Up Ration Card Staus: यूपी राशन कार्ड स्टैटस 2023 चेक करने की पूरी प्रक्रिया

vivekptl87
7 Min Read
Up Ration Card Status Check

Up Ration Card Status: उत्तर प्रदेश के नागरिक जो पात्रता मापदंडों को पूरा करते हुए इस साल जो अपना up ration card बनवाने के लिए आवेदन किए है और अगर अभी तक उनको उनका राशन कार्ड नहीं प्राप्त हुआ है तो ऐसे नागरिक अपने आवेदन की स्तिथि को चेक करके पता लगा सकते है, की उनके आवेदन की क्या स्तिथि है उनका राशन कार्ड अभी तक क्यों नहीं आया । और अगर किसी नागरिक का राशन कार्ड बन गया है तो वह भी अपने राशन कार्ड की स्टैटस को चेक कर सकता है । अगर आप भी ऐसे यूपी के ऐसे नागरिक है जो up ration card status check करना चाहते है तो आज के हम अपने इस आर्टिकल मे आपको बताएंगे यूपी राशन कार्ड स्टैटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया और इसका लाभ जैसी महत्वपूर्ण जनकारिया तो बने रहिए हमारे इस पोस्ट के साथ अंत तक ।

Up Ration Card Status 2023

उत्तर प्रदेश के जो पात्र नागरिक है उन्हे खाध्य और रसद बिभाग द्वारा Up Ration Card बनवाने के लिए उन्हे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन करने की सुबिधा दी गई है, जो अपनी इच्छा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से राशन कार्ड के लिए खाध्य एवं रसद विभाग के आधिकारिक वेबसाईट fcs.up.gov.in पर जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ।

आवेदन करने के 2 महीने के अंदर ही राशन कार्ड बन जाता है लेकिन अगर आवेदन करते समय आपने गलत जनकारिया दिए हो या तकनीकी खराबी या अधिकारियों की लापरवाही के कारण आपका राशन  कार्ड बन ने मे बहुत समय लग जाता है ।और आप नहीं जान पाते की आपका राशन कार्ड अभी तक क्यों नहीं आया । अगर आप nfsa up ration card status check करने की प्रक्रिया जानना चाहते है तो नीचे हमने आपको स्टेप by स्टेप स्टैटस चेक करने की प्रक्रिया बताई है ।

Up ration card status के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

संबंधित आर्टिकलUp Ration Card Status
संबंधित बिभागखाध्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उदेश्यआवेदन की स्तिथि को चेक करने की ऑनलाइन सुबिधा प्रदान करना
चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाईटFcs.up.gov.in

यूपी राशन कार्ड स्टैटस देखने के लाभ

  • Up Ration Card status से आवेदक अपने अपने राशन कार्ड की स्तिथि को देख सकता है ।
  • और इसके अतरिक्त जिनके पास पहले से राशन कार्ड है, ओ fcs.up.gov.in पर जाकर अपना स्टैटस देख सकते है ।
  • आवेदक up ration card status check ऑनलाइन कर सकते है ।
  • इस online सुबिध से सभी राशन कार्ड धारक और आवेदक अपने राशन कार्ड की स्थिति को देख सकते है ।

Up Ration Card Status देखने की प्रक्रिया 

Up ration card status check करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स का फालो करे –

  • सबसे पहले खाध्य और रसद रसद विभाग के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
Up Ration Card Status
  • उसके बाद होम पेज पर राशन कार्ड की पात्रता सूची के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • जिसके बाद आपके सामने जिले की लिस्ट ओपन हो जाएगी ।
Up Ration Card Status
  • इसमे अपने जिले पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद ब्लॉक की लिस्ट ओपन हो जाएगी ।
  • अब इसमे आप अगर शहरी क्षेत्र मे रहते है तो शहरी और अगर ग्रामीण क्षेत्र मे रहते है तो ग्रामीण ब्लॉक को सिलेक्ट कर ले ।
  • उसके बाद सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट ओपन होगा जिसमे से आपको अपने ग्राम पंचायत को सिलेक्ट करना है ।
  • अब आपके नजदीकी राशन के दुकानदार के नाम दिखाई देंगे ।
  • इसमे दो ऑप्शन मिलेगा पात्र गृहस्थी और अंतोदय लाभार्थी संख्या ।
  • अब इसमे जिस टाइप के राशन कार्ड के लिए अपने आवेदन किया है उस पर क्लिक करे ।
  • जिसके बाद आपके सामने सभी कार्ड धारकों की लिस्ट ओपन हो जाएगी ।
  • अगर इस लिस्ट मे आपका नाम होगा तो यानि आपका राशन कार्ड बन चुका है ।
  • इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने Ration card status देख सकते है ।

और अगर आपका राशन कार्ड बन चुका है और आप ऑनलाइन राशन कर की स्तिथि देखना चाहते है तो इसके लिए भी दो तरीके है जैसे पहला राशन कार्ड संख्या से और दूसरा राशन कार्ड अन्य विवरण से तो आइए जानते है इन दो तरीकों से Up Ration Card Status check कैसे करते है –

Up Ration Card Status राशन कार्ड संख्या से

  • सबसे पहले यूपी खाध्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद होम पेज पर राशन कार्ड की पात्रता सूची मे खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे ये दोनों ऑपटों होंगे उसमे से आप राशन कार्ड संख्या से के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद आप अपने राशन कार्ड की 12 अंकों की संख्या और कैप्चर कोड भरे ।
  • उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • जिसके बाद आपके सामने आपके ration card status ओपन हो जाएगा ।

Up Ration Card Status राशन कार्ड अन्य विवरण से

  • सबसे पहले up ration card status के official website पर जाए ।
  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज मे राशन कार्ड की पात्रता सूची मे खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद अगले पेज मे राशन कार्ड अन्य विवरण से के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • फिर अगले पेज पर अपने जिले, क्षेत्र, विकास खंड, कार्ड का प्रकार, मुखिया का नाम, मुखिया के पिता का नाम, इन सभी जानकारियों को भरने के बाद कैप्चर कोड डाले ।
  • उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद आपके सामने आपके Up Ration Card Status ओपन हो जाएगी ।
Share This Article