Pm kisan samman nidhi yojana: check status, update aadhar, beneficiary list,e-kyc

Table of Contents

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

What is pm kisan samman nidhi yojana?

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi yojana भारत सरकार दवारा चलाई गई योजना है जिसके तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद पहुचाई जाती है| ये राशि किसानों के खातों मे 4 महीने के आंतराल पर 3 किस्तों मे 2-2 हजार रुपए कर भेजी जाती है| PM Kisan सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 मे की थी | इस योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के खातों मे सीधे पहुचते है। अभी तक एस योजना के तहत किसानों के आर्थिक मदद के तौर पर 2 लाख करोड़ रुपये से आधिक का लाभ प्राप्त हो चुके है.

इस योजना का सुभारम्भ प्रधानमंत्री मोदी ने 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मे पीएम-किसान योजना की शुरुआत की | इस योजना के तहत, सभी छोटे और सीमांत किसानों को रुपये की आय सहायता प्रदान की जाएगी |

इस योजना के आन्तर्गत सभी छोटे भूमिधार किसान परिवारों को सीधे वितिया सहायता पहुचाकर किसानों एवं घरेलू जरूरतों के खर्चे मे सहायता पहुचना है| योजना मे सम्पूर्ण वितिया दवित्या भारत सरकार दवारा वाहन किया जाएगा | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनायो मे से एक योजना है|

छोटे किसानों के लिए यह योजना बहुत उपयोगी साबित हुई है| बुवाई से ठीक पहले नगद संकट से जूझने वाले किसानों के इस नगद से बीज, खाद और अन्य इनपुट की उपलब्धता मे सुबिधा हो जा रही है |

pm kisan samman nidhi yojana से जुड़े हुवे सारी जनकारिया यहा उपलब्ध है । जैसे की – pm kisan status check, pm kisan beneficiary list, pm kisan update, pm kisan e-kyc इत्यादि ।

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का उद्देश्य

PM kisan yojana एक विशेष उदेश्य से सुरू किया गया है । इस योजना का उद्देस्य निम्नलिखित है |

  • इस योजना से किसान अपनी फसल की अच्छी स्वस्थ और पैदावार को सुनिश्चित करने के लिए खरीदी करते है. इस खरीदी मे किसानों को पैसे की कमी न हो और उन्हे इन खर्चों को पूरा करने के लिए साहूकारों (Money Lenders) के पास न जाना पड़े इस उदेसय से केंद्र सरकार ने ये योजना सुरू की थी |
  • इस योजना का उदेसय भारतीय किसानों को लाभ पहुचाना था इसीलिए इस योजना को प्रधानमंत्री ने सुरू किया ताकि हमारे किसानों को कोई परसानी न हो जिसक लाभ हमारे भारतीय किसान उठा रहे है|
  • इस योजना से कई किसानों जैसे की जिनकी आर्थिक इस्तिथि कमजोर जिन्हे फसल करने मे कोई दिक्कत या रही है तो एस योजन से बहुत ज्यादा लाभ हुआ है| और ओ अब आसानी से अपनी फसल को उग सकते है जिसे उन्हे कोई परसनी न हो|
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना को सुरू करने का मुख्य उद्देस्य किसानों की आर्थिक स्थिति मे सुधार व खेती संबंधित जरूरतों को पूरा करना है |
  • लाभ वे सभी छोटे एएम् सीमांत किसान उठा सकते है,जिनके पास 2 हेक्टेयर जमीन खेती करने के लिए उपलब्ध नहीं है |
  • Pm Modi yojna को चलाने की मुख्य उद्देस्य देश के विभिन्न वर्गों को मजबूत बनाना, आत्मनिर्भर बनाना तथा देश के विभिन्न वर्गों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना के लाभों को प्रदान करना है |
  • इस योजना से सभी भूमि वाले किसानों और ओर उनके परिवारों को आय सहायता प्रदान करना है |
  • पीएम किसान योजना का उद्देस्य किसानों की जरूरत को पूरा करने के लिए फसलों को खरीद के लिए उचित फसल स्वस्थ और उचित पैदवार करने के लिए करना है |
  • इस योजना से लगभग 14.5 लाख लाभर्ती को PM-KISAN के कवरेज मे वृद्धि होने की उम्मीद है | इसका लक्ष्य रुपये के अनुमति खर्च के साथ लगभग 2 लाख आधिक किसानों को कवर करना है | pm kisan status check

पीएम किसान निधि योजन कब आई थी ?

