how to check pradhan mantri awas yojana gramin status | PMAY list 2023
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAYG) जो गरीब परिवारों को उच्च श्रेणी में पहुँचा सकता है | क्यूंकी भारत में गरीबी तो बहुत कम है फिर भी असहाय परिवारों को मदद की जरूरत पड़ती है इसलिय इस योजना को हरी झंडी दिखया गया है ताकि गरीब परिवारों को शिर पर छत ,मिल जाए | गरीबों को किफायती घर यानि आवास देने के लिए भारत सरकार की एक पहल है असली रूप से देखा जाए तो ये भी इंदिरा गांधी आवास योजना के मूल रूप है प्रधान मंत्री आवास योजना 2016 में शुरू किया गया था वर्तमान में सरकार दवारा इसको 2022 से लेकर 2024 तक बढ़ा दिया गया है इस योजना के कदम में लाखों ग्रामीणों को लाभ देने जा रही है भारत सरकार इस योजना में बेहद गरीब और असहाय लोग आ सकते है | Pradhan Mantri Awas Yojana
प्रधान मंत्री आवास योजना का पैसा कैसे मिलेगा
अब सरकार नए अवतार में हो गई है पहले देखा जाए तो इंदिरा आवास का पूरा पैसा तुरंत मिल जाता था । और जिसको आवास का पैसा मिलता था वो घर के सिवा कोई दूसरा काम कर लेते थे इसीलिए भारत के प्रधानमंत्री की एक नई सोच सूझी और वो PM Awas का पैसा किस्त के अनुसार देंगे और पहला किस्त इस योजना का लक्ष्य 1.95 करोड़ पक्के घरों को वितरित करना था पर बढ़ते महँगाइयों को देखते हुए केन्द्र द्वारा लिया गया फैसला इस योजना को 2024 तक बढ़ा दिया गया है और लक्ष्य को 2.95 करोड़ पक्के घरों तक संशोधित कर दिया गया है उसके बाद , वित्त मंत्री ने देश भर में किफायती आवास योजनाओं के तहत रुकी हुई हर एक राज्यों को जिसमे इस योजना को लागू किया गया हो जीतने भी परियोजनाओं के लिए 48,000 करोड़ रुपये के आवंटन जारी करने का आदेश की है। यह निर्माणाधीन परियोजनाओं के समय पर वितरण को सक्षम करेगा। Pradhan Mantri Awas Yojana in hindi
प्रधान मंत्री आवास का प्रमुख उदेश्य और लाभ
भारत के सभी गरीब परिवारों को पक्के घर Pradhan Mantri Awas Yojana के माध्यम से (PMAYG) 2 चरणों में भारत के गरीब ग्रामीणों को 2.85 करोड़ पक्के घर बनाने का प्रयास कर रही है भारत सरकार इस योजना को 2024 तक बढ़ा दिया गया है ताकि और गरीबों को पक्के घर दे सके केन्द्र सरकार माननीय प्रधान मंत्री द्वारा इस योजना को वितरित किया जाएगा | Pradhan Mantri Awas Yojana features
- 1.5 लाख रुपये तक की सहायता: पीएम आवास योजना (PMAYG) ग्रामीण इलाकों में घर बनाने के लिए 1.5 लाख रुपये और राज्यों और कुछ अन्य क्षेत्रों में 1.2 लाख रुपये की सहायता प्रदान Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत होगा |
- राज्यों में घरों के निर्माण की लागत हेतु केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच 60:50 के अनुपात में बताया गया है थोड़े दिनों पहले की यह बात है पूर्वोत्तर राज्यों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और की राज्यों में यह अनुपात 90:10 कराया जाएगा ताकि गरीब का घर मिल सके ।
- केन्द्र सरकार शौचालयों के लिए अलग से अतिरिक्त सहायता प्रदान करेंगी या किसी अन्य योजना के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को स्वच्छ भारत मिशन शौचालयों के निर्माण के लिए 12,000 रुपये की अनुदान प्रधानमंत्री के द्वारा दिया जाएगा |
- भारत में रोजगार और आवास सहायता के अलावा, PMAYG 2023-24 योजना लाभार्थियों को अलग से समूह के सहयता से 90-95 दिनों का काम भी प्रदान करेगी ।
- अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के निमानुसार मकान बना रहे है तो : PMAYG इकाई का आकार राज्यों में बनाए गए आवास के तहत घरों का न्यूनतम क्षेत्रफल 25 वर्ग मीटर होना जरूरी है नहीं तो पीएम आवास योजना के नियम के खिलाप होगा |
- अब आप प्रधान मंत्री के नित्रूतुव में विशेष ऋण सुविधा गरीब लाभार्थियों को किसी भी अधिकृत वित्तीय संस्थान से 70,000 रुपये तक का गृह ऋण लेने का विकल्प भी दिया जाता है। जो आप पीएम ऋण योजना के तहत पा सकते है | Pradhan Mantri Awas Yojana in hindi
