संचार साथी पोर्टल क्या है ?
जो व्यक्ति मोबाईल फोन use करते है उनके लिए सरकार द्वारा संचार साथी पोर्टल लंच किया गया है sanchar sathi portal पर आप पने खोए हुए या चोरी हुए मोबाईल फोन को ट्रैक , ब्लॉक कर सकते है |
संचार साथी पोर्टल पर मोबाईल फोन उसे करने वाले वकतयो को बहुत सारी सुबिधा दी गई है
इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की संचार साथी पोर्टल से चोरी या खोए हुए फोन को ब्लॉक या ट्रैक कैसे करे |
संचार साथी पोर्टल की पूरी जानकारी
संचार साथी पोर्टल नागरिकों को उनके नाम पर जारी किए गए कनेक्शनो को डिस्कॉनएक्ट करने खोए हुए मोबाईल फोन को ब्लॉक/ट्रैस करने और नया पुराना मोबाईल फोन खरीदते समय उपकरणों की वास्तविकता को को चेक करने की अनुमति देकर उन्हे शस्कत बनाता है |
संचार साथी पोर्टल मे CEIR, TAFCOP आदि जैसे मोडेल सामील है |
संचार साथी पोर्टल व्यक्ति को शस्कत बनाने उनकी सुरक्षा को मजबूत करने और सरकार की नागरिक केंद्रित फलों के बारे मे जागरूकता बढ़ाने के लिए यह एक नागरिक केंद्रित पहल है |
पोर्टल का नाम Sanchar Sathi Portal
लंच किया गया केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा
वर्ष 2023
संबंधित बिभाग दूरसंचार बिभाग
लाभार्थी सभी नागरिक
आवेदन प्रक्रिया अनलाइन
आधिकारिक वेबसाईट sancharsathi.gov.in
संचार साथी पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे ?
संचार साथी पोर्टल को लॉगिन करने के लिए आपको संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
- फिर स्क्रीन पे होम पेज ओपन होगा
- जिस पर लॉगिन का ऑप्शन होगा लॉगिन पे क्लिक करे
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- इस पेज मे आपको यूजर नेम और पससवर्ड डालना होगा
- फिर कैप्चर कोड डाले फिर सबमिट कर दे
- इस तरह से आप संचार साथी पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है |
संचार साथी पोर्टल के लिए पात्रता एवं दस्तावेज
संचार साथी पोर्टल का लाभ भारत के सभी नागरिक ले सकते है
इसके लिए आवश्यक दस्तावेज
- मोबाईल नंबर
- मोबाईल खरीद की रसीद
- मोबाईल FIR की कॉपी
संचार साथी पोर्टल के फायदे क्या है ?
- अगर आपका मोबाईल फोन खो गया हो तो घर बैठे आप अपने मोबाईल फोन को ब्लॉक कर सकते है |
- अगर आपका मोबाईल फोन चोरी हो गया हो तो भी आप संचार साथी पोर्टल के माध्यम से अपना मोबाईल फोन ब्लॉक कर सकते है |
- संचार साथी पोर्टल का लाभ आप अनलाइन और मुफ़्त मे ले सकते है |
- संचार साथी पोर्टल से अभी तक बहुत से लोगों को लाभ मिला है |
- संचार ससाठी पोर्टल के माध्यम से आप अपने खोए हुए और चोरी हुए मोबाईल फोन को ट्रैक कर सकते है |
संचार साथी पोर्टल मे आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करे ?
- सबसे पहले संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट sancharsathi.gov.in पर जाना होगा
- फिर होम पेज ओपन होगा
- इस पेज मे check request status के ऑप्शन पर क्लिक करे
- क्लिक करने पे आपके सामने एक नया पेज आएगा
- फिर गम या चोरी हुई मोबाईल फोन को ब्लॉक करने की प्रकीरिया मे जो Id मिल उसे डाले फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे
- इस तरह आप अपने खोए और चोरी हुए मोबाईल फोन का स्टैटस चेक कर सकते है |
- Sanchar Saathi Portal se gum ya chori hue mobile ko block krne ki prkiriya
- खोए हुए और चोरी हुए फोन को आप संचार साथी पोर्टल पर जाकर आसानी से ब्लॉक करवा सकते है आइए जानते है संचार साथी पोरत से फोन को ब्लॉक करने की प्रकीरिया क्या है ?
- चोरी या खोए हुए फोन को ब्लॉक करने के लिए संचार साथी प्रतल के आधिकारिक वेबसाईट sncharsathi.gov.in पर जाए
- होम पेज पर नागरिक केंद्रित सेवाये के सेक्शन मे अपने खोए या चोरी हुए मोबाईल को ब्लॉक करे पे क्लिक करे
- उसके बाद block stolen/mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करे
- फिर स्क्रीन पर मोबाईल फोन ब्लॉक करने हेतु रीक्वेस्ट फार्म open हो जाएगा
- अपना मोबाईल नंबर डेल फिर get otp पर क्लिक करे
- नंबर पे आए हुए otp को डाले और disconnection पर टिक करके सबमिट करे
- इसके बाद आपकी चोरी या खोए हुए मोबाईल फोन को ब्लॉक करने की प्रकीरिया पूरी हो जाती है |
संचार साथी पोर्टल का उदेश्य
भारत सरकार द्वारा संचार साथी पोर्टल को लंच करने का उदेश्य आपके खोए हुए फोए को ढूँढना और चोरी हुए फोन को ब्लॉक करना है इसके सतह सतह आपके पर्सनोल ID पे कितने फोन और कितने सिम ऐक्टिव है इसकी व जंकारी देता है,
क्युकी मोबाईल फोन खो जाने या चोरी हो जाने पे लोगों की सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि जरूरी जानकारी और डाटा भी लिक होने की संभावना होती है |
संचार साथी पोर्टल से आपको खोया या चोरी हुआ फोन आसानी से मिल सकता है |
FAQ-Sanchar Sathi Portal
Question : संचार साथी पोर्टल को कब लंच किया गया ?
Answer : संचार साथी पोर्टल को 16 मई 2023 को लंच किया गया |
Question : संचार साथी पोर्टल किसके द्वारा लंच किया गया |
Answer : संचार साथी पोर्टल भारत सरकार द्वारा लंच किया गया |
Question : संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?
Answer : संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट sncharsathi.gov.in है |
और भी पढे :- प्रेरणा पोर्टल यूपी लॉगिन