When pm kisan samman nidhi yojana started?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत के महत्वपूर्ण योजनाओ मे से एक है । इस योजना के अंतर्गत प्रारंभ मे छोटे और सीमांत किशानो को ही अर्थात जिनके पास कम जमीन हो या 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम भूमि हो उनके पात्र माना गया था । परंतु बाद मे इसे विस्तार करके सभी किसानों के लिए लागू कर दिया गया ।

इस योजना को 24 फरवरी 2019 मे लागू किया गया था । जो आगे चलकर किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है । इस योजना के तहत सभी कृषको को 4 महीने पे 2000 रु मिलता है अर्थात 6000 रु प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसान को तीन किस्तों मे करके उनके बैंक खातों मे मिलता है । Pm kisan started in 24 February 2019.

इस योजन की शुरुआत वर्ष 2019 के रबी फसलों के सीजन मे हुई थी । उस समय ने इसके शुरुआत के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का अग्रिम बजट तैयार कर लिया था । सरकार ने अनुमान लगाया था की इस योजना पर सालाना खर्च 75 हजार करोड़ तक आएगा । लेकिन अधिक जनसंख्या होने और किसानों की इसमे दिलचस्पी होने के कारण इसका सालाना 75 हजार करोड़ से भी जादा का वजट बन गई थी ।

इस योजना के लागू होने के बाद आयोजित कार्यक्रम मे केन्द्रीय क्रिसी मंत्री और किसान कल्याण मंत्री ने पीएम-किसान मोबाइल एप भी लांच कर दिया । इस एप का उदेश्य योजना को और अधिक व्यापक बनाना है । इस एप की सहायता से किसान अपने किस्त का भुगतान के स्तिथि को जन सकते है साथ ही योजना से जुड़ी अन्य जानकारी भी जन सकते है ।

आकड़ों के अनुसार अब तक 8.45 करोड़ से भी ज्यादा किसान परिवारों को इस योजना का लाभ पहुचाया जा चुका है । जबकि इस योजना के तहत कवर किए जाने वाले कुल लाभार्थियों की संख्या 14 करोड़ है । pm kisan status check in hindi

केन्द्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री ने यह घोषणा किया है की इस योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan kredit kard kcc) भी दिए जाएंगे ताकि वे आसानी से बैंक से ऋण प्राप्त कर सके ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का क्या नियम है?

What is the rule of pm kisan samman nidhi yojana ?

