Nivesh Mitra:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक सिंगल विंडो पोर्टल शुरू किया जा रहा है, जिसके माध्यम से राज्य के व्यपर को आसान किया जा सके । इस पोर्टल को आप और हम Nivesh Mitra Portal के नाम से जानेंगे । जो एक ऑनलाइन पोर्टल है, इस पोर्टल के तहत छोटे, बड़े और माध्यम व्यवसायिक और उधमियों के लिए निवेश मित्र से संबंधित विभागों से सुरक्षा, कानूनी मेट्रोलोजी, पर्यावरणीय मुद्दे की मंजूरी, और गैर आपत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जैसी कई ऑनलाइन सेवाये दिया जा रहा है । इस आर्टिकल मे Niwesh Mitra के बारे मे सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जैसे इस पोर्टल का लाभ , उदेश्य, और ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन करने की प्रक्रिया इत्यादि । तो बने रहिए हमारे इस पोस्ट के अंत तक और जानिए क्या है यूपी निवेश मित्र ।
Nivesh Mitra Portal
इस पोर्टल पर राज्य के 20 सरकारी विभागों के लगभग 70 सेवाये ऑनलाइन उपलब्ध है, इसके अतरिक्त Up Nivesh Mitra Portal मई आवश्यक प्रमाण पत्रों की सूची, अनापत्ति प्रमाण पत्र, और लाइसेन्स शामिल है । इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए निवेश मित्र के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपना रेजिस्ट्रैशन और लॉगिन करना होगा । जहा आप निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
Up Nivesh Mitra के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
पोर्टल का नाम | यूपी निवेश मित्र पोर्टल |
लांच किया गया | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
उदेश्य | नागरिकों को प्रमाण पत्रों की सूची, अनापत्ति प्रमाण पत्र , लाइसेन्स प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाईट | niveshmitra.up.nic.in |
साल | 2023 |
निवेश मित्र पोर्टल का उदेश्य
Nivesh Mitra Up पोर्टल का मुख्य उदेश्य है की इस पोर्टल पर नागरिक ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन कर सके और अनुप्रयोगों की ट्रैकिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक आधारित पारदर्शी प्रणाली के साथ उधमियों को सुबीबिध प्रदान करना और सरल प्रक्रियाओ मे व्यवसाये को करने का उपाय बताना है ।
Up Nevesh Mitra Portal के लाभ
- इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ उत्तर प्रदेश के व्यपरियों और उधमियों को दिया जा रहा है ।
- Nivesh Mitra राज्य के उधमियों और व्यपरियों के लिए सिंगगल विंडो पोर्टल के रूप मे कार्य करता है ।
- इस पोर्टल से संबंधित सभी बिभागों को सभी प्रासंगिक जानकारी, सरकारी आदेश और और प्रक्रिया प्रवाह करता है ।
- इस पोर्टल के जरिए आवेदक आवेदन की फीस को ऑनलाइन भुगतान कर सकता है ।
- यह पोर्टल समय समय पर आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने मे मदद करता है ।
- इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए सबसे पहले इसमे अपना रेजिस्ट्रैशन करना होगा ।
- इस पोर्टल के जरिए लाभार्थी एक बार दस्तावेजों को मंजूरी देने के बाद डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है ।
- Nivesh Mitra Portal Up उत्तर प्रदेश के 20 सरकारी विभागों की 70 सेवाओ को ऑनलाइन करता है ।
- इस पोर्टल पर आप सभी NOC और अनुमोदन प्राप्त कर सकते है ।
Nivesh Mitra Portal Up की विशेषताए
- यह पोर्टल आवेदक को समय समय पर आवेदन की स्थिति को ट्रैक करते रहेगा ।
- इस पोर्टल के जरिए राज्य मे व्यपर करने के लिए प्रक्रियाओ को आसान बनाने के लिए उधमी अनुकूल अनुप्रयोगों के रूप मे कार्य करेगा ।
- Nivesh Mitra निवेशकों के लिए एक पारदर्शी एकीकृत वन-स्टाप समाधान ऑन-बोर्डिंग और सेवाओ की संयवध डिलीवरी है ।
- यह पोर्टल संबंधित विभागों को सहज एकीकरण प्रदान करेगा ।
यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर उपलब्ध सेवाये
- श्रम
- शक्ति
