Up Jansunwai Portal: उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया, शिकायत की स्थिति देखने की पूरी जानकारी

Jansunwai Portal: उत्तर प्रदेश के निवासियों को किसी भी सरकारी या अन्य संस्था से संबंधित दफ्तरों मे उनके सरकारी कामों मे होने वाले समस्याओ को समाधान करने के लिए योगी सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश मे Up Jansunwai Portal कोलांच किया गया है । इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के नागरिक अपनी शिकायत या अपनी समस्याओ को सीधे राज्य सरकार के पास उत्तर प्रदेश Jansunwai Portal के माध्यम से भेज सकता है ।

Up Jansunwai Portal

इस portal को लांच करने के पीछे सरकार का मकसद है की उत्तर प्रदेश के निवासी अगर कोई सरकारी अधिकारी उनके बातों को नहीं सुन रहा है या उन्हे परेशान कर रहा है तो वे अपनी बाते सीधे राज्य सरकार तक उसकी शिकायत अनलाइन कर सके ।

तो आज के इस पोस्ट मे हम आपको Up Jansunwai Portal के बारे मे सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिस से अगर aapको भी ऐसी कोई समस्या आए तो आप अपनी बातों को मुख्यमंत्री तक भेज सके ।

इस पोस्ट मे हमने बताया है उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल क्या है, online jansunwai Portal Complaint, Compaint status chek Process, जन सुनवाई पोर्टल मे शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया, शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया इन सब के बारे मे जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढे ।

Up Jansunwai Portal क्या है

Jansunwai Portal Up की ऊतर प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय श्री योगी आदित्य नाथ जी ने लांच किया । इस से यूपी के सभी लोग सरकारी कार्यों से जुड़े किसी भी प्रकार की शिकायत को अनलाइन दर्ज कर सकते है । इस पोर्टल के माध्यम से आप अपनी शिकायत की स्टैटस भी देख सकते है । इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उदेश्य सरकारी बिभाग के वे लोग जो जन भुजह के लोगों को परेशान करते है, या फिर काम करवाने के नाम पर घुस लेते है, इन सभी सरकारी बिभागों से हो रही प्रेसनियों से उत्तर प्रदेश के निवासी मुक्त हो सकेंगे । Up Jansunwai Portal के माध्यम से उत्तर प्रदेश के निवासी ऐसी हो रही समस्याओ का सामना कर सके और अपनी शिकायत घर बैठे आसानी से अनलाइन कर सके ।

Up Jansunwai Portal की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामयूपी जनसुनवाई
लांच किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश मे रहने वाले सभी नागरिक
उदेश्यशिकायतों को सुनना और उसका निवारण करना
राज्यउत्तर प्रदेश
ऑफफईकल वेबसाईटJansunwai.up.nic.in

Up Jansunwai Portal काम कैसे करता है

सबसे पहले जो व्यक्ति अपना शिकायत राज्य मंत्री तक भेजना चाहता है उसको

  • सबसे पहले Up Jansunwai Portal मे अपना शिकायत पंजीकृत करना होगा ।
  • सके बाद संबंधित बिभाग के पास अपने शिकायत को फरवॉर्ड करना होगा ।
  • उसके बाद बिभाग के द्वारा शिकायत का निवारण 10 से 15 दिन मे कर दिया जाएगा ।
  • फिर आवेदनकर्ता को इसके लिए एक refrence number मिलता है, और उनके शिकायत के ऊपर क्या चल रहा है इसकी भी जानकारी उनको sms के द्वारा दिया जाता है ।
  • आप अपने इस application number से Jansunwai status भी चेक कर सकते है ।

Up Jansunwai Portal मे मिलने वाली सुबिधाये

  • नए शिकायतों का पंजीकरण करना ।
  • किए गए शिकायतों का स्थिति देखना ।
  • अगर समय से शिकायत का निवारण नहीं हुआ तो करवाई को आगे बढ़ाना ।
  • शिकायत का निवारण हो जाने पर अपना सुझाव देना ।
  • ऐसे सभी काम आप Up Jansunwai Portal के माध्यम से कर सकते है ।

Up Jansunwai Portal मे कौन कौन से शिकायत कर सकते है

  • यूपी जनसुनवाई पोर्टल मे उत्तर प्रदेश के नागरिक तीन प्रकार के शिकायत कर सकते है जैसे –
  • जन शिकायत से जुड़ी शिकायते
  • जनता की मांगों से संबंधित शिकायते
  • तथा सरकारी योजनाओ के बारे मे जानकारी लेने के लिए आप इस पोर्टल पर शिकायत कर सकते है ।

यूपी जनसुनवाई पोर्टल मे कौन सी शिकायत नहीं ली जा सकती

  • Jansunwai portal मे किसी भी प्रकार की नौकरी की मांग या वित्तीय मदद की शिकायतों को स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
  • अगर आप शिकायत के जगह पर अपना सुझाव देते है तो इसे भी स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
  • ऐसी शिकायतों को जनसुनवाई पोर्टल पर नहीं कर सकते है ।

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल मे Online शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

अगर आप भी Up Jansunwai Portal मे Onlineशिकायत दर्ज करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फालो करे –

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट jansunwai.up.nic.in पर जाना होगा ।
  • साइट के होम पेज पर Cpmplaint Registration ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना होगा ।
Up Jansunwai Portal
  • उसके बाद न्यू पेज पर सहमति के ऑप्शन पर टिक करना होगा ।
  • टिक करने के बाद सबमिट करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Up Jansunwai Portal
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको ईमेल आइडी, मोबाईल नंबर और कैप्चर कोड डालकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Up Jansunwai Portal
  • उसके बाद आपके regiserd नंबर पर एक otp जाएगा उसे otp वाले ऑप्शन मे भरकर सबमिट कर दे ।
  • उसके बाद अगले पेज मे एक फॉर्म ओपन होगा फॉर्म मे पूछी गई डिटेल्स को भरकर .
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करे ।
  • इस तरह से आप अपना शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते है ।
  • फॉर्म सबमिट करते ही आपको एक शिकायत नंबर या refrence number मिलेगी ।
  • इसी नंबर से आप अपने शिकायत के यानि Jansunwai Status को देख सकते है ।

Jan Sunwai Portal मे Complaint Status कैसे चेक करे

जन सुनवाई पोर्टल मे अपने शिकायत का स्टैटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फालो करे –

  • सबसे फहले आपको पोर्टल के अफिशल वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • फिर होम पेज पर Track Complaint Status का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना होगा ।
Up Jansunwai Portal
  • फिर अगले पेज मे अपना ईमेल आइडी, मोबाईल नंबर, और कैप्चर कोड डालकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर ले ।
  • उसके बाद आप अपने शिकायत दर्ज करने की स्थिति देख सकते है ।

FAQ – Up Jansunwai Portal

Q. उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल नंबर क्या है ?

Ans. Up Jansunwai contact number – 1076

Q. जन सुनवाई पोर्टल एप कैसे डाउनलोड करे ?

Ans. Up Jansunwai Portal के अफिशल वेबसाईट jansunwai.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है ।

Q. जनसुनवाई से समाधान कितने दिनों मे होता है ?

Ans. जनसुनवाई से शिकायतों का समाधान 30 दिनों मे हो जाता है लेकिन यह निर्भर करता है आपके शिकायत और संबंधित बिभाग के ऊपर ।