Skip to content
Yojana India
  • Home
  • Central govenment
  • State Government
Tafcop Portal

TAFCOP Portal: tafcop.dgtelecom.gov.in Login, सिम की ऐक्टिव स्टैटस चेक करे

July 28, 2023 by admin

Tafcop Portal: आज कल हो रहे cyber क्राइम से बचने के लिए DOT के द्वरा भारतीय नागरिकों के cyber सुरक्षा के लिए Tafcop Portal लांच किया गया है । आज की digitalization की इस दौर मे छोटे हो या बड़े सभी मोबाईल फोन का उपयोग कर रहे है एक नाम से लोग कई सारे सिम उपयोग कर रहे है जिस से लोगों के साथ कई बार धोखाधड़ी भी हो जाती है । नियम के अनुसार आप एक नाम से सिर्फ 9 mobile कनेक्शन ही कर सकते है, कई बार लोग नया सिम लेकर पुराने सिम को बंद करना भूल जाते है उन्हे नहीं पता होता है की उनके आधार से कितनी सिम ऐक्टिव है । और फिर उनके साथ धोका हो जाता है इसलिए अगर आप नया सिम ले रहे है तो पुराने सिम को बंद करवाना बहुत जरूरी है आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है की आपके आधार से कितने सिम ऐक्टिव है ।

Tafcop पोर्टल का आधिकारिक वेबसाईट tafcop.dgtelecom.gov.in है । tafcop Portal से जुड़ी हर एक जानकारी आपको इस पोस्ट मे मिलेगी ।

Table of Contents

Toggle
  • Tafcop Portal 2023
  • Tafcop Portal के लाभ
  • tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल की पूरी जानकारी
  • Tofcop Portal का उदेश्य
  • Tafcop Portal पर दी जाने वाली सेवाए
  • Active sim की status tafcop portal पर कैसे चेक करे
  • Tafcop Portal login
  • Tafcop portal पर नंबर बंद करवाने का अनुरोध कैसे करे
  • Tafcop Helpline Number
  • FAQ

Tafcop Portal 2023

Tafcop portal से आप पता लगा सकते है । की आपके नाम से कितने सिम active है कई अपराधी आपके आधार जानकारी का उपयोग करके आपके नाम से कई सारे सिम use करने लगते है । इस अपराध से बचने के लिए tafcop portal लांच किया गया । सिम से जुड़ी tafcop पोर्टल सारी सेवाओ को संचार साथी पोर्टल पर ट्रैन्स्फर कर दिया गया है । जिसको 16 मई 2023 को लांच किया गया ।

संचार साथी पोर्टल के दो module होंगे ।

  1. Tafcop Module
  2. CEIR Module

Tafcop Module : संचार साथी पोर्टल से आप अपने खोए हुए मोबाईल फोन का आसानी से पता लगा सकते है । संचार साथी पोर्टल के tafcop module से आप यह पता लगा सकते है की आपके नाम से कितने सिम ऐक्टिव है और जिस नंबर को आप block करना चाहते है । उसे block भी कर सकते है । 

CEIR Module : CEIR module से आप अपने खोए हुए मोबाईल फोन की IMEI no को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते है । CEIR module से ब्लॉक किए हुए no को भारत के किसी भी मोबाईल नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है । और अगर आपका खोए हुए फोन को कोई इस्तेमाल करेगा तो लोकटीऑन पता चल जाएगा । और कई बार आप मोबाईल लेने से पहले IMEI की जांच नहीं करते और पहले से इस्तेमाल किए हुए फोन को आप ले लेते है ।

लेकिन keep your self के मदद से KYM ( know your mobile ) से आप फोन की IMEI का पता लगा सकते है की फोन पहले से इस्तेमाल किया गया है या नहीं इसके अतिरिक्त ये भी पता चल जाएगा की IMEI duplicate है या नहीं । इसके अलावा TRAI DND app का उपयोग करके आप अनचाहे नंबर और sms को बंद कर सकते है ।

ये भी पढे : फर्जी सिम एवं खोया हुआ या चोरी फोन कर सकेंगे ब्लॉक

Tafcop Portal के लाभ

आज कल हो रहे ciber क्राइम से बचने के लिए DOT के द्वरा भारतीय नागरिकों के ciber सुरक्षा के लिए Tafcop Portal लांच किया गया है । आप इस पोर्टल से पता लगा सकते है की आपके नाम और आधार से कितनी सिम ऐक्टिव है Tafcop Portal Aadhar card के मदद से भी आप पता लगा सकते है की आपके नाम से कितने सिम चल रहे है ।

tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल की पूरी जानकारी

पोर्टल का नामTAFCOP (Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection Portal)
सेवा का नामआपके नाम की स्थिति पर सिम की संख्या ऑनलाइन पता करें
लाभार्थीभारतीय मोबाइल उपभोक्ता
Application forपूरे भारत मे
वेबसाईटhttps://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/

Tofcop Portal का उदेश्य

Tofcop portal का मुख्य उदेश्य आपके नाम पर चल रहे मोबाईल conection का पता लगाना है और अनचाहे conection को बंद करने की सुबिधा भी देना है । TRAI Portal कर नियमों के अनुसार एक व्यक्ति अपने मन पर 9 सिम ही ले सकता है ।

