Skip to content
Yojana India
  • Home
  • Central govenment
  • State Government
Mp Online KIOSK

MP Online KIOSK: अनलाइन रेजिस्ट्रैशन व लॉगिन करे स्टेप बाइ स्टेप

November 10, 2023 by admin

MP Online KIOSK मध्य प्रदेश राज्य के नागरिकों को सरकारी सेवाओ को ऑनलाइन वितरण के लिए मध्य प्रदेश ऑनलाइन KIOSK मध्य प्रदेश सरकार की एक ई-गवर्नेस पहल है । मध्य प्रदेश राज्य के ऐसे बहुत से नागरिक है जो शिक्षित होते हुए भी बेरोजगार है ऐसे लोग अपना खुद का mp online kiosk खोलकर अपना रोजगार कर सकते है । MP Online KIOSK के माध्यम से कई सरकारी बिभागों के सेवाओ को आम लोगों के घर तक पहुचाया जा रहा है । अगर आप भी इस ऑनलाइन कियोस्क के बारे मे सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढे ।

Table of Contents

Toggle
  • MP Online KIOSK  
  • MP Online KIOSK का उदेश्य
  • Mp Online KIOSK पंजीयन शुल्क का भुगतान
  • एमपी ऑनलाइन कियोस्क के लिए जरूरी समाने
  • एमपी ऑनलाइन कियोस्क के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • MP Online KIOSK के लिए पात्रता
  • MP Online KIOSK ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
  • MP Online KIOSK आवेदन का स्टैटस कैसे देखे
  • भुगतान की स्थिति देखने की प्रक्रिया
  • पुनः भुगतान सत्यापन को जांच करने की प्रक्रिया
  • पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
  • शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया 
  • MP Online KIOSK हेल्पलाइन नंबर

MP Online KIOSK  

राज्य सरकार और आईटी कंसल्टेंसी फर्म टीसीएस mp online portal शुरू कर रही है । जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों तक ऑनलाइन सेवाओ को बहुत ही आसानी से पहुचाया जा सकता है । राज्य सरकार ने राज्य भर मे 28000 से अधिक कियोस्क स्थापित की है जिस से नागरिकों को आसानी से सरकारी सेवाये प्रदान किया जा सके । mp online kiosk के आवंटन के लिए राज्य सरकार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है । अगर आपको भी एमपी ऑनलाइन कियोस्क शुरू करना होगा तो इसके लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना रेजिस्ट्रैशन करना होगा । अगर आप इस कियोस्क के लिए योग्य होंगे तो आपके सभी विवरणों के सत्यापन के बाद एक कियोस्क आवंटित किया जाएगा जिस से आप अपना खुद का रोजगार कर सकते है । और अपना जीवन यापन कर सकते है । मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल से संबंधित सभी जानकारी के लिए क्लिक करे

MP Online KIOSK का उदेश्य

राज्य मे ऐसे बहुत से नगिरकी है जो शिक्षित होते हुए भी बेरोजगार है । और वे अपना जीवन यापन नहीं कर पाते है । लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा एस कियोस्क शूर किया गया है जिस से बेरोजगार नागरिक भी अपना खुद का रोजगार कर सकते है और अपना जीवन यापन कर सकते है । MP Online KIOSK का मुख्य उदेश्य राज्य के सभी नागरिकों तक सरकारी सेवाओ को प्रदान करना और बेरोजगार नरिक को रोजगार प्रदान करना है । जिसके माध्यम से बेरोजगार भी आसानी से अपना जीवन यापन कर सकेंगे ।

Mp Online KIOSK पंजीयन शुल्क का भुगतान

अगर आप mp online kiosk मे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते तो इसके लिए आपको रेजिस्ट्रैशन फी ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा । अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो रेजिस्ट्रैशन फी 3000 रुपए निर्धारित है और अगर ग्रामीण क्षेत्र के लिए रेजिस्ट्रैशन करना है तो उसके लिए 1000 रुपए का शुल्क निर्धारित किए गया है । अगर आप MP Online KIOSK के माध्यम से रोजगार कर रहे है तो आप महिना का 15 से 20 हजार रुपए कमा लेंगे ।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क के लिए जरूरी समाने

  • प्रिंटर
  • स्कैनर
  • इंटरनेट कनेक्सन
  • कंप्युटर सेटअप

एमपी ऑनलाइन कियोस्क के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आइडी
  • दुकान के कागजात
  • दुकान की स्थापना का पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • दुकान का बिजली का बिल

MP Online KIOSK के लिए पात्रता

  • आवेदक कम से कम 18 वर्ष का हो
  • आवेदक कम से कम हाई स्कूल पास हो

MP Online KIOSK ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप भी एमपी ऑनलाइन कियोस्क मे ऑनलाइन आवेदन करना कहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढे ।

