Skip to content
Yojana India
  • Home
  • Central govenment
  • State Government

RTPS Bihar Certificate Apply Online, Status Check & (RTPS 4)

February 16, 2024 by admin

बिहार सरकार के द्वारा नागरिको की सहायता के लिए सन 2011 में एक पोर्टल लांच किया था जिसे RTPS Certificate Apply Online Check Status@serviceonline.bihar.gov.in  के नाम से जाना जाता है. इस पोर्टल के माध्यम से सभी लोग अपना जाती, आय तथा निवश प्रमाण पात्र खुद ही आवेदन कर सकते है या किसी से करवा सकते है. और साथ ही आप बिहार सरकार या केंद्र सरकार किसी के भी द्वारा चलाये गए योजनाओ के लिए इस RTPS Bihar पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन कर के विभिन्न सेवाओ का लाभ उठा सकते है. तथा इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना कोई भी दस्तावेज बनवाने के लिए भी आवेदन कर सकते है. इसके आलावा आपको समय-समय पर सरकार के किसी भी योजना सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते है.

Table of Contents

Toggle
  • RTPS Bihar Portal क्या है ?
  • RTPS Bihar Portal संक्षिप्त विवरण
  • RTPS बिहार आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें (RTPS Application Status)
  • RTPS Bihar Portal Login प्रक्रिया
  • RTPS Bihar Portal की उद्देश्य क्या है?
  • RTPS Portal से जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
  • Income Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • Domicile Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज

RTPS Bihar Portal क्या है ?

RTPS का अर्थ यह है की “सार्जनिक सेवाओ का अधिकार” अर्थात भारत सर्कार द्वारा नागरिको के लिए चलाये गए किसी भी प्रकार के सेवाओ या योजनाओ का लाभ लोगो को प्राप्त हो सके जैसे भारत के अन्य भी कई राज्यों में सरकार द्वारा बहुत से सार्वजानिक सेवाएं जनता को online किसी न किसी मध्यम से प्रदान किया जाता है. इस पोर्टल का भी वाही उद्देश्य है की सरकरी सेवाओ को नागरिको तक समय से पंहुचाया जा सके. RTPS Bihar Portal को बिहार सरकार द्वारा 2011 में नागरिको के सेवा के लिए लांच किया गया था इस पोर्टल का मुख्या उद्देश्य बिहार के नागरिको को सरकार द्वारा चलाये गए योजनाओ का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके. एक तरह से देखा जाये तो इस पोर्टल का यह भी उद्देश्य है की बिहार के जनता को इस बढती हुई इंटरनेट की दुनिया में समय के साथ जागरूक करना है ताकि वे अपना हक़ समय पर online तरीके से प्राप्त कर सकें.  

RTPS Bihar Portal संक्षिप्त विवरण

Post Name:RTPS Certificate Apply Online, Check Status
RTPS Portal Launched Date2011
Who launched Ratps portal?Bihar Sarakar
Others RTPS Bihar NameRight to public Service Bihar RTPS 2,4
SubjectsCaste Certificate, Income Certificates, Ration Cards etc
Official websiteserviceonline.bihar.gov.in

RTPS बिहार आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें (RTPS Application Status)

यदि आप ने भी RTPS Portal पर अपना आय, जाती और निवास प्रमाण पत्र online आवेदन किये है और आप उसकी स्थिति जाचना चाहते है तो आप विल्कुल सही जगह आये है. आप अपना Application Status देखने के लिए निचे हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को पढ़े और फॉलो करें.

  • इसके लिए आप सबसे पहले आर्टीपीएस की आफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है.
  • इस वेबसाईट के होम पेज पर आपको नागरिक अनुभाग के अन्दर “आवेदन की स्थिति चेक करें” की आप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आप सभी को आवेदन की स्थिति देंखें आनलाईन फार्म दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • अगले पेज फार्म खुल जाएगी तो आप उसमे मांगी गई पूरी जानकारी सही सही भर दें और निचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही अगले पेग में आवेदन की स्थिति आपके सामने ओपन हो जाएगी.