pm kisan samman nidhi yojana योजना का नियम निम्नलिखित है |

  • इस योजना के तहत लाभ के लिए या register करने के लिए किसान के पास 2 हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए एस के अलावा किसान किसी सरकारी पेंशन स्कीम का लाभार्थी नहीं होना चाहिए अगर कोई किसान इंकम टैक्स रिटर्न दाखिल करता है , तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है |
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको Kissan Samman Nidhi Yojana के आन्तर्गत Registration करवाना होगा | इसको बाद आपका नाम लाभर्ती सूची मे सामील किया जाएगा | जिसके बाद आपके खाते मे पैसे ट्रांसफर किए जायेगे | अब तक सरकार इस योजना से हमारे भारत मे12 करोड़ से अधिक किसान लाभ ले रहे है.सितंबर मे ये योजना की 12 वी किस्त आनी है.
  • पीएम किसान स्कीम के तहत बदलाव के बाद हर किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है, लेकिन इसके लिए किसान के पास उसकी खुद की जमीन होनी चाहिए |यानि जिसकी पुरानी जमीन हो ओर उसमे हीसेदार हो तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा हलाकी, ये नियम पुराने लाभर्ति पर लागू नहीं होता |
  • डाक्टर, इंजीनियर, सीए ,आर्किटेक्टस और वकीलों को भी लाभ नहीं मिलता है | इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की पेंशन पाने वाले पेंशनभोगी भी एसके पात्र नहीं है | इसके अलावा आगर किसी किसान ने या उसके परिवार के किसी सदस्य ने अंतिम मूल्यांकन वर्स मे इनकम टेकस का भुगतान किया है, एसे किसान परिवार को भी योजना के दायेरे से बाहर माना जाता है |
  • पीएम किसान निधि योजना के गाइडलाइन के मुताबिक यदि सिंगल जोत वाली जमीन पर कई किसान परिवार के नाम है, तो प्रत्येक पात्र किसान परिवार को अलग-अलग 6000 रुपये तक का लाभ दिया जाएगा| वही अगर कोई किसान खेती करता है, लेकिन खेत उसके नाम पर न होकर पिता या दादा पर है, तो उसे इस जमीन का लाभ नहीं मिलेगा| इसी प्रकार किराये लेकर खेती करने वाले किसान को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता|

पीएम किसान योजना से कैसे लाभ ले सकते है?

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है. किसान पीएम किसान योजना का वेबसाईट पर जाकर 31 अगस्त से पहले ई-केवाईसी  की  प्रकिया पूरी कर सकते है | इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत Registration करवाना होगा | इसके बाद आपका नाम लाभर्ती सूची मे सामील किया जाएगा | जिसके बाद आपके खाते मे पैसे ट्रांसफर किए जायेगे | अब तक सरकार दवारा किसान निधि योजना के अंतर्गत 7 किस्तों की राशि किसानों के खाते मे पहुचा दी गई है

न्यू फार्मर किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है?

how can a new farmer register in pm kisan samman nidhi yojana?

  • इसके लिए आपके पास अपने खाते की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है आप पीएम किसान योजना मे pmkissan.gov.in पर जाकर अपनारजिस्ट्रेशन कर सकते है. ‘फार्मर कर्नर’ मे दिया गया रजिस्ट्रेशन का विकल्प pmkissan.gov.in वेबसाईट को खोलने पर आपको वेबसाईट के दाई ओर ‘फार्मर कर्नर’ का विकल्प दिखाई देगा.
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप खुद घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी ओर आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है.
  • इसमे किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कई सुबिधा दी गई है. इसमे दिए गए फार्मर कर्नर के नीचे न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है. इस टैब मे किसानों को खुद पीएम किसान योजना मे पंजीकृत कराने का विकल्प दिया गया है.
  • जैसे ही आप न्यू फार्मर पर क्लिक करेगे एक नया पेज खुलेगा. इसमे न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन फार्म दिया गया है.     
  • इसमे किसान अपना आधार नंबर और कैपचा कोड भर कर सर्च बटन पर क्लिक करेग तो रजिस्ट्रेशन के लिए फार्म खुल जाएगा. इसमे सभी जरूरी सूचनाए भरकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस कैसे देखे?

How to check pm kisan samman nidhi yojana status ?

  • जिन उम्मीदवारों ने पीएम किसान समान निधि योजना मे आवेदन का स्टेटस अनलाइन देख सकते है हम आपको बतायेगे की कैसे आप PM Kisan Yojna अनलाइन आवेदन स्तिथि जांच सकते है हम यह पर आपको स्टेट्स देखने के कुछ तरीके बता रहे है| जिसे आपको देखना है.
  • सबसे पहले उम्मीदवारपीएम किसान कीआधिकारिक वेबसाईट पर जाए|
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा आपको फार्मर कर्नर के सेक्शन पर जाए और बेनीफिसरी स्टेटस पर क्लिक करे |
  • विकल्प के स्टेट्स पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाईल नंबर किसी एक विकल्प पर क्लिक कर दे |
  • उसके बाद “Get data” पर क्लिक कर दे, अगले पेज पर आपके आवेदन की पूरी किस्तों का स्टेट्स या जाएगा | योजना के दवारा दी जाने वाली राशि की किस्तें आप देख सकते है |

उम्मीद है आप pm kisan status check कर पाए है । अगर नहीं तो एक बार और प्रयास करे । pm kisan beneficiary list

कौन  PM KISAN योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र है ?