Tafcop Portal पर दी जाने वाली सेवाए

इस tofcop portal के माध्यम से निम्न सुबिधाये मिलती है :-

  • Tafcop portal से आप जो नंबर use नहीं करते उसे बंद करवा सकते है । बंद करवाने के बाद आपको एक sms प्राप्त होगा जिसमे एक refrence नंबर होगा । इस नंबर से आप अपने बंद करवाए नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
  • अगर आप कोई नया सिम लेके उसका use नहीं करते और बंद करवाना भी भूल जाते है अब आप आसानी से tafcop portal login करके उस मोबाईल नंबर को active या deactive कर सकते है ।
  • जब आप नौ से अधिक सिम का use करेंगे तो आपके पास एक sms आएगा फिर आप www tafcop.dgtelecom.gov.in website पर जाकर उस सिम को बंद कर सकते है ।

Active sim की status tafcop portal पर कैसे चेक करे

  • सबसे पहले tafcop portal के आधिकारिक वेबसाईट https://www.sancharsathi.gov.in/ पर जाना होगा ।
  • फिर आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जाएगा ।
  • फिर उस पेज पर know your active mobile का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर आप अपना मोबाईल नंबर डाले ।
  • इसके बाद request otp पर क्लिक करना होगा । ।
  • फिर आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नुमबेर पर एक otp आएगा ।
  • फिर उस OTP को डाले ।
  • उसके बाद validate button पर क्लिक करे ।
  • Verification successful होने के बाद registered online conection आपके स्क्रीन पर open हो जाएगा ।

Tafcop Portal login

  • सबसे पहले tafcop की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • फिर होम पेज open होगा ।
  • फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर user id aur password डाले ।
  • फिर capture code डाले ।
  • फिर अपने registred account मे login करने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करे ।

Tafcop portal पर नंबर बंद करवाने का अनुरोध कैसे करे

Tafcop portal login करने के बाद जब आपको अपने मोबाईल conection की list मिल जाए तो जिस नंबर को आप बंद करवाना चाहते है । उस नंबर के नीचे check box पर क्लिक करे । फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखेंगे जैसे :-

  • This is not my number
  • Required
  • Not required

अगर आपके स्क्रीन पर दिख रहे मोबाईल नंबर आपने नहीं लिया है तो “This is not my number” और जिस मोबाईल नंबर की आवश्यकता न हो उसके लिए “Not required” के option पर क्लिक करे ।

किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद report पर क्लिक करे । इतना करने के तुरंत बाद आपका अनुरोध tafcop portal को भेज दिया जाएगा । और फिट DOT operator आपके अनचाहे नंबर को बंद कर देगा ।

Tafcop Helpline Number

आपके नाम पर कोई मोबाईल नंबर है लेकिन आप उसे use नहीं करते और उसे बंद करवाना चाहते है तो आपको consumer Protection Portal https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser पर विज़िट करना होगा इसके लिए कोई helpline number जारी नहीं किया गया है ।

FAQ

Q. Tafcop पोर्टल क्या है ?

Ans. टैफकॉप पोर्टल (DOT) के द्वारा लांच किया गया है जिस से आप अपने नाम पर issiue हुए सिम को बंद या चालू करवा सकते है ।

Q. Tafcop पोर्टल अभी किन किन देशों मे काम कर रहा है ?

Ans. टैफकॉप पोर्टल अभी आंध्र प्रदेश, केरल, राजस्थान और तेलंगाना में पूर्णतः काम कर रहा है।

Q. क्या tafcop portal aadhar card के द्वारा अन्य मोबाईल नंबर को trash किया जा सकता है ?

Ans. हाँ आपके आधार कार्ड से जीतने mobile conection होंगे सबको trash किया जा सकता है ।

Q. क्या Tafcop Portal उत्तर प्रदेश मे उपलब्ध है ?

Ans. नहीं अभी यह पोर्टल उत्तर प्रदेश मे उपलब्ध नहीं है लेकिन आप चाहे तो अपने mobile conection देख सकते है ।

Q. क्या tafcop website सुरक्षित है ?

Ans. हाँ tafcop वेबसाईट पूरी तरह सुरक्षित है ।

Q. क्या टैफकॉप पोर्टल के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध है ?

Ans. नहीं tafcop portal के लिए अभी कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है ।

Q. क्या tafcop government site है ?

Ans. हाँ टैफकॉप एक गवर्नमेंट साइट है ।

Categories Education Tags tafcop portal, tafcop portal aadhar card, tafcop portal is safe, tafcop portal kya hai, tafcop portal login, tafcop portal sim card, tafcop portal., what is tafcop portal
आस पास के पेट्रोल पंप | क्या आस-पास कोई पेट्रोल पंप है तुरंत पता करें
Google Mera Naam Kya Hai- गूगल से पूछे गूगल मेरा नाम क्या है?

Yojana India, A place where you can know all the information about any central or state yojana.

Categories

  • Home
  • Central govenment
  • State Government

State Governments

  • Delhi
  • Bihar
  • Gujarat
  • Haryana
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Odisha
  • Rajasthan
  • Tamil Nadu
  • Uttar Pradesh

Important Links

  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2025 Yojana India • Built with GeneratePress