  • सबसे पहले आप एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए । जिसके बाद होम पेज ओपन होगा ।
  • होम पेज पर कियोस्क हेतु आवेदन का ऑप्शन मिलेगा पहले इस ऑप्शन पर क्लिक करे
MP Online KIOSK
  • उसके बाद नया पेज ओपन होगा ।
  • नए पेज पर कुछ दिसँ निर्देश होगा निर्देश को पढ़ने के बाद सही का निशान लगाकर verify के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद रेजिस्ट्रैशन फॉर्म पेन होगा । अब इस फॉर्म मे पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे एप्लिकेन्ट डिटेल्स, शॉप डिटेल्स, एसेड डीटैलस, जैसे सभी जानकारी भर दे ।
  • डीटैलस भरने के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दे ।
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद इस पोर्टल पर आप यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है ।

MP Online KIOSK आवेदन का स्टैटस कैसे देखे

  • सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए जिसके बाद होम पेज ओपन होगा ।
  • इस पेज पर कियोस्क / नागरिक हेतु का ऑप्शन मिलेगा ।
  • इस ऑप्शन मे से एप्लिकेसन स्टैटस के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
MP Online KIOSK
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा ।
  • इस पेज मे ऐप्लकैशन नंबर भरे और गेट स्टैटस के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • जिसके बाद आप आसानी से एप्लिकेसन स्टैटस देख लेंगे ।

भुगतान की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले अफिशल वेबसाईट पर जाए ।
  • फिर होम पेज पर For Kiosk / Citizen के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद verify payment के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जहा आपको transaction id भरना होगा ।
  • उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • इस तरह से आप आसानी से भुगतान की स्थिति देख सकते है

पुनः भुगतान सत्यापन को जांच करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले वेबसाईट के होम पेज पर आपको कियोस्क / नागरिक हेतु के ऑप्शन मे भुगतान पुनः सत्यापन के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
MP Online KIOSK
  • जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • जिसमे आपको अपना MP Online Ref | No को भरना है भरने के बाद वेरफाइ के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आप आसानी से पुनः भुगतान सत्यापन की जांच कर लेंगे ।

पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले वेबसाईट के होम पेज पर जाए ।
  • इस पेज पर संपर्क करे का सेक्शन मिलेगा ।
  • अब इस सेक्शन मे से शिकायते के ऑप्शन पर क्लिक करे । जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • जिस पर शिकायत दर्ज करे का ऑप्शन मिलेगा । इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • इसके बाद इस पेज मे शिकायत दर्ज करने का फॉर्म मिलेगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी, शिकायत की भाषा, एप्लिकेसन नंबर, शिकायत की जानकारी सेवा श्रेणी, शिकायत का प्रकार, शिकायत का विवरण जैसे सभी जानकारी को भरे ।
  • जकरी भरने के बाद कैप्चर कोड को भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • इस तरह से आप एकदम आसानी से अपना शिकायत दर्ज कर सकते है ।

शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले वेबसाईट के होम पेज पर जाए ।
  • होम पेज पर संपर्क करे का ऑप्शन होगा अब इस सेक्शन मे से शिकायते के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • इस पेज मे शिकायत की स्थिति देखे के ऑप्शन के ऑप्शन पर क्लिक करे । जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • इस पेज मे पहले लॉगिन करे । लॉगिन करने के बाद आप शिकायत की स्थिति आसानी से देख लेंगे ।

MP Online KIOSK हेल्पलाइन नंबर

  • Customer care (8:30 AM – 08:30 PM): 0755-6720200
  • एमपी ऑनलाइन कार्यालय दूरभाष क्रमांक: 0755 6720222
  • कियोस्क सबंधी जानकारी हेतु: 0755-6644830-832
Categories Central govenment, Madhya Pradesh Tags how to apply for mp online kiosk, mp online kiosk, mp online kiosk list, mp online kiosk login, mp online kiosk near me, mp online kiosk registration, mp online kiosk registration fees, mp online kiosk registration status
हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2023 | online registration, Eligibility & Benefits
छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना : महिलाओं को मिलेंगे प्रतिवर्ष 15000 रुपये कि आर्थिक सहायता

Yojana India, A place where you can know all the information about any central or state yojana.

Categories

  • Home
  • Central govenment
  • State Government

State Governments

  • Delhi
  • Bihar
  • Gujarat
  • Haryana
  • Jharkhand
  • Karnataka
  • Madhya Pradesh
  • Maharashtra
  • Odisha
  • Rajasthan
  • Tamil Nadu
  • Uttar Pradesh

Important Links

  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2025 Yojana India • Built with GeneratePress