Who are eligible to get benefits under the Scheme ?

पीएम-किसान योजना के तहत छोटे और सीमांत किसान जो भारतीय नागरिक है वे  ईस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र है और इसके अलावा वे सभी किसान परिवार जिनके नाम से खेती योग्य भूमि है वे सभी योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र है ।

कई राज्यों मे अभी पीएम किसान योजना को लागू नहीं किया गया है अर्थात केवल उसी राज्य के किसान इस योजन का लाभ प्राप्त कर सकते है जिन –जिन राज्यो मे इस योजन को पारित किया गया है । जिन राज्यों मे इस योजना को अभी लागू नहीं किया गया है उस राज्य के किसान इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते है ।

Pm kisan yojana के वेबसाइट के अनुसार इसका लाभ 26 राज्यों के 2 करोड़ 57 लाख 23 हजार किसानों को इसका लाभ प्राप्त हो चुका है  जबकि इसके सीईओ विवेक अग्रवाल के मुताबिक 3 करोड़ 27 हजार किशनों को पहली किस्त मिली थी । वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के अनुसार सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ से भी ज्यादा किसान इसका लाभ प्राप्त करते है । 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तरगत कौन इसका लाभ लेने योग्य नहीं है

Who are not eligible to get benefits under the Scheme?

द्वारा लाभ प्राप्त करने के कुछ शर्ते है जो तय करती है की कौन उसे पाने के योग्य है और कौन नहीं है । हालाकी ये कुछ राज्यों मे ही लागू हुये है । लेकिन जिन राज्यों मे हुये है वह कौन इसका लाभ उठा सकता है चलिए जानते है ।

  • तो सबसे पहले तो आपको भारत के नागरिकता होना बहुत जरूरी है क्यूंकी प्रधानमंत्री की किसी भी योजना का लाभ भारत का नागरिक ही उठा सकता है |
  • उसके बाद आपके नाम से किसी भी राज्य मे भूमि यानि जमीन होना चाहिए और ध्यान दे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिस राज्य मे लागू हुआ है उसी राज्य मे इस योजना का लाभ मिल सकता है |
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए सरकार ने जमीन की सीमा निर्धारित की है। इसके तहत केवल उन्हीं किसानों को इसका फायदा मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती हो। खेती योग्य जमीन जिसके नाम से हैं, उन्हीं को पैसे मिलते हैं अब आप भी ले सकते है इस योजना का लाभ जिसके पास  कम से कम 2 हेक्टेयर जमीन है वो भी उठा  सकेंगे लाभ
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  योजना के लिए, छोटे और बड़े  किसान जो भारत के नागरिक हैं, वे पात्र हैं. इसके सिवाय , सभी भूमिधारी किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती करने हेतु  भूमि है, योजना के लाभ प सकते है और उन्हे पत्रता मना जात  हैं |
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, उन सभी किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की धनराशि  दी जाती है, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, भले ही उनकी भूमि का छोटी हो या बड़ी बस उनके नाम से होनी चाहिए |
  • उसके बाद आपके नजदीकी तहसील या कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय पर जाना होता है वह आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फॉर्म भरा जाता हु और आपके डॉक्यूमेंट यानि की दस्तावेज को जाँच परख कर उसको PMKISAN की साइटो पर अपलोड किया जाता है |
  • भारत मए प्रधान मंत्री  किसान सम्मान निधि योजना का लाभ वही ले सकता है जिनकी आयु 18 वर्ष और उससे अधिक और 40 वर्ष की आयु तक है, और जो नीचे उल्लिखित बहिष्करण मानदंड के दायरे में नहीं आते हैं, पात्र हैं आप  जुड़कर योजना का लाभ उठाएं।
  • और आपके पूरे डॉक्यूमेंट को लेखपाल या तहसीलदार अच्छी तरह से जाँचता है ताकि आप इसी देश के नागरिक है या किसी अन्य देश के सब कुछ जाँचने के बाद आपका फॉर्म पूरी तरह से SUBMIT कर दिया जाता है |

हम लाभार्थी सूची कैसे चेक कर सकते है

How can we check beneficiary list?

