Skip to content
Yojana India
  • Home
  • Central govenment
  • State Government
Prdhan mantri jan dhan account

प्रधान मंत्री जन धन खाता अनलाइन खोले इन आसान तरीकों से | jan dhan account

February 6, 2024November 8, 2023 by admin

Jan Dhan Account – गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को लाभ प्रदान करने के लियए केंद्र सरकार बहुत सारी योजनाए शुरू कर रही है जैसे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधान मंत्री जन धन योजना को शुरू किए है PM Jan Dhan Yojana के तहत सभी गरीब परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा । देश के ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास बैंक खाता नहीं है। और ऐसे लोगों के पास किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए बैंक से संमबंधित उनके पास किसी भी प्रकार का कोई भी वीरान नहीं है । इसी समस्या को देखते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जन धन योजना शुरू की है । जिसके जरिए गरीब परिवार बैंक से जुड़ सकेंगे और जन धन खाता के जरिए लाभ प्राप्त कर सकेंगे । अगर आप भी Jan Dhan Accountके बारे मे कोई जानकारी लेना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको प्रधान मंत्री जन धन योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करेंगे जिसकी सहायता से आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके ।

Table of Contents

Toggle
  • PM Jan Dhan Account 2023
  • प्रधानमंत्री जन धन खाता के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी
  • जन धन खाताधारक को दिए जाएंगे 10 हजार रुपए
  • खाताधारकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली सुबिधा
  • PM Jan Dhan Account के लाभ एवं बिशेषताए
  • जन धन खाता के लिए पात्रता
  • प्रधानमंत्री जन धन खाता के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट ऑनलाइन करने की प्रक्रिया
  • प्रधान मंत्री जन धन अकाउंट ऑफलाइन खुलवाने की प्रक्रिया

PM Jan Dhan Account 2023

इस योजना को देश के उन सभी नागरिकों के लिए शुरू किया गया है जिनका बैंक मे कोई खाता नहीं है । जिसका शुरुवात 15 अगस्त 2014 मे किया गया । इस योजना का मुख्य उदेश्य यह है की गरीबों को योजनाओ के मध्यम से सीधा उनके बैंक खातों मे पैसे प्रदान करना है । जिसके माध्यम से सरकार के द्वारा सभी नागरिकों को बैंक की सुबिध प्रदान करेगी । ताकि गरीब लोग भी बैंकिंग से जुड़ी सभी लाभ प्रदान कर सके और साथ ही उन्हे सरकारी योजनाओ से जुड़े सभी लाभ प्राप्त हो सके । Jan Dhan Account के तहत नागरिक जीरो बैलेंस से अपना खाता खुलवा सकते है । इस योजना के तहत देश मे 40 करोड़ से भी अधिक बैंक अकाउंट खोल जा चुका है ।

प्रधानमंत्री जन धन खाता के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामPM Jan Dhan Account
आरंभ किया गयाप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
शुरू किया गया15 अगस्त 2014
लाभार्थीदेश के सभी गरीब नागरिक जिनका किसी भी बैंक मे कोई खाता नहीं है
उदेश्यसभी नागरिकों को बैंकिंग सुबिध से जोड़ना जो आर्थिक रूप से निमन्न श्रेणी से संबंधित है
साल2022
आधिकारिक वेबसाईटhttps://www.pmjdy.gov.in/

जन धन खाताधारक को दिए जाएंगे 10 हजार रुपए

इस योजना के माध्यम से खाताधारकों को बहुत सारे लाभ प्राप्त होगा । PM Jan Dhan Ypjana के माध्यम से 47 करोड़ से अधिक खाता खोल गया है इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 10 हजार रुपए दिया जाएगा जिसका लाभ लेने के लिए नागरिक को अपने शाखा मे आवेदन करना होगा । प्रधान मंत्री जन धन योजना के माध्यम से खाताधारकों को अपने कहते मे मिनमम बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नहीं है इसके अल्वा इस योजना के तहत debit card भी प्रदान किया जाएगा । अगर आप बैंक मे 10,000 रुपए का ओवरड्राफ्ट करना चाहते है तो इसके लिए बैंक मे आवेदन कर सकते है । जो की अपने बैंक के ब्रांच मे संपर्क कर के कर सकते है ।

खाताधारकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली सुबिधा

  • इस योजना के तहत खाताधारक को हर महीने 4 निकासी की अनुमति है जिसमे आपके एटीएम भी शामिल होगा ।
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत लेनदेन की संख्या या मूल्य की कोई मासिक सीमा नहीं है ।
  • यह योजना हर महीने 4 से अधिक निकासी शुल्क के अधीन है ।
  • साथ ही अन्य मॉडल जैसे आरटीजीएस, एनईएफटी, क्लीयरिंग ट्रांसफर, डेबिट आदि।
  • इस योजना के माध्यम से खाताधारक को बेसिक Rupay कार्ड फ्री मे दिया जाता है ।

PM Jan Dhan Account के लाभ एवं बिशेषताए

  • जन धन खाता मे खाताधारक को कोई भी बैलेंस नहीं रखना पड़ता है ।
  • इस योजना के तहत खाताधारक को ओवर्डरफ्ट की सुबिधा भी मिलती है । जब खाताधारक अपने कहते को 6 महीने तक अच्छी स्थिति मे रखता है ।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना के बचत खाते मे ब्याज के साथ साथ जमा राशि को भी आगे बढ़ाया जाता है ।
  • अगर आप चेक सेवाओ का उपयोग करना चाहते है तो आपको जन धन खाते मे नूनतं राशि जमा रखनी होगी ।
  • इस योजना के तहत परिवार के एक सदस्य को 5000 रुपए का ओवर्डरफ्ट का ऑप्शन मिलता है ।
  • प्रधानमंत्री जन धन खाते के तहत बीमा और पेंशन की सेवाये भी प्राप्त होती है ।
  • परिवार के किसी सदस्य का अगर आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस योजना के तहत 30,000 रुपए का कवर दिया जाता है ।
  • इस योजना के माध्यम से सभी गरीब परिवार सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।
  • Rupay सिस्टम खाताधारक को 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर करता है ।

जन धन खाता के लिए पात्रता

  • आवेनकर्ता भारत का मूलनिवासी होना चाहिए ।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कोई भी बचत खाता नहीं होना चाहिए ।
  • Jan Dhan Account खुलवाने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 10 वर्ष होना चाहिए ।

प्रधानमंत्री जन धन खाता के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मोबाईल नंबर
  • वोटर आइडी कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट ऑनलाइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद होम पेज ओपन होगा ।
  • होम पेज पर एक फॉर्म ओपन होगा वह आपको हिन्दी और इंग्लिश दोनों मे फॉर्म कन्वर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा ।
Prdhan mantri jan dhan account
  • यह अपने मन पसंद भाषा के ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले ।
  • ऑप्शन सिलेक्ट करते ही एक नया पेज ओपन होगा ।
  • यह आपको जन धन खाता का फॉर्म मिलेगा ।
Prdhan mantri jan dhan account
  • अब आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर ले और फॉर्म मे मांगी हुई सारी जानकारी को भर ले ।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म को संलग्नन कर ले ।
  • सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक मे जमा कर दे ।
  • इस तरह से आप आसानी से प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना बैंक खाता खुलवा सकते है ।

प्रधान मंत्री जन धन अकाउंट ऑफलाइन खुलवाने की प्रक्रिया

  • प्रधानमंत्री जन धन खाता को ऑफलाइन खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा मे जाना है जहा जन धन अकाउंट खोल जाता हो ।
  • उसके बाद बैंक मे संचालक से आयोजन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ले ।
  • जानकारी प्राप्त करने के बाद बैंक संचालक से फॉर्म ले ले ।
  • उसके बाद फॉर्म मे पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे ।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म के साथ मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी को संलग्नन करे ।
  • उसके बाद फॉर्म को बैंक मे जमा कर दे ।
  • फिर अकाउंट खुलने के बाद आपको बैंक से पैस्बुक मिल जाएगी ।
  • उसके बाद आप पासबूक से बैंक संबंधित सभी लेनदेन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे ।

Also Read About: प्रधानमंत्री आवास योजना | pmayg.nic.in 2022-23 gramin list and urba लिस्ट देखे

Categories Central govenment Tags how to open pradhan mantri jan dhan account, pradhan mantri jan dhan account, pradhan mantri jan dhan account limit, pradhan mantri jan dhan account open online, pradhan mantri jan dhan account opening
Cryptonewzhub.com internet and computer all details
Filmyzilla 2023 | How to Download Bollywood, Hollywood Hindi Dubbed Movies

Yojana India, A place where you can know all the information about any central or state yojana.

Categories

  • Home
  • Central govenment
  • State Government

State Governments

  • Delhi
  • Bihar
  • Gujarat
  • Haryana
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Odisha
  • Rajasthan
  • Tamil Nadu
  • Uttar Pradesh

Important Links

  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2025 Yojana India • Built with GeneratePress