RTPS Bihar Portal Login प्रक्रिया

RTPS Bihar पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको मेरिपहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा यदि आप मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे तबतक आर्टीपीएस पोर्टल पर लॉग इन नहीं कर सकते क्योकिं आपके द्वारा जो यूजर आईडी और पासवर्ड मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय डाला गया होगा उसी आईडी और पासवर्ड से आप आर्टीपीएस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है. RTPS Bihar की सभी सेवाए आप सभी को Meri Pahchan Portal पर भी उपलब्ध है मेरी पहचान पोर्टल पर आपको राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार और पुरे भारत सरकार की योजनायें और सेवाएं मिल जाती है.

Meri Pehchan Portal केद्र सरकार द्वरा लांच किया गए पोर्टल है जो पुरे भारत के नागरिको के लिए है इस पोर्टल का मुख्या उद्देश्य यह है की एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड से केंद्र और राज्य सर्कार की सभी सरकारी योजनाओ का लाभ देश के एक-एक आदमी तक पहुचना और प्रदान करना है.  Meri Pehchan Portal के यूजर आईडी और पासवर्ड से आप RTPS Portal जैसे सभी पोर्टल यानि की लागभग सभी राज्यों के पोर्टल की वेबसाईट लॉग इन किया जा सकता है.

RTPS Bihar Portal को लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आप इसके आफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लें और होम पेज के दायें कोर्नर में दिए Login के बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपके सामने अगले पेज में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने का आप्शन देगा. तो अब आप अपना मेरी पहचान पोर्टल के यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें और निचे दिए Login के बटन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही RTPS बिहार की पोर्टल लॉग इन हो जाएगी.

RTPS Bihar Portal की उद्देश्य क्या है?

ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना और सूचना प्रोधोगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रिय ई गोर्नेस योजना NEGP के तहत राज्य श्रेणी का एक मिशन मोड़ प्रोजेक्ट है. RTPS Bihar भी इस परियोजना के तहत लांच किया गया है इस परियोजना का मुख्या उद्देह्स्य सरकारी योजनाओ और सेवाओ को बिहार के नागरिको तक प्रदान करना है

इस पोर्टल की सहायता से बिहार के लोगो को अब प्रमाणपत्रों तथा अन्य सरकारी सुविधाओ का लाभ घर बैठे लाभ प्राप्त हो रहा है. अब बिहार के नागरिक घर बैठे अपने कंप्यूटर सिस्टम या अपने स्मार्ट फ़ोन की मदत से RTPS Bihar online Portal के जरिये सरकारी सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है.

RTPS Portal से जाती प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

आइये जानते है की RTPS Bihar Portal के माध्यम सेजाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय पोर्टल पर कौन-कौन से जरुरी दस्तावेज अपलोड करते है . जिसकी सूचि निचे दी गई है.

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पस्पोर्ट या पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पास्पोर्ट साईंज फोटो
  • हस्ताक्षर का फोटो

Income Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज

जैसा की हम सब जानते है आय प्रमाण पत्र बनाते समय हमें कुछ जरुरी दस्तावेज RTPS Portal पर अपलोड करने होते है तो आइये जानते है की कौन-कौन से दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करते है.

  • आधार कार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मासिक वेतन (आय विवरण)
  • पास्पोर्ट साईंज फोटो

Domicile Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस टोपिक के माध्यम से हम सब जानेंगें की निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे.

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • आवेदक का मर्गशीट
  • पास्पोर्ट साईंज फोटो
Categories Bihar Tags bihar rtps, bihar rtps online, cache:http://210.212.23.51/rtps/, rtps, rtps 2, rtps 3, rtps 4, rtps 7, rtps 9, rtps application status, rtps bihar application status, rtps bihar online, rtps login, rtps online, rtps online apply, rtps online bihar, rtps portal, rtps service plus, rtps status, rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन, rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन download, service plus rtps
PM Vishwakarma Yojana 2024 : पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 10 लाख रुपये प्राप्त करे, आज ही करे online apply
Errordomain=nscocoaerrordomain&errormessage=could not find the specified shortcut.&errorcode=4

Yojana India, A place where you can know all the information about any central or state yojana.

Categories

  • Home
  • Central govenment
  • State Government

State Governments

  • Delhi
  • Bihar
  • Gujarat
  • Haryana
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Odisha
  • Rajasthan
  • Tamil Nadu
  • Uttar Pradesh

Important Links

  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2025 Yojana India • Built with GeneratePress