यदि आज तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की एक भी किस्त नहीं आई है तो आपको अपना नाम लिस्ट मे चेक कर लेना चाहिए क्यूंकी कभी कभी फॉर्म रिजेक्ट भी कर दिया जाता है |

अगर आप भी अपना लिस्ट मे नाम देखना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • तो पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप मे क्रोम या कोई भी  ब्राउज़र ओपन करना है ।
  • उसके बाद आपको  सर्च बार में pmkisan या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लिंक टाइप कर सकते है https://pmkisan.gov.in/ टाइप करने के बाद  सर्च  करने वाले बटन पर क्लिक करें।
  • ध्यान दे गूगल मे  सर्च करने पर  जो भी डाटा सबसे ऊपर  आए उस वाले लिंक https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक कर के आगे बढ़े |
  • आप अब पीएम किसान की ऑफिसियल  वेबसाइट के होम पेज पर है  अब आप अपना कोई भी सूचना pm किसान के बारे मे जान सकते है |
  • होम पेज आपको बहुत ऑप्शन यानि की विकल्प दिखाई दे रहा होगा  और नीचे की ओर beneficiary list देख रहे होंगे आप तो आपको उसी Beneficiary लिस्ट के  विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • अब एक नया वेबपेज ओपन हो गया होगा जिसमे आपको अपना पूरा विवरण डालना है आधिकारिक वेब साइट जो जो पूछे उससे आपको वह डालना होगा  ।
  • सबसे पहले आपको अपना  state यानि की राज्य का चयन करना है जहा आप रहते है
  • उसके बाद आप किस राज्य के जिले में रहते है आपका जिला कौन स है उसको डालना है अब अपना district (जिला)को चुनें।
  • जिला चुनने के  बाद आपको  sub district यानि की  (तहसील) चुनना पड़ेगा ।
  • फिर आपको  अपना ब्लॉक को  चयन करना है ध्यान दे सभी विकल्प को सही सही विवरण देंगे तभी वो आपका लिस्ट में नाम है की नहीं बताएगा।
  • अगर आप ब्लॉक का चयन कर चुके है तो आपको अपना गांव चुनना है ।
  • अब लास्ट मे आपको  get report पर क्लिक करना है ।

अब आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा उस पेज मे आपके गाव मे जीतने लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे होंगे उन लोगों का लिस्ट आपके सामने दिखाई देने लगेगा आप अपना नाम उस लिस्ट मे चेक कर सकते है

हम एक पंजीकृत किसान का डाटा कैसे अपडेट कर सकते है?

Pm kisan samman nidhi yojana मे यदि अपने कोई इनफार्मेशन गलत डाल दिये है तो उसे कैसे सुधार कर सकते है । उसे सुधार करने के लिए नीचे कुछ स्टेपस दिये गए है जिसके अनुसरण से आप अपना गलत इनफार्मेशन सही कर पायेगे ।

