Uttar Pradesh Matrabhoomi Yojana: उदेश्य, लाभ, पात्रता और Online Registration करने की प्रक्रिया

vivekptl87
9 Min Read
Uttar Pradesh Matrabhoomi Yojana

Uttar Pradesh Matrabhoomi Yojana: गवों मे हो रहे समस्याओ को देखते हुए भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाओ को शुरू किया जा रहा है जिस से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके । भारत सरकार द्वार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए नागरिकों को भी सहयोग करने के लिए प्रोतशाहित किया जा रहा । इसको धीं मे रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक योजना को शुरू किया गया है जिस उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के नाम से जाना जा रहा है । जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का इन्फ्राट्रक्चरल विकास सरकार और नागरिको के सहयोग से किया जा रहा है । आज के इस लेख मे हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे इसका उदेश्य, लाभ, विसहेसटाए, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, अनलाइन रेजिस्ट्रैशन, कार्यान्वयन प्रक्रिया आदि के बारे मे सभी जानकारी देंगे ।

Uttar Pradesh Matrabhoomi Yojana

Uttar Pradesh Matrabhoomi Yojana

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा Up Matrabhoomi Yojana को शुरू किया गया है । जिसके माध्यम से गवों के नागरिक गवों मे होने वाले अवस्थापन विकास के विभिन्न कार्यों मे सीधे हिस्सा दारी ले सकते है । Matrabhoomi Yojana मे होने वाले कुल लागत का 50% खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा और बचे 50% ईछुक नागरिक के ओर से प्रदान किया जाएगा इसके बदले मे प्रयोजन का नाम इच्छुक व्यक्ति के अनुसार रखा जाएगा । इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 सितंबर 2021 को आरंभ करने की घोषणा की।

यह योजना शहरी क्षेत्रों मे भी जल्द ही लागू किया जाएगा । मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने कहा की “माँ और जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़ कर होती है जिसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती” । इसलिए मातृभूमि योजना का लाभ सबको मिलन चाहिए । इस योजना से दो तरह से लाभ मिलेगा एक तो नागरिक अपने जन्मभूमि से जुड़ सकेगा और दसर अपनी मातृभूमि के लिए कुछ कर सकेगा । सरकार की और से इस योजना मे 60 पिसदी पैसा अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करने की सोच रखने वाले नागरिकों को देना होगा और 40 पिसदी पैसा और जमीन राज्य सरकार को देना होगा ।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामउत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना
किसने लांच कियाउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उदेश्यग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना
आधिकारिक वेबसाईटmbhumi.upprd.in
साल2023
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

Uttar Pradesh Matrabhoomi Yojana की घोषणा कब की गई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा इस योजना को सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग से 15 सितंबर 2021 को एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे इस योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई । जिसमे मुख्यमंत्री जी ने कहा की सरकार गाव के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है ।

 Matrabhoomi Yojana के तहत गवों मे आँगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय, स्टेडियम, व्ययमशाला, ओपन जिम, पशु नशल सुधार केंद्र, फायर सर्विस स्टेशन आदि का निर्माण किया जाएगा । तथा इस योजना के तहत स्मार्ट विलेज का निर्माण करने के लिए cctv कैमरा लगवाने, सोलर लाइट, सिवरेज के लिए एसटीपी प्लांट लगवाने मे नागरिक भी भागीदार होंगे ।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना का उदेश्य

UP Matrabhoomi Yojana का उदेश्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना है । इन योजनाओ का 50% खर्च सरकार उठाएगी और 50%खर्च नागरिक के ओर से प्रदान किया जाएगा । जिसके बदले मे परियोजना का नाम सहयोगी व्यक्ति के इच्छा अनुसार रखा जाएगा जिस से नागरिक वित्त सहायता प्रदान करने के लिए प्रोतशाहित होंगे । यह योजना गवों के विकास मे उपयुक्त साबित होगा ।