- विद्युत सुरक्षा
- स्टाम्प और पंजीकरण
- अग्नि सुरक्षा
- हाउसिंग रजिस्ट्रार – फर्म, सोसायटी और चिट्स
- राजस्व
- उत्पाद शुल्क
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
- वज़न और माप
- जंगल
- यूपीएसआईडीसी
- शहरी विकास लोक निर्माण
- नोएडा / ग्रेटर नोएडा
- यमुना एक्सप्रेसवे
- खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन PICUP
यूपी निवेश मित्र पोर्टल ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
निवेश मित्र पोर्टल मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फालो करे ।
- सबसे पहले Nivesh Mitra की आधिकारिक website पर जाए।
- फिर होम पेज पर लॉगिन फॉर्म मे Registration Here के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा ।
- इस पेज मे रेजिस्ट्रैशन फॉर्म होगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे company name, entrepreneur name, mobile number और e-mail id आदि भरणी होगी ।
- सभी जानकारी भरने के बाद Register के बटन पर क्लिक करे ।
- इतना करने के बाद Nivesh Mitra Registration प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।
Up Nevesh Mitra एंटरप्रेन्योर लॉगिन करने की प्रक्रिया
- Nevesh Mitra Login करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करे ।
- सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
- उसके बाद होम पेज पर एंटरप्रेन्योर लॉगिन के अंतर्गत अपना लॉगिन आइडी या फिर ईमेल आइडी पासवर्ड तथा कैप्चर कोड को डाले ।
- उसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दे ।
- इस तरह से आप Nivesh Mitra मे एंटरप्रेन्योर लॉगिन कर सकते है ।
शिकायत निवारण / प्रतिक्रिया प्रपत्र
- सबसे पहले Nivesh Mitra Up के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
- फिर होम पेज पर feedback के ऑप्शन मे Grievance Redressal के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे पूछी गई जानकारी जैसे Grievance Redressal/Feedback, Company/Association name को सिलेक्ट कर ले ।
- उसके बाद मोबाईल नंबर, enter your suggestion/query/problem, subject/Topic of the problem , verification code इन सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
Up Nivesh Mitra इन्वेस्टर लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले निवेश मित्र पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
- उसके बाद होम पेज ओपन होगा जिस पर इन्वेस्टर लॉगिन के लिंक पर क्लिक करे ।
- फिर नया पेज ओपन होगा इसमे सर्च केटेगरी को सिलेक्ट कर ले ।
- इसमे मोबाईल नंबर या ईमेल आइडी किसी भी सर्च कटेगरी को सिलेक्ट कर ले ।
- उसके बाद अपना मोबाईल नंबर या ईमेल आइडी और कैप्चर कोड डाले ।
- उसके बाद सेंद otp के बटन पर क्लिक कर दे ।
- उसके बाद otp बॉक्स मे otp डाले ।
- उसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दे ।
- इस तरह से आप इन्वेस्टर लॉगिन कर सकते है ।
अप्रूवल्स जानने की प्रक्रिया
- सबसे पहले Up Nivesh Mitra की आधिकारिक वेबसी पर जाए ।
- उसके बाद होम पेज पर नो योर अप्रूवल्स के लिंक पर क्लिक करे ।
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आइडी, मोबाईल नंबर, जिला, सेक्टर इन सब को भरे ।
- फिर Proceed के बटन पर क्लिक कर दे ।
- इस तरह से आप अपना अप्रूवल्स जान सकते है ।
डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले nivesh mitra के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
- फिर होम पेज पर डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक कर दे ।
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
- इस पेज मे आप आवेदन, गरिवेनस, फीडबैक, इंसेन्टीव, तथा लाँड़ एलाटमेंट की संख्यकई देख सकते है ।
Contact Information
- Helpline Number – 0522-2238902, 2237582, 2237583
- Email Id – nivesh.mitra-up@gov.in