  • सबसे पहले आपको PM किसान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • उसके बाद आपको एक नया पेज देखने को मिलगा तब आपको अगर आपका आधार नंबर गलत हो गया है तो आपको फॉर्मर कॉर्नर के ऑप्शन पर जाना है वहा आपको EDIT ADHAR FAILURE का ऑप्शन आएगा उसी पर आपको क्लिक करना है|
  • आप जैसे ही पूरा विवरण डाल कर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा उस पेज में आपको edit का ऑप्शन दिखाई देगा उसी एडिट ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अगर आप एडिट पर क्लिक कर चुके है तो आपको एक खाली जगह दिखाई देगा उसी खाली स्थान में पूछी गई जानकारी आपको भर देना है|
  • अगर आपके अनुसार बैंक का विवरण भी गलत दिया गया हो फॉर्म भरते समय तो आप ऐसे ही स्टेप्स फॉलो करके  सब जानकारी अपडेट करना होगा|
  • अगर आपको सुधार करने में कोई परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या सहज जनसेवा केन्द्र पर पूरा दस्तावेज जो उस फॉर्म में लगेगा उसके साथ आपको वह जाना है और अपना कोई भी गलती का सुधार कर लेना है या KYC कर लेना है| Pm kisan edit aadhar

हम आधार बिफलता रिकॉर्ड को कैसे सम्पादित  कर सकते है ?

यदि आपका प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे आधार रिकार्ड फ़ाइल है तो आप उसे सही कर सकते है । सही करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे ।

  • सबसे पहले आपको PM किसान की आधिकारिक website पर जाना है।
  • Website पर जाने के बाद आपके सामने home page  खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको Former corner का सेक्शन दिखाई देगा।
  • इस सेक्शन में आपको Edit Aadhar Failure Records का  Option दिखाई देगा।इस option पर click करे ।
  • अब जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने Aadhar number को चेक करिए गलत है तो सही करिए।
  • सम्बंधित छेत्रों में अपना aadhar number aur capture code डालें।
  • Search button पर क्लिक करे।
  • Edit button पर क्लिक करे।
  • फिर आवेदक update पर click करे।

कुछ दिने मे आपका आधार अपडेट हो जाएगा । अपडेट स्टैटस के जरिए आप अपने अपडेट तो ट्रैक कर सकेंगे ।

हम ई-केवाईसी कैसे कर  सकते है ?

how can we make e-kyc in pm kisan yojana

यदि आप अभी तक आप pm kisan  samman nidhi yojna मे अपना e kyc नहीं कराया है तो करा लीजिए । e kyc करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिये गए है ।

  • E-KYC करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक website पर जाना होगा।
  • Farmer section में आपको E-KYC का option दिखाई देगा।
  • आपको इस E-KYC के option पर click करना है और अपना Aadhar number enter करना है।
  • फिर image code enter करके search button पर click करे।
  • अब आप अपना mobile number enter करे और OTP fill करे।
  • फिर अगर आपकी सारी details पूरी तरह से valid होगी तो आपका E-KYC का process पूरा हो जायेगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojna का पैसा मिले तो क्या करे ?

हमारे देश के प्रधानमंत्री जी किसानो को लाभ प्रदान करने  के लिए PM Kisan Samman Nidhi Yojna शुरू किये है, जिसके माध्यम से करोङो किसानो को सलाना 6000   रुपये दिया जाता है। लेकिन कई किसानों का यह शिकायत होता है की उनके कहते में PM Kisan Samman Nidhi Yojna का पैसा नहीं आ रहा है। तो अगर आपकी भी यह शिकायत है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से किसान निधि का पैसा नहीं आया तो क्या करे इसकी पूरी जानकारी देंगे, तो आप इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन करे।

किसान निधि का पैसा नहीं आने का कारन कई हो सकता है जैसे अगर आपका aadhar card bank से link नहीं होता तो भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता। अगर आपका इस योजना में E-KYC नहीं हुआ होगा तो आप इसका लाभ नहीं ले सकते है। इसके अलवा आपका फॉर्म रिजेक्ट होने से भी आपका पैसा खाते में नहीं आता। इसलिए आप स्टेटस चेक कर  सकते है। 

PM Kisan Samman Nidhi Yojna का पैसा आपके खाते में नहीं पंहुचा है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर शिकायत दर्ज कराएं। PM Kisan का helpline number 155261 है। इसके अलवा PM Kisan toll free number 18001155266 और PM kisan landline number 011-23381092, 011-24300606 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।