Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: देश के किसानों को ससक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए तथा उनके आय को दुगुनी करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कई सारा योजनाए चलाई जा रही है। इसी समस्या को देखते हुए छतिशगढ़ सरकार ने राज्य के किसनों के आय को 2022 तक दुगुनी करने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना को शुरू किया किया है। इस योजना से किसनों के धान को समर्थन मूल्य के अंतर की राशि दी जाएगी । आज के इस पोस्ट मे हम इस योजना की सारी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जैसे:- Rajiv Gandhi Yojana मे आवेदन करने की प्रक्रिया लाभ पात्रता, उदेश्य,विशेषताए, आवश्यक दस्तावेज आदि । तो अगर आप भी इस योजना के बारे मे जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढे ।
Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana
राजीव गांधी किसान न्याय योजना को क्षतिशगढ़ के के मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने शुभारंभ किया । इस योजना के तहत राज्य के किसानों को 9 हजार प्रति एकड़ की सहायता राशि दी जाएगी यह राशि मक्का, कोदो, कुटकी, सोयबिन अरहर, तथा गणना उत्पादक किसान को दिया जाएगा । और इसके अलावा यदि किसान 2020-21 मे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेचकर धान के बदले कोदो, कुटकी, गन्ना,अरहर सोयाबीन,दलहन, तिलहन सुगंधित धन , केला, पपीता इन सब की फसल या वृक्ष लगाता है तो इसके लिए किसान को 10000 प्रति एकड़ सहायता प्रदान की जाती है । वृक्ष लगाने वाले किसान को तीन साल तक आदान सहायता दिया जाता है । Rajiv Gandhi Kisan Yojan के लिए सरकार द्वारा 5100 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया जाता है ।
20 अगस्त को किसानों, मजदूरों, ग्रामीण एवं पशुपालकों को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महा समुन्द्र के हाई स्कूल मे होने वाले कार्यक्रम मे ऐसे किसानों को अनलाइन 2055.60 करोड़ रौप्यय की राशि भुगतान किया जाएगा इस योजना मे किसान को दूसरे किस्त के रूप मे 1810 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा । इस तरह से मुख्यमंत्री राजीव गांधी न्याय योजना के लभार्थियों को दूसरी किस्त के रूप मे 168.63 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा । इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा 233 विकास कार्यों को जो 655 करोड़ रुपए की लागत मे होगी उसका सौगात दिया जाएगा ।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | राजीव गांधी किसान न्याय योजना |
आरंभ किया गया | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उदेश्य | किसानों को धान के अंतर की राशि प्रदान करना |
अफिशल वेबसाईट | rgkny.cg.nic.in |
Rajiv Gandhi Kisan Nyay yojna का उदेश्य
राजीव गांधी योजना का मुख्य उदेश्य किसानों के आय को दुगुना करना है । आय मे दुगुना करने के लिए किसानों को अनुदान राशि दिया जाता है जो सभी पत्र किसानों को प्रतिवर्ष दिया जाएगा । जिस से किसान अपने फसल को बढ़ाने के लिए प्रोतशाहित होंगे । इस योजना से किसान ससक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे जिस से उनकी जीवन शैली भी सुधार जाएगी ।
राजीव गांधी किसान नया योजना कार्यनव्यन
इस योजना का कार्यनव्यन जिला स्तरीय अनुश्रवन समिति के द्वारा किया जाता है तथा राजीव गांधी योजना की निगरानी रजीय स्त्री अनुश्रवण द्वारा किया जाता है । जबकि कृषि बिभाग के जिला एवं मैदानी स्तर के अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र मे Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana के तहत प्राप्त हुए आवेदन का त्यापन किया जाता है जो शासन के दिशा निर्देश के अनुसार किया जाता है । अगर किसानों के आवेदन पत्र मे लाभ प्राप्त करने के लिए कोई गलत जानकारी दे दी गई है तो ऐसे मे उस किसान से लाभ की राशि वापस ले लिया जाएगा ।
Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana का लक्ष्य
इस योजना मे गन्ना उत्पादकों को भी 74 करोड़ 24 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है । गणना उत्पादक श्रेणी मे 34292किसान आते है । इस योजना के सभी श्रेणी के किसान को अब तक 5 हजार 702 करोड़ 13 लाख रुपए का भुगतान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमे 4 हजार 597 करोड़ 86 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है । Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana मे लगभग 18.38 लाख किसानों को उनके बैंक अकाउंट मे इस योजना की राशि प्रदान किया जा चुका है । जिसमे 9.54लाख सीमांत किसान तथा 5.60 लाख लघु किसान और 3.21 लाख बड़े किसान है । इस योजना मे 14 फसलों पर आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है जो की धान,मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुलथी राम, तिल, कोदो, कुटकी रागी और गणना शामिल होता है ।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना समिति
राज्य एवं जिला स्तरीय समिति
समिति सदस्य | पद |
मुख्य सचिव क्षतिसगढ़ शासन | अध्यक्ष |
कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव | सदस्य |
सचिव वित्त विभाग | सदस्य |
सचिव खाध विभाग | सदस्य |
सचिव सहकारिता विभाग | सदस्य |
सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन | सदस्य |
संचालक, संस्थागत वित्त | सदस्य |
राज्य सूचना अधिकारी, एनआईसी | सदस्य |
संचालक कृषि | सदस्य |
जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति
समिति | सदस्य |
जिला कलेक्टर | अध्यक्ष |
प्रभारी अधिकारी बहु अभिलेख शाखा | सदस्य |
उप पंजीयक सहकारिता | सदस्य |
जिला खाध अधिकारी/खाध नियंत्रक | सदस्य |
लीड बैंक अधिकारी | सदस्य |
नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक | सदस्य |
जिला सूचना | अधिकारी |
उप संचालक कृषि | सदस्य |
Rajiv Gandhi Nyay Yojana समितियों के कार्य
- कृषकों के द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का निराकरण ।
- इस योजना के कार्यनव्यन मे आने वाली बाधाओ को हाल करना ।
- योजना की समीक्षा एवं निगरानी ।
- सभी लाभार्थियों की जानकारी एकत्रित कर पोर्टल पर दर्ज करना ।
- भू अभिलेख तथा शुद्धिकरण ।
- अपडेसन एवं आधार लिंकिंग ।
- योजनाओ का प्रचार प्रसार ।
- ग्राम सभाओ का आयोजन ।
- समीक्षा ।
- कारण मैन की रणनीति तैयार करना ।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ
- इस योजना के अंतर्गत देश के किसानों को धान के अंतर की राशि का फायदा मिलेगा
- Rajiv Gandhi Yojana के माध्यम से किसानों के आय मे बृद्धि होगी ।
- इस योजना से राज्य के किसान अछे से खेती कर पाएंगे ।
- Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana का लभ सिर्फ क्षतिसगढ़ के किसान ही ले सकते है ।
- इस योजना का लाभ केवल धान की खेती करने वाले किसान ही ले सकते है ।
- इस योजना के अंतर्गत अभी धान, गन्ना और मक्का के किसान ही आ सकते है ।
- आने वाले दिनों मे इस योजना मे दूसरी फसलों के साथ साथ भूमिहीन ग्रामीणों को भी इस योजना का लाभ देने के लिए तैयार किया जाता है ।
Rajiv Gandhi Nyay Yojana की पात्रता
- समस्त श्रेणी के भूस्वामी एवं वनपट्टा धारी कृषक
- इस योजना का लाभ योजना के अंतर्गत आने वाले फसलों पर ही दिया जाएगा ।
- संस्थागत भू धारक बटाईदार किसान इस योजना के पत्र नहीं होंगे ।
- क्षतिसगढ़ के किसान जो धान का खेती करते है इस योजना का लाभ ले सकते है ।
Rajiv Gandhi Yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
- मोबाईल नंबर
Rajiv Gandhi Nyay Yojana online आवेदन कैसे करे
राजीव गांधी न्याय योजना मे अनलाइन आवेदन करने के लिए इस स्टेप्स को फालो करे
- सबसे पहले राजीव गांधी किसान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाईट rgkny.cg.nic.in पर जाना होगा ।
- उसके बाद होम पेज ओपन होगा ।
- उसके बाद होम पेज मे आवेदन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- उसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा ।
- जिसमे पीडीएफ़ फॉर्म मे आवेदन पत्र होगा ।
- उसके बाद डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है ।
Rajiv Kisan Nyay Yojana ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
इस योजना मे ऑफलाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फालो करे
- सबसे पहले राजीव गांधी न्याय योजना का आवेदन फॉर्म कृषि बिस्तार अधिकारी से प्राप्त कर ले ।
- उसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भर ले ।
- उसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे की ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नंबर, बैंक पासबुक को अटैच कर ले ।
- उसके बाद कृषि बिस्तार अधिकारी के पास इस आवेदन फॉर्म को जमा कर दे ।
- जिसके बाद कृषि बिस्तार अधिकारी आपके फॉर्म को सत्यापन करके निश्चित समय मे संबंधित प्राथमिक कृषि शाखा समिति मे जमा करेगा ।
- उसके बाद आप संबंधित प्राथमिक कृषि शाखा समिति से पावती प्राप्त कर सकते है ।
Rajiv Gandhi Nyay Yojana लॉगिन कैसे करे
- सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट rgkny.cg.nic.in पर जाना होगा ।
- उसके बाद होम पेज ओपन होगा ।
- उसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
- उसके बाद आवेदन के प्रकार को सिलेक्ट कर ले ।
- उसके बाद आप अपनी यूजर आइडी, पासवर्ड तथा कैप्चर कोड दर्ज करना होगा ।
- उसके बाद लॉगिन करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इस तरह से आप Rajiv Gadhi Yojana मे लॉगिन कर सकते है ।
User Manual डाउनलोड कैसे करे
- यूजर मैनुअल डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फालो करे ।
- सबसे पहले आपको राजी गांधी योजना के आधिकारिक वेबसाईट rgkny.cg.nic.in पर जाए ।
- उसके बाद होम पेज पर यूजर मैनुअल के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- उसके बाद दो ऑप्शन ओपन होगा जैसे
- RAEO
- समिति
- जिसकी आवश्यकता हो उस ऑप्शन पर क्लिक कर ले ।
- उसके बाद डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर ले ।
- इस तरह से आप यूजर मैनुअल डाउनलोड कर सकते है ।
पंजीयन फ़्लो चार्ट कैसे देखे
पंजीयन फ़्लो चार्ट डाउनलोड करने के लिए
- सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
- उसके बाद होम पेज ओपन होगा ।
- उसके बाद पंजीयन फ़्लो चार्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
- जिसमे आप पंजीयन फ़्लो चार्ट देख सकते है ।
दिशा निर्देश डाउनलोड कैसे करे
दिशा निर्देश डाउनलोड करने के लिए
- सबसे पहले राजीव गांधी किसान न्याय योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
- उसके बाद होम पेज ओपन होगा ।
- होम पेज पर दिशा निर्देश वाले ऑप्शन पर क्लिक कर ले ।
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
- जिसपे एक पीडीएफ़ फॉर्मैट मे फाइल मिलेगा ।
- जिसके बाद डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- उसके पश्चात आप दिशा निर्देश डाउनलोड कर सकते है ।