sainik school in india Archives - Yojana India https://yojanaindia.com/tag/sainik-school-in-india/ Yojana India Mon, 26 Jun 2023 06:30:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://yojanaindia.com/wp-content/uploads/2023/07/favicon.ico sainik school in india Archives - Yojana India https://yojanaindia.com/tag/sainik-school-in-india/ 32 32 सैनिक स्कूल में पढ़ने के फायदे | सैनिक स्कूल नामांकन फॉर्म 2023 https://yojanaindia.com/sainik-school/ Mon, 13 Feb 2023 05:50:02 +0000 https://yojanaindia.com/?p=83 सैनिक स्कूल क्या है ? सैनिक स्कूल उन विद्यालयो में से एक है जो भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है सैनिक स्कूल उच्च गुणवाता के विद्यालय  में  आता है जो रक्षा मंत्री के ध्यान में रख कर संचालित किया जाता है यह स्कूल देश की रक्षा करने वाले अधिकारियों को तैयार करने के […]

The post सैनिक स्कूल में पढ़ने के फायदे | सैनिक स्कूल नामांकन फॉर्म 2023 appeared first on Yojana India.

]]>
सैनिक स्कूल क्या है ?

सैनिक स्कूल उन विद्यालयो में से एक है जो भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है सैनिक स्कूल उच्च गुणवाता के विद्यालय  में  आता है जो रक्षा मंत्री के ध्यान में रख कर संचालित किया जाता है

यह स्कूल देश की रक्षा करने वाले अधिकारियों को तैयार करने के लिए बनाया गया है ताकि रक्षा सेवायों को मूल रूप से समझ सके । सैनिक स्कूल एक आवासीय विद्यालय में आता है और रक्षा मंत्री के देख रेख में रहता है इस स्कूल में सिर्फ सीबीएसई Board का ही पाठ्यक्रम का अनुसरण करता है

इस सैनिक स्कूल में राष्ट्रीय डिफेंस एकेडमी और भारतीय नौसेना में अधिकारियों को हर एक वर्ग को तैयार किया जाता है यानि पढ़ाई के साथ-साथ  Traning दिया जाता है ।

सैनिक विद्यालय मे नामांकन कैसे होता है ?

सैनिक स्कूल मे नामांकन करवाने के लिए (Entrance exam) देने होते है । जिसका नाम (All India Sainik School entrance exam) है सैनिक स्कूल मे नामांकन करवाने के लिए छात्रों को इस एग्जाम को पास करना पड़ता है ।

तो सैनिक विद्यालय मे नामांकन करवाने के लिए सबसे पहले (entrance exam) के फार्म को भरें । जिसे NTA  हर वर्ष एग्जाम के लिए सितम्बर और अक्टूबर माह मे आवेदन के लिए जारी की जाती है । और जो भी छात्र इस आवेदन फार्म को भरते है उनका लिखित परीक्षा जनवरी माह मे कारवाई जाती है । जिसका रिजल्ट मार्च मे आता है । जो छात्र इस एग्जाम मे उतृण होते है केवल उन्ही छात्रों का सेलेक्शन होता है ।

सैनिक विद्यालय मे नामांकन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते है ?

इस टोपिक मे हम सब जानने वाले है की सैनिक विद्यालय मे नामांकन के लिए कौन से दस्तावेज लगते है । जैसा की हम सब जानते है Entrance exam निकालने के बाद नामांकन के लिए दस्तावेज लगते है तभी नामांकन होता है अगर दस्तावेज नहीं रहेंगे तो नामांकन नहीं हो सकता है ।

नामांकन के जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –

आवेदक (छात्र) का पासपोर्ट साइज फोटो , अंगूठे का निशान (finger print) , छात्र का हस्ताक्षर , जाती प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र , जन्म प्रमाण पत्र , क्लास 5 वीं का मार्गशीट और पिता का हस्ताक्षर आदि दस्तावेजो को लगाना जरूरी होता है ।

सैनिक स्कूल कहा -कहा है ?

