Skip to content
Yojana India
  • Home
  • Central govenment
  • State Government

Skill India Digital Free Certificate Courses 2024: अब डिजिटल स्किल से बिल्कुल ऑनलाइन फ्री कोर्स सीखें

December 23, 2023 by admin

Skill India Digital Free Certificate Courses:- देश के बेरोजगार युवाओ और गरीबों को फ्री में उच्च गुणवत्ता एवं फ्री वाले कोर्स का लाभ प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा Skill India Digital Free Certificate Courses को शुरू किया गया हैं। आज के समय में जो युवा बेरोजगार और नौकरी की तलाश में है। तो वह स्किल इंडिया डिजिटल स्कीम के माध्यम से घर बैठे अपने योग्यता के अनुसार बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन स्किल सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। यह एक सरकारी पोर्टल हैं, जो युवाओं और युक्तिओं को भविष्य में अच्छी नौकरी दिलाने में सहायता करेगा। इसके अलावा इस पोर्टल से आप घर बैठे विशेस प्रकार के पाठ्यक्रमों के द्वारा अपने स्किल को प्रूफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्किल इंडिया की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप घर बैठे बिल्कुल मुफ्त में Skill Courses सिख सकेगे। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Skill India Digital Free Certificate Courses से जुडी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करायेगे ताकि आपको आगे इस पोर्टल से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।  

Table of Contents

Toggle
  • Skill India Digital Free Certificate Courses 2024
  • Highlights Of Skill India Digital Free Certificate Courses 2024  
  • Skill India Digital Courses का उद्देश्य
  • India Digital Free Certificate Courses के लाभ / विशेषताए
  • Skill India Digital Free Certificate Courses Online Registration कैसे करें ?

Skill India Digital Free Certificate Courses 2024

स्किल इंडिया पोर्टल का शुभारम्भ भारत सरकार द्वारा किया हैं। जिससे देश के सभी प्रकार की युवा को विभिन्न प्रकार के तकनीकी और गैर तकनीक स्किल एवं ट्रेनिंग प्रदान किया जाता हैं।  इस पोर्टल के अंतर्गत घर बैठे युवा ऐसे स्किल सिख सकते है, जो आगे उन्हें रोजगार दिलाने और उनके भविष्य को उज्जवल एवं दृढ बनाने में सहायता करेगा। स्किल इंडिया पोर्टल पर कई प्रकार की तकनीकी प्रशिक्षण, शिछा, औद्योगिक और स्किल से जुड़े सभी प्रकार की कोर्से फ्री में उपलब्ध हैं। जिसमे से आप घर बैठे अपने योग्यता के अनुसार बिल्कुल मुफ्त में Skill Certificate Courses कर सकते हैं इस पोर्टल द्वारा दी गई मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट पुरे भारत में मान्य होगा।

Highlights Of Skill India Digital Free Certificate Courses 2024  

पोर्टल का नामSkill India Digital Free Certificate Courses
शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
उदेश्ययुवाओं को मुफ्त में ऑनलाइन स्किल कोर्स का लाभ प्रदान कराना
लाभार्थीदेश के युवा एवं छात्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन द्वारा
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.skillindiadigital.gov.in/

Skill India Digital Courses का उद्देश्य

स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्सेज का मुख्य उद्देश्य है। की देश के युवाओं को डिजिटल के छेत्र में ऐसे उच्च कौशल सिखाना है। की उन्हें रोजगार के दिशा में सहायता मिल सकें स्किल इंडिया के अंतर्गत घर बैठे युवा अपने स्किल को प्रूफ करने के साथ साथ मुफ्त में डिजिटल कोर्स का लाभ प्राप्त कर सकेगें। जो युवा आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण अच्छी शिछा या प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने में असहाय है। वह अब बिना किसी समस्या के मुफ्त में Free India Digital Certificate Courses का लाभ प्राप्त सकता हैं।

India Digital Free Certificate Courses के लाभ / विशेषताए

  • Skill India पोर्टल के तहत आप मुफ्त में फ्री कोर्सेज सिख कर अपने स्किल को बढ़ा सकते हैं।
  • फ्री स्किल कोर्से से युवाओं को तकनीकी के छेत्र में उद्योग प्रासंगिक जानकारी एवं अपने योग्यता से नौकरी प्राप्त करने में सहायता होगी।
  • घर बैठे युवा फ्री स्किल सिखने से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगे।
  • मुफ्त ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम प्राप्त करने के बाद सरकार द्वारा आपको मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट का भी लाभ दिया जायेगा।
  • स्किल सर्टिफिकेट प्रूफ करेगा की नियुक्तिकर्ता द्वारा आपको मान्यता प्रदान की गयी हैं।
  • देश के कोई भी युवा जिसकी आयु 18-35 वर्ष के बिच है वही इस योजना का लाभ उठा सकता हैं।
  • युवाओं को स्किल प्रमाण पत्र के साथ अच्छे स्थान पर नौकरी प्राप्त के साथ-साथ उन्हें उचित वेतन भी मिल सकेगा।
  • Skill India Digital Free Certificate Courses में आप अपने इच्छानुसार स्किल कोर्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Skill India Digital Free Certificate Courses Online Registration कैसे करें ?

यदि आप घर बैठे फ्री में स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते है, तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Skill India Digital की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपको Skill Courses के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने कई प्रकार के दिखाई देगें।
  • इसमें से आपको अपने मनपसंद कोर्स का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Go to Courses के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Enroll के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Enrollment Form खुल जाएगी।
  • इस फार्म में आपसे मांगी गयी सभी आवश्यक दस्तावेज को सावधानीपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • अब अंत में आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप Skill India Digital Free Certificate Courses के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Categories Uttar Pradesh Tags e skill india.org login, Skill india digital portal 2024 download, Skill india digital portal 2024 login, Skill india digital portal 2024 registration, skill india portal
CG Nirman Shramik Awas Sahayata Yojana | छतीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक योजना जाने कैसे करे online आवेदन
Medhasoft (medhasoft bih nic in) – ऐसे चेक करे किसी भी छात्रवृति पैसे का पेमेंट स्टैटस

Yojana India, A place where you can know all the information about any central or state yojana.

Categories

  • Home
  • Central govenment
  • State Government

State Governments

  • Delhi
  • Bihar
  • Gujarat
  • Haryana
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Odisha
  • Rajasthan
  • Tamil Nadu
  • Uttar Pradesh

Important Links

  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2025 Yojana India • Built with GeneratePress