Uttar Pradesh Matrabhoomi Yojana के लाभ और विशेषताए

  • इस योजना के तहत गवों मे हो रहे अवस्थापन विकास के विभिन्न कार्यों मे नागरिकों को सीधे हिस्सेदार बनाया जाएगा ।
  • Matrabhoomi Yojana को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने आरंभ किया ।
  • इस योजना मे लगने वाले लागत का 50% खर्च नागरिक के ओर से तथा 50% खर्च सरकार के ओर से किया जाएगा ।
  • जिसके बदले मे सहयोगी व्यक्ति के अनुसार प्रयोजन का नाम रखा जाएगा ।
  • इस योजना से संबंधित व्यक्ति योजना मे होने वाला आधा खर्च कर के प्रयोजन का पूरा श्रेय प्राप्त कर सकता है ।
  • इस योजना को आरंभ करने के लिए 15 सितंबर 2021 को घोषणा किया गया ।
  • जो सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर एक वर्चुअल कार्यंक्रम आयोजन मे उप के मुख्यमंत्री ने किया था ।
  • Matrabhoomi Yojana के तहत गवों मे आँगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पुस्तकालय, स्टेडियम, व्ययमशाला, ओपन जिम, पशु नशल सुधार केंद्र, फायर सर्विस स्टेशन आदि का निर्माण किया जाएगा ।
  • तथा इस योजना के तहत स्मार्ट विलेज का निर्माण करने के लिए cctv कैमरा लगवाने, सोलर लाइट, सिवरेज के लिए एसटीपी प्लांट लगवाने मे नागरिक भी भागीदार होंगे ।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का सताई इवसी होना चाहिए ।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल होना चाहिए ।
  • इस योजना मे सहयोग करने वाले व्यक्ति को उस विशेष कार्य के लिए 50% आर्थिक सहयोग करना पड़ेगा ।

Uttar Pradesh Matrabhoomi Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • इमैल आइडी

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया

अगर इस योजना मे आप अपना सहयोग देना चाहते है और इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तो आप Matrabhoomi Yojana के लिए अनलाइन आवेदन कर सकते है । यूपी सरकार द्वारा इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है ।

  • जिसके लिए सबसे पहले मातृभूमि योजना पोर्टल mbhumi.upprd.in पर जाए ।
  • उसके बाद होम पेज पर अंशदान करे और पंजीकृत करे का ऑप्शन होगा  ।
  • यह पंजीकृत के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना आवेदन कर सकते है ।
  • उसके बाद रेजिस्ट्रैशन फॉर्म ओपन होगा ।
  • यहा आप अपना नाम, मोबाईल नंबर, एवं इमैल दल कर send otp पर क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद otp verify करे ।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर यूजर आइडी एवं पासवर्ड मैसेज द्वारा भेज दिया जाएगा ।
  • उसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक रे और अपने यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगिन करे ।
  • लॉगिन करने के बाद कई सारी परियोजना प्रदर्शित होगी जिसमे से जिस परियोजना मे अंशदान करना है उस पर क्लिक कर के आगे बढ़े ।
  • उसके बाद नए पेज पर donate now के बटन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना जिला, ब्लाक एवं पंचायत का नाम सिलेक्ट करने के बाद एजेंसी का नाम सिलेक्ट करते हु ए पन जिला सिलेक्ट करना है ।
  • उसके बाद पता भरने के बाद रेड कलर से मेरे द्वारा मातृभूमि पोर्टल पर भरा  गया उपरोक्त विवरण सही है” पर दिए गए चेक बॉलस पर क्लिक  करना है |
  •  क्लिक करने के बाद अंशदान करें बटन पर क्लिक  करें |
  • क्लिक करने के बाद पेमेंट की स्क्रीन दिखेगी ।
  • उसके बाद payment mode को सिलेक्ट करे और बैंक अकाउंट का डिटेल्स भरकर pay now के बटन पर कल्कीक करे ।
  • इस तरह से आप परियोजना मे सहयोग करने के लिए अपना अवदान कर सकते है ।
Share This Article