सैनिक स्कूल भारत में सिर्फ 33 है । और इस स्कूल की स्थापना सिर्फ रक्षा मंत्री ही करते है और जहा लड़कों एवं लड़कियों को पढ़ाई के साथ साथ सेना की ट्रेनिंग भी सिखाई जाती है और सबसे बड़ा सैनिक स्कूल झारखंड में है ।

भारत मे सैनिक स्कूल की लिस्ट्स कुछ इस प्रकार है –

सैनिक स्कूल ( आंध्र प्रदेश)कोरुकोंडा, कलिकिरि
सैनिक स्कूल ( अरुणाचल प्रदेश)ईस्ट सियांग
सैनिक स्कूल ( असम)गोलपाड़ा
सैनिक स्कूल ( बिहार)नालंदा, गोपालगंज
सैनिक स्कूल ( छत्तीसगढ़)अंबिकापुर

पूरा लिस्ट देखने के लिए यहा क्लिक करे – सैनिक स्कूल लिस्ट

इन्ट्रेंस एग्जाम के लिए सिलेबस क्या-क्या होता है ?

सैनिक स्कूल परीछा पैटर्न २०२३ प्रवेश परीछा में दो पेपर होगे, जैसे पेपर 1 और पेपर 2, पहले दिन कि छमाही में आयोजित किया जाना है , 100 अंको के लिए गढ़ितीय ज्ञान परीक्षण और 100 अंको के लिए भाषा छमता परीछा आयोजित कि जाएगी | कक्षा 9 के सैनिक स्कूल परीछा पैटर्न में गणित, अंग्रेजी, बुधिमत्ता, सामान्य विज्ञानं और सामाजिक अध्यन से 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते है | फ़ाइनल सैनिक स्कूल प्रश्न पत्र बनाने के लिए परीछा प्राधिकरण सैनिक स्कूल एग्जाम पैटर्न के आनुसार करता है।

सैनिक स्कूल इन्ट्रेंस एग्जाम सिलेबस क्लास 6 और 9 2023-2024

राष्ट्रीय परीछा एजेंसी क्लास 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल सलेबस २०२३ जरी करता है | क्लास 6 और 9 के लिए स्कूल सलेबस 2023 आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड़ पर उपलब्ध कराया जाता है | आप इसे आफिसिअल वेबसाइट के माध्यम से भी डाऊनलोड कर सकते है |

सैनिक स्कूल का रिजल्ट कब आता है ?

राष्ट्रीय परीक्षा (NTA) दवारा मार्च 2023 में सैनिक स्कूल की रिजल्ट 2023 में निकालने की संभवना है (AISSEE) कक्षा 6 और 9 का स्कोर्बोर्ड यानि की रिजल्ट https://aissee.nta.nic.in/ सैनिक स्कूल के अफिशल वेबसाइट पर देखने को मिलगा | जो भी student अपना रिजल्ट आवेदन संख्या (DATE OF BIRTH) दर्ज करके आप अपना रिजल्ट देख सकते है | उसके बाद आप अपना रिजल्ट को PDF में डाउनलोड कर सकते है

सैनिक स्कूल का रिजल्ट 2023 कक्षा 6 और 9 का अनलाइन रिजल्ट जांच करें (NTA) के नियमानुसार जांच करने का बहुत आसान तरीका आपको बात रहा हूँ ||

सबसे पहले तो आपको https://aissee.nta.nic.in/ सैनिक स्कूल के वेबसाइट पर जाना है

उसके बाद आपको अपने क्लास अनुसार लिंक को खोले 6 Class या 9 क्लास का लिंक अलग अलग होगा |

अब आपको लॉगिन करना है इसमे आपको आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालना होता है

उसके बाद (submit) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपका डैश्बोर्ड खुल जाएगा उसमे आपका पूरा विवरण दिखाई देगा |

फिर आपको उस रिजल्ट को प्रिन्ट आउट करके रख लेना है अगर आप QUALIFIDE होंगे तो आपको सैनिक स्कूल में स्थान मिल जाएगा अगर आप NOT QUALIFIDE होते है तो आपको उस स्कूल में स्थान नहीं मिल सकता है इसीलिए आपको qualified होना बहुत जरूरी है क्यूंकी ये सब स्कूल उच्च श्रेणी में आती है |

The post सैनिक स्कूल में पढ़ने के फायदे | सैनिक स्कूल नामांकन फॉर्म 2023 appeared first on Yojana India.

]]>