PM Matsya Sampada Yojana 2024: ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, लाभ, पात्रता

Pm Matsya Sampada Yojana:- माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से एक विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग मे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को 10 सितंबर 2020 मे शुरू किया गया। जिसका मुख्य उदेश्य भारत के मत्स्य क्षेत्र के पारिस्थितिक रूप से स्वास्थ्, आर्थिक रूप से व्यवहार्य और समजीक रूप से समावेशी विकास लाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किया गया है। मत्स्य पालन और जलीय कृषि भोजन, पोषण, रोजगार, और आय का एक महत्वपूर्ण साधन है । Pm Matsya Sampada Yojana प्राथमिक स्तर पर लगभग 16 मिलियन मछुआरों और मछली किसानों को रोजगार प्रदान कर रहा है । जिस से उनकी मूल्य शृंखला दोगुना हो रहा है । आइए जानते है क्या है इस योजना का लाभ पात्रता और आवेदन प्रक्रिया ।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (pm matsya sampada yojana upsc)

Pradhan mantri matsya sampada yojana विटीय वर्ष 2020-21 से विटीय वर्ष 2024-25 तक पाँच वर्ष तक के लिए सभी सभी राज्यों और केंद्र शशित प्रदेशों मे लागू किया जा रहा है । PMMSY का मुख्य उदेश्य मत्स्य पालन शृंखला को आधुनिक बनाना और मजबूत करना, पता लगाने की क्षमता मे सुधार करना है । प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना बुकह और कुपोषण को काम करने के लिए स्वास्थ्यप्रद बिकल्पों मे से एक है । क्युकी मछली मे प्रोटीन का एक सस्ता और प्रचुर स्रोत मिलता है ।

पीएम मत्स्य संपदा योजना के कुछ मुख्य तथ्य

योजना का नामPM Matsya Sampada Yojana 2024
शुरू किया गयाप्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
प्रारंभ तारीख10 सितंबर 2020
लाभार्थीदेश के मछुआरे
उदेश्यमत्स्य क्षेत्र को आगे बढ़ाकर मछुआरों की आय मे बृद्धि करना
लक्ष्य70 लाख मीट्रिक टन मत्स्य क्षेत्र को आगे बढ़ाना
समय सीमा2021 से 2025
आय मे बृद्धि1 करोड़
निर्धारित बजट20,050 करोड़
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाईटpmmsy.dof.gov.in

PMMSY के उदेश्य

प्रधान मंत्री संपदा योजना के निम्नलिखित लक्ष्य और उदेश्य है । जैसे-

  • मछुआरों और मछली पलकों की आय दोगुनी करना और रोजगार सृजित करना ।
  • मछुआरों और मछली पालकों को समजीक , भौतिक, और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है ।
  • टिकाऊ, जीमेदार समावेशी और जिम्मेदार तरीके से मत्स्य पालन की क्षमता को अधिकता करना ।
  • समग्र कृषि जीवीए और निर्यात मे मत्स्य क्षेत्र के योगदान को बढ़ाना ।
  • मछली उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए भूमि और जल संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग करना ।

PMMSY के तहत लाभार्थी

  • मत्स्य पालन सहकारी समितिया
  • मत्स्य महासंघ
  • मछली पालक
  • मछुआरा
  • मछली श्रमिक
  • मत्स्य पालन क्षेत्र मे स्वयएं सहायता समूह
  • मत्स्य बिकास निगम
  • संयुक्त देता समूह
  • मछली किसान उत्पादक संगठन ।

Pm Matsya Sampada Yojana के लिए पात्रता

इस योजना के तहत नीचे कुछ पात्रता है ।

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक मत्स्य पालन क्षेत्र का हो ।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो ।
  • मछली किसान उत्पादक संगठन  
  • मछुआरे
  • मछली पालक
  • मछली श्रमिक
  • उधमी और निजी फॉर्म
  • अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति/महिला/दिव्यंग व्यक्ति
  • मत्स्य पालन विकास निगम
  • मत्स्य पालन सहकारी समितिया
  • मत्स्य पालन संघ
  • राज्य मत्स्य बिकास बोर्ड
  • केंद्र सरकार और उसकी संथाए

PMMSY आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाते का डिटेल्स
  • व्यवसाय पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • परियोजना रिपोर्ट
  • पार्टनरशिप डीड या मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन
  • भूमि दस्तावेज ।

PM Matsya Sampada Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर देश का इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो नीचे बताए गए steps का फॉलो कर के आसानी से कर सकते है ।

  • सबसे पहले मत्स्य संपदा योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है ।
  • उसके बाद वेबसाईट का होम पेज ओपन होगा ।
  • होम पेज पर Application For Year 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • अब आपको फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना है ।
  • उसके बाद submit के बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • इस तरह से इन स्टेप्स का फॉलो कर के आप आसानी से PM Matsya Sampada Yojana के तहत आवेदन कर सकते है ।

कान्टैक्ट इनफार्मेशन

इस योजना के तहत संपर्क करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स है –

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • फिर होम पेज पर contact us के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा ।
  • इस नए पेज पर आपको सभी संपर्क सूची मिल जाएगा ।
  • जिसकी मदद से संपर्क करके आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है ।