पीएम आवास योजना पत्रता 2023-24
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना PMAY-G के लाभार्थियों की पहचान और चयन के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश निर्धारित किए हैं 2023-24
- पहले तो आपका भारत में कही भी आपके नाम से मकान नहीं होना चाहिए और जिसके कच्चे दीवार और छप्पर जैसा मकान है वो लोग पात्र है |
- घर के आवेदक या उनके परिवार का कोई भी सदस्य पेशेवर नहीं होने चाहिए |
- आवेदक के पास बाइक , तीन पहिया, चार पहिया वाहन नहीं रहना चाहिए, और घर में रेफ्रिजरेटर या लैंडलाइन नहीं होना चाहिए।
- आपके घर के कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। परिवार में पति या पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होने चाहिए।
- भारत के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और समाज के अल्पसंख्यक वर्गों से संबंधित परिवार किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सीमा 50,000 रुपये से कम होनी चाहिए |
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवश्यक दस्तावेज
Pradhan Mantri Awas Yojana ( आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों का आवश्यकता होगी जो आपको कार्यवाही करने में अशनि रहेगी याद रहे आप सम्पूर्ण सही सही दस्तावेज लगाएंगे ताबी आवास लिस्ट में आपका नाम आएगा अनेथा आपकी नाम योजना लिस्ट से AUTOMATIC ही कट जाएगा इसमे अधिकारियों की कोई गलती नहीं मानी जाएगी क्यूंकी गलत दस्तावेज लगाना कानूनी जुर्म है |
- आधार कार्ड या वोटर आईडी
- बैंक खाता का पासबूक
- स्वच्छ भारत मिशन पंजीकरण संख्या
- जॉब कार्ड नंबर (मनरेगा के तहत पंजीकृत)
- आधार जानकारी का उपयोग करने की सहमति (OTP) आएगा आपके आधार में नंबर लीक होगा उस पर उसी की सहमति माँगता है अधिकारी अन्य किसी को यह (OTP) ओटीपी ना बताएं
- एक हलफनामा जिसमें कहा गया है कि आप (या आपके परिवार के सदस्यों) के पास एक पक्का घर नहीं है जो तहसील से बनता है |
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन
सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (SECC) के आधार पर जो जनगरणा किया गया था उसी के आधार पर लाभार्थी को पीएमएमवाईजे (PMAYG)के साथ पंजीकरण कर सकते है या फिर जोड़ सकते है प्रधानमंत्री आवास योजना सन 2011 की जनगरणा के नियमानुसार लाभार्थियों को लाभ मिलेगा है | Pradhan Mantri Awas Yojana apply online
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है https://pmayg.nic.in/ |
- उसके बाद अपना आपने अनुसार सही सही विवरण को भरे |
- उसके बाद आप अपना आधार नंबर डाले फिर SEARCH बटन पर क्लिक करे |
- जब आपका नाम दिखाई देने लगे तो आपको SELECT TO REGISTER विकल्प पर क्लिक करें |
- जो आप पहले अपना विवरण भरा है उसको सत्यापित करें और शेष विवरण बचा हो तो जोड़ दें |
- फिर आपको सहमति फॉर्म, बैंक खाता विवरण, मनरेगा कार्ड नंबर और स्वच्छ भारत मिशन से जो नंबर प्रदान किया गया हो उसे भरें फिर अगला विकल्प के लिए आगे बढ़ें।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नंबर दिखाई देगा वही आपका पीएम आवास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर होगा|
प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सूची (PMAY) सूची में अपना नाम कैसे देखें |
भारत सरकार ने SECC 2011 जनगरणा के आंकड़ों के आधार पर लाभार्थियों की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची में नाम एक वार्षिक सूची जारी करती है अगर आपको भी अपना नाम जांचना है तो निम्नलिखित कदम उठाएं | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2023
(PMAY)प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी सूची चेक करने के लिए दिये गए लिंक पे जाए https://pmaymis.gov.in/open/find_beneficiary_details.aspx । अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मालूम है तो रजिस्ट्रेशन नंबर से देख सकते है नहीं तो अपना आधार नंबर डालिए फिर आपका पूरा विवरण खुल जाएगा | उसके बाद स्तिथि देखने के लिए (submit) बटन पर क्लिक करें |
