबंध बैंक या बीमा कंपनी से संपर्क करके PMSBY के लिए अप्लाइ कर सकते है । प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना फार्म या PMSBY फार्म सरकार की जनसुरक्षा वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है यह फार्म कई भसओ मे उपलब्ध है ।
Pardhan Mantri Surakha Bima Yojana मे अनलाइन अप्लाइ करने के निम्न स्टेप्स है जैसे:-
- सबसे पहले internet banking account से लॉगिन करे ।
- फिर Insurance पर क्लिक करे ।
- Premium amount का भुगतान करने के लिए उपयोग किए जाने वाले अकाउंट को चुने ।
- उसके बाद अपना details चेक करे ।
- फिर confirm कर दे ।
- उसके बाद अपना रसीद डाउनलोड करे और बताई गई संदर्भ संख्या नोट करे ।
Claim Process Of PMSBY
Pradhan Mantri Surakshs Bima Yojana के लिए क्लैम करने के निम्न स्टेप्स है जैसे :-
- सबसे पहले Policyholder/नामित व्यक्ति को PMSBY मे क्लैम करने के लिए उस बैंक या बीमा कॉमपनी से संपर्क करे जहा से आपने पॉलिसी खरीदी थी ।
- फिर वह से claim form प्राप्त करे और उसे भरे । इसमे नाम, पता, संपर्क जानकारी, अस्पताल का विवरण, जैसी जंकारिया भरनी होगी । आप PMSBY Form को जनसुरक्षा वेबसाईट से फ्री मे डाउनलोड कर सकते है । जो कई भाषा मे होता है जैसे:- हिन्दी, इंग्लिश, पंजाबी, तेलगु आदि ।
- नमानकित व्यक्ति द्वारा claim किए जाने वाले फार्म को भरने के बाद सहायक दस्तावेज जैसे:- बिकलांगत प्रमाण पत्र, या मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म को जमा कर दे ।
- अब बीमा कंपनी आपके डिटेल्स को कन्फर्म करेगी ।
- अगर आपका claim form सही रहा तो claim amount आपके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दी जाएगी । और claim को settled कर दिया जाएगा ।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन की स्थिति को कैसे चेक करे
नीचे बताए गए स्टेप्स को फलों करके आप PMSBY के आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है :-
- सबसे पहले आप अपने बैंक के वेबसाईट पर जाए ।
- फिर internet banking का उपयोग करके लॉगिन करे ।
- फिर पीएमएसबीवाई के सेक्शन पर क्लिक करे ।
- फिर बैंक अकाउंट नंबर enter करे ।
- फिर PMSBY application number enter करे ।
- फिर सबमिट पर क्लिक करे ।
- उसके बाद आप status check कर सकते है ।
PMSBY Toll-Free Number:
PMSBY Customer Care number 800-180-1111/1800-110-001 है । जो एक राष्ट्रीय व्यापी टोल फ्री नंबर है । अगर आप राज्य के सभी टोल फ्री नंबर जानना चाहते है तो Jansurksha website पर जाकर जान सकते है ।
FAQ
Q. प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का मुख्य उदेश्य क्या है?
Ans. PMSBY का मुख्य उदेश्य अकाशमिक मृत्यु और बिकलांगत के खिलाफ कवर प्रदान करना है ।
Q. Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana को और किस नाम से जाना जाता है?
Ans. PMSBY योजना को PM 12 रुपए (PMSBY 12 रु. नीति)के नाम से भी जाना जाता है ।
Q. क्या आप internet banking का उपयोग करके PMSBY अनलाइन अप्लाइ कर सकते है?
Ans. हाँ, आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके PMSBY online apply कर सकते है ।
Q. क्या क्लैम फार्म के साथ अकाशमिक मृत्यु के दस्तावेजों को अटैच करना आवश्यक है?
Ans. हाँ, फॉर्म के साथ मृत्यु के दस्तावेजों को अटैच करना आवश्यक है।
Q. क्या यह पॉलिसी किसी दुर्घटना की स्थिति मे अस्पताल मे भर्ती होने से संबंधित खर्चों की प्रतिपूर्ति करेगी ?
Ans. नहीं, अस्पताल की खर्चों की प्रतिपूर्ति PMSBY द्वारा समर्थित नहीं है ।
Q. क्या कोई अनिवासी भारतीय इस योजना का लाभ ले सकता है?
Ans. हाँ, एक अनिवासी भारतीय भी इस योजना का लाभ ले सकता है । लेकिन राशि का भुगतान भारतीय मुद्रा मे ही किया जाएगा ।
Q. क्या प्राकृतिक आपदाओं के कारण मृत्यु या विकलांगता को कवर किया जाएगा?
Ans. हाँ, प्राकृतिक आपदाओं के कारण मृत्यु या विकलांगता को भी कवर किया जाता है ।
Q. क्या यह योजना मर्डर से हुई हत्या को कवर करती है?
Ans. हाँ, इस योजना मे मर्डर से हुई हत्या को भी कवर किया जाता है ।
Also read :- Janani Suraksha Yojana
Atal pension yojana 2023, APY Chart, लाभ, निवेस और अन्य जानकारी