पीएम आवास योजना ग्रामीणों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई है, यह सबसे महत्वपूर्ण विकास योजनाओं में से एक है, अगर आप भी इस योजना के तहत घर बनवाना चाहते हैं और आप पात्र भी हैं, तो आप अपना आवेदन जरूर कराएं और वार्षिक लाभार्थी सूची पर नज़र रखें। Pradhan Mantri Awas Yojana lists
पीएम आवास योजना लाभार्थियों को पैसे कैसे प्राप्त होगा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीतने भी लाभार्थी है उनको पहला इंस्ट्रूमेंट सेक्शन ठीक लेटर इशू होने के 7 दिन कार्यकाल के अंदर मिल जाता है, यह इंस्टोलमेंट लाभार्थी के ही बैंक एकाउंट में पीएम आवास योजना के अधिकारियों द्वारा डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाता है. उसके बाद सरकार उस बैंक से यह सुनिश्चित करती है की लाभार्थी के मोबाइल वह जानकारी मैसेज के द्वारा पंहुचाया जाता है ताकि आवास पाने वालों को जानकारी हो जाए | PM Awas Yojana Beneficiaries list
- घर बनाने के लिए मंजूरी मिलना
- उसका आधार की किस आधार पर मकान बन रहा है ( नक्शा )
- नीव
- खिड़की दरवाजें
- छत
- पुरा घर बनकर तैयार का फोटो
पीएम आवास योजना का पहला इंटलमेंट घर की जब मंजूरी मिलती है तभी मिल जाती है तथा दूसरी और तीसरी इंस्टालमेंट कंस्ट्रक्शन कामों पर नजर रखने के बाद मिलती है की घर बन रहा है की नहीं |
तीसरी और अंतिम इन्सटॉलमेंट के लिए या ( चौथा और पंचवा ) , किसी भी स्टेज की मैपिंग करा के जितनी अनुदान अंतिम में बाकी होता है वो पैसा लाभार्थी के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है |
उसके बाद घर का निरक्षण अधिकारियों द्वारा किया जाता है की घर बन कर तैयार है की नहीं अगर घर नहीं बन कर तैयार रहता है तो उस पर कार्यवाही किया जाता है की किस वजह से नहीं बना है |
प्रधान मंत्री ग्रामीण लिस्ट सब्सिडी चेक करे
प्रधानमंत्री आवास योजना की सस्ब्सिड़ी चेक करने के लिए सरकार की website pmaymis.gov.in पर जाये। उसके बाद इसका home page open होगा। इस open हुए page में आपको Search Beneficiary का option मिलेगा इस option को select करना होगा।
फिर search by name का option को सेलेक्ट करे। फिर जो page open होगा उसमे अपना aadhar number डाले। फिर show button पे click करे। फिर आपके सामने इस योजना की लिस्ट खुल कर आ जाएगी। फिर लिस्ट में आप अपना नाम देखे और अपने नाम को सेलेक्ट करे।
इससे आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी का स्टेटस पता चल जायेगा।
FTO ट्रैकिंग कैसे चेक करे ?
प्रधानमंत्री आवास योजना की FTO tracking चेक करने के लिए सरकार की website pmaymis.gov.in पर जाये | फिर होम पेज पे आवास FTO का बिकल्प दिखाई देगा उस पर click कीजिये | फिर dropdown menu में दिए गए बिकल्पो में से FTO tracking के option पर click कीजिये अब आपको खुले हुए पेज में पूछी गयी जानकारियों जैसे FTO number, PFMS id, और capture code को भरिये। इसके बाद आप अपना FTO tracking status check कर सकते है।
PMAY-G e-Payment चेक कैसे करें ?
प्रधानमंत्री आवास योजना का payment check करने के लिए सरकार की website pmayg.nic.in पर जाये | फिर होम पेज पे PMAYG Beneficiary का option आएगा उस पे click कीजिये। फिर advance search पर क्लिक कीजिये। फिर state, district, block और पंचायत को select करे। फिर Prdhanmntri Awas Yojana का payment check करे।
PMAY ग्रीवेंस स्टेटस चेक कैसे करें ?
प्रधानमंत्री आवास योजना का ग्रीवेंस स्टेटस check करने के लिए आधिकारिक website pgportal.gov.in पर जाये। फिर होम पेज पे Public Grievances and Pensions page खुल कर सामने आएगा। फिर ग्रीवेंस के option पर click कीजिये | फिर view grievance satus के ऑप्शन पे click कीजिय। फिर जो पेज खुलेगा उसमे Registration number, Email id or Mobile number, Security Code डालिये फिर submit कीजिये। फिर आपका ग्रीवेंस स्टेटस पता चल जायेगा।